Hindi Quotes
Sad Quotes in Hindi | Sad Status in Hindi | Sad Thoughts in Hindi
Saturday, 7 September 2019
40
Sad Quotes- ज़िन्दगी कभी भी एक सी नहीं यहाँ सुख दुःख चलता ही रहता है | हर इंसान को जीवन में दुखों के दौर से गुज़ारना ही पड़ता हैं |ऐसा कोई नहीं जिसे अपने जीवन में दुःख तकलीफ न मिली हो | कई बार ऐसे हालात बन जाते हैं जब हमारे पास कोई नहीं होता तब कुछ लोग Sad Quotes का सहारा लेकर अपने अपने दुःख, तकलीफ, दर्द को किसी दूसरे इंसान के साथ बांटते हैं | आज हम आपके लिए दुःख के कुछ thoughts लेकर आए है ! जो दुनिया के महान लोगो द्वारा कहे गए है | जो शायद आपको काफी पसंद भी आएंगे | हम सभी के जीवन कभी न कभी ऐसे पल ज़रूर आते हैं | जब हम बहुत दुःख से गुज़र रहे होते हैं | दुःख हमें चाहे किसी के दूर होने का हो या किसी के द्वारा दिल तोड़ने का हो | घर परिवार से जुड़े ऐसे ग़म जो हमारी ज़िन्दगी में लगे रहते हैं | जब हमें दुःख मिलता है | तब हमें बहुत तकलीफ होती है | हम इस दुःख को किसी से कह तो पाते नहीं | लेकिन उसे हम लिख कर बयां कर सकतें हैं | जब हम दुःख में होते हैं तो हमारे मन कुछ ऐसी बातें आती हैं जो हमारे दिल की की आवाज़ होती जो सिर्फ तकलीफ मिलने पर ही बाहर आती हैं | अगर आपको भी किसी के बिछड़ने का ग़म हैं या प्यार में चोट खाए बैठे हैं | और आप भी अपने दिल की बातें किसी से शेयर नहीं कर पा रहर हैं | आज हम आपके लिए अच्छे और महान लोगों द्वारा कही Sad Shayari जिन्हें आप अपने साथी के साथ शेयर करके अपने दिल के दर्द को हल्का कर सकतें हैं | तो चलिये Sad Quotes in hindi में कुछ अच्छे Sad Thoughts और Sad Status को पढ़ते है ! जिन्हें पढ़कर आप काफ़ी अच्छा महसूस करेंगे !
Sad Quotes in Hindi | Sad Status in Hindi | Sad Thoughts in Hindi
2. "सोचा था एक घर बनाकर बैठूंगा सुकून से !
लेकिन घर की ज़रूरतो ने मुसाफिर बना दिया !!"
लेकिन घर की ज़रूरतो ने मुसाफिर बना दिया !!"
3. "भूलने वाली बातें याद हैं !
इसलिए ज़िन्दगी में विवाद है !!"
इसलिए ज़िन्दगी में विवाद है !!"
4. "गुज़र जायेगा ये दौर भी ज़रा सब्र तो रख !
जब खुशियाँ ही न रुकी तो ग़म की क्या औकात
है !!"
जब खुशियाँ ही न रुकी तो ग़म की क्या औकात
है !!"
5. "चेहरे बदल जाए तो कोई तकलीफ नहीं !
अगर लेहज़े बदल जाए तो बहुत तकलीफ होती
है !"
अगर लेहज़े बदल जाए तो बहुत तकलीफ होती
है !"
6. "बहुत अंदर तक तबाह कर देते हैं !
वो अश्क़ जो आँखों से गिर नहीं पाते !!"
वो अश्क़ जो आँखों से गिर नहीं पाते !!"
7. "किसी इंसान को दर्द देना इतना आसान होता है
जितना समुद्र में पत्थर फेकना !
लेकिन यह कोई नहीं जनता की वह कितनी
गहराई तक गया होगा !!"
जितना समुद्र में पत्थर फेकना !
लेकिन यह कोई नहीं जनता की वह कितनी
गहराई तक गया होगा !!"
8. "ज़िन्दगी में मंज़िले तो मिल ही जाती हैं !
लेकिन वो लोग नहीं मिलते जिन्हें दिल से चाहा
हो !"'
लेकिन वो लोग नहीं मिलते जिन्हें दिल से चाहा
हो !"'
9. "छोटे बच्चे के निकले आंसू और प्यार में निकले
आंसू दोनों एक सामान हैं !
दोनों को पता है कि दर्द कहा है लेकिन किसी को
बता नहीं सकतें !!"
आंसू दोनों एक सामान हैं !
दोनों को पता है कि दर्द कहा है लेकिन किसी को
बता नहीं सकतें !!"
![]() |
Sad Quotes |
10. "आँसुओ का कोई वज़न नहीं होता !
लेकिन निकल जाने पर मन हल्का हो जाता है !!
लेकिन निकल जाने पर मन हल्का हो जाता है !!
11. "बनना है तो किसी के दर्द की दवा बनो !
जख्म तो हर इंसान देता है !!"
जख्म तो हर इंसान देता है !!"
12. "दिल में आने का रास्ता तो होता है, लेकिन जाने
का नहीं !
इसलिए जो भी जाता है दिल तोड़कर जाता
है !!"
का नहीं !
इसलिए जो भी जाता है दिल तोड़कर जाता
है !!"
13. "हुस्न वाले जब तोड़ते हैं दिल किसी का !
बड़ी मासूमियत से कहते हैं मजबूर थे हम !!
बड़ी मासूमियत से कहते हैं मजबूर थे हम !!
14. "हर किसी में तुझे पाने की कोशिश की !
बस एक तुझे न पाने के बाद !!
बस एक तुझे न पाने के बाद !!
15. "हँसकर दर्द छुपाने का हुनर मशहूर था मेरा !
पर कोई हुनर काम न आया जब तेरा नाम
आया !!"
पर कोई हुनर काम न आया जब तेरा नाम
आया !!"
16. "जल्दी सो जाया करो दोस्तों !
यूँ रातभर जागने से मोहब्बत लौट कर नहीं
आती !!"
यूँ रातभर जागने से मोहब्बत लौट कर नहीं
आती !!"
17. "यूँ सिमट गया मेरा प्यार चंद अल्फाज़ो में !
जब उसने कहा मोहब्बत तो है पर तुमसे नहीं !!"
जब उसने कहा मोहब्बत तो है पर तुमसे नहीं !!"
18. "ज़रा सी वक़्त ने करवट क्या ली !
गैरों की लाइन में सबसे आगे अपनों को पाया
हमने !!"
हमने !!"
19. "लोग कहते हैं दु:ख बुरा होता है जब भी आता है
रुलाकर जाता है !
लेकिन हम कहते दु:ख अच्छा होता है जब भी
आता है कुछ सीखा कर जाता है !!"
रुलाकर जाता है !
लेकिन हम कहते दु:ख अच्छा होता है जब भी
आता है कुछ सीखा कर जाता है !!"
![]() |
Sad Quotes |
20. "रूठूँगा तुझसे तो इस क़दर रूठूँगा
तेरी आँखे तरस जाएगी मेरी एक झलक को !!"
तेरी आँखे तरस जाएगी मेरी एक झलक को !!"
21. "यही सोचकर सफाई नहीं दी हमने !
इल्ज़ाम भले ही झूठे हैं पर लगाए तो तुमने हैं !!"
इल्ज़ाम भले ही झूठे हैं पर लगाए तो तुमने हैं !!"
22. "मैं कहाँ जनता हूँ दर्द की क़ीमत !
मेरे अपनों ने मुझे मुफ्त में दिया है !!"
मेरे अपनों ने मुझे मुफ्त में दिया है !!"
23. "मेरी हर आह ! के बदले वाह ! मिली है मुझको !
कौन कहता है कि दर्द बिकता नहीं !!"
कौन कहता है कि दर्द बिकता नहीं !!"
24. "तू मेरी चाहत का एक लफ्ज़ भी नहीं पढ़ सकी !
और मैं तेरे दिए हुए दर्द की किताब को रोज़
पढ़ते पढ़ते सोता हूँ !!"
और मैं तेरे दिए हुए दर्द की किताब को रोज़
पढ़ते पढ़ते सोता हूँ !!"
25. "तुम अपने ज़ुल्म की इन्तेहा करदो !
क्या पता फिर कोई हमसे बेज़ुबाँ मिले न मिले !!"
क्या पता फिर कोई हमसे बेज़ुबाँ मिले न मिले !!"
26. "रिश्तें उन्ही से बनाओ !
जो निभाने की औकात रखते हों !!"
जो निभाने की औकात रखते हों !!"
27. "धोखा देने के लिए शुक्रिया तेरा !
तुम न मिलती तो दुनिया की समझ न आती !!"
तुम न मिलती तो दुनिया की समझ न आती !!"
28. "ये दिन भी क़यामत की तरह गुज़रा है !
न जाने क्या बात थी हर बात पर रोना आया !!"
न जाने क्या बात थी हर बात पर रोना आया !!"
29. "न जाने किस कॉलेज से ली थी मोहब्बत की
डिग्री उसने !
जितने भी मुझसे वादे किये थे सब फ़र्ज़ी
निकले !!"
डिग्री उसने !
जितने भी मुझसे वादे किये थे सब फ़र्ज़ी
निकले !!"
![]() |
Sad Quotes |
30. "कोई सिखादे मुझे भी अपने वादों से मुक़र
जाना !
बहुत थक चुका हूँ निभाते-निभाते !!"
जाना !
बहुत थक चुका हूँ निभाते-निभाते !!"
31. "अभी धूप निकलने के बाद भी जो सोया है !
वो ज़रूर तेरी याद में रातभर रोया है !!"
वो ज़रूर तेरी याद में रातभर रोया है !!"
32. "उम्मीद से बढ़कर निकली तुम तो !
मैंने तो सोचा था दिल ही तोड़ोगी तुमने तो मुझे
ही तोड़ दिया !!"
मैंने तो सोचा था दिल ही तोड़ोगी तुमने तो मुझे
ही तोड़ दिया !!"
33. "जो लोग दर्द को समझते हैं !
वो लोग कभी दर्द की वजह नहीं बनते !!"
वो लोग कभी दर्द की वजह नहीं बनते !!"
34. "मैं हमेशा डरता था उसे खोने से !
उसने ये डर ही ख़त्म कर दिया मुझे छोड़कर !!"
उसने ये डर ही ख़त्म कर दिया मुझे छोड़कर !!"
35. "जहां कभी तुम हुआ करते थे !
वहां अब दर्द होता है !!"
वहां अब दर्द होता है !!"
36. "आज तन्हा हुए तो अहसास हुआ !
कई घण्टे होते है एक दिन में !!"
कई घण्टे होते है एक दिन में !!"
37. "मेरी ख़ामोशी हज़ार आवाज़े लगाती है !
पर अफ़सोस वो तुम सुन नहीं सकतें !!"
पर अफ़सोस वो तुम सुन नहीं सकतें !!"
38. "कुछ बातें समझाने से नहीं !
खुद पर बीत जाने से समझ आती हैं !!"
खुद पर बीत जाने से समझ आती हैं !!"
40. "मुस्कुराते हुए इंसान की कभी जेबे देखना !
हो सकता है रूमाल गिला मिले !!"
हो सकता है रूमाल गिला मिले !!"
41. "हिम्मत नहीं इतनी की दस्ताने ज़िन्दगी सुना सकें
अपनी !
मुख़्तसर सी सुनो जिसने भी दिल तोड़ा जी भर
के तोड़ा !!"
अपनी !
मुख़्तसर सी सुनो जिसने भी दिल तोड़ा जी भर
के तोड़ा !!"
42. "वो किताबों में लिखा नहीं था !
जो सबक़ ज़िन्दगी ने सिखाया मुझे !!"
जो सबक़ ज़िन्दगी ने सिखाया मुझे !!"
43. "कोशिशों के बाद भी जो पूरी न हो सकें !
तेरा नाम भी उन्हीं ख्वाहिशों में है !!"
तेरा नाम भी उन्हीं ख्वाहिशों में है !!"
44. "ज़िन्दगी की हक़ीक़त को बस इतना ही जाना है !
दर्द में अकेले हैं खुशियों में ज़माना है !!"
दर्द में अकेले हैं खुशियों में ज़माना है !!"
45. "न जाने किस दरबार का चिराग़ हूँ मैं !
जिसका दिल करता है जलाकर छोड़ देता है !!"
जिसका दिल करता है जलाकर छोड़ देता है !!"
46. "जिनके दिल पर चोट लगती है !
वो अक्सर आँखों से नहीं दिल से रोते हैं !!"
वो अक्सर आँखों से नहीं दिल से रोते हैं !!"
47. "निकाल दिया उसने मुझे अपनी ज़िन्दगी से भीगे
कागज़ की तरह !
न लिखने के क़ाबिल छोड़ा न जलने के !!"
कागज़ की तरह !
न लिखने के क़ाबिल छोड़ा न जलने के !!"
48. "इश्क़ सिर्फ मुझे हुआ था !
उसे तो बस कुछ पल का नशा हुआ था !!"
उसे तो बस कुछ पल का नशा हुआ था !!"
49. "जिस्म के ज़ख्म का इलाज तो मुमकिन है !
लेकिन रूह के ज़ख्म का हकीम नहीं कोई !!"
लेकिन रूह के ज़ख्म का हकीम नहीं कोई !!"
51. "जो लोग सबकी फ़िक्र करते हैं !
अक्सर उनकी फ़िक्र करने वाला कोई नहीं
होता !!"
अक्सर उनकी फ़िक्र करने वाला कोई नहीं
होता !!"
52. "तेरे बाद हमने दिल का दरवाज़ा खोला ही नहीं !
वरना बहुत से चाँद आए इस घर को सजाने के
लिए !!"
वरना बहुत से चाँद आए इस घर को सजाने के
लिए !!"
53. "अगर क़िस्मत लिखने का हक़ मेरी माँ का होता !
तो मेरी ज़िन्दगी में एक भी ग़म न होता !!"
तो मेरी ज़िन्दगी में एक भी ग़म न होता !!"
54. "मेरी कोशिश हमेशा से नाकाम रही !
पहले तुम्हें पाने की अब तुम्हें भुलाने की !!"
पहले तुम्हें पाने की अब तुम्हें भुलाने की !!"
55. "नाज़ुक लगते थे जो लोग !
वास्ता पड़ा तो पत्थर के निकले !!"
वास्ता पड़ा तो पत्थर के निकले !!"
56. "तुमसे मोहब्बत करने का गुनाह किया था !
तुमने तो पल पल मरने की सज़ा दे दी !!"
तुमने तो पल पल मरने की सज़ा दे दी !!"
57. "भूल जाना तो ज़माने की फितरत है !
पर तुमने शुरुआत हमसे ही क्यों की !!"
पर तुमने शुरुआत हमसे ही क्यों की !!"
58. "दर्द कम नहीं हुआ है मेरा !
बस सहने की आदत हो गयी है !!"
बस सहने की आदत हो गयी है !!"
60. "दुबारा इश्क़ होगा तो तुझसे ही होगा !
खफा हूँ मैं बेवफा नहीं !!"
खफा हूँ मैं बेवफा नहीं !!"
61. "क्या फायदा है अब रोने से !
जो प्यार न समझा वो दर्द क्या समझेगा !!"
जो प्यार न समझा वो दर्द क्या समझेगा !!"
62. "मेरे ग़म का छोटा सा हिस्सा लेकर तो देखो !
मरने की ख्वाहिश न करने लगे तो कहना !!"
मरने की ख्वाहिश न करने लगे तो कहना !!"
63. "जब तुम्हारा दिल चाहे लौट आना !
इंतेज़ार की आदत है मुझे !!"
इंतेज़ार की आदत है मुझे !!"
64. "मोहब्बत सच्ची हो तो लौट कर ज़रूर आती है !
खैर छोड़ो सब कहने की बाते हैं !!"
खैर छोड़ो सब कहने की बाते हैं !!"
65. "मुझसे बिछड़ के ख़ुश रहते हो !
लगया है मेरी तरह तुम भी झूठे हो !!"
लगया है मेरी तरह तुम भी झूठे हो !!"
66. "मुझे कहाँ से आएगा लोगों का दिल जीतना !
मैं तो अपना भी हार बैठा हूँ !!"
मैं तो अपना भी हार बैठा हूँ !!"
67. "लोग कहते है समझो तो खामोशियाँ भी बोलती
हैं !
मैं बरसो से खामोश हूँ और बरसो से बेखबर !!"
हैं !
मैं बरसो से खामोश हूँ और बरसो से बेखबर !!"
68. "सुना है मोहब्बत मिलती है मोहब्बत के बदले !
हमारी बारी आई तो रिवाज ही बदल गया !!"
हमारी बारी आई तो रिवाज ही बदल गया !!"
70. "मेरे बर्दाश्त करने का अंदाज़ा तू क्या लगायेगी !
तेरी उम्र से कही ज़्यादा मेरे जिस्म पर ज़ख्मो के
निशाँ हैं !!"
तेरी उम्र से कही ज़्यादा मेरे जिस्म पर ज़ख्मो के
निशाँ हैं !!"
71. "तमन्नाओ की महफ़िल तो हर कोई सजाता है !
पर पूरी उसकी होती है जो तक़दीर लेकर आता
है !!"
पर पूरी उसकी होती है जो तक़दीर लेकर आता
है !!"
72. "सूखे पत्ते की तरह थे हम !
किसी ने समेटा भी तो सिर्फ जलाने के लिए !!"
किसी ने समेटा भी तो सिर्फ जलाने के लिए !!"
73. "तजुर्बा एक बार का ही इबरत के लिए काफ़ी
था !
मैंने देखा नहीं इश्क़ दुबारा करके !!"
था !
मैंने देखा नहीं इश्क़ दुबारा करके !!"
74. "अगर मुमकिन हो तो मुझे अपना बनालो तुम !
मेरी तन्हाईयाँ गवाह है मेरा अपना कोई भी
नहीं !!"
मेरी तन्हाईयाँ गवाह है मेरा अपना कोई भी
नहीं !!"
75. "अभी तक मौजूद हैं मेरे दिल पर तेरे क़दमों के
निशाँ !
हमने तेरे बाद इस राह से किसी को गुज़रने नहीं
दिया !!"
निशाँ !
हमने तेरे बाद इस राह से किसी को गुज़रने नहीं
दिया !!"
76. "ज़िन्दगी में कभी अगर मेरा ख्याल आये तो एक
बार सोचना ज़रूर !
वो कौन सी मोहब्बत थी जो हम तुम्हें न दें
सकें !!"
बार सोचना ज़रूर !
वो कौन सी मोहब्बत थी जो हम तुम्हें न दें
सकें !!"
77. "वो एक ख़त जो उसने कभी लिखा ही नहीं !
मैं हर रोज़ उसका जवाब तलाश करता हूँ !!"
मैं हर रोज़ उसका जवाब तलाश करता हूँ !!"
78. "तेरे बाद न आएगी इस ज़िन्दगी अब कोई और !
एक मौत है जिसकी हम क़सम नहीं दें सकतें !!"
एक मौत है जिसकी हम क़सम नहीं दें सकतें !!"
79. "बहुत कुछ बदला है मैंने अपने आप में !
लेकिन तुझे याद करने की वो आदत आज भी
बाक़ी है !!"
लेकिन तुझे याद करने की वो आदत आज भी
बाक़ी है !!"
![]() |
Sad Quotes |
80. "लोग हमेशा गलत इंसान से धोखा खाने के बाद !
अच्छे इंसान से बदला लेते हैं !!"
अच्छे इंसान से बदला लेते हैं !!"
81. "मिलता तो बहुत कुछ है इस ज़िन्दगी में !
बस हम गिनती उसकी करते हैं जो हासिल न हो
सका हो !!"
बस हम गिनती उसकी करते हैं जो हासिल न हो
सका हो !!"
82. "वो हमसे पूछते हैं कहाँ रहते हो आज कल !
काश ! हमसे पूछने से पहले उन्होंने अपने दिल में
झाँक लिया होता !!"
काश ! हमसे पूछने से पहले उन्होंने अपने दिल में
झाँक लिया होता !!"
83. "इतनी बदसलूकी न कर ए ज़िन्दगी !
हम कौन सा यहाँ बार बार आने वाले हैं !!"
हम कौन सा यहाँ बार बार आने वाले हैं !!"
84. "नादान हैं वो लोग जो इश्क़ नहीं करते !
अरे ! जिगरा चाहिए बर्बाद होने के लिए !!"
अरे ! जिगरा चाहिए बर्बाद होने के लिए !!"
85. "दर्द मुझको ढूंढ़ लेता है रोज़ नए बहाने से !
वो हो गया वाक़िफ़ मेरे हर ठिकाने से !!"
वो हो गया वाक़िफ़ मेरे हर ठिकाने से !!"
86. "अपनी पीठ से निकले खंजरों को जब गिना मैंने !
ठीक उतने ही निकले जितनो को गले लगाया था
मैंने !!"
ठीक उतने ही निकले जितनो को गले लगाया था
मैंने !!"
87. "हमें पता है तुम कहीं और के मुसाफिर हो !
हमारा शहर तो बस यूंही रास्ते में आया था !!"
हमारा शहर तो बस यूंही रास्ते में आया था !!"
88. "माना मौसम भी बदलते हैं मगर धीरे-धीरे !
तेरे बदलने की रफ़्तार से तो हवाएं भी हैरान
हैं !!"
तेरे बदलने की रफ़्तार से तो हवाएं भी हैरान
हैं !!"
90. "बहुत खूबसूरत है न मेरा ये वहम !
कि तुम जहां भी हो सिर्फ मेरे हो !!"
कि तुम जहां भी हो सिर्फ मेरे हो !!"
91. "ज़िन्दगी में कुछ ज़ख्म ऐसे होते है जो कभी नहीं
भरते !
बस इंसान उन्हें छुपाने का हुनर सीख जाता
है !!"
भरते !
बस इंसान उन्हें छुपाने का हुनर सीख जाता
है !!"
92. "क़ाश तुम मेरे होते !
क़ाश ये अल्फाज़ तेरे होते !!"
क़ाश ये अल्फाज़ तेरे होते !!"
93. "कौन समझ पाया आज तक हमें !
हम अपने हादसों के अकेले गवाह हैं !!"
हम अपने हादसों के अकेले गवाह हैं !!"
94. "मोहब्बत भी उधार की तरह है !
लोग ले तो लेते है मगर देना भूल जाते हैं !!"
लोग ले तो लेते है मगर देना भूल जाते हैं !!"
95. "मुझे यकीन है एक दिन तुम्हारी आँखों में मेरे लिए
आंसू आएंगे ज़रूर !
चाहे वो दिन मेरी मौत का दिन ही क्यों न हो !!"
आंसू आएंगे ज़रूर !
चाहे वो दिन मेरी मौत का दिन ही क्यों न हो !!"
96. "आ देख मेरी आँखों के ये भीगे हुए मौसम !
किसने कह दिया तुझे भूल गए हम !!"
किसने कह दिया तुझे भूल गए हम !!"
97. "दिल को तोड़कर जाने से क्या हासिल हुआ
तुमको !
मार ही देते तो यूं रात की तन्हाई में रोना न
पड़ता !!"
तुमको !
मार ही देते तो यूं रात की तन्हाई में रोना न
पड़ता !!"
98. "सफर ज़िन्दगी का ज़रा छोटा था उसके साथ !
पर वो शख्स एक याद सा हो गया पूरी ज़िन्दगी
के लिए !!"
पर वो शख्स एक याद सा हो गया पूरी ज़िन्दगी
के लिए !!"
99. "मोहब्बत और नौकरी में कोई फर्क नहीं !
इंसान करता रहेगा, रोता रहेगा पर छोड़ेगा
नहीं !!"
इंसान करता रहेगा, रोता रहेगा पर छोड़ेगा
नहीं !!"
![]() |
Sad Quotes |
100. "तरस गए हैं हम तेरे मुँह से कुछ सुनने को !
प्यार की बात न सही कोई शिकायत ही कर
दें !!"
Read more:-
Note: - Sad Quotes in hindi पोस्ट कैसी लगी आप सबको प्लीज कमेंट करके जरूर बताएं और हमारे द्वारा लिखे गए आर्टिकल में आपको कोई भी कमी नजर आती है तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं हम उसमें सुधार करके अपडेट कर देंगे | अगर आपको हमारे आर्टिकल पसंद आए तो इसे Facebook, WhatsApp और अपने दोस्तों में जरूर शेयर करें !
प्यार की बात न सही कोई शिकायत ही कर
दें !!"
Read more:-
MOTIVATIONAL QUOTES IN HINDI
Note: - Sad Quotes in hindi पोस्ट कैसी लगी आप सबको प्लीज कमेंट करके जरूर बताएं और हमारे द्वारा लिखे गए आर्टिकल में आपको कोई भी कमी नजर आती है तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं हम उसमें सुधार करके अपडेट कर देंगे | अगर आपको हमारे आर्टिकल पसंद आए तो इसे Facebook, WhatsApp और अपने दोस्तों में जरूर शेयर करें !
Previous article
Next article
awesome status kuch status dil ko chu gahi.....
ReplyDeleteGreat very nice quotes i like read here related - Emotional Quotes in Hindi!
ReplyDeleteWowww very nice quotes. Whatsapp status | Sad Status
ReplyDeleteNice quotes bro
ReplyDeleteAmazing sad quotes bro best hindi emotional quotes and status
ReplyDeletethanks
ReplyDeletehairstyle
Hindi Emotional Status Hindi Shayari
ReplyDeleteSad Shayari
nice status my friend
ReplyDeleteHa feel hua
ReplyDeleteएक ख्वाहिश है मेरी
लम्बी सड़क, हल्की बारिश, बहुत सारी बातें
और बस हम और तुम.....
nice status bro,plz update more latest status
ReplyDeleteThanks For Share A Great Content
ReplyDeleteTop 10 Money Earning
just enjoy
ReplyDeletefunny jokes
funny jokes
funny jokes
funny jokes
funny jokes
marathi and hindi jokes
also watch some funny status
ReplyDeletemarathi and hindi
Wowww Really Heart touching Quotes...
ReplyDeleteLove you Bro
https://www.hindilovequotes.in/2020/08/royal-nawabi-attitude-status-in-hindi.html?m=1
Deletebuy bengali books online
ReplyDeleteits very nice to see how you have achived in very short period of time,im aslo learning form your page @ejaz
ReplyDeletedo check my page hindi sad quotation
क्या बात है... सर जी... दिल को छु गया. very heart touching. वैसे, मेने भी इस विषय पर एक बढ़िया लेख बनाया है. अगर आप देखना चाहे तो, ये उस लेख की लिंक है >>> https://www.hindisoon.com/top-31-sad-shayari-in-hindi/
ReplyDelete
ReplyDeleteThanks For Sharing A Great Content Thank You So Much
Play 2048 Game
Nice post brother
ReplyDeletehttps://www.hindilovequotes.in/2020/08/royal-nawabi-attitude-status-in-hindi.html?m=1
बडी हैरत की बात है जनाब भरी जाबनी मै एक लडका उदास रहता है
ReplyDeleteNice post brother
ReplyDeletesad quotes in hindi
Very nice article you have written Sad Status in Hindi
ReplyDeleteNice👍😊
ReplyDeletemuje kuch na kuch new mil jata hai aapki site par read kare ke liye ..muje jo sabse jada pasand hai wo aapki site par image edit kar ne ka style or mai v status likhta hu jarur read kare Sad Status Hindi Sad-Status-Hindi
ReplyDeleteawesome Sad Quotes in Hindi post , ijust love this~ Thanks bro
ReplyDeletenice post also i have a post check out this Attitude Status For Girl In Hindi For Instagram
ReplyDeleteGreat
ReplyDeleteHm to sari rat roye ji.................aapko pdhkr
ReplyDeleteHm to sari rat roye ji......apko pdhkr
ReplyDeletealways i back to read this post because i always loved it Love quotes in hindi
ReplyDeleteRealy best Friends Forever Status.
ReplyDeleteAmazing Poetry and quote post
Thanks For Sharing The Amazing ♥️ Status. I Will also share with my friends. Great Content thanks a lot.hdwallpapers-free
ReplyDeleteheart toching status, One Line Motivational Quotes In HINDI
ReplyDeleteBahut Accha Collection hai. Thank You, Click here for more https://equalfly.com/sad-quotes-in-hindi/ for More information.
ReplyDeleteVery nice collection of quotes.
ReplyDeleteThanks For Sharing...
Best Sad quotes in Hindi... and
Best motivational quotes in Hindi...
Very Nice Collection Bro
ReplyDeleteHurt Broken Shayari In Hindi
amazing website, this is really some good quality content. loved the way you explained through words keep writing the best article
ReplyDeletetamilrockers
HiShayari.com is to serve the latest and trending Shayari, greeting, wishes, quotes, status, love, sad, romantic, and All Categories poetry available here.
ReplyDeleteAlso read - Romantic Shayari in hindi
https://www.hishayari.com/
Superb collection bhaiya
ReplyDelete