WhatsApp- दोस्तों आप सभी जानते हो आज का दौर इंटरनेट का दौर है आज किसी भी व्यक्ति के लिए बिना इंटरनेट के रहना बहुत ही मुश्किल हर व्यक्ति आज smartphone का इस्तेमाल करता है, और जब कोई व्यक्ति नया smartphone खरीदता है तो वो अपने फ़ोन में सबसे पहले Facebook और whatsapp इनस्टॉल करता है, आज पूरी दुनियां में फेसबुक से भी ज़्यादा इस्तेमाल होने वाली चीज़ whatsapp app है, और इसके बारे में आज हर कोई जानता है, whatsapp एक messaging app है, जिसका इस्तेमाल हम अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ चैट करने में वीडियो कॉल करने में और message, video, images आदि शेयर करने में करते हैं, और वो भी बिल्कुल फ्री में इसके लिए आपको कोई भी पैसा देने की ज़रुरत नहीं पड़ती है बस आपके पास एक इंटरनेट कनेक्शन और स्मार्टफोन होना चाहिए लेकिन बात आती है हम Whatsapp se paise kaise kamaye एक बात आपको मैं पहले ही बता दूँ Whatsapp में ऐसा कोई feature नहीं है जिससे आप पैसे कमा सकते हो लेकिन whatsapp पूरी दुनियां में सबसे ज़्यादा इस्तेमाल किये जाने वाला app है तो whatsapp का इस्तेमाल करके आप बहुत अच्छे पैसे कमा सकते हो आज हम आपको इस आर्टिकल में whatsapp से पैसे कमाने के तरीके बताएँगे !
Whatsapp se Paise Kaise Kamaye | How to Earn Money From Whatsapp in Hindi
|
Whatsapp se paise kaise kamaye |
जैसा कि आप जानते हो कि whatsapp चलाने के पैसे नहीं मिलते हैं, क्योंकि whatsapp तो ख़ुद अपने आप में एक फ्री app है, बल्कि whatsapp में ऐसे फीचर available हैं जिनकी मदद से आप काफी अच्छा पैसा कमा सकते हो, whatsapp पूरी दुनियां में फेसबुक से भी ज़्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला app है !
Whatsapp से पैसे कमाने के लिए कुछ आवश्यक चीज़ें
Whatsapp से पैसा कमाना बहुत आसान है लेकिन इसके लिए आपके पास कुछ चीज़ों का होना बहुत ज़रूरी है
- सबसे पहले आपके पास एक smartphone होना चाहिए
- Smartphone में whatsapp install होना चाहिए
- Internet connection होना चाहिए
- बहुत सारे whatsapp group होने चाहिए और ऐसे group होने चाहिए जिसमें ज़्यादा से ज़्यादा मेंबर्स ऐड हो प्रत्येक whatsapp group में 256 मेंबर ही ऐड हो सकते हैं
- बहुत सारे whatsapp number आपके phone में होने चाहिए
Whatsapp से पैसा कमाने के तरीके
Whatsapp से पैसा कमाने के बहुत सारे तरीके हैं लेकिन अगर आप उन तरीको पर अमल करोगे तभी आप whatsapp से पैसे कमा पाओगे, अगर आपको whatsapp से पैसे कमाने हैं तो सबसे पहले आपको बहुत सारे whatsapp group join करने होंगे whatsapp group को google की मदद से भी join कर सकते हो बस आपको google के search बॉक्स में whatsapp group link लिख कर search करना होगा आपको बहुत सारी वेबसाइट मिल जायेंगी जिनकी मदद से आप जिस category के whatsapp group join करना चाहते हो join कर सकते हो, अब मैं आपको whatsapp से पैसा कमाने के तरीके बताता हूँ !
Whatsapp के द्वारा Affiliate Marketing से पैसा कमाना
Whatsapp से पैसा कमाने के तरीको में affiliate marketing सबसे बड़ा platform है, जिनको affiliate marketing के बारे में नहीं मालूम उन्हें मैं बता दूँ यह एक तरीक़ा होता है दूसरे के प्रोडक्ट को अपने द्वारा बेचना जिसका आपको पैसा मिलता है और यह तरीका ऑनलाइन पैसा कमाने सबसे ज़्यादा कारगर साबित हुआ affiliate marketing से लोग महीने का लाखों रुपये कमाते हैं, affiliate marketing का मतलब होता है किसी भी e-commerce वेबसाइट के प्रोडक्ट को अपने द्वारा सेल करना जिसके बदलें वो कंपनी आपको कमीशन देती है, यह सारा काम कमीशन based होता है, मतलब आप किसी ब्रांडेड कंपनी के प्रोडक्ट को सेल करोगे तो वो कंपनी आपको हर सेल पर कुछ कमीशन देगी, सीधी सी बात है जितनी ज़्यादा आप selling करोगे उतना ज़्यादा आप पैसा कमाओगे, वर्ल्ड में ऐसी बहुत सारी companies हैं जो लोगों को प्रोत्साहित करती हैं अपने प्रोडक्ट को सेल करने के लिए जिसके बदलें में ये बहुत अच्छा कमीशन भी देती हैं, तो आपको whatsapp से पैसे कमाने के लिए अच्छे-अच्छे affiliate program को join करना हैं, और इनके product के लिंक को विभिन्न whatsapp group और अपने सभी whatsapp मेंबर को सेंड करना जो भी आपके द्वारा शेयर किये गए लिंक के ज़रिये कोई प्रोडक्ट ख़रीदेगा उसका आपको पैसा मिलेगा, मैं नीचे ऐसी ही कुछ वेबसाइट के नाम दें रहा हूँ जो Affiliate Program को सपोर्ट करती हैं आप इनमें से कोई भी affiliate program join करके अपनी कमाई स्टार्ट कर सकते हो !
Best Affiliate Programs
Whatsapp के द्वारा Link Shortening से पैसे कमाना
Link shortening व्हाट्सएप्प से पैसे कमाने के लिए यह तरीका भी बहुत आसान और अच्छा है, क्योंकि इसमें आपको ज़्यादा दिमाग़मारी करने की ज़रूरत नहीं पड़ती है, बस आपको एक short लिंक बनाना पड़ता है, इसके लिए आपको एक अच्छे link shortening वेबसाइट की ज़रूरत पड़ती है जैसे
Adf.ly इसका इस्तेमाल करके आप link short कर सकते हो, फिर उसे whatsapp group और अपने सभी दोस्तों रिश्तेदारों को शेयर करना होता है जब कोई उस लिंक पर click करता है तो उसके आपको पैसे मिलते हैं, लिंक शार्ट करने से पहले आपको बड़े बड़े popular website को ढूढ़ना होता है, और ऐसे topic को find करना होता है जो viral हो जिसे लोग बहुत ज़्यादा search कर रहें हो, मानो एक topic है
online paise kaise kamaye यह एक वायरल topic है जिसे google पर बहुत ज़्यादा search किया जाता है ऐसा ही कोई ना कोई topic होता है जिसके बारे में लोग जानना चाहते हैं, आपको उस topic को find करना है फिर उसके लिंक को कॉपी करना है, और link shortening वेबसाइट की मदद से उसके लिंक को short कर लेना है, मैं आपको कुछ नीचे अच्छी link shortening website के नाम बताऊंगा जिनकी मदद से आप लिंक को short कर सकते हो, इसके बाद आपको उस लिंक को ज़्यादा से ज़्यादा whatsapp group और मेंबर्स को शेयर करना है, जब कोई आपके द्वारा शेयर किये गए लिंक पर क्लिक करेगा तो सबसे पहले उसके सामने 5 सेकंड का एक विज्ञापन आएगा जिसके आपको पैसे मिलेंगे सिम्पल सी बात है जितने ज़्यादा आपके लिंक पर क्लिक होंगे उतने ज़्यादा आपको पैसे मिलेंगे, और इसमें एक जानने वाली बात यह भी है की इसमें पैसे country के हिसाब से मिलते हैं, मतलब जैसे आपको ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, UK, America, Germany आदि विदेशों से क्लिक मिलेंगे तो आपकी earning ज़्यादा होगी वहीं अगर भारत से क्लिक आएंगे तो earning थोड़ी कम होगी, बस इसमें आपको थोड़ी सी मेहनत यही करनी होती है कि आपको ऐसे topic तलाश करने होते है, जो बहुत ज़्यादा search किये जा रहें हो !
Link Shortener Websites
Whatsapp के द्वारा PPD Network से पैसे कमाना
आप में से बहुत सारे लोगों को PPD के बारे में नहीं पता होगा, उन्हें मैं बता दूँ PPD का Full Form होता है Pay Per Download. यह एक ऐसा नेटवर्क होता है जो आपको किसी file के download होने के पैसे देता है, आज के दौर में इंटरनेट बहुत ही सस्ता हो चूका है और इसकी रफ़्तार भी काफी तेज़ हो गई है, हर कोई आज कल इंटरनेट का इस्तेमाल करता है और जब भी कोई नयी चीज़ इंटरनेट पर आती है जैसे New Movie, New Song, New Games, New App, Important Documents या कोई Viral Video आदि तो लोग उसे बहुत जल्दी से डाउनलोड कर लेते हैं, बस आपको ऐसे ही किसी PPD Network पर अपना account बनाना है, और अपनी file जैसे movie, song, app, photo आदि को इनकी वेबसाइट पर upload करना है, और इसके लिंक को अपने whatsapp के सभी group में और अपने whatsapp member को शेयर करना है, जैसे जैसे आपकी फ़ाइल की डाउनलोड संख्या बढ़ेगी वैसे वैसे आप पैसे कमाते रहेंगे !
PPD Network Websites
- UsersCloud
- Daily Uploads
- ShareCash
- Dollar Upload
- Upload.io
- Indishare
- File-Upload
- File4Net
- FileBucks
- UploadOcean
- Upload Cash
- DLUpload
YouTube Channels और Websites का promotion करके पैसे कमाना
दोस्तों जबसे इंटरनेट सस्ता हुआ है, तबसे लोग ऑनलाइन पैसा कमाने की ओर बहुत तेज़ी से बढ़े हैं, इसी वजह से लोगों की YouTube और Website में अपना करियर बनाने की रूचि बहुत बढ़ी है, जब लोग नया YouTube channel या website बनाते हैं, तो वो हमेशा अपने यूट्यूब चैनल पर ज़्यादा views और वेबसाइट पर ज़्यादा traffic लाने की कोशिश में लगे रहते हैं, तो वो हमेशा ऐसे लोगों की तलाश में रहते हैं जो उनकी वेबसाइट या चैनल का promotion कर दे, अगर आपके पास बहुत सारे whatsapp group और Contact हैं, तो आपको ऐसे Youtuber और blogger से contact करना है जो अपने चैनल और वेबसाइट का प्रमोशन कराना चाहते हैं उनसे बात करनी है और बताना है कि आप बहुत ही कम समय में उनकी वेबसाइट या चैनल पर बहुत अच्छा ट्रैफिक ला सकते हैं लेकिन इसके बदलें में उनको पैसे देने होंगे और ऐसे में जो youtuber और blogger नये होते हैं उनके पास ज़्यादा ट्रैफिक नहीं होता है, और वो ख़ुद हमेशा आप जैसे लोगों की ही तलाश में रहते हैं जहाँ उनको थोड़े पैसों के बदलें अच्छा ट्रैफिक मिल जाये तो वो आपके ऑफर को कभी नहीं ठुकराएंगे, बस आपको ऐसे ब्लॉगर या यूट्यूबर को ढूंढना होता है, ये paid promotion कहलाता है, इस तरह आप Wwhatsapp से YouTube channel और Website का प्रमोशन करके पैसा कमा सकते हो !
Whatsapp के द्वारा Referral Program से पैसे कमाना
दोस्तों आपने देखा होगा कि कभी न कभी आपके किसी दोस्त या जानने वाले ने आपको किसी app का लिंक whatsapp पर ज़रूर भेजा होगा जिसमें लिखा होगा इसे डाउनलोड कीजिये और इतने पैसे कमाइये, दोस्तों ये एक referral program कहलाता है, गूगल प्ले-स्टोर पर ऐसी बहुत सारी android application available हैं, जो रेफर करने पर आपको पैसे देती हैं, जैसे phonepe, Dream 11 fantasy Cricket, TaskBucks, Earn Talktime, OneAd android app आदि, आपकी जानकारी के लिए आपको एक बात में पहले ही बता दूँ कि इसमें कुछ एप्लीकेशन ऐसी होती हैं जो आपको अच्छा पैसा दे सकती है और कुछ app ऐसे होते हैं जिससे आप अपना फ्री रिचार्ज या शॉपिंग कर सकते हो, और इन app के द्वारा कमाए हुए पैसे निकालने की भी एक लिमिट होती है जैसे 50, 100, 200, इस तरह से अगर आपके पास बहुत सारे whatsapp group मौजूद हैं, तो आप इस तरह के app को सभी whatsapp group में शेयर करके अच्छी earning कर सकते हो और आपको इसमें इनकम तभी होती है जब आपके द्वारा शेयर किये गए लिंक से कोई दूसरा व्यक्ति उस app को डाउनलोड करेगा तभी आप इसमें कमाई कर पाओगे इसलिए जितना ज़्यादा आप लोगों को app डाउनलोड करवाओगे उतना ही ज़्यादा आप पैसा कमा पाओगे !
अपना product बेचकर Whatsapp से पैसे कमाना
यदि आप कोई बिज़नेस करते हो या आपका कोई ऐसा प्रोडक्ट है जिसे आप मार्केट में बेचते हो तो आप अपने बिज़नेस या प्रोडक्ट प्रचार whatsapp group में कर सकते हो, whatsapp के प्रत्येक ग्रुप में 256 मेंबर्स होते हैं अगर आप 256 मेंबर वाले 10 ग्रुप भी join करते हो और डेली अपने प्रोडक्ट को इन 10 ग्रुप में शेयर करते हो तो रोज़ 2560 लोग आपके प्रोडक्ट के बारे में जानेंगे और यहीं से आपकी सेल बढ़ेगी और आप काफी अच्छा पैसा whatsapp से कमाओगे, इसके लिए whatsapp ने अलग से Whatsapp business लॉन्च किया है, जो आपका बिज़नेस बढ़ाने में काफी मदद करेगा ! यह बहुत ही शानदार तरीका है अपने बिज़नेस के साथ बहुत सारे लोगों को जोड़ने का और अपना व्यापार बड़ा करने का, बस आपको अपने प्रोडक्ट का फोटो और उसके बारे में जानकारी रोज़ whatsapp ग्रुप में शेयर करनी है !
Whatsapp Status se Paise Kaise Kamaye
दोस्तों बहुत सारे लोग बहुत अच्छे-अच्छे स्टेटस बनाते हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि whatsapp स्टेटस से भी काफी अच्छा पैसा कमाया जा सकता है, इंटरनेट पर बहुत सारी वेबसाइट मौजूद हैं जो whatsapp स्टेटस लिखने और स्टेटस अपलोड करने के पैसे देती हैं, बस आपको इस तरह की अच्छी वेबसाइट को ढूंढना है और उन वेबसाइट पर जाकर उनके लिए अच्छे-अच्छे स्टेटस लिखने ये स्टेटस शायरी, कोट्स, इस तरह के लिख सकते हो जिसका वो आपको पैसे देती हैं, इन वेबसाइट का मक़सद अपनी वेबसाइट पर visitor बढ़ाना होता है, लेकिन आप इस तरह की वेबसाइट से कमाई तभी कर सकते हो जब आप इन वेबसाइट पर 100 से अधिक स्टेटस लिख दोगे, बस आपको इंटरनेट पर इस तरह की वेबसाइट को ढूंढना है और उस पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करना है फिर आप उनके लिए स्टेटस लिख सकते हो और कमाई शुरू कर सकते हो !
Whatsapp Group Se Paise Kaise Kamaye
दोस्तों whatsapp group सबसे महत्वपूर्ण feature है Whatsapp से पैसे कमाने के लिए क्योंकि इसके हर group में maximum 256 मेंबर्स ऐड हो सकते है, अगर आप 10 से 20 whatsapp group join कर लोगे तो हज़ारों लोगों के नंबर आपके पास आजायेंगे, आपको किसी भी तरह के बिज़नेस से पैसा कमाने के लिए लोगों की ज़रूरत पड़ती है और whatsapp से आपको हज़ारों लोग मिल जायेंगे अपने बिज़नेस को बढ़ाने के लिए बस आपको अपने बिज़नेस की जानकारी उन सभी लोगों तक पहुँचानी जो उन ग्रुप्स में ऐड हैं, फिर आपका बिज़नेस अपने आप तेज़ी से बढ़ने लगेगा और इस तरह आप whatsapp group की मदद से बहुत अच्छा पैसा कमा सकते हो !
Whatsapp Se Paise Kaise Kamaye Jio Phone
दोस्तों अगर आप jio phone चलाते हो और आप भी whatsapp से पैसा कमाना चाहते हो तो आप भी jio phone के whatsapp से पैसा कमा सकते हो ऊपर दिए गए लगभग सभी काम jio phone के whatsapp से हो सकते हैं जैसे Affiliate Marketing, Link Shortening, YouTube channel और website promotion, product selling, सिवाए एप्लीकेशन डाउनलोड के क्यूँकि jio phone एक बजट phone है, इसमें आप android phone की तरह app डाउनलोड करवाकर पैसा नहीं कमा सकते बाकी सभी काम आप कर सकते हो !
Online Teaching करके Whatsapp से पैसे कमाए
दोस्तों जब से Lockdown का दौर चला है तब से ऑनलाइन टीचिंग में बहुत तेज़ी आयी है, अब हर बच्चा ऑनलाइन क्लासेज ज्वाइन करता है और knowledge हासिल करता है अगर आपको किसी चीज़ में अच्छी जानकारी है तो आप अपने बारे में और जिस चीज़ की आपको knowledge है उसके बारे लिख कर whatsapp के सभी ग्रुप में शेयर कर सकते हो जिन लोगों को आपसे पढ़ना होगा वो आपसे ख़ुद ही contact कर लेंगे जिसका आप उनसे चार्ज ले सकते हो और इस तरह आप ऑनलाइन क्लास शुरू करके अच्छे पैसे कमा सकते हो !
Note:- Whatsapp se Paise Kaise Kamaye की पोस्ट कैसी लगी आपको प्लीज आप कमेंट करके ज़रूर बताए अगर आपको हमारे द्वारा शेयर किये गए आर्टिकल में कोई भी कमी नज़र आती है तो कमेंट बॉक्स में ज़रूर बताए हम उसमे सुधार करके अपडेट करते रहेंगे | हमारी पोस्ट आपको अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों रिश्तेदारों और अपने सोशल मीडिया अकाउंट Facebook, Whatsapp, Instagram और Twitter पर ज़रूर शेयर करे !
Email Subscription ज़रूर करें और पाए New and more आर्टिकल आपकी मेल पर सबसे पहले !
Nice information bhai i like your post
ReplyDelete