Love Quotes in Hindi | Love Thoughts in Hindi | Love Status in Hindi - MY THINKING

Love Quotes in Hindi | Love Thoughts in Hindi | Love Status in Hindi

Love Quotes- दोस्तों आज हम आपके लिए प्यार के कुछ अच्छे thoughts लेकर आए है जो शायद आपको काफी पसंद आएंगे|प्यार कुदरत का दिया हुआ एक अनमोल तोहफा है|अपनी ज़िन्दगी में हर इंसान को किसी न किसी से कभी न कभी प्यार ज़रूर होता है|प्यार की कोई उम्र नहीं होती है|प्यार एक ऐसी चीज़ है जिसे ज़बां से बयां करने की ज़रूरत नहीं होती ये तो निगाहों से खुद बयां होता है|जब किसी को किसी से प्यार होता है तो वो अपने लफ्ज़ो को लिख कर बयां करता है इसलिए आज हम आपके लिये Love Quotes in hindi में कुछ अच्छे Love Thoughts और Love Status लेकर आये है ! प्यार का जीवन में होना बहुत ज़रूरी है जहां प्यार होता वहा ज़िन्दगी बहुत खुशहाल गुज़रती है प्यार ही एक ऐसी चीज़ है जिसमे जात पात ऊंच नीच नहीं देखी जाती ये तो बस हो जाता है जिससे होना होता है ! प्यार निगाहों से शुरू होकर दिल में उतर जाता है और एक ऐसे इंसान के लिये अपने दिल में जगह बना लेता है जिसे हम जानते भी नहीं है और वो शख्स हमें दुनिया में सबसे अज़ीज़ हो जाता है जिसे हम पाने के ख्वाब खने लगते है|कहते है सच्चा प्यार कभी नहीं मरता ये तो अमर रहता है भले ही इंसान एक दूसरे से अलग हो जाए बिछड़ जाए मगर जिससे हमें सच्ची मोहब्बत हो जाती है वो दिल में हमेशा रहता है एक याद बनकर !

Love Quotes in Hindi | Love Thoughts in  Hindi | Love Status in Hindi

Love Quotes in Hindi, Love Thoughts in hindi
Love Quotes 

1. "क्या तुम्हें पता है,
       मैं इस सवाल में जो दूसरा लफ्ज़ है 
      उससे बेइंतेहा मोहब्बत करता हूँ !!" 

2. "हमें कहा मालूम था कि इश्क़ होता क्या है !
      बस एक तुम मिले और ज़िन्दगी मोहब्बत बन 
      गयी !!"

3. ''मोहब्बत दुनिया की सबसे खूबसूरत चीज़ है जिसे  
      न देखा जा सकता है, न ही छुआ जा सकता है !
      बल्कि इसे सिर्फ दिल में महसूस किया जा सकता 
      है !!"

4. "दुनिया में रहने की दो सबसे सबसे अच्छी जगह है !
      एक तो किसी के दिल में और एक किसी की 
      दुआओं में !!"

5. "मरते तो आप पर लाखो होंगे !
      मगर हम तो आपके साथ जीना चाहते है !!"

6. "इश्क़ अधूरा रह जाए तो खुद पर नाज़ करना !
      कहते है सच्ची मोहब्बत मुक़म्मल नहीं होती !!"

Love quotes in hindi, Love Status in hindi
Love Quotes 

7. "इश्क़ हवा की तरह है !
     आप इसे देख नहीं सकतें लेकिन महसूस ज़रूर
     कर सकतें हैं !!"

8. "उसे भूलना मेरे बसमे नहीं !
      और उसे पाना किस्मत में नहीं !!"

9. "दिल में मोहब्बत का होना ज़रूरी है !
      वरना याद तो रोज़ दुश्मन भी किया करते हैं !!"

10. "जिनकी याद रात में सबसे ज़्यादा आती है,
        वही शख्स हमारे दिल के सबसे ज़्यादा करीब
        होता है !!"

11. "पूछके देख अपने दिल से भूलना चाहता है क्या
        हमें,
       अगर उसने हां करदी तो कसम से हम मोहब्बत
       करना छोड़ देंगे !!"

12. "जब आप किसी से रूठ कर नफ़रत से बात 
        करो, और वो उसका जवाब मोहब्बत से दे,
        तो समझ जाना वो आपको खुद से ज़्यादा प्यार   
        करता है !"

13. "इश्क़ में सबसे ज़्यादा ज़रूरी है,
        अपनी मोहब्बत को समय देना !"

Love Quotes in hindi, Love Status in hindi
Love Quotes 

14. "सुनो ! तुम मेरी वो आदत हो,
        जिसे मैं चाह कर भी नहीं छोड़ सकता !"

15. "दुनिया की किसे परवाह है,
        जब तुम साथ हो मेरे !"

16. "अगर मुझे रुला कर तुम ख़ुश हो,
        तो मैं सारी उम्र रोने को तैयार हूँ !"

17. "अगर तुम वजह न पूछो तो एक बात कहूं,
        बिना तेरे अब हमसे जिया नहीं जाता !"

18. "प्यार तभी कामयाब होता है,
        जब दोनों एक दूसरे के साथ ख़ुश हो !"

19. "पागल तेरे सिवा मैं अपनी चॉक्लेट किसी को न 
        दूँ, दिल तो बहुत दूर की बात है !"

20. "तुम्हें देखा तो मोहब्बत भी समझ आई,
        वरना इस लफ्ज़ की तारीफ सिर्फ ही सुना करते  
        थे हम !"

Love Quotes in hindi, Love Status in hindi
Love Quotes 

21. "मुस्कुरा उठा वो मेरा नाम सुन कर,
        इतनी दूर तक गया था रिश्ता हमारा !"

22. "बहुत तन्हा बहुत उदास बिखरी बिखरी, 
        गुज़र ही जाएगी ज़िन्दगी तेरे बगैर भी !"

23."इंसान दो चीज़ो से हारता है वक़्त और प्यार,
       वक़्त किसी का नहीं होता और प्यार हर किसी से    
       नहीं होता !"

24. "सिर्फ दो ही शख्स इस दुनिया में ख़ुश रहते हैं !
        एक वो जिसे प्यार में सब कुछ मिल जाए !!
        और दूसरा वो जिसे मालूम ही न हो प्यार क्या   
        है !!!"

25. "कोई तुमसे रूठ जाए फिर वही खुद तुमसे   
        मिलने को तरसे !
        तो उसे कभी खोना मत क्योंकि वो तुमसे बहुत  
        प्यार करता है !!"
Love Quotes in Hindi, Love Status in hindi
Love Quotes 

26. "ये इश्क़ है जनाब इसे अधूरा ही रखिये !
        पूरा हुआ तो भुला दिया जाएगा !!"

27. "समय कितना भी बदल जाए !
        मेरा प्यार नहीं बदलेगा !!"

28. "हज़ारो में मुझे बस एक ऐसा शख्स चाहिए !
        जो मेरी गैर मौजूदगी में मेरी बुराई न सुन   
        सके !!"

29. "सबूत तो गुनाहो के होते है !
        बेगुनाह मोहब्बत का क्या सबूत !!"

30. "सच्चे इश्क़ में अल्फाज़ से ज़्यादा !
        अहसास की अहमियत होती है !!"

31. "सच्चा प्यार ईश्वर की तरह होता है !
        जिसके बारे में बाते तो सभी करते है !!
        लेकिन महसूस कुछ ही लोगों ने किया होता  
        है !!!"

32. "वो मेरे सीने पर सर रखकर सोई थी बेखबर !
        हमने धड़कन ही रोक ली कि कही उसकी नींद न
        टूट जाए !!"

33. "लोग इंसान देखकर मोहब्बत करते है !
        मैंने मोहब्बत करके इंसानों को देख लिया !!"

34. "मोहब्बत नाम नहीं है सिर्फ पा लेने का !
        जुदा होकर भी धड़कते है दिल साथ-साथ !!"

35. "मुझसे मत पूछना कि मैं तुमसे इश्क़ क्यों करता
         हूँ !
         क्योंकि फिर मुझे वजह बतानी पड़ेगी अपने     
         जीने की !!"

36. "मिलने को तो मिलते है दुनिया में कई चेहरे !
        लेकिन तुमसी मोहब्बत हम खुद से भी न कर
        पाए !!"

37. "बहुत नज़दीक से देखने पर ज़िन्दगी को जाना
        मैंने !
        दिल से बड़ा दुश्मन पूरे ज़माने में कोई नहीं !!"

38. "प्रेम तब तक सिर्फ एक शब्द भर है !
        जब तक आप इसका अहसास नहीं कर लेते !!"

39. प्रेम एक आत्मा से मिलकर बनता है !
       जो दो शरीरो में निवास करती है !!"

40. "प्यार की गहराई की सीमा तब पता चलती है !
        जब बिछड़ने का समय होता है !!"

41. "प्यार का रिश्ता भी कितना अजीब होता है !
        मिल जाए तो बाते लंबी और बिछड़ जाए तो यादें
        लंबी !!"

42. "दोनों की पहली चाहत थी दोनों टूट के मिला
         करते थे !
         वो वादे लिखा करती थी मैं कसमें लिखा करता
         था !!"

43. "दिल में छुपा रखी है मोहब्बत काले धन की 
        तरह !
        खुलासा नहीं करता हूँ कही हंगामा न हो जाए !!"

44. "तू मुझसे बस इतना प्यार कर जितना मैं सह
        सकूँ !
       तू बिछड़ गया तो कम से कम ज़िंदा तो रह
       सकूँ !!"

45. "तुमसे किसने कह दिया मोहब्बत की बाज़ी हार 
        गए हम !
       अभी तो दाँव में चलने के लिए मेरी जान बाक़ी  
       है !!"

46. "जिस दिन वो मेरी सलामती की दुआ करती है !
        उस दिन गोल्ड फ्लैक भी जेब में टूट जाती है !!

47. "ज़ख्मो के बावजूद मेरा हौसला तो देख !
         तू हसीं तो मैं भी तेरे साथ हस दिया !!"

48. "चलो पूरी क़ायनात का बटवारा करते है !
         तुम सिर्फ मेरे बाक़ी सब तुम्हारा !!"
Love Quotes in hindi, Love Status in hindi
Love Quotes

49. "खुशबू कैसे न आए मेरी बातो से यारों !
         मैंने बरसो से एक ही फूल से मोहब्बत की है !!"

50. "खुद ही दे जाओगे तो बेहतर है !
        वरना हम दिल चुरा भी लेते है !!"

51. "क्यूँ दुनिया वाले प्यार को ईश्वर का दर्जा देते है !
        मैंने तो आज तक नहीं सुना ईश्वर ने बेवफाई की
        है !!"

52. "कुछ इस तरह वो मेरी बातो का ज़िक्र किया
        करती है !
        सुना है वो आज भी मेरी फ़िक्र किया करती है !!"

53. "कितने कम लफ्ज़ो में ज़िन्दगी को बयां करूँ !
        तो तुम्हारा नाम लेकर किस्सा तमाम करूँ !!"

54. "काश तुम मेरे होते !
        सांस की थम जाती मेरी अगर ये अल्फाज़ तेरे     
        होते !!"

55. "उसकी मोहब्बत का सिलसिला भी क्या अजीब   
        है !
        अपना भी नहीं बनाती और किसी का होने भी 
        नहीं देती !!"

56. "इजाज़त हो तो एक बात पूछूँ !
        वो जो हमसे इश्क़ सीखा था वो अब तुम किस्से
        करते हो !!"

57. "इश्क़ वो नहीं जो तुझे मेरा करदे !
        इश्क़ वो है जो तुझे किसी और का होने न दे !!"

58. "अजीब ज़ुल्म है मोहब्बत पर भी !
        जिन्हें मिले उन्हें क़दर नहीं जिन्हें क़दर थी उन्हें
        मिली नहीं !!"

59. "वाह ! वाह ! कहने की आदत डाल लो दोस्तों !
       मैं मोहब्बत में अपनी बर्बादियां लिखने वाला
       हूँ !!"

60. "एक दिन हमने उनसे यूंही पूछ लिया मरते तो तुम
        मुझ पर हो !
        फिर जीते किसके लिए हो !!"

61. "मोबइल की गैलरी और दिल इतने साफ रखो !
        अगर कोई खोल कर देखे तो शर्मिंदा न होना 
        पड़े !!"

62. "हर इंसान दिल का बुरा नहीं होता !
        बुझ जाता है दीया अक्सर तेल की कमी के 
        कारण हर बार कसूर हवा का नहीं होता !!"

63. "सुनो तुम वही हो न !
         जो कभी मेरे थे !!"
Love Quotes in hindi, Love Status in hindi
Love Quotes 

64. "मोहब्बत में शक और गुस्सा वही करते है !
        जो आपको खोने से डरते है !!"

65. "इलाज न ढूंढ सका कोई इश्क़ का !
        क्योंकि दवा मर्ज़ की होती है इबादत की नहीं !!"

66. "कभी कभी हाथ छुड़ाने की ज़रूरत नहीं होती !
        लोग साथ रह कर भी बिछड़ जाते है !!"

67. "बहुत तकलीफ देता है कभी कभी !
        तेरा होके भी न होना !!"

68. "खींच लेती है मुझे उसकी मोहब्बत फिर से !
        वरना मैं बहुत बार मिला हूँ आखरी बार उससे !!"

69. "बहुत मुश्किल से मिलता है वो एक दिल !
        जो मोहब्बत निभाने वाला हो !!"

70. "कहते है हर चीज़ की एक इन्तेहा होती है !
        फिर ये मोहब्बत क्यूँ बेइंतेहा होती है !!"

71. "नादान है वो बहुत ज़रा समझाइए उसे !
        बात न करने से मोहब्बत कम नहीं होती !!"

72. "अजीब किस्सा है इस ज़िन्दगी का !
         अजनबी हाल पूछ रहे है और अपनों खबर   
         नहीं !!"

73. "इतना तो किसी ने तुम्हें चाहा भी नहीं होगा !
        जितना सिर्फ सोचा है मैंने तुम्हें !!"

74. "मोहब्बत साथ हो ये ज़रूरी नहीं !
        पर मोहब्बत ज़िन्दगी भर हो ये बहुत ज़रूरी
        है !!"
Love Quotes in hindi, Love Status in hindi
Love Quotes 

75. "मैं बहुत लापरवाह हूँ
        लेकिन तेरी बहुत परवाह करता हूँ !!"

76. "हर पल एक फ़िक्र सी होती है !
        जब मोहब्बत किसी से बेपनाह होती है !!"

77. "तुम अगर ख्वाब हो तो !
        नींद हमें भी बहुत गहरी आती है !!"

78. "फरियाद कर रही हैं तरसी हुई निगाँहे !
        किसी को देखे हुए अरसा हो गया !!"

79. "बेहिसाब चाहा था तुम्हें !
        तौहीन करदी तुमने इसका हिसाब लगाके !!"

80. "मेरी कोई उम्र नहीं, कोई सीमा नहीं और मैं कभी
        मरता भी नहीं !
        जनाब मुझे इश्क़ कहते है !!"


Read more:-

Bill Gates Quotes in Hindi




Note: - Love Quotes in hindi पोस्ट कैसी लगी आप सबको प्लीज कमेंट करके जरूर बताएं और हमारे द्वारा लिखे गए  आर्टिकल में आपको कोई भी कमी नजर आती है तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं हम उसमें सुधार करके अपडेट कर देंगे | अगर आपको हमारे आर्टिकल पसंद आए तो इसे Facebook,  WhatsApp और अपने दोस्तों में जरूर शेयर करें !       

Previous article
Next article

12 Comments to

  1. Wow, good collection, i liked this article, but if people still feel they should have more of this quotes then visit my article about love Thoughts in hindi where you will get some interesting love thoughts in Hindi..

    ReplyDelete
  2. great
    https://www.bedguide.in/2020/04/bed-entrance-exam-questions-paper-pdf.html

    ReplyDelete
  3. Great sir Ji.
    https://www.bedguide.in/2020/06/computer-full-form-list-pdf-500-to-z.html

    ReplyDelete
  4. thanks for sharing heart touching love quotes. click here for best romantic quotes in hindi

    ReplyDelete
  5. Impressive quotes and helpful for love feelings. Thanks

    ReplyDelete
  6. Always keep writing for us.... well work my bro. i like your work.
    I really enjoy this content.
    Best Love Poetry
    Urdu Poetry
    Sad Poetry
    Best Poetry Images

    ReplyDelete
  7. Impressive Quotes & Helpful for Love Feelings. Thanks....
    Khalil Ur Rehman Qamar Poetry

    ReplyDelete
  8. मोहब्बत क्या होती है हम नहीं जानते थे
    पर जब तुम मिले तो हम खो गए

    जो लोग झुक जाएँ मोहब्बत में तो समझ लेना
    वो मोहब्बत के साथ साथ इज्जत भी बहुत देते हैं

    ना दिन ना रात कुछ ख्याल नहीं रहता है
    सिर्फ आप ही आपका ख्याल रहता है

    Recommended for best quotes.

    ReplyDelete
  9. Your article writing skill is such amazing keep it up the good content. urdu poetry

    ReplyDelete

Please do not enter any spam link in the comment box.

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads