Kedar Jadhav Biography in Hindi | केदार जाधव का जीवन परिचय - MY THINKING

Kedar Jadhav Biography in Hindi | केदार जाधव का जीवन परिचय


Kedar Jadhav- केदार जाधव एक अंतर्राष्ट्रीय भारतीय क्रिकेटर हैं | यह राइट हैंड के बल्लेबाज और राइट हैंड के स्पिन गेंदबाज भी हैं | यह भारत के एक अच्छे आलराउंडर हैं|जिस उम्र में लोग अंतर्राष्ट्रीय लेवल  पर खेलने की उम्मीद छोड़ देते हैं उस उम्र में इन्होंने अपना पहला अंतर्राष्ट्रीय मैच खेला जी हां दोस्तों 29 साल की उम्र में केदार जाधव ने अपना पहला अंतर्राष्ट्रीय मैच खेला | टीम में आने के लिए  केदार को कठिन संघर्ष करना पड़ा  लेकिन टीम में आने के बाद  इनकी मौजूदगी में  भारतीय टीम ने 80% से ज्यादा मैच जीते हैं  यह भारतीय टीम के लिए लकी चेंप साबित हुए हैं | और यह महाराष्ट्र के लिए घरेलू क्रिकेट भी खेलते है !
Kedar jadhav biography in hindi
Kedar jadhav biography in hindi


Kedar Jadhav Biography in Hindi | केदार जाधव का जीवन परिचय


केदार जाधव का जन्म 26 मार्च 1985 को एक मध्यमवर्गीय परिवार में पुणे महाराष्ट्र में हुआ | इनका पूरा नाम केदार महादेव जाधव है | केदार जाधव के पिता का नाम महादेव जाधव था जो बिजली विभाग में काम किया करते थे | और इनकी माता का नाम मंदाकिनी जाधव जो की एक हाउसवाइफ थी | इनका परिवार जाधववाडी सोलापुर से ताल्लुक रखता है | इसलिए यह अपने नाम के आगे जाधव लगाते हैं | केदार जाधव अपने चार बहन भाइयों में सबसे छोटे हैं इनसे बड़ी इनकी तीन बहने हैं | इनकी बहनों ने  उच्च शिक्षा प्राप्त की  जिस वजह से वह केदार की प्रेरणा का स्रोत है जहां इनकी बहनों ने किताबी शिक्षा को अपना जीवन बनाया  वहीं केदार जाधव ने क्रिकेट को अपना जीवन बनाया | केदार जाधव बचपन से ही बहुत शांत स्वभाव के थे और उन्हें क्रिकेट से प्रेम महज 2 साल की उम्र से ही हो गया था और प्रेम भी ऐसा कि वह अपने प्लास्टिक का बैट अपने साथ लेकर सोते थे |  और जिस वस्तु को भी गोल पाते थे उस से गेंदबाजी का अभ्यास करने लगते थे और इस वजह से उन्हें काफी डांट भी सुनने को मिलती थी |  केदार की बहन सुचित्रा जाधव बताती हैं कि जब वह 2 साल के थे तब उन्हें आंवले से गेंदबाजी करते देखा और मैंने तभी सोच लिया था कि यह बड़ा होकर क्रिकेटर बनेगा | केदार ने अपनी शुरुआती पढ़ाई एम.आई.टी.हाई स्कूल से की क्रिकेट के प्रति उनका लगाओ इस कदर था कि पढ़ाई में उनका मन ही नहीं लगता था |  जहां केदार पढ़ाई में बिल्कुल भी अच्छे नहीं थे वहीं उनकी तीन बड़ी बहनों में से पहली ने इंग्लिश में पीएचडी दूसरी ने इंजीनियरिंग और तीसरी ने फाइनेंस से एमबीए किया |   लेकिन केदार जाधव को अपना करियर क्रिकेट की दुनिया में बनाना था और  उन्होंने इसी रास्ते को चुना !

Kedar Jadhav Career |  केदार जाधव का करियर


हाई स्कूल की पढ़ाई के बाद से केदार जाधव ने क्रिकेट को ही अपना करियर बनाने का सोच लिया | और जल्द ही उनके टैलेंट को देखते हुए डिस्ट्रिक्ट लेवल की क्रिकेट टीम में उन्हें जगह मिल गई | डिस्ट्रिक्ट लेवल पर कुछ साल खेलते हुए केदार के टैलेंट में कुछ सुधार आया | 2004 में केदार जाधव को महाराष्ट्र क्रिकेट टीम में शामिल कर लिया गया | यहां तक तो उनके क्रिकेट का सफर सही चल रहा था |  लेकिन इसके बाद से उनका सफर इतना आसान रहा नहीं क्योंकि घरेलू टीमों में शानदार प्रदर्शन के बाद भी उन्हें अंतर्राष्ट्रीय टीम में खेलने का मौका नहीं मिल रहा था | लेकिन 2010 आईपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स की तरफ से खेलने का मौका मिला |  और उन्होंने अपने पहले ही मैच में रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु के खिलाफ 29 बॉल में 50 रन बनाकर अपने टीम में चयन को सही साबित किया |  और आगे चलकर कोची तस्कर केरला,  रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु, चेन्नई सुपर किंग, की तरह ही अलग अलग आईपीएल टीमों की तरफ से खेलना जारी रखा |
इसके बाद 2012 में महाराष्ट्र की तरफ से खेलते हुए रणजी ट्रॉफी में 327 रन बनाकर अपना पहला तिहरा शतक बनाया| ऐसा स्कोर बनाने वाले वह महाराष्ट्र के दूसरे बल्लेबाज बने | उन्होंने पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में उत्तर प्रदेश के खिलाफ यह रन बनाए थे | इतने रन बनाने के बाद वह अंतर्राष्ट्रीय चयनकर्ताओं की नजर में आ गए थे | हालांकि भारत में क्रिकेट में बहुत ज्यादा कॉन्पिटिशन है की अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट टीम में जगह बनाना बहुत ज्यादा कठिन है इसलिए तिहरे शतक जैसे बड़े अचीवमेंट के बाद भी केदार को नेशनल लेवल पर जगह नहीं मिल सकी | लेकिन केदार जाधव ने अपनी उम्मीदों को जारी रखा और 2013-14 के रणजी ट्रॉफी में जाधव का शानदार प्रदर्शन रहा |  जहां उन्होंने 6 शतक के साथ 1223 रन बनाए | और उस श्रृंखला में वह सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे | रणजी के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में वह नंबर 4 पर थे | जिसकी वजह से 1992-93 से  पहली बार महाराष्ट्र की टीम रणजी के फाइनल मैच में पहुंच सकी | केदार जाधव इंडिया ए और वेस्ट जोन की टीम का प्रतिनिधित्व करते हैं | और इतने शानदार प्रदर्शन के बाद चयनकर्ता भी उन्हें नजरअंदाज ना कर सके |  8 जून 2014 में बांग्लादेश दौरे के लिए उन्हें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय टीम में शामिल कर लिया गया | लेकिन उन्हें सीरीज में  एक मैच भी खेलने का मौका नहीं मिला | नवंबर 2014 में श्रीलंका के खिलाफ खेले जाने वाले टूर्नामेंट में उन्हें फिर से शामिल किया गया | और यहां उन्हें पांचवें मैच में खेलने का मौका मिला जहां उन्होंने 24 बॉल में 20 रन बनाए | इस श्रृंखला में भारत ने पहली बार श्रीलंका को 5-0 से हराया था | उन्होंने अपनी अगली सीरीज 2015 में जिंबाब्वे के खिलाफ तीनों मैच खेले और हरारे में खेले गए तीसरे मैच में उन्होंने 87 गेंदों पर नाबाद शानदार 105 रन बनाकर अपना पहला एकदिवसीय शतक बनाया | भारत ने यह श्रंखला 3-0 से जीती थी और केदार जाधव ने अपना पहला T20 मैच भी इसी दौरे पर खेला | और इस तरह 29 साल की उम्र में अपना इंटरनेशनल डेब्यू करने वाले केदार जाधव को जब भी मौका मिला उन्होंने अपने देश के लिए रन बनाएं |
जनवरी 2017 में केदार जाधव ने इंग्लैंड के खिलाफ मात्र 76 गेंदों पर 120 रन बनाए थे | उस समय उन्होंने दुनिया के सबसे खतरनाक बल्लेबाज विराट कोहली के साथ मिलकर 200 रन की साझेदारी बनाकर पुणे के एमसीए स्टेडियम में इंग्लैंड के खिलाफ जीत हासिल की थी | इसी श्रृंखला में उन्होंने तीसरे मैच में 76 गेंदों पर 90 रन बनाए जिसकी वजह से उन्होंने लगभग भारत को 320 के लक्ष्य तक पहुंचाने में काफी मदद की लेकिन पारी की आखिरी गेंद पर वह आउट हो गए और भारत यह मैच हार गया | मगर उनके इस प्रदर्शन से उन्होंने अपने लिए मिडिल ऑर्डर में जगह बना ली थी | इस श्रृंखला में केदार जाधव को मैन ऑफ द सीरीज से सम्मानित किया गया था | सीरीज में उन्होंने 332 रन बनाए थे | 2017 में इंग्लैंड में खेले गए आईसीसी चैंपियन ट्रॉफी में उन्होंने भारत का प्रतिनिधित्व किया और तब से वह भारतीय टीम का महत्वपूर्ण हिस्सा बन चुके हैं | केदार जाधव ने अपने बल्ले से रन तो बनाए ही हैं और अंतर्राष्ट्रीय टीम में जगह मिलने के बाद उनकी गेंदबाजी में भी काफी निखार आया है | इन्होंने अपनी गेंदबाजी से ज्यादा टॉप ऑर्डर में खेलने वाले बल्लेबाजों को आउट किया है यह अपनी बोलिंग एक्शन की वजह से भी काफी चर्चा में रहते हैं |

Kedar jadhav personal life |  केदार जाधव का निजी जीवन


केदार जाधव बहुत ही शांत स्वभाव के व्यक्ति हैं | यह ऐसे व्यक्तियों में से हैं जो अपने ड्रेसिंग रूम के किस्से अपने परिवार के साथ शेयर करते हैं इन्हें अपने रिश्तेदारों से मिलना जुलना बहुत पसंद है |
केदार जाधव ने स्नेहल जाधव नाम की लड़की से शादी की और उनसे उन्हें एक बेटी भी है !

Kedar jadhav one day career | केदार जाधव का एकदिवसीय करियर


केदार जाधव ने अपने  एकदिवसीय क्रिकेट करियर में अभी तक 58 मैच खेले हैं जिसकी 39 पारियों में 1130 रन बनाए हैं  | जिसमें उनके 5 अर्धशतक है और 2 शतक शामिल है | जाधव का सर्वाधिक स्कोर 120 रन है जो उन्होंने 15 जनवरी 2017 को पुणे में इंग्लैंड के खिलाफ बनाए थे जिसमें उन्होंने 76 गेंदों का सामना करते हुए शानदार 120 रन की पारी खेली थी इस पारी में उन्होंने 12 चौके और 4 छक्के लगाए थे | अभी तक एकदिवसीय करियर में जाधव 13 बार नॉट आउट रहे हैं | अंतर्राष्ट्रीय एकदिवसीय कैरियर में जाधव ने 117 चौके और 19 छक्के लगाए हैं अभी तक |  अपने एकदिवसीय गेंदबाजी प्रदर्शन में जाधव अभी तक 58 मैचों की 35 पारियों में 27 विकेट हासिल कर चुके हैं !

Kedar jadhav T20 career | केदार जाधव का T20 करियर


केदार जाधव ने अपने  T20 क्रिकेट करियर में अभी तक 9 मैच खेले हैं जिसकी 6 पारियों में 122 रन बनाए हैं | जिसमें उनके 1 अर्धशतक है और शतक  कोई नहीं है जाधव का सर्वाधिक स्कोर 58 रन है | जो उन्होंने 22 जून 2016 को हरारे में जिंबाब्वे के खिलाफ बनाए थे | जिसमें उन्होंने 42 गेंदों का सामना करते हुए शानदार 58 रन की पारी खेली थी | इस पारी में उन्होंने 7 चौके और 1 छक्का लगाया था | अभी तक T20 करियर में जाधव एक बार बी नॉट आउट नहीं रहे हैं | अंतर्राष्ट्रीय T20 करियर में जाधव ने 12 चौके और 3 छक्के लगाए हैं अभी तक !

Kedar Jadhav IPL Career | केदार जाधव का आईपीएल करियर


केदार जाधव ने अपने आईपीएल क्रिकेट करियर में अभी तक 65 मैच खेले हैं जिसकी 58 पारियों में 917 रन बनाए हैं | जिसमें उनके 3 अर्धशतक है और शतक कोई नहीं है जाधव का सर्वाधिक स्कोर 69 रन है जो उन्होंने 8 अप्रैल 2017 को बेंगलुरु में रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु की तरफ से खेलते हुए दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ बनाए थे | जिसमें उन्होंने 37 गेंदों का सामना करते हुए शानदार 69 रन की पारी खेली थी इस पारी में उन्होंने 5 चौके और 5 छक्के लगाए थे | अभी तक आईपीएल करियर में जाधव 20 बार नॉट आउट रहे हैं | आईपीएल करियर में जाधव ने 73 चौके और 35 छक्के लगाए हैं अभी तक !



Note: - Kedar Jadhav Biography  in hindi कैसी लगी आप सबको प्लीज कमेंट करके जरूर बताएं और हमारे द्वारा लिखे गए  आर्टिकल में आपको कोई भी कमी नजर आती है तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं हम उसमें सुधार करके अपडेट कर देंगे | अगर आपको हमारे आर्टिकल पसंद आए तो इसे Facebook,  WhatsApp और अपने दोस्तों में जरूर शेयर करें !

Email subscription करें और पाएं new & more Article आपकी मेल पर सबसे पहले !


Previous article
Next article

Leave Comments

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads