Hindi Quotes
1. "हम सोचते थे ज़िन्दगी बदलने में बहुत समय
लगेगा !
पर क्या पता था बदलता हुआ समय ज़िन्दगी
बदल देगा !!"
Life Quotes in Hindi | Life Status in Hindi | Life Thoughts in Hindi
Life Quotes- दोस्तों आज हम ज़िन्दगी पर कुछ बेहतरीन Quotes लेकर आये हैं | ज़िन्दगी खुदा का दिया हुआ एक बेहतरीन तोहफा है | ज़िन्दगी में हसीं खुशी ग़म लगा रहता है इसी का नाम ज़िन्दगी है | हमें ज़िन्दगी को अच्छे तरीके से जीना चाहिए | सभी लोगों के साथ प्यार मोहब्बत से रहना चाहिए क्योंकि ये सभी लोग भी उसी ईश्वर के बनाए हुए है जिसने आपको बनाया | ज़िन्दगी को आप जिस नज़र से देखते हैं उसी नज़र से ज़िन्दगी भी आपको देखती हैं | इसलिए जीवन के प्रति हमेशा अपनी सोच सकरात्मक रखें | तभी आप एक अच्छा जीवन व्यतीत कर पाएंगे | नकरात्मक सोच वाले व्यक्ति को जीवन में सब कुछ नकरात्मक ही नज़र आता है | क्योंकि आप जैसा सोचते हो वैसा आप बन जाते हो | जीवन के बारे में कुछ बेहतरीन लोगों के बेहतरीन विचार हैं जिन्हें हम आपके साथ शेयर कर रहे हैं | तो चलिये Life Quotes in hindi में कुछ अच्छे Life Thoughts और Life Status को पढ़ते है ! जिन्हें पढ़कर हो सकता है आपका जीवन के प्रति नज़रिया बदल जाए ! अपने जीवन को हमेशा एक लक्ष्य की ओर लेकर चले इसे बेकार की बातो में बर्बाद न करें जीवन अनमोल है यह दुबारा आपको नहीं मिलेगा | ज़िन्दगी में हमेशा अच्छे काम करें अच्छी बातें करें जिससे आपका जीवन खुशहाल गुज़रे और आप जीवन में एक सफल इंसान बने !
Life Quotes in Hindi | Life Status in Hindi | Life Thoughts in Hindi
Life Quotes |
1. "हम सोचते थे ज़िन्दगी बदलने में बहुत समय
लगेगा !
पर क्या पता था बदलता हुआ समय ज़िन्दगी
बदल देगा !!"
2. "अपनी ज़िन्दगी में वही इंसान कामयाब है !
जिसे टूटे को बनाना और रूठें को मनाना आता
हैं !!"
जिसे टूटे को बनाना और रूठें को मनाना आता
हैं !!"
3. "जिन्हें किसी चीज़ का लालच नहीं होता है !
वो ज़िन्दगी में अपना काम बहुत ज़िम्मेदारी से
करते हैं !!"
वो ज़िन्दगी में अपना काम बहुत ज़िम्मेदारी से
करते हैं !!"
4. "अगर आपमें अहंकार है और आपको बहुत गुस्सा
आता है !
तो ज़िन्दगी में आपको किसी और दुश्मन की कोई
ज़रूरत नहीं !!"
आता है !
तो ज़िन्दगी में आपको किसी और दुश्मन की कोई
ज़रूरत नहीं !!"
5. "ज़िन्दगी जिन्हें खुशी नहीं देती !
उन्हें तजुर्बे बहुत देती है !!"
उन्हें तजुर्बे बहुत देती है !!"
6. "ज़िन्दगी में आदमी को केवल अमीर नहीं होना
चाहिए !
उसके पास ज़मीर भी होना चाहिए !!"
चाहिए !
उसके पास ज़मीर भी होना चाहिए !!"
7. "अपनी ज़िन्दगी में हमेशा ऐसे लोगों को पसंद
करो !
जिनका दिल चेहरे से ज़्यादा खूबसूरत हो !!"
करो !
जिनका दिल चेहरे से ज़्यादा खूबसूरत हो !!"
8. "अपनी ज़िन्दगी से मैं बहुत ख़ुश हूँ !
क्योंकि मुझे सपनो से ज़्यादा अपनों की फ़िक्र
है !!"
क्योंकि मुझे सपनो से ज़्यादा अपनों की फ़िक्र
है !!"
9. "हर रिश्ते का नाम हो ये ज़रूरी तो नहीं !
कुछ बेनाम रिश्ते रुकी हुई ज़िन्दगी को सांसे दें
जाते हैं !!"
कुछ बेनाम रिश्ते रुकी हुई ज़िन्दगी को सांसे दें
जाते हैं !!"
Life Quotes |
10. "कहते हैं बुरा वक़्त सबका आता है !
पर कोई निखर जाता है तो कोई बिखर जाता
है !!"
पर कोई निखर जाता है तो कोई बिखर जाता
है !!"
11. "ज़िन्दगी की हक़ीक़त बस इतनी सी है दोस्तों !
इंसान पल भर में याद बन जाता है !!
इंसान पल भर में याद बन जाता है !!
12. "तूफ़ान का आना भी बहुत ज़रूरी है ज़िन्दगी में !
पता तो चलता है कौन हाथ पकड़े रहता है कौन
छोड़ देता है !!
पता तो चलता है कौन हाथ पकड़े रहता है कौन
छोड़ देता है !!
13. "ज़िन्दगी में इतनी शिद्दत के साथ अपने किरदार
को निभाओ !
कि पर्दा गिरने के बाद भी तालियां बजती रहें !!"
को निभाओ !
कि पर्दा गिरने के बाद भी तालियां बजती रहें !!"
14. "ज़िन्दगी में मित्र और चित्र अगर दिल से
बनाओगे !
तो उनके रंग ज़रूर निखर कर आएंगे !!"
बनाओगे !
तो उनके रंग ज़रूर निखर कर आएंगे !!"
15. "ज़िन्दगी जीने के लिए नज़रो की नहीं !
नज़ारो की ज़रूरत होती है !!"
नज़ारो की ज़रूरत होती है !!"
16. "अपनी ज़िन्दगी को अक्सर वही लोग बदलते हैं !
जिन्हें दुनिया कुछ करने काबिल नहीं
समझती !!"
जिन्हें दुनिया कुछ करने काबिल नहीं
समझती !!"
17. "हमें अपनी ज़िन्दगी में अक्सर वही चीज़े पसंद
आती हैं !
जिनका मिलना बहुत मुश्किल होता है !!"
आती हैं !
जिनका मिलना बहुत मुश्किल होता है !!"
18. "इतना आसान नहीं होता जीवन का किरदार
निभा पाना !
इंसान को बिखरना पड़ता है रिश्तों को समेटने
के लिए !!"
निभा पाना !
इंसान को बिखरना पड़ता है रिश्तों को समेटने
के लिए !!"
19. "नाराज़गी कभी वहाँ मत रखिये !
जहाँ आपको बताना पड़े कि आप नाराज़ हो !!"
जहाँ आपको बताना पड़े कि आप नाराज़ हो !!"
20. "तुम्हारी यादों से है मेरी ज़िन्दगी में रौनक !
इसलिए अपनी नहीं तुम्हारी ज़िन्दगी की दुआ
करते हैं !!"
इसलिए अपनी नहीं तुम्हारी ज़िन्दगी की दुआ
करते हैं !!"
Life Quotes |
21. "जब कोई आपकी क़दर न करें !
तब आपका उसकी ज़िन्दगी से दूर चले जाना
बेहतर है !!"
तब आपका उसकी ज़िन्दगी से दूर चले जाना
बेहतर है !!"
22. "ज़िन्दगी से शिकवे तो सभी को हैं !
मगर जो मौज से जीना जानते हैं वो शिकायतें
नहीं करते !!"
मगर जो मौज से जीना जानते हैं वो शिकायतें
नहीं करते !!"
23. "ज़िन्दगी में रिश्ते ख़राब होने की एक वजह ये
भी है !
कि लोग ज़रा सा झुकना पसंद नहीं करते !!"
भी है !
कि लोग ज़रा सा झुकना पसंद नहीं करते !!"
24. "बात तो सिर्फ जज़्बातो की होती है वरना !
मोहब्बत तो सात फेरों के बाद भी नहीं होती !!"
मोहब्बत तो सात फेरों के बाद भी नहीं होती !!"
25. "जो दिल में शिकवा और ज़बान पर शिकायत
कर रखते हैं !
वो हर रिश्ता निभाने का दम रखते हैं !!"
कर रखते हैं !
वो हर रिश्ता निभाने का दम रखते हैं !!"
26. "लोग कहते हैं वक़्त सब कुछ भुला देता है !
लेकिन सच तो यह है कि इंसान की फिदरत है
सबकुछ भुला देने की !!"
लेकिन सच तो यह है कि इंसान की फिदरत है
सबकुछ भुला देने की !!"
27. "अपनी ज़िन्दगी ऐसे जियो कि अगर कोई
आपकी बुराई करें !
तो लोग उस पर विश्वास न करें !!"
आपकी बुराई करें !
तो लोग उस पर विश्वास न करें !!"
28. "ज़िन्दगी में एक पार्टनर का होना ज़रूरी है !
वरना दिल की बात स्टेटस पर लिखनी पड़ती
है !!"
वरना दिल की बात स्टेटस पर लिखनी पड़ती
है !!"
29. "यहाँ लोग अपनी गलती नहीं मानते !
किसी को अपना कैसे मानेंगे !!"
किसी को अपना कैसे मानेंगे !!"
31. "प्यार, इज़्ज़त और मेहनत छोटे शब्द हैं !
पर ये जब मिल जाते हैं तो ज़िन्दगी बदल जाती
है !!"
पर ये जब मिल जाते हैं तो ज़िन्दगी बदल जाती
है !!"
32. "ज़िन्दगी लम्बी होने की बजाय !
महान होनी ज़रूरी है !!"
महान होनी ज़रूरी है !!"
33. "ज़िन्दगी विज्ञान के प्रयोग जैसी है !
ज़िन्दगी बार प्रयोग करोगे, पहले से उतनी बेहतर
होती जाएगी !!"
ज़िन्दगी बार प्रयोग करोगे, पहले से उतनी बेहतर
होती जाएगी !!"
34. "इंसान को बोलना सिखने में दो साल लग जाते
हैं !
लेकिन क्या बोलना है ये सिखने में पूरी ज़िन्दगी
निकल जाती !!"
हैं !
लेकिन क्या बोलना है ये सिखने में पूरी ज़िन्दगी
निकल जाती !!"
35. "जब तक जीना तब तक सीखना !
अनुभव ही जीवन में सर्वश्रेष्ठ शिक्षक है !!"
अनुभव ही जीवन में सर्वश्रेष्ठ शिक्षक है !!"
36. "हम ज़िन्दगी में सोचते बहुत है !
पर महसूस बहुत कम करते हैं !!"
पर महसूस बहुत कम करते हैं !!"
37. "अच्छी ज़िन्दगी जीने के बस दो ही तरीके हैं !
एक जो पसंद है उसे हासिल करलो या जो
हासिल है उसे पसंद करना सीखलो !!"
एक जो पसंद है उसे हासिल करलो या जो
हासिल है उसे पसंद करना सीखलो !!"
38. "सिर्फ खाने और सोने का नाम जीवन नहीं है !
जीवन नाम है हमेशा आगे बढ़ते रहने की लगन
का !!"
जीवन नाम है हमेशा आगे बढ़ते रहने की लगन
का !!"
39. "ज़िन्दगी एक अध्यापक से ज़्यादा सख्त होती
है !
अध्यापक सबक़ देकर इम्तिहान लेता है और
इम्तिहान लेकर सबक़ देती है !!"
है !
अध्यापक सबक़ देकर इम्तिहान लेता है और
इम्तिहान लेकर सबक़ देती है !!"
Life Quotes |
40. "रोज़ रोज़ गिरकर भी मुक़म्मल खड़ा हूँ !
ऐ मुश्किलों देखो मैं तुमसे कितना बड़ा हूँ !!"
ऐ मुश्किलों देखो मैं तुमसे कितना बड़ा हूँ !!"
41. "ज़िन्दगी को समझना हो तो पीछे देखो !
अगर जीना हो तो आगे देखो !!"
अगर जीना हो तो आगे देखो !!"
42. "ज़िन्दगी तुझसे एक सबक़ सीखा है मैंने !
वफ़ा सबसे करो लेकिन वफ़ा की उम्मीद किसी
से न करो !!"
वफ़ा सबसे करो लेकिन वफ़ा की उम्मीद किसी
से न करो !!"
43. "जीवन के हर मोड़ पर सुनहरी यादों को रहने दो,
ज़ुबान पर हर वक़्त मिठास रहने दो !
ये अंदाज़ है जीने का न खुद उदास रहो न किसी
को रहने दो !!"
ज़ुबान पर हर वक़्त मिठास रहने दो !
ये अंदाज़ है जीने का न खुद उदास रहो न किसी
को रहने दो !!"
44. "मोर नाचते हुए भी रोता है और हंस मरते हुए भी
गाता है !
ये ज़िन्दगी को फलसफा है दुःख वाली रात नींद
नहीं आती और ख़ुशी वाली रात कौन सोता है !!"
गाता है !
ये ज़िन्दगी को फलसफा है दुःख वाली रात नींद
नहीं आती और ख़ुशी वाली रात कौन सोता है !!"
45. "अच्छे लोगों का हमारी ज़िन्दगी में आना क़िस्मत
होती है !
और उन्हें संभालकर रखना हमारा हुनर होता
है !!"
होती है !
और उन्हें संभालकर रखना हमारा हुनर होता
है !!"
46. "ज़िन्दगी में जब जीना ही है तो हसकर जीलो
यारों !
मिलती नहीं रौशनी अपना दिल जलाने से !!"
यारों !
मिलती नहीं रौशनी अपना दिल जलाने से !!"
47. "ज़िन्दगी में कभी उदास मत होना, कभी किसी
बात पर नाराज़ मत होना !
ये ज़िन्दगी एक संघर्ष है चलती रहेगी कभी
अपने जीने का अंदाज़ मत खोना !!"
48. "एक दूसरे के लिए जीने का नाम ही ज़िन्दगी है !
इसलिए वक़्त उन्हें दो जो तुम्हें दिल से चाहते
हैं !!"
बात पर नाराज़ मत होना !
ये ज़िन्दगी एक संघर्ष है चलती रहेगी कभी
अपने जीने का अंदाज़ मत खोना !!"
48. "एक दूसरे के लिए जीने का नाम ही ज़िन्दगी है !
इसलिए वक़्त उन्हें दो जो तुम्हें दिल से चाहते
हैं !!"
49. "ऐ ज़िन्दगी तू अपनी रफ़्तार पर इतना न इतरा !
जो रोक ली मैंने अपनी सांसे तो तू भी चल न
पाएगी !!"
जो रोक ली मैंने अपनी सांसे तो तू भी चल न
पाएगी !!"
Life Quotes |
50. "कहते है ज़िन्दगी का आखरी ठिकाना ईश्वर का
घर है !
कुछ नेकियाँ इखट्टा करले ऐ मुसाफिर किसी के
घर खाली हाथ नहीं जाया करते !!"
घर है !
कुछ नेकियाँ इखट्टा करले ऐ मुसाफिर किसी के
घर खाली हाथ नहीं जाया करते !!"
51. "ज़िन्दगी बड़ी अजीब होती है कभी हार तो कभी
जीत होती है !
तमन्ना रखो समुन्द्र की गहराई छूने की किनारो
पर तो बस ज़िन्दगी की शुरुआत होती है !!"
जीत होती है !
तमन्ना रखो समुन्द्र की गहराई छूने की किनारो
पर तो बस ज़िन्दगी की शुरुआत होती है !!"
52. "ज़िन्दगी तो सभी के लिए एक जैसी है !
फ़र्क सिर्फ इतना है कि कोई दिल से जी रहा है
तो कोई दिल रखने के लिए जी रहा है !!"
फ़र्क सिर्फ इतना है कि कोई दिल से जी रहा है
तो कोई दिल रखने के लिए जी रहा है !!"
53. "किसी के आने या जाने से ज़िन्दगी नहीं रूकती !
बस जीने का अंदाज़ बदल जाता है !!"
बस जीने का अंदाज़ बदल जाता है !!"
54. "जितने दिन ज़िन्दगी को आपने खुलकर जी
लिया वही दिन आपके हैं !
बाक़ी दिन तो कैलेंडर की तारीखें हैं !!"
लिया वही दिन आपके हैं !
बाक़ी दिन तो कैलेंडर की तारीखें हैं !!"
55. "जीवन बांसुरी की तरह है जिसमे बाधाओं रूपी
कितने भी छेद क्यूँ न हो !
लेकिन जिसको उसे बजाना आ गया उसे जीवन
जीना आ गया !!"
कितने भी छेद क्यूँ न हो !
लेकिन जिसको उसे बजाना आ गया उसे जीवन
जीना आ गया !!"
56. "क्या लिखूँ मैं अपनी ज़िन्दगी के बारे में दोस्तों !
वो लोग ही बिछड़ गए जो कभी ज़िन्दगी हुआ
करते थे !!
वो लोग ही बिछड़ गए जो कभी ज़िन्दगी हुआ
करते थे !!
57. "अपनी ज़िन्दगी में हर किसी को अहमियत
दीजिये !
क्योंकि जो अच्छे होंगे वो साथ देंगे और जो बुरे
होंगे वो सबक़ देंगे !!
दीजिये !
क्योंकि जो अच्छे होंगे वो साथ देंगे और जो बुरे
होंगे वो सबक़ देंगे !!
58. "ज़िन्दगी हमें बस एक ही बार मिलती है !
अगर सही से जी जाये तो एक ही बार काफ़ी
है !!"
अगर सही से जी जाये तो एक ही बार काफ़ी
है !!"
59. "कुछ मिनट में ज़िन्दगी नहीं बदलती !
लेकिन मिनट में सोचकर लिया हुआ फैसला पूरी
ज़िन्दगी बदल देता है इसलिए फैसलों को
अहमियत दीजिए !!"
लेकिन मिनट में सोचकर लिया हुआ फैसला पूरी
ज़िन्दगी बदल देता है इसलिए फैसलों को
अहमियत दीजिए !!"
60. "जब तक यह जान पाते है कि ज़िन्दगी क्या है !
तब तक यह आधी ख़त्म हो चुकी होती है !!"
तब तक यह आधी ख़त्म हो चुकी होती है !!"
61. "ज़िन्दगी बदलने के लिए लड़ना पड़ता है !
और आसान करने के लिए समझना पड़ता है !!"
और आसान करने के लिए समझना पड़ता है !!"
62. "ज़िन्दगी की असली उड़ान अभी बाक़ी है
ज़िन्दगी के कई इम्तिहान अभी बाक़ी हैं !
अभी तो नापी है मुट्ठी भर ज़मीं हमने अभी तो
सारा आसमान बाक़ी है !!"
ज़िन्दगी के कई इम्तिहान अभी बाक़ी हैं !
अभी तो नापी है मुट्ठी भर ज़मीं हमने अभी तो
सारा आसमान बाक़ी है !!"
Life Quotes |
63. "ज़िन्दगी की उलझनों ने शरारतें कम कर दी !
और लोग समझते हैं हम बड़े हो गए !!"
और लोग समझते हैं हम बड़े हो गए !!"
64. "ज़िन्दगी तो उसकी है जिसकी मौत पर ज़माना
अफ़सोस करें !
वरना जन्म तो हर किसी का मरने के लिए होता
है !!"
अफ़सोस करें !
वरना जन्म तो हर किसी का मरने के लिए होता
है !!"
65. "ज़िन्दगी दो दिन की है एक दिन आपके हक़ में
एक दिन आपके खिलाफ !
जिस दिन आपके हक़ में हो उस दिन ग़ुरूर मत
करना जिस दिन आपके खिलाफ हो उस दिन
सब्र करना !!"
एक दिन आपके खिलाफ !
जिस दिन आपके हक़ में हो उस दिन ग़ुरूर मत
करना जिस दिन आपके खिलाफ हो उस दिन
सब्र करना !!"
66. "ज़िन्दगी मैं तो मुसाफ़िर हूँ तेरी कश्ती का !
तू मुझसे जहाँ कहेगी उतर जाऊँगा !!"
तू मुझसे जहाँ कहेगी उतर जाऊँगा !!"
67. "ज़िन्दगी जीने के लिए बस एक पल ही काफ़ी
है !
बशर्ते आपने उसे किस तरह जीया !!"
है !
बशर्ते आपने उसे किस तरह जीया !!"
68. "जीवन न तो भविष्य में है और न ही अतीत में
है !
जीवन तो केवल इसी पल में है जिसे आप जी
रहे हो !!"
है !
जीवन तो केवल इसी पल में है जिसे आप जी
रहे हो !!"
69. "जीवन में कभी समझौता करना पड़े तो कोई
बड़ी बात नहीं है !
क्योंकि झुकता वही है जिसमे जान होती है
अकड़ तो मुर्दो की पहचान होती है !!"
बड़ी बात नहीं है !
क्योंकि झुकता वही है जिसमे जान होती है
अकड़ तो मुर्दो की पहचान होती है !!"
70. "वक़्त सबको मिलता है ज़िन्दगी बदलने के
लिए !
लेकिन ज़िन्दगी दुबारा नहीं मिलती वक़्त बदलने
के लिए !!"
लिए !
लेकिन ज़िन्दगी दुबारा नहीं मिलती वक़्त बदलने
के लिए !!"
71. "ज़िन्दगी बर्थडे केक की तरह है आप अपना
हिस्सा लें !
लेकिन बड़ा हिस्सा छोड़ दें !!"
हिस्सा लें !
लेकिन बड़ा हिस्सा छोड़ दें !!"
72. "अपना ज़िन्दगी पर कभी घमंड हो तो एक
चक्कर क़ब्रिस्तान का लगाकर आ जाना !
न जाने तुम जैसे कितनो को खुदा ने मिट्टी से
बनाकर मिट्टी में मिला दिया !!"
चक्कर क़ब्रिस्तान का लगाकर आ जाना !
न जाने तुम जैसे कितनो को खुदा ने मिट्टी से
बनाकर मिट्टी में मिला दिया !!"
73. "ज़िन्दगी के Whatsapp के Last Seen जैसी
है !
आपको अपनी छिपानी है दूसरों की देखनी है !!"
है !
आपको अपनी छिपानी है दूसरों की देखनी है !!"
74. "ज़िन्दगी को ज़्यादा गंभीरता से लेने की ज़रूरत
नहीं है दोस्तों !
यहाँ से ज़िंदा बचकर कोई नहीं जाएगा !!"
नहीं है दोस्तों !
यहाँ से ज़िंदा बचकर कोई नहीं जाएगा !!"
76. "ज़रूर कुछ तो बनाएंगी ज़िन्दगी मुझको !
क़दम क़दम पर मेरा इम्तिहान लेती है !!"
क़दम क़दम पर मेरा इम्तिहान लेती है !!"
77. "इंतज़ार मत करो जितना आप सोचते हो !
ज़िन्दगी उससे कई गुना तेज़ी से निकलती जा
रही है !!"
ज़िन्दगी उससे कई गुना तेज़ी से निकलती जा
रही है !!"
78. "ख़ुश रहना है तो ज़िन्दगी के फैसले अपनी
परिस्थिति को देखकर लें !
दुनिया को देखकर जो फैसले लेते हैं वो दुःखी
ही रहते हैं !!"
परिस्थिति को देखकर लें !
दुनिया को देखकर जो फैसले लेते हैं वो दुःखी
ही रहते हैं !!"
79. "ज़िन्दगी में आप कितने ख़ुश है यह महत्वपूर्ण
नहीं है !
बल्कि महत्वपूर्ण यह है कि आपकी वजह से
कितने लोग ख़ुश हैं !!"
नहीं है !
बल्कि महत्वपूर्ण यह है कि आपकी वजह से
कितने लोग ख़ुश हैं !!"
80. "ज़रूरत से ज़्यादा अच्छे बनोंगे तो !
लोग नींबू समझकर निचोड़ देंगे !!"
लोग नींबू समझकर निचोड़ देंगे !!"
82. "हम क्या हैं वो बस हम ही जानते हैं !
लोग हमारे बारे में सिर्फ अंदाज़ा लगा सकतें
हैं !!"
लोग हमारे बारे में सिर्फ अंदाज़ा लगा सकतें
हैं !!"
83. "अगर आप सही हो तो कुछ भी साबित करने की
कोशिश मत करो !
बस सही बने रहो गवाही वक़्त खुद देगा !!"
कोशिश मत करो !
बस सही बने रहो गवाही वक़्त खुद देगा !!"
84. "हमेशा समझौता करना सीखो, क्योंकि थोड़ा सा
झुक जाना !
किसी रिश्ते का हमेशा के लिए खो देने से बेहतर
है !!"
झुक जाना !
किसी रिश्ते का हमेशा के लिए खो देने से बेहतर
है !!"
85. "ज़िन्दगी बहुत क़ीमती है !
इसे किसी पापा की परी के लिए यूँ बर्बाद न
कर !!"
इसे किसी पापा की परी के लिए यूँ बर्बाद न
कर !!"
86. "अगर अपनी ज़िन्दगी से कभी नफरत हो न !
तो एक बार आपने माँ बाप की उन क़ुर्बानियों
को याद कर लेना जो तुम्हारी ख्वाहिशों को पूरा
करने में दी गयी है !!"
तो एक बार आपने माँ बाप की उन क़ुर्बानियों
को याद कर लेना जो तुम्हारी ख्वाहिशों को पूरा
करने में दी गयी है !!"
87. "अगर ज़िन्दगी में कभी ऐसा लगे कि तुम्हें बहुत
कम मिला है !
तो एक बार किसी गरीब बस्ती में चले जाना !!"
कम मिला है !
तो एक बार किसी गरीब बस्ती में चले जाना !!"
88. "ज़िन्दगी हमेशा दूसरा मौका ज़रूर देती है !
जिसे हम कल कहते हैं !!"
जिसे हम कल कहते हैं !!"
89. "ज़िन्दगी में हर मौके का फायदा उठाओ !
लेकिन किसी के विश्वास का नहीं !!"
लेकिन किसी के विश्वास का नहीं !!"
90. "मुफ्त में सिर्फ माँ बाप का प्यार मिलता है !
इसके बाद दुनिया में हर रिश्ते के लिए कुछ न
कुछ चुकाना पड़ता है !!"
इसके बाद दुनिया में हर रिश्ते के लिए कुछ न
कुछ चुकाना पड़ता है !!"
91. "बेइज़्ज़ती का जवाब इतने इज़्ज़त के साथ
दीजिए !
कि सामने वाला भी शर्मिंदा हो जाए !!"
दीजिए !
कि सामने वाला भी शर्मिंदा हो जाए !!"
92. "हर रोता हुआ लम्हा मुस्कुराएगा !
सब्र रख ऐ दोस्त वक़्त अपना भी आएगा !!"
सब्र रख ऐ दोस्त वक़्त अपना भी आएगा !!"
93. "दुनिया में अगर सबसे अच्छा सोचना है तो !
सबसे पहले किसी का बुरा सोचना बंद
कीजिए !!"
सबसे पहले किसी का बुरा सोचना बंद
कीजिए !!"
94. "अपनी ज़िन्दगी से कभी भी नाराज़ मत होना !
क्या पता आपके जैसी ज़िन्दगी दूसरों लोगों के
लिए सपना हो !!"
क्या पता आपके जैसी ज़िन्दगी दूसरों लोगों के
लिए सपना हो !!"
Life Quotes |
95. "ज़िन्दगी एक ऐसी किताब है !
जिसके हज़ारो पन्ने अभी तक आपने नहीं पढ़े
हैं !!"
जिसके हज़ारो पन्ने अभी तक आपने नहीं पढ़े
हैं !!"
96. "चीज़ो की क़ीमत मिलने से पहले होती है !
और इंसान की क़ीमत खोने के बाद !!"
और इंसान की क़ीमत खोने के बाद !!"
97. "एक बात ज़िन्दगी भर याद रखिये !
आपका ख़ुश रहना ही आपका बुरा चाहने वालो
के लिए सबसे बड़ी सज़ा है !!"
आपका ख़ुश रहना ही आपका बुरा चाहने वालो
के लिए सबसे बड़ी सज़ा है !!"
98. "अगर आपको वक़्त का पता नहीं चल रहा है !
तो इसका मतलब कि आपका वक़्त अच्छा चल
रहा है !!"
तो इसका मतलब कि आपका वक़्त अच्छा चल
रहा है !!"
99. "ज़िन्दगी में अगर ज़्यादा कठिनाइयां आये तो
उदास मत होना !
बस यह बात याद रखना कि मुश्किल रोल अच्छे
एक्टर को ही दिए जाते हैं !!"
उदास मत होना !
बस यह बात याद रखना कि मुश्किल रोल अच्छे
एक्टर को ही दिए जाते हैं !!"
100. "नसीब से ज़्यादा क़ीमती दुआ होती है !
क्योंकि जब ज़िन्दगी में सब कुछ बदल जाए तब
इंसान के पास दुआ ही बचती है नसीब बदलने
के लिए !!"
Read more:-
Note: - Life Quotes in hindi पोस्ट कैसी लगी आप सबको प्लीज कमेंट करके जरूर बताएं और हमारे द्वारा लिखे गए आर्टिकल में आपको कोई भी कमी नजर आती है तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं हम उसमें सुधार करके अपडेट कर देंगे | अगर आपको हमारे आर्टिकल पसंद आए तो इसे Facebook, WhatsApp और अपने दोस्तों में जरूर शेयर करें !
क्योंकि जब ज़िन्दगी में सब कुछ बदल जाए तब
इंसान के पास दुआ ही बचती है नसीब बदलने
के लिए !!"
Read more:-
Sad Quotes in Hindi
Note: - Life Quotes in hindi पोस्ट कैसी लगी आप सबको प्लीज कमेंट करके जरूर बताएं और हमारे द्वारा लिखे गए आर्टिकल में आपको कोई भी कमी नजर आती है तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं हम उसमें सुधार करके अपडेट कर देंगे | अगर आपको हमारे आर्टिकल पसंद आए तो इसे Facebook, WhatsApp और अपने दोस्तों में जरूर शेयर करें !
Previous article
Next article
nice lines keep it up
ReplyDeletehttp://www.eshaspark.com/festival-status/happy-makar-sankranti-images-in-hindi/
amazing post...keep up the good work.. read more Life Quotes
ReplyDelete
ReplyDeletelife status in hindi
status in hindi
amazing post...keep up the good work.. and read more Dosti Status
ReplyDeleteWow, I liked the whole collection...thank you for sharing...these Hindi life quotes are amazing
ReplyDeletei love your website specailly images is so high quality keep posting
ReplyDeletei also have blog you can cheakout here raksha bhandhan status
https://besthinddiquotes.blogspot.com/
DeleteGreat Quotes read more Life Quote at HindiDuniya.club
ReplyDeleteVery Beautiful Shayari Collection.
ReplyDeleteBest Shayari thanks to provide most beautiful shayari list..
आपके लिखे ये Quotes बहोत ही inspiring है, इससे काफी लोगो को जीवन के बारे में प्रेरणा मिलेगी. आपकी तरह में भी इस विषय पर काफी प्रयास कर रहा हु, और quotes लिखने की कोशिश कर रहा हु. visitors से मेरा अनुरोध है की, मेरी site hindisoon.com पर जाकर इसे एक बार जरुर देखे. https://www.hindisoon.com/top-35-quotes-on-life-in-hindi/
ReplyDeletemai bhi Status Quotes In Hindi me लिखने की कोशिश कर raha hun Hindi Life Status Quotes
ReplyDeletemera new post Happy Happy Independence Day Quotes With Images Hindi me likha hun.
Best quotes ever, keep writing.
ReplyDeletehttps://hindiprayog.com/best-hindi-motivational-poems-on-success/
very well written, great quotes, very inspiring.
ReplyDeleteThought Of The Day
Very Nice Your Quotes
ReplyDelete👇
https://mkanythings.blogspot.com/
Happy Independence Day Wishes, SMS, Quotes and Shayri For Facebook and Whatsapp in Hindi
ReplyDeleteदिल को और जीवन को बदल देने वाले सुविचार
ReplyDeleteमेरे नए लेख को भी जरुर पढ़े-Kindness Quotes In Hindi
i also write a article
ReplyDeleteread here
I really appriciate these life quotes and i think our youth really need more Motivational status in Hindi like this
ReplyDeleteReally very good quotes on Life you have shared here i appricate it. if any one wants to read more like these quotes then you may like this Life Quotes with images
ReplyDeleteकवी द्वारा बहुत ही सराहनीय काम किया गया है। कविताओं का बहुत अच्छा संग्रह है यहाँ।
ReplyDeleteकृपया हमारे द्वारा संजोये गए कोट्स को भी पड़े https://www.quoteshwar.com/motivational-quotes/
THANK U FOR SHARING THIS.
ReplyDeleteBEAUTIFUL AND BIG COLLECTIONS. USEFUL FOR LIFE.
TAMIL LIFE QUOTES
nice quote "अगर आप सही हो तो कुछ भी साबित करने की
ReplyDeleteकोशिश मत करो !
बस सही बने रहो गवाही वक़्त खुद देगा !!"
motivational quotes in hindi
Nice work Bhai 👍👍
ReplyDeleteBahut Accha Likha Hai Aapne, Good Agar Kisi Ko accha Aur Bhi Padna Hai Yaha Jaroor Aaye Link - https://equalfly.com/love-joker-funny-quotes-in-hindi/
DeletePlease support karna
ReplyDeleteYour Motivational Quotes in Hindi are awesome.
ReplyDeleteKeep doing this amazing work.
Nice Quotes Collection. All Quotes Great. Some Motivation Some Useful Life.
ReplyDeleteNice Quotes
ReplyDelete
ReplyDeleteAmazing Motivational Quotes For Student.
Best Life Quotes in Hindi
ReplyDelete"एक बात ज़िन्दगी भर याद रखिये !
ReplyDeleteआपका ख़ुश रहना ही आपका बुरा चाहने वालो
के लिए सबसे बड़ी सज़ा है
Very Nice Collection Faizan Sir
Motivational Status In Hindi
I am write the quotes and some other please read this
ReplyDeletehttps://article1740.blogspot.com/2020/10/jindagi-mein-thodi-aas-hai.html
Nice blog article to provide such awesome quotes
ReplyDeleteCreate lines. I Love All Shayari. Thank u sir.
ReplyDeleteVerry well written, awesome.
ReplyDeleteKeep posting such posts.
great thoughts in hindi</a
Bahut Accha Likha Hai Aapne, Good Agar Kisi Ko accha Aur Bhi Padna Hai Yaha Jaroor Aaye Link - https://equalfly.com/love-joker-funny-quotes-in-hindi/
ReplyDeleteखैरात में मिली हुई खुशी हमे पसंद नही है,
ReplyDeleteक्यूंकि हम गम में भी नवाब की तरह जीते है!
Best Romantic Quotes!
I like your blog there is some interesting stuff on there Love Quotes Missing A Friend Friend Missing Messages
ReplyDeleteVery good Hindi Quotes
ReplyDeleteWhat a nice qoute checkout this qoutes in hindi
ReplyDeletevery nice please keep it up may God bless you
ReplyDeleteplease visit my blog for famous hindi quotes
www. everything-hindi.com
Wow Fantastic bhai Aapne bahut Badhiya quotes likhe hain..
ReplyDeleteFor unique and latest Shayari you can also visit my website..
Sad Shayari in Hindi, Mujhe Koi Haq Nhi!
very nice Quotes Nammakam Quotes Telugu
ReplyDeleteGreat information shared.. really enjoyed reading this post thank you author for sharing this post .. appreciated
ReplyDeleteAll types of Best Life Quotes in Hindi for WhatsApp Status, Facebook and Instagram.
This comment has been removed by the author.
ReplyDeleteamazine hindi life quotes
ReplyDeletenice Quotes bro
ReplyDeleteNice Quotes
ReplyDeleteAaj Ka Suvichar
super content very nice article thanks for sharing this article
ReplyDeletealone motivation
Really very good quotes on Life you have shared here i appricate it and I like it...
ReplyDeleteYour quotes... Very good..Can I make a video and upload it on my YouTube channel?
ReplyDeleteNice Life Quotes
ReplyDeleteGK Question
So Beautiful No1
ReplyDeleteBohot hi acchi jankaari hai aapke blog mein
ReplyDeleteKoi Mera Bhi Post Pado plz. https://www.thestatusworld.in/2021/03/truth-of-life-quotes-in-hindi-life.html
ReplyDeletei like this sir thanks for making this
ReplyDeleteWhatsapp Status
This is really great work civil engineering interview questions and answers
ReplyDeleteThanks Bhushan, plaster wall finishes
DeleteAmazing your content are awesome great thought brother. Earn Money Online
ReplyDeleteHappy Wednesday! Regardless of what the day is, I trust you feel worth living each day.
ReplyDeletehttps://wishmessage.com/happy-wednesday-wishes/
Great Motivational Quotes
ReplyDeleteBAHUT ACHHI POST HAI AAPKA इस पोस्ट से बहुत लोगो को जिंदगी में कुछ सिखने को ज़रूर मिला होगा .
ReplyDeleteदुनिया का सबसे पवित्र पौधा विश्वास का होता है ,
जो धरती पर नहीं दिलो में उगता है !!
ऐसे शायरी पढ़ने के लिए आप LOVEZINDAGIHAI.COM website को भी देख सकते है
Apke Quoates padhake din ban gaya
ReplyDeletehttps://captionssocial.blogspot.com/2021/06/hindi-captions-for-instagram.html
ReplyDeleteherf=https://captionssocial.blogspot.com/2021/06/hindi-captions-for-instagram.html
ReplyDeleteआपकी पोस्ट पढ़ने के काफी अच्छी हैं और पढ़ने के काबिल हैं ऐसी ही पोस्ट हम भी अपने ब्लॉग Youtreex पर डालते हैं एक बार जरूर पढ़े।
ReplyDeleteबेहद ही ब्युटीफूल लाइफ क्योटस हैं आपके बिल्कुल जीवन में अंतरमन में समाने वाले हैं। एक बार पढने के बाद मन आत्मविभोर हो जाता है
wow nice I'm also a blogger of best civil engineering blog
ReplyDeleteAdmiring the dedication you put into your blog and in depth information you provide.
ReplyDeleteIt’s awesome to come across a blog every once in a while that
isn’t the same old rehashed information. Fantastic read!
ci cd security
great,
ReplyDeletesupport guys.......
https://besthinddiquotes.blogspot.com/
Hi there, yeah this post is genuinely nice and I have learned a lot of things from it concerning blogging. thanks. Bathroom Mirrors
ReplyDeletebest life quotes sir ☺
ReplyDeletenice
ReplyDeleteThanks for sharing such wonderful stuff. Keep sharing and keep up the good work.
ReplyDeleteDush Science
ReplyDeletenic post <a href="https://www.statusmarketvideo.online/2021/06/shayari-on-smile.html < shayari on smile /a>
ReplyDeleteI am also a blogger
ReplyDeleteMy blog is myfuturebright.com
I want to talk plzz contact me after see my blog myfuturebright.com
My email. Brightfuture9120@gmail.com
Is is a nice post and is also give us lots of value to see the life as it is
ReplyDeletehttps://www.gentlemanquotes.com/2021/10/best-life-quotes-in-hindi.html
Nice quotes and very good article, please support our website Free Hindi Wishes
ReplyDeleteयह एक बहुत सुंदर लेख है जिसे आप आपके द्वारा प्रतिपादित किया है और यदि आप हिंदी में वारेन बुफेट की बायोग्राफी पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए हुए लिंक से आप क्लिक करके उनकी बायोग्राफी को पढ़ सकते हैं
ReplyDeleteयदि आप हिंदी में जीवनी पढना चाहते है तो यहां क्लिक करे
Visit biography in hindi!
Thanks for sharing such wonderful stuff. Keep sharing and keep up the good work.
ReplyDeleteBirthday Wishes In Hindi
Thanks for sharing such wonderful stuff. Keep sharing and keep up the good work.
ReplyDeleteBirthday Wishes In Hindi
cement co in USA:UltraTech Cement Ltd. is the largest manufacturer of grey cement, RMC, and white cement in India.
ReplyDeletecement co in UK:UltraTech Cement Ltd. is the largest manufacturer of grey cement, RMC, and white cement in India.
I appreciate you spending some time and effort to put this article together.
ReplyDeleteLife Quotes In Hindi
Thanks for sharing such wonderful stuff
ReplyDeleteइंस्टाग्राम से पैसे कामना बहुत ही मुश्किल है शायद और स्टेबल इनकम भी नहीं होती। इससे अच्छा ब्लॉग्गिंग और यूट्यूब है।
ReplyDeleteLike this Post
ReplyDeleteDouble Meaning Jokes in Marathi
Very nice quote i just love it.
ReplyDeleteRegards- prem shanker