Ravindra Jadeja Biography in Hindi | रविन्द्र जडेजा का जीवन परिचय - MY THINKING

Ravindra Jadeja Biography in Hindi | रविन्द्र जडेजा का जीवन परिचय

Ravindra Jadeja- रविन्द्र जडेजा एक अंतर्राष्ट्रीय भारतीय क्रिकेटर है | यह लेफ्ट हैंड के बल्लेबाज़ और लेफ्ट हैंड के स्पिन गेंदबाज़ भी है | जडेजा भारत के बेहतरीन हरफनमौला खिलाड़ियों मे से एक है|अपनी ज़बरदस्त फील्डिंग की वजह से यह अक्सर चर्चा मे रहते है | रविन्द्र जडेजा सौराष्ट्र के लिये घरेलु क्रिकेट खेलते है | जडेजा पहले ऐसे भारतीय खिलाड़ी है जिन्होंने घरेलु क्रिकेट मे 3 बार 300 से ज़्यादा का स्कोर बनाया है ! अनिल कुंबले के बाद वे भारत के एकलौते स्पिन गेंदबाज़ है जो ICC की एकदिवसीय रैंकिंग मे नंबर-1 पायदान पर आये थे | रविन्द्र जडेजा का पूरा नाम रविन्द्र अनिरुद्ध सिंह जडेजा है !
Ravindra jadeja biography in hindi, Ravindra jadeja career
Ravindra Jadeja Biography in Hindi 

Ravindra Jadeja Biography in Hindi |रविन्द्र जडेजा का जीवन परिचय

रविन्द्र जडेजा का जन्म 6 दिसंबर 1988 को जामनगर गुजरात मे हुआ था | रविन्द्र जडेजा के पिता का नाम Anirudhsinh Jadeja है जो एक private security agency मे चौकीदार का काम करते थे | रविन्द्र जडेजा की माँ का नाम Lata Jadeja है जो एक Nurse थी घर की परिस्थितिया ख़राब होने के बावजूद पूरे घर की देख रेख बहुत ही प्रभावशाली ढंग से किया करती थी | जडेजा के अलावा उनके परिवार मे उनकी दो बहने भी है Naina Jadeja और Padmini Jadeja | जडेजा के पिता चाहते थे कि वह आर्मी ऑफिसर बने पर जडेजा को क्रिकेट दिलचस्पी थी | जडेजा को क्रिकेट का शौक बचपन से ही है लेकिन भारत मे ये आम बात है क्योंकि भारत के गली मोहल्ले मे सेकड़ो बच्चे क्रिकेट खेलते हुए आपको दिख ही जायेंगे क्रिकेट को लेकर भारत मे जितना पागलपन है उतना किसी और खेल को लेकर नहीं है |  लेकिन खास बात ये है कि इतनी गरीबी होने के बावजूद जडेजा के माता पिता ने उनका क्रिकेट केवल गली तक ही सीमित नहीं रहने दिया और घर की परिस्थितिया अच्छी न होने के बावजूद उन्होंने रविन्द्र जडेजा को professional cricket सिखाने के लिए cricket academy ज्वाइन करवाया | भारत मे cricket को as a career देखना सबसे बड़ा रिस्क माना जाता है | क्योंकि अगर अपने क्रिकेट को अपना समय दे दिया तो पढ़ाई से ध्यान तो हटना ही है | और पढ़ाई से आपका ध्यान हटा क्रिकेट की ज़ोरदार कम्पटीशन मे भी फ़ैल हो गए तो ज़्यादातर चांस यही है की आपकी पूरी लाइफ बर्बाद हो गयी | इसीलिए बहुत ही कम माता पिता होंगे जो अपने बच्चों का करियर क्रिकेटर की तौर पर देखते होंगे लेकिन जडेजा के माता पिता उन लोगो मे से थे जिन्हें अपने बच्चे के पैशन पर पूरा भरोसा था | रविन्द्र जडेजा की माता का सपना था की उनका बेटा भारत की नेशनल क्रिकेट टीम के लिए खेले लेकिन दुर्भाग्य से 2005 मे उनकी माँ एक कार एक्सीडेंट मे इस दुनिया को छोड़ कर चली गयी और इस दर्दनाक घटना से जडेजा पूरी तरहा टूट गए | यहां तक की माँ की इस दुनिया मे न रहने का दुख जडेजा को इतना हो गया था कि उन्होंने क्रिकेट को छोड़ने का फैसला कर लिया था | लेकिन कुछ दिनों तक दुखी रहने के बाद फिर से उन्होंने खुद को संभाला और अपनी माँ के सपने पूरा करने के लिए जी जान से जुट गए | रविन्द्र जडेजा के कोच बताते है जडेजा प्रैक्टिस के लिए सबसे पहले आते थे और सभी के जाने के बाद जाते थे उनका कहना था जडेजा की लगन और मेहनत को देख कर मुझे पूरा यकीन था कि जडेजा नेशनल टीम के लिये एक दिन ज़रूर खेलेगा |

Ravindra Jadeja Career | रविन्द्र जडेजा का करियर

रविन्द्र जडेजा की मेहनत और लगन ने जल्द ही अपना जलवा दिखाया और 16 की उम्र मे 2005 के दौरान उनका चयन भारत की under-19 cricket team मे किया गया और यही से उन्होंने अपने करियर की शुरुआत की | उसके बाद अगले ही साल 2006 मे उनका सिलेक्शन श्रीलंका मे आयोजित under-19 cricket world टीम मे उन्हें शामिल किया गया और इस under-19 world cup मे इनका परफॉरमेंस काफी अच्छा रहा इसमें भारतीय टीम उपविजेता बनी थी | इस अंडर-19 विश्व कप के फाइनल मैच मे पाकिस्तान के खिलाफ जडेजा ने 2 विकेट हासिल किये थे | इसके बाद सन 2008 मे under-19 cricket world cup जीतने वाली विजयी भारतीय टीम के वे vice captain थे | 2008 के under-19 world cup मे उन्होंने बल्ले और गेंद दोनों से धमाल मचाया था और टीम मे अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी इस टूर्नामेंट के 6 मैचों मे उन्होंने 10 हासिल किये थे | 2008 मे रविन्द्र जडेजा को आईपीएल के ओपनिंग सेशन मे राजस्थान रॉयल्स के द्वारा चुना गया जडेजा ने उनके चुनाव को सही ठहराया और जीत मे महत्वपूर्ण भूमिका निभाई | आखिरकार उनका शानदार प्रदर्शन किसी से भी छुपा नहीं रहा और  8 फ़रवरी 2009 को श्रीलंका की राजधानी colombo मे भारत श्रीलंका से एकदिवसीय सीरीज का आखरी मैच खेल रहा था मौका दिया गया रविन्द्र जडेजा को भारत ये मैच तो भारत हार गया लेकिन जडेजा ने 8वे नंबर पर आकर शानदार 77 गेंदों पर नाबाद 60 रन बनाए और यही से अपने एकदिवसीय क्रिकेट मे डेब्यू किया | लेकिन उसी साल T20 मे इंग्लैंड के खिलाफ अपनी धीमी पारी की वजह से उन्हें लोगो से आलोचना भी झेलनी पड़ी और उन्हें टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया लेकिन महेंद्र सिंह धोनी ने उन्हें सपोर्ट किया और फिर से मैच खेलने का मौका दिया | और बस इसके बाद से उन्होंने पीछे मुड़ कर नहीं देखा | जडेजा ने बल्लेबाज़ी और गेंदबाज़ी दोनों से शानदार प्रदर्शन किया और भारतीय टीम का महत्वपूर्ण हिस्सा बन गए |  जबकि टेस्ट क्रिकेट मे डेब्यू उन्होंने चार साल बाद किया | 13 दिसंबर 2012 नागपुर मे इंग्लैंड के खिलाफ उन्हें टेस्ट मे डेब्यू का मौका मिला मैच ड्रा रहा लेकिन जडेजा ने पहली पारी 37 ओवर मे 58 रन देकर 2 विकेट लिए और 17 मेडेन ओवर डाले और दूसरी पारी मे 33 ओवर मे 59 रन देकर 1 विकेट लिया इस पारी मे भी उन्होंने 17 मेडेन ओवर डाले इस तरहा उन्होंने टेस्ट और एकदिवसीय क्रिकेट मे डेब्यू किया | 2012 के आईपीएल सीज़न मे रविन्द्र जडेजा को चेन्नई सुपर किंग्स ने उन्हें 2 मिलियन डॉलर देकर ख़रीदा | चेन्नई सुपर किंग्स पर 2 साल का बैन लगने के बाद 2016 के आईपीएल सीज़न मे गुजरात लायंस ने उन्हें 9.5 करोड़ मे अपनी टीम मे ख़रीदा | 2013 मे  सुनील गावस्कर ने मीडिया के सामने रविन्द्र जडेजा और चेतेश्वर पुजारा को भारतीय युवा क्रिकेट का रोल मॉडल बताया | 2013 मे फ़रवरी-मार्च मे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गयी टेस्ट सीरीज मे भारत ने 4-0 से जीत दर्ज की जिसमे मीडिया के सामने गावस्कर ने रविन्द्र जडेजा को जीत का आर्किटेक्ट बताया | इस सीरीज मे जडेजा ऑस्ट्रेलिया के महान बल्लेबाज़  क्लार्क पर पूरी तरह से हावी दिखे उन्होंने क्लार्क को 6 मे से 5 बार आउट किया इसी वजह से मीडिया ने रविन्द्र जडेजा को उस समय का प्लेयर ऑफ़ द वीक भी घोषित किया | 22 जनवरी 2017 को कोलकाता के ईडन गार्डन मे जब रविन्द्र जडेजा ने सैम बिल्लिंग्स का विकेट लेकर अंतर्राष्ट्रीय एकदिवसीय मैचों मे 150 विकेट लेने वाले पहले भारतीय लेफ्ट आर्म स्पिन गेंदबाज़ बने | इसके बाद 2017 मे वे लम्बे समय तक icc के गेंदबाज़ो की सूची मे Top पर रहे | रविन्द्र जडेजा भारत के बेहतरीन गेंदबाज़ रविचंद्रन आश्विन को पछाड़ कर ICC Test Ranking के No.1 बॉलर बने | 2019 world cup मे रविन्द्र जडेजा को शामिल किया गया लेकिन उन्हें ज़्यादा मैच खेलने का मौका नहीं दिया गया उन्हें आखिर के मैचों मे मौका मिला उन्हें वर्ल्ड कप 2019 मे श्रीलंका के खिलाफ खेलने का मौका मिला इस मैच मे उन्होंने 10 ओवर मे 40 रन देकर 1 विकेट लिया | लेकिन जब वह सेमीफाइनल मे  New Zealand खिलाफ खेलने उतरे तो जडेजा अलग ही रंग मे नज़र आए ! पहले गेंदबाज़ी मे 10 ओवर मे 34 रन देकर एक विकेट लिया उसके बाद बैटिंग मे ताबड़तोड़ शानदार 77 रन की पारी खेलकर सभी का दिल जीत लिया | जिस कंडीशन मे भारतीय टीम आ गयी थी की सभी खिलाड़ी प्रेशर मे आउट हो गए थे और  धोनी जैसे बल्लेबाज़ भी शॉट नहीं लगा पा रहे थे | तब जडेजा ने आकर छक्कों पर छक्के लगाकर विरोधी टीम के पसीने छुड़ा दिये थे | एक समय ऐसा लग रहा 1 या 2 ओवर जडेजा और रुक जाते मैच जीता कर ले जाते लेकिन अफ़सोस जडेजा के आउट होते ही भारत के हाथ से भी यह मैच चला गया | इस मैच मे उन्होंने एक रन आउट और कैच भी लिया यह रविन्द्र जडेजा ही थे जो अंडर प्रेशर मैच मे बेहतरीन प्रदर्शन कर सकते है | 2019 वर्ल्ड कप के 2 मैचों मे उन्होंने बतौर फील्डर 41 रन भी रोके !

Ravindra Jadeja Personal Life ! रविन्द्र जडेजा की निजी ज़िन्दगी

रविन्द्र जडेजा 17 अप्रैल को इंजीनियर रीवा सोलंकी से शादी कर ली थी | रीवा सोलंकी राजकोट के एक कांट्रेक्टर और करोड़पति बिजनेसमैन हरदेव सिंह सोलंकी की बेटी है | उनके दो निजी स्कूल और एक होटल भी है | रीवा के चाचा हरिसिंह सोलंकी गुजरात कांग्रेस के बड़े नेता है | रीवा की माँ प्रफुल्लबा राजकोट रेलवे मे काम करती है |

Ravindra jadeja one day areer | रविन्द्र  जडेजा का एकदिवसीय करियर

रविन्द्र जडेजा ने अपने  एकदिवसीय क्रिकेट करियर में अभी तक 156 मैच खेले हैं जिसकी 103 पारियों में 2128 रन बनाए हैं  जिसमें उनके नाम 11 अर्धशतक है  और शतक अभी तक कोई नहीं है | जडेजा का सर्वाधिक स्कोर 87 रन है जो उन्होंने 5 सितंबर 2014 को लीड्स में इंग्लैंड के खिलाफ बनाए थे जिसमें उन्होंने 68 गेंदों का सामना करते हुए शानदार 87 रन की पारी खेली थी इस पारी में उन्होंने 9 चौके और 2 छक्के लगाए थे | अभी तक एकदिवसीय करियर में जडेजा 34 बार नॉट आउट रहे हैं | अंतर्राष्ट्रीय एकदिवसीय करियर  में जडेजा ने 160 चौके और 41 छक्के लगाए हैं अभी तक | अपने अंतर्राष्ट्रीय एकदिवसीय गेंदबाजी प्रदर्शन में जडेजा 156 मैचों की 152 पारियों में 178 विकेट हासिल कर चुके हैं | वह 1 बार 5 विकेट ले चुके हैं | उनका सर्वश्रेष्ठ बॉलिंग प्रदर्शन 5 विकेट पर 36 रन है जो उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ किया था !

Ravindra Jadeja Test Career | रविन्द्र जडेजा का टेस्ट करियर

रविन्द्र जडेजा ने अपने  अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट करियर में अभी तक 45 मैच खेले हैं जिसकी 66 पारियों में 1721 रन बनाए हैं  जिसमें उनके नाम 12 अर्धशतक है  और 1 शतक है | जडेजा का सर्वाधिक स्कोर 100 रन है जो उन्होंने 04-08 अक्टूबर 2018 को राजकोट  में वेस्टइंडीज  के खिलाफ बनाए थे | जिसमें उन्होंने 132 गेंदों का सामना करते हुए शानदार 100 रन की पारी खेली थी इस पारी में उन्होंने 5 चौके और 5 छक्के लगाए थे | अभी तक टेस्ट करियर में जडेजा 16 बार नॉट आउट रहे हैं | अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट करियर में जडेजा ने 166 चौके और 47 छक्के लगाए हैं अभी तक | अपने अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट गेंदबाजी प्रदर्शन में जडेजा 45 मैचों की 85 पारियों में 204 विकेट हासिल कर चुके हैं | वह 9 बार 5 विकेट ले चुके हैं | उनका सर्वश्रेष्ठ बॉलिंग प्रदर्शन 7 विकेट पर 48 रन है जो उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ किया था !

Ravindra Jadeja T20 Career | रविन्द्र जडेजा का टी20 करियर

रविन्द्र जडेजा ने अपने अंतर्राष्ट्रीय T20 क्रिकेट करियर में अभी तक 44 मैच खेले हैं जिसकी 21 पारियों में 154 रन बनाए हैं | जडेजा का सर्वाधिक स्कोर 25 रन है जो उन्होंने icc t20 world cup 14 जून 2009 को लॉर्ड्स  में इंग्लैंड  के खिलाफ बनाए थे | जिसमें उन्होंने 35 गेंदों का सामना करते हुए 25 रन की पारी खेली थी जो की बहुत ही धीमी पारी थी जिसकी वजह से भारत मैच हार गया था | इस पारी में उन्होंने मात्र 1 चौका लगाया था | अभी तक T20 करियर में जडेजा 8 बार नॉट आउट रहे हैं | अंतर्राष्ट्रीय T20 करियर में जडेजा ने 7 चौके और 4 छक्के लगाए हैं अभी तक|अपने अंतर्राष्ट्रीय T20 गेंदबाजी प्रदर्शन में जडेजा 44 मैचों की 44 पारियों में 33 विकेट हासिल कर चुके हैं | उनका सर्वश्रेष्ठ बॉलिंग प्रदर्शन 3 विकेट पर 48 रन है जो उन्होंने वेस्टइंडीज  के खिलाफ किया था !

Ravindra Jadeja IPL Career | रविन्द्र जडेजा का आईपीएल करियर

रविन्द्र जडेजा ने अपने आईपीएल क्रिकेट करियर में अभी तक 170 मैच खेले हैं जिसकी 128 पारियों में 1927 रन बनाए हैं | जडेजा का सर्वाधिक स्कोर 48 रन है जो उन्होंने डेक्कन चार्जर्स हैदराबाद  के खिलाफ बनाए थे | अभी तक आईपीएल करियर में जडेजा 48 बार नॉट आउट रहे हैं | आईपीएल क्रिकेट करियर में जडेजा ने 135 चौके और 65 छक्के लगाए हैं अभी तक | अपने आईपीएल गेंदबाजी प्रदर्शन में जडेजा 170 मैचों की 142 पारियों में 108 विकेट हासिल कर चुके हैं | वह 1 बार 5 विकेट ले चुके हैं | उनका सर्वश्रेष्ठ बॉलिंग प्रदर्शन 6 विकेट पर 16 रन है जो उन्होंने डेक्कन चार्जर्स हैदराबाद के खिलाफ किया था !



Read more:-

युजवेंद्र चहल का जीवन परिचय

केदार जाधव का जीवन परिचय



Note: - Ravindra Jadeja Biography in hindi कैसी लगी आप सबको प्लीज कमेंट करके जरूर बताएं और हमारे द्वारा लिखे गए  आर्टिकल में आपको कोई भी कमी नजर आती है तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं हम उसमें सुधार करके अपडेट कर देंगे | अगर आपको हमारे आर्टिकल पसंद आए तो इसे Facebook,  WhatsApp और अपने दोस्तों में जरूर शेयर करें !


Previous article
Next article

Leave Comments

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads