Facebook Se Paise Kaise Kamaye | How to Earn Money From Facebook in Hindi - MY THINKING

Facebook Se Paise Kaise Kamaye | How to Earn Money From Facebook in Hindi

Facebook- दोस्तों आज के दौर में शायद ही ऐसा कोई व्यक्ति हो जो फेसबुक के बारे में नहीं जानता हो, आज के वक़्त में फेसबुक दुनियां की सबसे बड़ी Social Networking Site है, आज के वक़्त में हर वो व्यक्ति जो इंटरनेट का इस्तेमाल करता है वो फेसबुक ज़रूर चलाता है, फेसबुक को Mark Zuckerberg ने 2004 में बनाया था और आज इससे बड़ी पूरी दुनियां में कोई नेटवर्किंग साइट नहीं है, अभी तक आप फेसबुक पर फोटो लाइक करना, कमेंट करना, चैट करना, वीडियो शेयर करना, यही सब करते आये हैं लेकिन क्या आपको पता है कि आप इसका इस्तेमाल करके महीने का लाखों रुपये भी कमा सकते हैं, बहुत से लोगों को तो ये मज़ाक लगता होगा कि लेकिन दोस्तों ये बात सच है कि फेसबुक से काफी पैसे कमाये जा सकते हैं और लोग कमाते हैं, दिन भर फेसबुक को सिर्फ लाइक शेयर और कमेंट करने के लिए इस्तेमाल मत करो बल्कि फेसबुक को अपनी कमाई का ज़रिया बनाओ, लेकिन बात आती है, आखिर हम Facebook se paise kaise kamaye तो आज हम आपको इस आर्टिकल में फेसबुक से पैसे कैसे कमाये जाते हैं और फेसबुक से पैसे कमाने के क्या क्या तरीके हैं इन सब के बारे में बताएँगे !

Facebook kya hai | Facebook se paise kaise kamaye

Facebook se paise Kaise kamaye
Facebook se paise Kaise kamaye 

फेसबुक एक सोशल नेटवर्किंग साइट है, जिस पर आप ऑनलाइन अपने दोस्तों रिश्तेदारों और उन लोगों को जिन्हें आप जानते भी नहीं हो उन्हें भी अपनी फ्रेंडलिस्ट में जोड़ सकते हो उनसे बातें कर सकते हो उनके साथ वीडियो, फोटो और अपने विचारों को शेयर कर सकते हो वो भी बिल्कुल फ्री में इसके लिए आपको कोई भी पैसा देने की ज़रूरत नहीं पड़ती है, बस आपको इस पर अपनी ईमेल आईडी या मोबाइल नंबर से एक अकाउंट बनाना पड़ता है उसके बाद आप इस पर अपना पेज और ग्रुप बना सकते हो, और पेज और ग्रुप हमेशा उसी category पर बनाने चाहिए जिस तरह का content आप उसमें डालने वाले हो, आप फेसबुक को जितना चाहे इस्तेमाल कर सकते हो यहाँ आपसे कोई पैसे नहीं लिए जाते ये सब कुछ फ्री में होता है ! दोस्तों ये बात आपके लिए जानना बहुत ज़रूरी है कि फेसबुक आपको इन सब चीज़ों के इस्तेमाल पर पैसा नहीं देता है बल्कि आप इन सब चीज़ों का इस्तेमाल करके फेसबुक से पैसा कमा सकते हो, फेसबुक दुनियां का सबसे बड़ा ऑनलाइन नेटवर्किंग प्लेटफार्म है जहाँ पर आपको करोड़ों लोग मिलेंगे और आपको ऑनलाइन पैसा कमाने के लिए हमेशा ज़्यादा से ज़्यादा लोगों की ज़रूरत पड़ती है जो आपको फेसबुक प्रदान करता है वो भी फ्री में आज हम आपको फेसबुक का इस्तेमाल करके किन किन तरीको से आप फेसबुक से पैसा कमा सकते हो उनके बारे में बताएँगे बस आपको इस पोस्ट को ध्यानपूर्वक पढ़ना है !


Facebook से पैसा कमाने के लिए कुछ आवश्यक चीज़े


फेसबुक से पैसा कमाने के लिए कुछ आवश्यक चीज़ें हैं जिनका आपको ध्यान रखना ज़रूरी है,

  • फेसबुक से पैसा कमाने के लिए आपके पास Android phone या laptop होना चाहिए और उसमें इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए साथ ही आपका एक फेसबुक होना चाहिए
  • आपको ज़्यादा से ज़्यादा फेसबुक friend बनाने हैं
  • आपको एक facebook page बनाना है और उस पेज में रोज़ एक पोस्ट डालनी है ये फेसबुक से पैसे कमाने का सबसे important part है
  • Facebook Group बनाना है इसमें भी आपको रोज़ एक पोस्ट करनी है
  • ज़्यादा से ज़्यादा फेसबुक ग्रुप ज्वाइन करने हैं और ऐसे group ज्वाइन करने हैं जिनमें 50k से ज़्यादा मेंबर्स हों !


Facebook Page Se Paise Kaise Kamaye


दोस्तों अगर आपको फेसबुक से पैसे कमाने हैं तो आपको सबसे पहले एक फेसबुक पेज बनाना है और फेसबुक पेज आपको उसी टॉपिक पर बनाना है जिसमें आपको ज़्यादा knowledge हों या जिसके बारे में आप ज़्यादा लिख सकें, और रोज़ उस पेज में एक पोस्ट डालनी है और पोस्ट ऐसी डालनी है जिसे लोग पसंद करें, जब आपकी पोस्ट लोगों को पसंद आती है तो वो आपकी पोस्ट और पेज को लाइक भी करते है और आपकी पोस्ट को दूसरों को भी शेयर करते हैं जिससे आपके followers बढ़ते हैं, इसी तरह आप ख़ुद भी अपने पेज को अपने सभी फेसबुक फ्रेंड को शेयर करो जिससे आपके पेज के followers और लाइक बढ़े क्योंकि जितने ज़्यादा आपके पेज पर लाइक (Followers) होंगे उतने ही high chance आपके फेसबुक से पैसा कमाने के होंगे !


Sponsored Post डालकर फेसबुक से पैसे कमाये


फेसबुक एक बहुत बड़ा प्लेटफार्म है जहाँ पर करोड़ों की तादाद में लोग मौजूद है, बड़ी बड़ी कंपनियां और ब्रांड हमेशा ऐसी जगह अपने प्रोडक्ट को प्रमोट कराते हैं जहाँ पर बहुत ज़्यादा संख्या में लोग हों, और हमेशा ऐसे लोगों की तलाश में रहते हैं जिनकी fan following बहुत ज़्यादा हों, आपको अपने पेज पर followers को बढ़ाना है और followers बढ़ते daily post करने से जब आप daily post करते हों तो और वो पोस्ट आपके followers को पसंद आती है तो वो उसे लाइक और शेयर करते है जिससे आपके followers और ज़्यादा बढ़ते हैं, जब आपके पेज पर डाली गई पोस्ट पर ज़्यादा व्यू, लाइक, शेयर और कमेंट आते हैं तब आपकी पोस्ट बड़ी बड़ी कंपनियों और ब्रांड की नज़र में आती है फिर वो कंपनियां आपको कांटेक्ट करती हैं अपना प्रोडक्ट आपके पेज के ज़रिये प्रमोट कराने के लिए जिसका वो आपको पैसा देती हैं, अब आप सोच रहें होंगे वो तो बड़े बड़े फ़िल्म स्टार और क्रिकेटर से भी अपना प्रोडक्ट प्रमोट कराती हैं हम से क्यों करायेंगी, तो हर कोई चाहता है कि उसका काम कम पैसों में हों जाये क्रिकेटर और फ़िल्म स्टार करोड़ो रूपये लेते हैं वहीं वो कंपनियां अपने प्रोडक्ट को प्रमोट आपको उनसे कम पैसे देकर कराती हैं इस तरह ये कंपनियां आपको Sponsored post करने के लिए देती हैं, जिसके बदलें में आपको काफी अच्छी मात्रा में पैसे भी मिल जाते हैं और उन कंपनियों का प्रोडक्ट भी प्रमोट हों जाता है !


Facebook Group Se Paise Kaise Kamaye


फेसबुक से पैसे कमाने के लिए आपको एक फेसबुक ग्रुप बनाना होगा और उस ग्रुप में ज़्यादा से ज़्यादा लोगों को जोड़ना होगा और आपको ख़ुद भी ज़्यादा से ज़्यादा फेसबुक ग्रुप ज्वाइन करने होंगे और ऐसे ग्रुप को ज्वाइन करना होगा जिसमें 50 हज़ार से ज़्यादा मेंबर्स हों और ज़्यादा से ज़्यादा एक्टिव मेंबर्स होने चाहिए, आपको ऐसे फेसबुक पर बहुत सारे ग्रुप मिल जायेंगे जिनमें लाखों की तादाद में मेंबर्स ऐड होंगे, अगर आपके फेसबुक पेज पर followers अच्छी मात्रा में हैं तो आप अपने ग्रुप को अपने पेज पर प्रमोट करके ग्रुप में join करा सकते हो, फिर आप इन सभी ग्रुप में किसी भी प्रोडक्ट को सेल करके पैसा कमा सकते हो वो प्रोडक्ट आपका ख़ुद का अपना प्रोडक्ट भी हो सकता है या आप किसी दूसरे का प्रोडक्ट इन फेसबुक ग्रुप के ज़रिये सेल करके उससे पैसे भी ले सकते हो, बहुत से ऐसे लोग होते हैं जो अपना प्रोडक्ट ऑफलाइन सेल करते हैं उनसे ऑनलाइन सेल करना नहीं आता है आप उनका प्रोडक्ट ऑनलाइन सेल करके उनसे पैसे ले सकते हो !


Website और youtube channel का प्रमोशन करके पैसा कमा सकते हैं


अगर आपके फेसबुक पेज पर काफी अच्छी संख्या में followers हैं, और आपके facebook group में भी लाखों की संख्या में मेंबर्स ऐड हैं, और ज़्यादातर एक्टिव हैं तो आप अपने फेसबुक पेज और  ग्रुप के ज़रिये किसी दूसरे की वेबसाइट और यूट्यूब चैनल का प्रमोशन करके काफी अच्छा पैसा कमा सकते हो, आज कल हर कोई वेबसाइट और यूट्यूब में अपना करियर बनाना चाहता है, जब वो अपना नया चैनल या वेबसाइट बनाता है तो उसके लिए सबसे important चीज़ होती है audience और वो इसके लिए अपने वेबसाइट या यूट्यूब चैनल का प्रमोशन कराते हैं बस आपको ऐसे लोगों को ढूंढना है जो अपने चैनल या वेबसाइट का प्रमोशन कराना चाहते हैं उन्हें कांटेक्ट करना और उन्हें अपनी fan following बतानी है या दिखानी है अगर अच्छी है तो यक़ीन मानिये वो आपसे प्रमोशन ज़रूर कराएंगे जिसका आप उनसे चार्ज ले सकते हो और काफी अच्छे पैसे कमा सकते हो !


फेसबुक द्वारा Affiliate Marketing Se Paise Kamaye


Affiliate Marketing से पैसा कमाना, दोस्तों अगर आप affiliate marketing बारे में नहीं जानते हो तो मैं आपको बता दूँ affiliate marketing का मतलब होता है किसी e-commerce website के प्रोडक्ट को अपने द्वारा सेल कराना affiliate marketing कहलाता है, यदि आपका फेसबुक ग्रुप काफी बड़ा है या आपके फेसबुक पेज पर काफी ज़्यादा followers हैं तो आप Facebook के ज़रिये affiliate marketing करके काफी अच्छा पैसा कमा सकते हो इसके आपको सबसे कोई affiliate program ज्वाइन करना होगा जैसे Amazon, Flipkart, ClickBank आदि फिर इनके प्रोडक्ट के affiliate link को अपने फेसबुक पेज या फेसबुक ग्रुप में शेयर करना होगा जिससे आप अपने द्वारा इनके प्रोडक्ट सेल करा पाओगे और वो आपको इसके बदलें हर सेल पर कमीशन देंगे, जिससे आप काफी अच्छा पैसा कमाओगे और दोस्तों affiliate marketing से लोग महीने का लाखों रुपये कमाते हैं लेकिन इसके लिए आपकी fan following काफी बड़ी होनी चाहिए तभी आप काफी अच्छी सेल करा पाओगे, सेल कैसे कराओगे सबसे पहले आपको उस प्रोडक्ट का फोटो और उसके बारे में जानकारी लिखनी है साथ ही उसको buy करने का लिंक उसके साथ जोड़ना है और फेसबुक पेज या ग्रुप में डालना है, लोग उसे देखेंगे उसके बारे में पढ़ेंगे फिर जिस कंपनी का वो प्रोडक्ट है, आपके द्वारा दिए गये लिंक के ज़रिये उसकी वेबसाइट पर जायेंगे उस प्रोडक्ट को खरीदेंगे जिससे आपकी कमाई होगी और आप इस तरह से फेसबुक के ज़रिये affiliate program से पैसा कमाओगे !


Facebook द्वारा URL Shortener से Paise Kamaye


फेसबुक की मदद से आप URL Shortener से भी पैसे कमा सकते हो, इसमें सबसे पहले आपको किसी Link Shortening Program को join करना होगा जो पैसे देती हों, क्योंकि बहुत सी Link Shortener वेबसाइट पैसे नहीं देती हैं, आप Shorte.st पर अपना अकाउंट बना सकते हो या Research कर सकते हो जो अच्छी लिंक शॉर्टनर वेबसाइट हो जो पैसे देती हों, Shorte.st ये लिंक शॉर्टनर वेबसाइट फेक नहीं है, ये आपको अच्छा पैसा देगी, इसमें बस आपको किसी Movie, song, comedy video, photo, viral video, interesting facts या किसी भी तरह की वीडियो के लिंक को इसमें शार्ट करना होता है और फिर उसे इस तरह से शेयर करना होता है जिससे हर कोई उस पर क्लिक करे, URL Shortener से पैसे कमाने के लिये आपको थोड़ी स्मार्टनेस दिखानी होती है, पहले आपको ऐसी वेबसाइट को ढूंढना होगा जहाँ पर इस तरह कंटेंट पब्लिश किये जाते हो जो वायरल हो, जब आपको ऐसी वेबसाइट मिल जाये, तब आपको उनकी वीडियो या कोई photo या किसी भी तरह का कंटेंट जो वायरल हो उसके लिंक को कॉपी करना है, और फिर उस लिंक को URL shortener वेबसाइट से शार्ट करके अपने facebook page या facebook group में शेयर करना है, आपको किसी भी मूवी, Song या Comedy Video के उस पार्ट को अपलोड करना होता है जो दिलचस्प हो जिसको देखकर लोग उसे पूरा देखना चाहें, इसको किस तरह करना होगा मैं आपको बताता हूँ, आपको वीडियो का थोड़ा सा पार्ट अपलोड करना होगा और उसके साथ अपना शार्ट किया हुआ लिंक और साथ में लिखना होगा अगर आप इस वीडियो को पूरा देखना चाहते हैं तो लिंक पर क्लिक करें, जब वो व्यक्ति उस लिंक पर क्लिक करेगा तो उसके सामने 5 सेकंड का विज्ञापन आएगा, जिसको वो व्यक्ति देखेगा और आपको उसका पैसा मिलेगा, यहाँ आपको 1000 क्लिक पर 2 से 5$ तक मिल जाता है, मानो अगर आप रोज़ कोई वायरल कंटेंट अपलोड करते हो जिसको लोग बहुत ज़्यादा देख रहें हों, और आप डेली 2000 क्लिक भी ले आते हों तो आप बहुत ही आसानी से रोज़ के 8 से 10$ तक कमा सकते हों, लेकिन इसके लिये आपके फेसबुक पेज पर अच्छे खासे followers होने चाहिए और ग्रुप में काफी ज़्यादा संख्या में एक्टिव मेंबर्स होने चाहिए तब जाकर आप ज़्यादा से ज़्यादा क्लिक ला पाओगे और ज़्यादा से ज़्यादा कमाई कर पाओगे, जितने ज़्यादा क्लिक उतनी ज़्यादा कमाई !


Online Product बेचकर फेसबुक से पैसे कमाए


यदि आप अपना कोई बिज़नेस करते हो या आपका कोई ऐसा प्रोडक्ट है जिसे आप मार्केट में बेचते हो तो आप अपने बिज़नेस या प्रोडक्ट का प्रचार बहुत आसानी से Facebook group में कर सकते हो, Facebook पर आप Buy And Sell का ग्रुप बना सकते हो और buy and sell वाले group join भी कर सकते हो, फेसबुक के प्रत्येक ग्रुप में लाखों मेंबर्स होते हैं अगर आप 1 लाख मेंबर वाले 10  ग्रुप भी join करते हो और डेली अपने प्रोडक्ट को इन 10 ग्रुप में शेयर करते हो तो रोज़ 10 लाख लोग आपके प्रोडक्ट के बारे में जानेंगे और यहीं से आपकी सेल बढ़ेगी और आप काफी अच्छा पैसा facebook से कमाओगे, इसके लिए आपको Facebook पर अच्छे buy and sell वाले ग्रुप को search करना होगा, जिसमें ज़्यादा से ज़्यादा संख्या में एक्टिव मेंबर ऐड हों और फिर उन ग्रुप को join करना होगा और साथ ही आपको उन ग्रुप्स के मेंबर्स के साथ अच्छी Relationship बनानी होगी, जो आपका बिज़नेस बढ़ाने में काफी मदद करेगी ! यह बहुत ही शानदार तरीका है अपने बिज़नेस के साथ बहुत सारे लोगों को जोड़ने का और अपना व्यापार बड़ा करने का, बस आपको अपने प्रोडक्ट का फोटो और उसके बारे में जानकारी रोज़ Facebook Group में शेयर करनी है, इससे लोग आपके प्रोडक्ट के बारे में जानेंगे और उसे खरीदेंगे जिससे आप काफी अच्छी कमाई ऑनलाइन प्रोडक्ट बेचकर कर पाओगे !


Facebook के द्वारा PPD Program Se Paise Kamaye


हो सकता है आप में से बहुत सारे लोग PPD प्रोग्राम के बारे में नहीं जानते हों, उन्हें मैं बता दूँ PPD का Full Form होता है Pay Per Download. यह एक ऐसा नेटवर्क होता है, जो आपको किसी file के download होने के पैसे देता है, आज अगर हम देखें तो इंटरनेट बहुत ही सस्ता हो गया है और इसकी Speed भी काफी तेज़ हो गई है, हर वो व्यक्ति जिसके पास android phone हो वो आज के दौर में इंटरनेट का इस्तेमाल करता है और जब भी कोई नयी चीज़ इंटरनेट पर आती है जैसे New Movie, New Song, New Games, New App, Important Documents या कोई Viral Video आदि तो उसे बहुत जल्दी से डाउनलोड कर लेना चाहता है, बस आपको ऐसे ही किसी PPD Network पर अपना account बनाना है, और अपनी file जैसे movie, song, app, photo आदि को इनकी वेबसाइट पर upload करना है, और इसके लिंक को अपने Facebook के सभी group में और अपने Facebook friends को शेयर करना है, जैसे जैसे आपकी फ़ाइल की डाउनलोड संख्या बढ़ेगी वैसे वैसे आप पैसे कमाते रहोगे, और इसमें एक अच्छी बात ये भी है कि काफी सारे PPD प्रोग्राम अपना ही कंटेंट उनकी ही वेबसाइट पर अपलोड करके डाउनलोड कराने को कहते है जो आपके लिए अच्छी बात इसमें आपको कंटेंट ढूंढ़ने की भी ज़रूरत नहीं पड़ेगी !


Facebook के द्वारा PPC Program Se Paise  Kamaye


PPC का Full Form होता है Pay Per Click इसे Cost Per Click भी कहा जाता है,यह एक ऐसा एडवरटाइजिंग प्रोग्राम होता है, जिसका इस्तेमाल वेबसाइट में traffic लाने के लिए किया जाता है, इस प्रोग्राम में Ads Show की जाती हैं और जब भी किसी viewer के द्वारा ads पर क्लिक होता है तो advertiser उस क्लिक के बदलें आपको पैसे देता है, इंटरनेट पर ऐसे काफी सारे PPC नेटवर्क मौजूद हैं, जैसे कि एक है Viral9 बस आपको PPC प्रोग्राम से जुड़ने के लिए किसी PPC वेबसाइट पर जाना है और वहाँ अपना अकाउंट बनाना है फिर उनके कंटेंट को शेयर करना है, फिर आपको क्लिक के According पैसे मिलेंगे, जितने ज़्यादा आपके द्वारा शेयर किये गए कंटेंट पर क्लिक आएंगे उतनी ज़्यादा आपकी कमाई होगी !


Facebook के द्वारा PPV Program Se Paise  Kamaye


PPV का Full Form होता है Pay Per View, यह भी एक एडवरटाइजिंग प्रोग्राम होता है और PPC की तरह ही होता है, बस PPC में आपको क्लिक पर पैसे मिलते इसमें Views के पैसे मिलते हैं, अगर आप इंटरनेट पर Search करोगे तो ऐसे काफी सारे PPV नेटवर्क मौजूद हैं, उदाहरण के लिये Vidinterest भी एक PPV प्रोग्राम है, बस आपको PPV प्रोग्राम से जुड़ने के लिए किसी PPV वेबसाइट जाकर अपना अकाउंट बनाना है, फिर उनके वीडियो को शेयर करना है, और ऐसे ग्रुप या पेज में शेयर करना होता है जहाँ ज़्यादा से ज़्यादा traffic आये, क्योंकि जितने ज़्यादा ट्रैफिक आपके द्वारा शेयर की गई वीडियो पर आएगा उतने ज़्यादा Views आएंगे और जितने ज़्यादा Views आएंगे उतनी ही ज़्यादा आपकी कमाई होगी, और ये फेसबुक से पैसा कमाने का बहुत ही शानदार तरीका है !


Facebook Account को बेचकर Paise Kamaye


दोस्तों आप यही सोच रहें होंगे कि आखिर फेसबुक अकाउंट बेचकर हम पैसे कैसे कमा सकते हैं और ये फेसबुक अकाउंट खरीदेगा कौन? तो मैं आपको बता दूँ कि मैं पहले ऑनलाइन नेटवर्क मार्केटिंग करता था, और मुझे marketing करने के लिये पुराने अकाउंट की बहुत ज़रूरत पड़ती थी, क्योंकि facebook पर अगर आप नये account से किसी भी तरह की advertisement कर रहे हो तो फेसबुक आपका अकाउंट ब्लॉक कर देगा, मेरे 10 एकाउंट्स ब्लॉक हो गए थे फिर मैंने old facebook account लिया अपने दोस्त से और अपना काम स्टार्ट किया और फेसबुक ने उस अकाउंट को ब्लॉक भी नहीं किया क्योंकि फेसबुक हमेशा से पुराने अकाउंट को ज़्यादा अहमियत देता आया है, marketers हमेशा पुराने अकाउंट की तलाश में रहते हैं, अगर आपका पुराना अकाउंट है और आप उसे बेचना चाहते हो तो अकाउंट सेल के पोस्ट आपको ग्रुप या पेज में पोस्ट करने होंगे और लोग आपको कांटेक्ट कर लेंगे, साथ ही अगर आपके पास अच्छे followers हैं तो आपको आपके अकाउंट की अच्छी क़ीमत मिल जाएगी, ऐसा लोग ज़्यादातर तब ही करते हैं जब उनके पास 1 से अधिक Facebook Accounts हों !


Facebook Ads Se Paise Kamaye


आपने देखा होगा कि YouTube वीडियो की तरह फेसबुक वीडियो पर ads आते रहते हैं, अगर आप भी किसी तरह की वीडियो बनाते हो जैसे funny video, news या कोई और video या जो आपके अंदर skills हो उस तरह की वीडियो या कंटेंट बनाकर YouTube/Blog की तरह अपने फेसबुक पेज पर अपलोड कर सकते हो और जब आपके 10k followers पूरे हो जायेंगे, तब आप अपने वीडियो और कंटेंट दोनों को मोनेटाइज़ करा सकते हों फिर आपके वीडियो और कंटेंट दोनों पर ads show होने लगेगी, और आपकी कमाई शुरू हो जाएगी, जिससे आप फेसबुक के द्वारा बहुत अच्छा पैसा कमा सकते हो !

ऊपर बताये गए फेसबुक से पैसा कमाने के सभी तरीके बहुत शानदार हैं, मगर आप इन सभी तरीक़ो से पैसा तभी कमा सकते हो जब आपके पास फेसबुक पेज और फेसबुक ग्रुप हो तो और फेसबुक पेज पर आपकी fan following 10k से ऊपर होनी चाहिए और आपके पास फेसबुक ग्रुप भी 50k मेंबर्स वाले होने चाहिए, और सबसे important बात आपकी फेसबुक आईडी पुरानी होनी चाहिए, ध्यान रखने वाली ये है कि अगर आप ऊपर बताये गए सभी तरीको पर अमल करोगे और रेगुलर इन पर काम करोगे तभी आप फेसबुक से पैसा कमा पाओगे, मुश्किल नहीं है बस बताये गए तरीको पर चलना है आपको और आप फेसबुक से पैसा कमाना शुरू कर दोगे !


Read more:-

Whatsapp se paise Kaise Kamaye



Note:- Facebook se Paise Kaise Kamaye की पोस्ट कैसी लगी आपको प्लीज आप कमेंट करके ज़रूर बताए अगर आपको हमारे द्वारा शेयर किये गए आर्टिकल में कोई भी कमी नज़र आती है तो कमेंट बॉक्स में ज़रूर बताए हम उसमे सुधार करके अपडेट करते रहेंगे | हमारी पोस्ट आपको अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों रिश्तेदारों और अपने सोशल मीडिया अकाउंट Facebook, Whatsapp, Instagram और  Twitter पर ज़रूर शेयर करे !

Email Subscription ज़रूर करें और पाए New and more आर्टिकल आपकी मेल पर सबसे पहले !



Previous article
Next article

Leave Comments

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads