Bhuvneshwar Kumar Biography in Hindi | भुवनेश्वर कुमार का जीवन परिचय - MY THINKING

Bhuvneshwar Kumar Biography in Hindi | भुवनेश्वर कुमार का जीवन परिचय

Bhuvneshwar kumar- भुवनेश्वर कुमार एक अंतर्राष्ट्रीय भारतीय क्रिकेट है | ये राइट हैंड के मीडियम फ़ास्ट गेंदबाज़ और राइट हैंड के उपयोगी बल्लेबाज़ भी है | यह वर्तमान समय मे भारत के बेहतरीन गेंदबाज़ो मे से एक है, अपनी स्विंग गेंदबाज़ी और उस पर नियंत्रण के लिये दुनियाभर मे जाने जाते है | वे घरेलु क्रिकेट मे उत्तर प्रदेश और ipl मे sunrisers hyderabad के लिए खेलते है | भुवनेश्वर कुमार बॉल को विकेट के दोनों तरफ स्विंग कराने मे माहिर है जिसके कारण वे आज भारतीय टीम के प्रमुख गेंदबाज़ के रूप मे बने हुए है | Bhuvneshwar kumar net worth 7 करोड़ लगभग है !
Bhuvneshwar kumar biography in hindi, Bhuvneshwar kumar career
Bhuvneshwar Kumar Biography in Hindi

Bhuvneshwar Kumar Biography in Hindi | भुवनेश्वर कुमार का जीवन परिचय

भुवनेश्वर कुमार का जन्म 5 फ़रवरी 1990 को उत्तर प्रदेश के मेरठ मे हुआ था | भुवनेश्वर कुमार के पिता का नाम किरणपाल सिंह है जो उत्तर प्रदेश पुलिस मे सब-इंस्पेक्टर है और माता का नाम इंद्रेशपाल है जो एक हाउसवाइफ है | भुवनेश्वर कुमार अपने पिता की तरह स्वाभाव से शांत और शर्मिले है | वे बिना किसी शोर शराबे और हंगामे के अपने काम को अंजाम देते है | भुवनेश्वर कुमार की बहन का नाम रेखा अधाना है और इनके बड़े भाई का नाम शिजान है | भुवनेश्वर कुमार को क्रिकेट का शौक बचपन से ही था और केवल 10 साल की छोटी सी उम्र मे ही उन्होंने शौक मे लीग टूर्नामेंट खेलना शुरु कर दिया था, जिसे टेनिस की गेंदों के साथ खेला जाता था | उनको पता ही नहीं था की प्रोफेशनल क्रिकेट जैसी भी कोई चीज़ होती है | इसके अलावा उनमें गेंदबाज़ी का टेलेंट तो बचपन से ही था लेकिन उनमें इतनी समझ नहीं थी |  लेकिन उनकी बहन उनके इस टैलेंट को अच्छी तरह जानती थी और वे भुवनेश्वर को क्रिकेट खेलने के लिये हमेशा  सपोर्ट करती थी | भुवनेश्वर कुमार की बहन रेखा ने उन्हें क्रिकेट खेलने के लिये प्रेरित किया और 13 साल  की उम्र मे मेरठ के भामाशाह क्रिकेट अकादमी मे उनका दाखिला करवा दिया | भुवनेश्वर कुमार के बोलिंग कोच संजय रस्तोगी थे नई गेंद को हवा मे कैसे स्विंग कराया जाता है यह उन्हें संजय रस्तोगी ने ही सिखाया | भुवनेश्वर को क्रिकेटर बनाने मे उनकी बहन का बहुत बड़ा योगदान है |  क्रिकेट के अपनी शुरुआती दिनों मे भुवनेश्वर को क्रिकेट खेलने के लिये काफी संघर्ष के दौर से गुज़ारना पड़ा | क्रिकेट स्टेडियम तक पहुंचने के लिये उनके पास बस के किराये के पैसे नहीं हुआ करते थे, इसलिए वे ट्रैन से सफर करके स्टेडियम तक जाया करते थे | उनके अन्दर क्रिकेट का जूनून इतना था कि तेज़ बुखार होने के बावजूद वे ग्राउंड मे मैच खेलने के लिये उतर जाते थे | भुवनेश्वर कुमार  बहुत ही टेलेंटेड स्टूडेंट थे, वे हर बात बहुत ही जल्दी सिख जाते थे और कुछ इसी तरह वह क्रिकेट के सभी गुड़ सिख गए और जल्द ही एक अच्छे क्रिकेटर के रूप मे सबके सामने उभर कर आए | भुवनेश्वर कुमार की मेहनत और उनका अंदाज़ पश्चिमी उत्तर प्रदेश और देश के सभी युवाओं के लिये प्रेरणा का काम करता है जो ज़िन्दगी मे कुछ अलग करना चाहते है |

Bhuvneshwar Kumar Career | भुवनेश्वर कुमार का करियर

भुवनेश्वर कुमार ने अपने करियर की शुरुआत 17 साल की उम्र मे उत्तर प्रदेश के लिए Ranji Trophy खेलने से की | फर्स्ट क्लास क्रिकेट मे अपने डेब्यू के बाद भुवनेश्वर कुमार पहली बार लाइमलाइट तब आये जब उन्होंने 19 साल की उम्र मे 2008-09 Ranji Trophy के final मे क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर को ज़ीरो पर आउट कर दिया और वह यह कारनामा करने वाले पहले भारतीय गेंदबाज़ भी बने | 2008 के Ranji Trophy मे उन्होंने 35 विकेट लिये और अपने गेंदबाज़ी से सबको प्रभावित कर दिया | इसी तरह समय बीतता गया और वह खुद को पहले से भी बेहतर बनाते गए | साल 2012 मे उन्होंने central zone की तरफ से खेलते हुए Duleep Trophy के सेमीफइनल मे  North zone के खिलाफ नंबर 8 पर बल्लेबाज़ी करते हुए अपना पहला फर्स्ट क्लास शतक लगाया | इस मैच मे भुवनेश्वर कुमार ने 3.09 के इकॉनमी रेट से एक विकेट लिया और 312 गेंदों पर 128 रन बनाए | इस मैच मे उनकी शानदार परफॉरमेंस की वजह से उन्हें मैन ऑफ़ द मैच चुना गया | इस पारी की बदौलत वह अपनी टीम को फाइनल मे ले गए | इस शतक से उन्होंने अपनी बैटिंग का करिश्मा भी सबको दिखा दिया था | डोमेस्टिक क्रिकेट मे शानदार प्रदर्शन के बाद भुवनेश्वर कुमार का  Team India मे पाकिस्तान के खिलाफ T20 के लिए  सिलेक्शन हो गया | जिसमे उन्होंने शानदार 4 ओवर मे 9 रन देकर 3 विकेट हासिल किये थे, और इसकी मदद से अपने लिये ODI Team मे जगह बनाली | और फिर पाकिस्तान के खिलाफ ही 30 दिसंबर 2012 को उन्होंने अपना ODI डेब्यू भी किया | और अपनी एकदिवसीय क्रिकेट की पहली गेंद पर पाकिस्तान बेहतरीन बल्लेबाज़ मोहम्मद हफ़ीज़ को आउट किया था | इसके बाद अपनी शानदार बोलिंग की वजह से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्हें Test Team मे भी जगह मिली | अपनी अच्छी परफॉरमेंस को भुवनेश्वर ने Australia के खिलाफ  2013 Border Gavaskar Trophy मे भी जारी रखा | हालांकि पहले test match मे भुवनेश्वर गेंदबाज़ी से कुछ कमाल नहीं कर पाए लेकिन बल्लेबाज़ मे कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के साथ 9th wicket के लिये 140 रन की रेकॉर्डतोड़ साझेदारी की और अपने दूसरे टेस्ट मैच मे Australia के 3 महत्वपूर्ण विकेट गिराए | उसके बाद भारत के दर्दनाक इंग्लैंड दौरे मे भुवनेश्वर अकेले प्रभावित करने वाले खिलाड़ी थे, जब बल्लेबाज़ी मे उन्होंने 3 अर्धशतक बनाए और  गेंदबाज़ी मे 19 विकेट लिये जो भारत की तरफ से इंग्लैंड के खिलाफ एक सीरीज मे रिकॉर्ड कायम करता है | भुवनेश्वर कुमार समय के साथ बेहतर होते जा रहे थे | उन्होंने टीम के लिए बोलिंग और बैटिंग दोनों तरफ से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया | भुवनेश्वर कुमार ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत रॉयल चैलेंजर बंगलौर की तरफ से की | उसके बाद उन्हें पुणे वारियर्स ने ख़रीदा |  लेकिन 2014 मे पुणे की टीम बंद हो जाने के बाद वे sunrisers hyderabad से जुड़ गए | फ़रवरी 2018 मे साउथ अफ्रीका के खिलाफ T20 मे 5 wicket लेकर भुवनेश्वर कुमार तीनो फॉर्मेट मे 5 wicket लेने वाले पहले भारतीय बॉलर बन गए | यह भुवनेश्वर कुमार के करियर की शुरुआत है और अभी पूरी तरह से छाई हुई है ! भुवनेश्वर कुमार ने TestODI और T20 अपने तीनो ही क्रिकेट के प्रारूपों मे अपना पहला विकेट बल्लेबाज़ को बोल्ड करके लिया है, और ऐसा करने वाले वह पहले गेंदबाज़ बने थे |

Bhuvneshwar Kumar Personal Life | भुवनेश्वर कुमार की निजी ज़िन्दगी

भुवनेश्वर कुमार ने 30 november 2017 को अपनी बचपन की दोस्त Nupur Nagar से शादी की | नूपुर नागर पैशे से इंजीनियर है और नोएडा मे काम करती है | मेरठ के गंगानगर मे रहने वाली नूपुर यूं तो भुवनेश्वर की पड़ोसी थी मगर उनकी शुरुआती शिक्षा देहरादून मे हुई थी | दोनों के पिता पुलिस मे दरोगा पद से सेवानिवृत हुए है | भुवनेश्वर बताते है की हम दोनों एक दूसरे को 12-13 सालो से जानते है | और एक दूसरे का यह प्यार आखिर मे शादी के पवित्र बंधन मे बंध गया !

Bhuvneshwar Kumar One Day Career | भुवनेश्वर  कुमार का एकदिवसीय करियर 

भुवनेश्वर कुमार ने अपने एकदिवसीय क्रिकेट करियर में अभी तक 144 मैचों की 113 पारियों में 132 विकेट लिए है | वह 1 बार 5 विकेट ले चुके हैं | उनका सर्वश्रेष्ठ बॉलिंग प्रदर्शन 5 विकेट पर 42 रन है जो उन्होंने 3 सितम्बर 2017 को श्रीलंका के खिलाफ colombo में लिए थे | भुवनेश्वर कुमार का बल्लेबाजी प्रदर्शन देखे तो उन्होंने अभी तक 114 मैचों की 52 पारियों में 526 रन बनाए हैं जिसमें उनका सर्वाधिक स्कोर 53 रन है | जो उन्होंने 24 अगस्त  2017 को श्रीलंका के खिलाफ Pallekele international cricket stadium बनाए थे |भुवनेश्वर कुमार के नाम  अंतर्राष्ट्रीय एकदिवसीय क्रिकेट मे 1 ही अर्धशतक है |  भुवनेश्वर अपने एकदिवसीय क्रिकेट करियर में 15 बार नॉटआउट रहे हैं | अंतरराष्ट्रीय एकदिवसीय करियर में भुवनेश्वर ने 44 चौके और 8 छक्के लगाए है !

Bhuvneshwar Kumar Test Career | भुवनेश्वर कुमार का टेस्ट करियर

भुवनेश्वर कुमार ने अपने अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट करियर में अभी तक 21 मैचों की 37 पारियों में 63 विकेट लिए है | वह 4 बार 5 विकेट ले चुके हैं | उनका सर्वश्रेष्ठ बॉलिंग प्रदर्शन 6 विकेट पर 82 रन है जो उन्होंने 17-21 जुलाई  2014 को England के खिलाफ लॉर्ड्स में लिए थे | भुवनेश्वर कुमार का बल्लेबाजी प्रदर्शन देखे तो उन्होंने अभी तक 21 मैचों की 29 पारियों में 552 रन बनाए हैं जिसमें उनका सर्वाधिक स्कोर 63 रन है | जो उन्होंने 09-13 जुलाई  2014 को England के खिलाफ Trent Bridge, Nottingham में बनाए थे | भुवनेश्वर कुमार ने टेस्ट  क्रिकेट मे 3 अर्धशतक लगाए है | भुवनेश्वर अपने टेस्ट करियर में 4 बार नॉटआउट रहे हैं | अंतरराष्ट्रीय टेस्ट करियर में भुवनेश्वर ने 77 चौके और 1 छक्का लगाया है !

Bhuvneshwar Kumar T20 Career | भुवनेश्वर कुमार का टी20 करियर

भुवनेश्वर कुमार ने अपने अंतर्राष्ट्रीय T20 क्रिकेट करियर में अभी तक 40 मैचों की 40 पारियों में 39 विकेट लिए है | वह 1 बार 5 विकेट ले चुके हैं | उनका सर्वश्रेष्ठ बॉलिंग प्रदर्शन 5 विकेट पर 24 रन है | जो उन्होंने 18 फ़रवरी 2017-18 को South Africa के खिलाफ Johannesburg में लिए थे | भुवनेश्वर कुमार का बल्लेबाजी प्रदर्शन देखे तो उन्होंने अभी तक 40 मैचों की 9 पारियों में 23 रन बनाए हैं जिसमें उनका सर्वाधिक स्कोर 9 रन है | भुवनेश्वर अपने T20 करियर में 5 बार नॉटआउट रहे हैं |

Bhuvneshwar Kumar IPL Career | भुवनेश्वर कुमार का आईपीएल करियर

भुवनेश्वर कुमार ने अपने आईपीएल  क्रिकेट करियर में अभी तक 117 मैचों की 117 पारियों में 133 विकेट लिए है | उनका सर्वश्रेष्ठ बॉलिंग प्रदर्शन 5 विकेट पर 19 रन है जो उन्होंने 17 April 2017 को Kings XI Punjab के खिलाफ Hyderabad में लिए थे | भुवनेश्वर कुमार का बल्लेबाजी प्रदर्शन देखे तो उन्होंने अभी तक 117 मैचों की 43 पारियों में 183 रन बनाए हैं जिसमें उनका सर्वाधिक स्कोर 24 रन है | भुवनेश्वर अपने आईपीएल करियर में 19 बार नॉटआउट रहे हैं | आईपीएल करियर में भुवनेश्वर ने 17 चौके और 3 छक्के लगाए है !



Read more:-

रविन्द्र जडेजा का जीवन परिचय

राहुल द्रविड़ का जीवन परिचय





Note: - Bhuvneshwar Kumar Biography in hindi कैसी लगी आप सबको प्लीज कमेंट करके जरूर बताएं और हमारे द्वारा लिखे गए  आर्टिकल में आपको कोई भी कमी नजर आती है तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं हम उसमें सुधार करके अपडेट कर देंगे | अगर आपको हमारे आर्टिकल पसंद आए तो इसे Facebook,  WhatsApp और अपने दोस्तों में जरूर शेयर करें !



Previous article
Next article

Leave Comments

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads