Bill Gates Biography in Hindi | बिल गेट्स का जीवन परिचय - MY THINKING

Bill Gates Biography in Hindi | बिल गेट्स का जीवन परिचय

Bill Gates- दुनिया के सबसे अमीर आदमी बिल गेट्स को किसी परिचय की आवश्यकता नहीं है वह दुनिया में अपने कार्यों से जाने जाते हैं हम सब भली-भांति जानते हैं दुनिया की सर्वश्रेष्ठ software company Microsoft  की नीव Bill Gates के द्वारा ही रखी गई है !
Bill Gates biography in Hindi, Bill Gates image
Bill Gates Biography in Hindi

Bill Gates Biography in Hindi | बिल गेट्स का जीवन परिचय

Bill Gates का जन्म 28 अक्टूबर 1955 में Seattle Washington में हुआ | वह 13 वर्ष की उम्र में ही computer programming में दिलचस्पी रखने लगे थे | वे Technology के द्वारा नए-नए Business योजनाएं और आक्रामक Business रणनीति बनाने लगे | वे और उनके पार्टनर Paul Allen  ने मिलकर दुनिया का सबसे बड़ा software business Microsoft शुरू किया | बढ़ते Microsoft business की बदौलत आज  Bill Gates दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति हैं | फरवरी 2014 को Bill Gates ने यह घोषणा कर दी कि वह Microsoft chairman पद से इस्तीफा दे रहे हैं |

Childhood of Bill Gates | बिल गेट्स का बचपन

Bill Gates का वास्तविक तथा पूरा नाम Bill William Henry Gates है | इनके अतिरिक्त इनके परिवार में चार और सदस्य थे | इनके पिता का नाम william Henry Gates है जो एक मशहूर वकील थे | इनकी माता का नाम Mary Maxwell है | उनकी माता यूनाइटेड अंतरराज्य बैंक प्रणाली में बोर्ड ऑफ डायरेक्टर के पद पर कार्यरत थी | साधारण से परिवार में जन्मे बिल गेट्स की दो बहनें भी थी | जिनका नाम Kristainne और Libby है | Bill Gates का अपनी मां के साथ बहुत गहरा रिश्ता था उनकी मां Mary Maxwell जो कि बच्चों को पढ़ाती थी जिन्होंने अपना पूरा समय बच्चों के Career को कामयाब बनाने में, प्रोत्साहन करने के साथ सामाजिक मतभेदों को दूर करने दान पुण्य में व्यतीत कर दिया | वे बिल गेट्स को कई बार अपने साथ उनके समाज सेवा केे कार्यों में अलग अलग school और संस्थानों में ले जाया करती थी |
Bill Gates में बचपन से ही पढ़ने की एक अलग भूख थी | वह घंटों तक अपने school की संदर्भ पुस्तकों के साथ साथ Encyclopedia भी पढ़ा करते थे | स्कूल के समय सही में पढ़ने में बहुत अच्छे थे लेकिन वह बहुत जल्द ही इससे बोर भी हो जाते थे | लगभग 11 12 वर्ष की उम्र में ही बिल गेट्स के परिवार वाले उनके इसी व्यवहार से चिंता करने लगे थे कि कहीं बिल अकेले ना पड़ जाए | इसी वजह से उनके माता पिता को यह दृढ़ विश्वास आ गया था कि Bill को सार्वजनिक शिक्षाा दी जाए | जब वह 13 वर्ष के हुए तो उनके परिवार ने उन्हें Seattle Lakeside school  जो कि एक प्रारंभिक school है वहां भर्ती करवा दिया Bill  लगभग सभी विषयों में अच्छे थे | लेकिन गणित और विज्ञान को समझने में उनकी काबिलियत सबसे अलग थी वे स्कूल में इसी के साथ  नाटकों में भी  भाग लिया करते थे |Lakeside School में एक Seattle computer company ने विद्यार्थियों को उनकेे खाली समय के लिए computer सीखने और जानने के लिए Computer दिए | धीरे धीरे Bill Gates की computer के प्रति रूचि बढ़ने लगी | और वे अपना ज्यादा से ज्यादा समय computer किस तरह काम करता है इसी में बिताने लगे | फिर उन्होंने एक Basic Computer भाषा में एक "Tic Tac Tow" Program बनाया | जिससे कि computer चलाने वाला computer के विरुद्ध खेल सके | यही वह स्कूल था जहां उनकी मुलाकात Paul Allen से हुई जो उनसे 2 साल सीनियर थे | अपनी कंप्यूटर की मिलती धारणाएं और विचारों की वजह से वह दोनों अच्छे दोस्त बन गए | जबकि उनकी दूसरी बातों में उनके विचार बिल्कुल भी मिलते नहीं थे | Paul Allen बहुत ही शर्मीले और शांत स्वभाव के थे जबकि Bill Gates उनके बिल्कुुुुल विपरीत थे दोनों अपना ज्यादातर समय Programming में गुजारते थे अनियमित रूप सेे दोनों में यह बहस होती रहती थी कि कौन सही है और कौन उनके school की computer Lab को चलाने में काबिल है Bill Gates और Paul Allen को उनके स्कूल में  computer की जो सुविधा उपलब्ध थी उस पर company ने रोक लगवा दी थी क्योंकि वे दोनों computer सीखने के वक्त  के अलावा भी सारा वक्त Lab में गुजार देते थे | और company के software के साथ छेड़छाड़ किया करते थे उनकी इसी रोक के बाद दोनों को फिर से इस शर्त पर Lab मेंं आने की इजाजत मिल गई कि वे program से error निकाले इसी समयकॉल में Bill Gates ने एक और Software Program बनाया जो School के Time Schedule में काम आता था |
सन 1970 मात्र 15 साल की उम्र में ही Bill Gates अपने Best Friend Paul Allen के साथ Business की ओर चल दिए | उन्होंने "Traf-O-Data" Program बनाया जो कि Seattle city  के Traffic pattern पर नजर रखता था ! जो कि उसे बेहतर करने की कोशिश करता था | और उन्हें इस कोशिश के $20,000 मिले जो कि इनकी पहली कमाई थी | Gates और Allen खुद की एक कंपनी खोलना चाहते थे लेकिन माता-पिता यह चाहते थे की Bill  अपने स्कूल और कॉलेज की पढ़ाई पूरी कर वकील बन जाए | Lakeside School 1973 में Sat Exam (Intellectual Achievement) में 1600 में से 1590 अंक प्राप्त कर Bill Gates ने अपनी बुद्धिमत्ता का परिचय दिया !

Early Career of Bill Gates | बिल गेट्स का शुरुआती करियर

Bill Gates के माता पिता ने उनका एडमिशन Harvard University में यह सोचकर करवाया था कि वह अपना करियर Law  मे बना लेंगे लेकिन उनके बचपन के दिनों को देख कर यह लगता था कि वह अपना ज्यादातर समय Class  कि जगह computer Lab  में बताया करते थे क्योंकि उनको इसमें ही ज्यादा रुचि थी और वह अपना करियर उसी में बनाना चाहते थे लेकिन माता पिता उनका करियर Law में बनाना चाहते थे इसलिए वह कम समय सोकर Law  की पढ़ाई किया करते थे ताकि वह अच्छे अंको से पास हो सके | बिल गेट्स का कॉन्टैक्ट Paul Allen से ज्यादातर नहीं रहा क्योंकि पॉल एलन एक दूसरी Washington state University में पढ़ने चले गए जहां से उन्होंने 2 साल बाद कॉलेज छोड़ दिया और पॉल एलेन Boston शिफ्ट हो गए जहां वे Honeywell नाम की company में काम करने लगे !
1974 की गर्मियों में बिल गेट्स ने Allen के साथ Honeywell कंपनी को ज्वाइन किया इस समय के दौरान Allen ने Bill  को एक बहुत ही मशहूर Electronic Magazine का भाग दिखाया जो कि Altair 8800 mini computer kit के article पर आधारित था दोनों खुश थे इस बात की संभावना को लेकर कि अगर यह कंप्यूटर बन गया तो दुनिया में हर कोई इसका इस्तेमाल कर अपना काम आसानी से कर सकेगा | फिर एक छोटी सी company ने Altair बनाया जो कि New Mexico में है जिसे MITS से भी जाना जाता है |
Gates  और Allen ने एक company से contact किया और घोषणा की कि वे एक Basic Software के program पर काम कर रहे हैं जो की Altair computer को चलाएगा लेकिन Real  में उनके पास कोई Altair नहीं था जिस पर वे Code  को रन करवा सके | मगर वह जानना चाहते थे की MITS Company ऐसा कोई सॉफ्टवेयर बनवाने में रुचि रखती है या नहीं |
MITS और उसके President ED-Robbert ने उन दोनों को उनके द्वारा बनाए codes  का प्रदर्शन करने को कहा | Gates और Allen ने MITS के president से Request की उन्हें 2 महीने सॉफ्टवेयर लिखने के लिए Harvard Lab  में जानेे दिया जाए | Allen फिर Albuquerque  में MITS में उस Software का टेस्ट करने चले गए | वे सॉफ्टवेयर जिसका उस वक्त तक किसी भी Altair computer में use नहीं हुआ था | और वो सॉफ्टवेयर सही से काम करने लगा | और MITS company ने Allen को कंपनी में काम करने के लिए रख लिया और उन्हीं के साथ काम करने के लिए बिल गेट्स ने भी अपनी हार्वर्ड यूनिवर्सिटी को छोड़ दिया जिसने उनके माता पिता की व्याकुलता बढ़ा दी | सन 1975 में Bill Gates और  Paul Allen ने भागीदारी में micro software company खोली जो कि micro computers और software बनाएगी ! फरवरी सन 1976 में बिल गेट्स ने कंप्यूटर में रुचि रखने वालों के लिए यह कहते हुए पत्र लिखा कि बिना किसी सॉफ्टवेयर को खरीदें है उसका इस्तेमाल करना मतलब किसी नए सॉफ्टवेयर को बनने से पहले ही रोक देना है इतना ही नहीं developers  की हिम्मत तो तब भी टूूट जाती है जब कुछ लोग प्राइवेट सॉफ्टवेयर बनाते हैं मतलब असली सॉफ्टवेयर की कॉपी | तब developers यही सोचते हैं कि हमने बेवजह ही अपना महत्वपूर्ण समय खराब किया और लोगों को Quality software बनाकर दिया बिल गेट्स में जो पत्र लिखा था उसका लोगों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा फिर भी बिल को अपनी इस बात पर पूरा विश्वास था  जब उन पर  यह अनुचित आरोप लगे कि उनके बिजनेस चलाने के तरीके गलत है तो ऐसी कमजोरी को उन्होंने अपनी ताकत बनाकर अपना बचाव किया | बिल गेट्स का MITS के President के साथ एक बहुत ही उग्र संबंध था और कई बार दोनों के इसी संबंध की वजह से कुछ कहासुनी भी होती रहती थी इसकेेे साथ ही  Bill  और Robbert में Software development और Business चलाने के तरीकों को लेकर अक्सर टकराव होता रहता था | और Robbert Bill को बिगड़ा हुआ और अप्रिय मानते थे !
सन 1977 में MITS company के president Robbert  ने अपनी कंपनी एक दूसरी कंप्यूटर कंपनी को बेच दी और वह मेडिकल कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए Georgia चले गए और उस प्रांत के डॉक्टर बने | Robbert  के Georgia चले जाने के बाद Bill  और Allen ने Altair के लिए बनाए गए Software के Rights प्राप्त करने के लिए MITS  के नए मालिक पर मुकदमा किया ! Microsoft  ने अलग अलग तरीकों में सभी कंप्यूटर कंपनियों के लिए software design किए !
 सन 1978 के अंत में बिल गेट्स ने अपनी कंपनी का कारोबार Bellevue Washington  जो की Seattle के पूर्व मेंं है शिफ्ट कर दी !
Bill अपनी जन्मभूमि Pacific के उत्तर पश्चिम में आकर बहुत खुश थे | कंपनी के 25 जवान Employees  पर यह जिम्मेदारी आ गई थी कि कैसे इस कंपनी को आगे बढ़ाएं और उसके साथ ही products को Develop करें कैसे उनके बिजनेस को आगे बढ़ाएं और कैसे उनके सॉफ्टवेयर की मार्केटिंग करें !  Employees की कार्यकुशलता की बदौलत और बिल गेट्स के द्वारा Employees को दी गई direction से उन्होंने मात्र 23 साल की उम्र में ही $2.5 Million का एक ग्रास प्रॉफिट कमा लिया था !

Start of Microsoft | माइक्रोसॉफ्ट की शुरुआत

 बिल गेट्स की कुशाग्रता ना केवल सॉफ्टवेयर बनाने में थी बल्कि उसके साथ साथ ही बिजनेस को आगे बढ़ाने और कंपनी को टॉप पर ले जाने की थी उन्होंने जो कहा वैसा काम भी किया और उसे करके भी दिखाया | Company में Employees द्वारा बनाए गए code को वे जरूरत पड़ने पर कुछ चेक किया करते और Error निकालने का काम खुद ही किया करते थे | बिल गेट्स की मेहनत और लगन के बल पर कंपनी की तरक्की दिन पर दिन Apple, Intel और IBM जैसी Hardware बनाने वाली कंपनी की तरह बढ़ती जा रही थी बिल गेट्स लगातार माइक्रोसॉफ्ट द्वारा बनाई गई एप्लीकेशन के बारे में लोगों से फीडबैक लिया करते थे और लोगों की जरूरतों के हिसाब से एप्स में बदलाव किया करते थे और इसी काम में उनकी मां उनके साथ चली जाया करती थी उनकी मां के बहुत ही इज्जतदार व्यक्तियों में से एक के साथ IBM Board के members से संबंध बहुत अच्छे थे Mary  के कारण ही बिल गेट्स IBM  के CEO  से मिल पाए ! नवंबर 1980 में IBM  एक ऐसा सॉफ्टवेयर चाहती थी जिससेे अपना personal computer चला सके  और इस सॉफ्टवेयर को बनाने के लिए उन्होंने माइक्रोसॉफ्ट के  सामने  प्रस्ताव रखा | IBM के CEO से पहली मुलाकात केे वक्त बिल गेट्स को किसी ने ऑफिस का एक कर्मचारी समझकर उन्हें सबको  चाय पिलाने को कहा उस वक्त बिल काफी जवान  दिखते थे | और जल्द ही IBM  उनसे Impress हो गए और बिल ने उन्हें सॉफ्टवेयर बनाने के लिए राजी कर लिया कि वे उनके सॉफ्टवेयर से जुड़ी सारी जरूरतें पूरी कर लेंगे लेकिन परेशानी यह थी कि Microsoft company IBM के लिए Basic Operating system नहींं बना पाया जो IBM  के नए कंप्यूटर को चला सके लेकिन यह कोई अंत नहीं था  ! 
Bill Gates ने एक ऐसा operating system खरीदा की जो इस प्रकार बना हुआ था जो IBM के personal computer के समांतर काम करता था उन्होंने उस operating system के developers से मिलकर पूरा लाइसेंस माइक्रोसॉफ्ट के नाम करने को कहा लेकिन उन्हें IBM के सौदे के बारे में कुछ भी नहीं बताया | कंपनी ने बाद में माइक्रोसॉफ्ट के ऊपर मुकदमा चलाया कि उन्होंने महत्वपूर्ण जानकारी आईबीएम से सौदा उनसे छुपा कर रखी बिल गेट्स ने गुप्त रकम देकर मुकदमा खारिज करवा दिया यह कहकर कि उन्होंने कोई गलत काम नहीं किया |  बिल गेट्स ने आईबीएम पीसी को चलाएं ऐसा अनुकूल सॉफ्टवेयर खरीदा और खरीदे सॉफ्टवेयर को आईबीएम को $50000 में बेच दिया जो कि उसकी असली कीमत थी |
IBM Bill से उस ऑपरेटिंग सिस्टम का source code भी चाहता था जो उनके ऑपरेटिंग सिस्टम को चलाने की information उन तक पहुंचा सके लेकिन बिल ने उन्हें यह कहते हुए मना कर दिया की IBM उनके द्वारा बेचे जा रहे computer के साथ कानूनी तौर पर software की copies दे रहा है उसकी फीस बिल गेट्स को दी जाए ! 
यह सब हो जाने के बाद बिल गेट्स को सॉफ्टवेयर का लाइसेंस मिल गया और उस ऑपरेटिंग सिस्टम का नाम MS-DOS Microsoft ने इसी के साथ एक और सॉफ्टवेयर बनाया जिसका नाम था softcard जो Microsoft के basic के साथ apple 2 machine में भी काम करता था
1978-1981 के बीच माइक्रोसॉफ्ट की Growth धमाकेदार थी अब उनका स्टाफ 25 से बढ़कर 128 का हो गया था और उनकी इनकम 4 मिलियन डॉलर से बढ़कर 16 मिलीयन डॉलर हो गई थी 1981 के मध्य बिल गेट्स माइक्रोसॉफ्ट के president के साथ साथ चेयरमैन भी बन गए थे और Allen executive vice president बन गए ! 
1998 तक माइक्रोसॉफ्ट का बिजनेस दुनियाभर में फैल चुका था उनके ऑफिस भी ग्रेट ब्रिटेन और जापान में खुल चुके थे दुनिया भर में 30% कंप्यूटर उन्हीं के बनाए सॉफ्टवेयर पर चल रहे थे | लेकिन 1983 में माइक्रोसॉफ्ट की एक और उसके foundation से जुड़ी न्यूज़ आई की Paul Allen, Hodgkin's नामक बीमारी से पीड़ित हो गए थे वैसे उनका कैंसर 1 साल के ट्रीटमेंट के बाद छूट गया था लेकिन उन्होंने उसी साल माइक्रोसॉफ्ट को इस्तीफा दे दिया था | हर जगह यह अफवाह फैली थी की एलेन ने माइक्रोसॉफ्ट कंपनी को क्यों छोड़ा कुछ लोगों ने कहा बिल गेट्स ने उन्हें बाहर कर दिया तो कुछ लोगों ने कहा यह एलेन का जिंदगी बदल देने वाला अनुभव होगा और शायद उन्हें लगा उनके पास और भी कई मौके है जहां पर वो अपना समय और पैसा इन्वेस्ट कर सकते हैं ! 

Microsoft Inventions | माइक्रोसॉफ्ट का आविष्कार

Apple Microsoft के मुकाबले में होने के बावजूद 1981 में apple ने उनके Macintosh computer के software development करने के लिए माइक्रोसॉफ्ट को मदद के लिए इनवाइट किया | कुछ developers, Microsoft development और Macintosh के लिए बनाई जा रही माइक्रोसॉफ्ट एप्लीकेशन दोनों में शामिल थे इसी ज्ञान और सोच को साझा करने के लिए माइक्रोसॉफ्ट ने window का अविष्कार किया | window ऐसा सिस्टम था जो mouse के through चलता था जो Graphics के Base पर Text और image को स्क्रीन पर दिखाता था
Window MS-DOS  से बिल्कुल अलग था जहां MS-DOS में सभी Text screen पर code के दिखाई होते थे और प्रिंट करते समय यह पता नहीं चलता था की कौन सा डॉक्यूमेंट प्रिंट करना है इस प्रॉब्लम को दूर करने के लिए माइक्रोसॉफ्ट ने windrow बनाया जो यूजर को document graphics के रूप में दिखाया करता था जिससे उसे यूज करने में आसानी हो गई ! इसी वजह से लोगों ने यह window खरीदा | बिल गेट्स ने विज्ञापन अभियान में यह कहा की माइक्रोसॉफ्ट एक ऐसा ऑपरेटिंग सिस्टम तैयार कर रहा है जो इमेज को ग्रैफिक्स के रूप में दिखाकर यूजर का कार्य आसान करेगा और उसका नाम window होगा और वह MS-DOS system पर आधारित pc software पर चलेगा और इस घोषणा के 2 साल बाद window launch किया | 1987 में माइक्रोसॉफ्ट के प्रत्येक share की कीमत $90.75 थी तब बिल गेट्स दुनिया के सबसे अमीर आदमी बनने के करीब पहुंच चुके थे और 1999 में जब इस स्टॉक की कीमत हाई हुई तब $101 billion के साथ बिल गेट्स दुनिया के सबसे अमीर आदमी बन गए

Bill Gates marriage | बिल गेट्स का विवाह

1994 में बिल गेट्स का विवाह फ्रांस में रहने वाली Melinda से हुआ तथा 1996 में इन्होंने जेनिफर कैथराइन गेट्स को जन्म दिया | इसके बाद मेलिंडा और बिल गेट्स के दो बच्चे और हुए जिनका नाम रोरी जॉन गेट्स और  फॉएबे अदेले गेट्स है वर्तमान में बिल गेट्स अपनेेे परिवार के साथ वाशिंगटन में स्थित मेडिना में उपस्थित अपने खूबसूरत घर में रहते हैं जिसकी कीमत 1250  लाख डॉलर है ! 

Bill & Melinda Gates Foundation 

वर्ष 2000 में उन्होंने अपनी पत्नी के साथ मिलकर बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन की नींव रखी जो की पारदर्शिता से संचालित होने वाला विश्व का सबसे बड़ा चेरिटेबल फाउंडेशन था उनका यह फाउंडेशन ऐसी समस्याओं के लिए कोष दान में देता था जो सरकार द्वारा नजरअंदाज कर दी जाती थी जैसे कृषि, कम प्रतिनिधित्व वाले अल्पसंख्यक समुदाय के लिए कॉलेज छात्रवृत्ति,  एड्स,  कैंसर जैसी बीमारियों के निवारण हेतु इत्यादि.

Charitable work | परोपकारी कार्य

वर्ष 2000 में इस फाउंडेशन ने Cambridge University को 210 मिलियन डॉलर गेट्स कैंब्रिज छात्रवृत्ति हेतु दान किए वर्ष 2000 तक बिल गेट्स ने 29 मिलीयन डॉलर केवल परोपकारी कार्यों के लिए दान में दे दिए
लोगों की उनसे बढ़ती हुई उम्मीदों को देखते हुए वर्ष 2006 में उन्होंने यह घोषणा की कि अब वह माइक्रोसॉफ्ट में अंशकालिक रूप में कार्य करेंगे और बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन में पूर्ण रूप से कार्य करेंगे वर्ष 2008 में बिल गेट्स ने माइक्रोसॉफ्ट के दैनिक परिचालन प्रबंधन कार्य से पूर्ण रूप से विदा ले ली परंतु अध्यक्ष और सलाहकार के रूप में वह माइक्रोसॉफ्ट में विधमान रहे ! 
बिल गेट्स को दुनिया भर में फैली हुई कई यूनिवर्सिटी से सम्मान पुरस्कार मिला फरवरी 2014 को बिल गेट्स ने चेयरमैन पद से हट कर खुद को एक नई पोजीशन जोकि टेक्नोलॉजी सलाहकार की थी देने की घोषणा की और बिल ने 2014 में भारत के 46 वर्षीय Satya Nadella को CEO बनाया ! बिल गेट्स का माइक्रोसॉफ्ट कंपनी में आखरी दिन 27 जून 2008 था | सब मिलाकर उन्हें यह पुरस्कार मिला कि वह आज दुनिया के सबसे अमीर Businesses man और कामयाब इंसान है  और उनकी काबिलियत की मिसाल दुनिया के इतिहास में छप गई | एक अच्छे बिजनेसमैन होने के साथ ही उन्हें उनके मानव प्रेमी स्वभाव के कारण और अनगिनत धन संपत्ति दान करने के लिए अनेक पुरस्कारों से नवाजा गया.




Note: - Bill Gates Biography  in hindi कैसी लगी आप सबको प्लीज कमेंट करके जरूर बताएं और हमारे द्वारा लिखे गए  आर्टिकल में आपको कोई भी कमी नजर आती है तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं हम उसमें सुधार करके अपडेट कर देंगे | अगर आपको हमारे आर्टिकल पसंद आए तो इसे Facebook,  WhatsApp और अपने दोस्तों में जरूर शेयर करें !

Email subscription करें और पाएं new & more Article आपकी मेल पर सबसे पहले !
Previous article
Next article

7 Comments to

Please do not enter any spam link in the comment box.

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads