Life में success होने के लिए motivation ज़रूरी है - MY THINKING

Life में success होने के लिए motivation ज़रूरी है

दोस्तों लाइफ में कामयाब होने के लिए मोटिवेशन जरूरी है  !


सबसे पहले तो आप यह जान लीजिए कि मोटिवेशन होता क्या है और यह कैसे काम करता है और हमारे जीवन में इतना महत्वपूर्ण क्यों है जो लोग जीवन में कामयाब होना चाहते हैं सक्सेस होना चाहते हैं अपना एक मुकाम हासिल करना चाहते हैं  उन्हें मोटिवेशन की आवश्यकता पड़ती है जो वह बनना चाहते हैं जो लोग दिन रात मेहनत करते हैं लेकिन फिर भी उन्हें कामयाबी नहीं मिल पाती है उनमें कहीं ना कहीं मोटिवेशन की कमी होती है मोटिवेशन लोगों में नई उर्जा जोश चाहत एक नई उमंग पैदा करता है जो जीवन में आगे बढ़ने की इच्छा को दुगनी तेजी से बढ़ाता है मोटिवेशन का मतलब प्रेरणा है मोटिवेशन से इंसान के काम करने की इच्छा और तेजी से बढ़ जाती है उसमें एक नया जोश पैदा करती है मोटिवेशन ! मोटिवेशन की आवश्यकता हर उस व्यक्ति को है जो लाइफ में कामयाब होना चाहता है सफलता की ऊंचाइयों तक पहुंचना चाहते हैं और एक बड़े स्तर पर अपना नाम चाहते हैं उन्हें मोटिवेशन की बहुत आवश्यकता पड़ती है क्योंकि मोटिवेशन ही है जिसके जरिए लोग अपने लक्ष्य तक पहुंच सकते हैं और मोटिवेशन के जरिए ही वह अपने मुकाम तक पहुंच जाते हैं बिना मोटिवेशन के कोई भी इंसान सक्सेस नहीं हो सकता क्योंकि एक मोटिवेशन है जो हमारे अंदर काम करने की इच्छा को दुगनी तेजी से बढ़ाता है और सफलता किसे नहीं चाहिए हर इंसान जीवन में कामयाब होना चाहता है एक सक्सेसफुल इंसान बनना चाहता है क्योंकि सफल इंसान की दुनिया याद करती है समाज में उसकी बहुत इज्जत होती है और हर कोई उसके जैसा बनना चाहता है उससे रिश्ता कायम करना चाहता है उससे खुश होकर बोलता है जो लोग हार मान चुके होते हैं जीवन में थक कर बैठ चुके होते हैं उनमें काम की लगन मोटिवेशन के जरिए ही बढ़ती है हमारे दिमाग में जितने भी doubts  होते हैं वह सब मोटिवेशन से ही खत्म होते हैं और  फिर हम बिल्कुल positive thinking से काम करते हैं motivation हमें inspire करती है जिसके द्वारा हम अपनी लाइफ में फिर से active हो जाते हैं हम अपने जीवन में जो भी करते हैं उसमें मोटिवेशन की आवश्यकता होती है यह एक ऐसा शक्तिशाली हथियार है जो आपकी लाइफ को बदल सकता है और बदलता भी यही है अब देखो जो लोग बड़े मुकाम के लिए काम करते हैं वह समय-समय पर अपने आप को मोटिवेट करते रहते हैं बहुत से यह कहते हैं कि यह मैं कर सकता हूं और मैं यह करके रहूंगा मुझे एक दिन उस मुकाम पर पहुंचना है  और मैं  पहुंचकर  ही रहूंगा दोस्तों इसे ही मोटिवेशन कहते हैं मोटिवेशन प्रेरक की आंतरिक शक्ति है जो उसके अंदर बैठे डर को खत्म कर देती है मोटिवेशन से हम अपने जीवन में बहुत ज्यादा एक्टिवेट हो जाते हैं 

लाइफ में मोटिवेशन का क्या महत्व है


मोटिवेशन का हमारे जीवन में बहुत बड़ा महत्व है हमें सफलता की ऊंचाइयों तक पहुंचाने के लिए मोटिवेशन का बहुत बड़ा महत्व है अगर कोई इंसान बीमार है तो उसे अपनी बीमारी से लड़ने के लिए मोटिवेशन की आवश्यकता होती है मोटिवेशन का इतना बड़ा महत्व है हमारे लाइफ में कि जब  हम motivate हो जाते हैं सफलता की राह पर चलने लगते हैं  और हम खुद तो सफल होते ही हैं और हमें देखने के बाद दूसरे लोग भी सफल होते हैं क्योंकि वह हमसे inspire होते हैं motivation हमें अंदर से positive बनाता है हमारे दिमाग से negative thoughts को निकालता है और हमारी thinking को positive बनाता है जब आप motivate होंगे आपके दिमाग में negative thoughts नहीं रहेंगे और जब negative thoughts नहीं रहेंगे तो आप कभी भी किसी काम को करने से डरेंगे नहीं अपने लक्ष्य का पीछा दिलो जान से करोगे क्योंकि दोस्तों हमारे जीवन में मोटिवेशन नहीं होता है तो हम किसी नए काम को करने से डरते हैं क्या पता उस काम में हम सक्सेस हो या ना हो कहीं हम फेल हो गए तो क्या वह काम चल पाएगा नहीं क्या मैं उस लक्ष्य तक पहुंच पाऊंगा नहीं या नहीं यह सब हमारे जीवन में तब होता जब हमारे जीवन में मोटिवेशन नहीं होता है और मोटिवेशन से हमारे दिमाग से ये सारे negative thoughts निकल जाते है हमारे अंदर सफलता की चाहत को पैदा करने के लिए मोटिवेशन का बहुत बड़ा महत्व है   दोस्तों मोटिवेशन से  हम  खुद तो कामयाब बनते ही हैं और दूसरों को भी कामयाब बनाते हैं दोस्तों कामयाब इंसान को समाज में बहुत इज्जत मिलती है लोग उसे बहुत इज्जत देते हैं और लोग उसकी तरह बनना चाहते हैं उसको फॉलो करते हैं मोटिवेशन से हम खुद तो कामयाब बनते हैं और दूसरों को भी कामयाब बनाने में उनकी हेल्प  करते हैं इसलिए दोस्तों मोटिवेशन हमारे जीवन बहुत ही महत्वपूर्ण है


दोस्तों अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो प्लीज इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें ! 
Previous article
Next article

2 Comments to

  1. Motivation in must to be succeed in life as well as to achieve targeted goals of life. Very nicely written Faizan. Keep writing and keep motivating others. Thanks for Sharing..Cheers!!

    Motivational Quotes In Hindi

    ReplyDelete

Please do not enter any spam link in the comment box.

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads