Hindi Quotes
Motivational Quotes in Hindi | Motivational Thoughts in Hindi | Motivational Status in Hindi
Motivational Quotes- आज हम आपके लिए मोटिवेशन के कुछ अच्छे thoughts लेकर आए है !जो दुनिया के महान लोगो द्वारा कहे गए है | जो शायद आपको काफी पसंद आएंगे | मोटिवेशन हमारे जीवन में बहुत ज़रूरी है | ये एक हारे हुए इंसान में एक नई ऊर्ज़ा भर देता है|हर किसी को जीवन मे किसी भी फील्ड में कामयाब होने के लिये मोटिवेशन की आवश्यकता होती है | मोटिवेशन के द्वारा इंसान दुगुनी तेज़ी से अपने लक्ष्य की ओर बढ़ता है |मोटिवेशन हमें जीने की एक नई राह देता है | जितने भी कामयाब लोग है सभी अपने जीवन में Motivation (प्रेरणा) लेते रहते है ! हर सफल व्यक्ति को जीवन में सफल होने के लिए मोटिवेशन की आवश्यकता होती है जो उसके अन्दर की शक्ति को जगाए | मोटिवेशन का कार्य हमारे अन्दर छुपी हुई पॉवर को बाहर निकलना है | दुनिया मे सभी लोग एक सामान है | सभी बड़ी से बड़ी सफलता प्राप्त कर सकतें है | बस ज़रूरत है उनकी अंदर छुपी हुई शक्ति को बाहर निकालने की मोटिवेशन का यही काम है वह हमारे अंदर की शक्तियों को जगाकर बाहर लाती है | जिससे हम अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए जी जान से मेहनत करने लगते हैं | और सफलता प्राप्त करते हैं | आज हम आपके लिए महान लोगों द्वारा कहे गए Motivation Thoughts ! Motivational Quotes in hindi में कुछ अच्छे Motivational Thoughts और Motivational Status लेकर आये है ! जिन्हें पढ़कर अगर आप इन्हें अपनी ज़िन्दगी में फ़ॉलो करेंगे तो काफी बड़ा परिवर्तन ला सकतें हैं !
Motivational Quotes in Hindi | Motivational Thoughts in Hindi | Motivational Status in Hindi
1. " कोशिश हमेशा आखरी सांस तक करनी चाहिए !
या तो लक्ष्य हासिल होगा या अनुभव !!"
या तो लक्ष्य हासिल होगा या अनुभव !!"
Motivational Quotes |
2. "इंतेज़ार करने वालो को सिर्फ उतना मिलता है !
जितना कोशिश करने वाले छोड़ देते है !!"
जितना कोशिश करने वाले छोड़ देते है !!"
3. "मेहनत इतनी ख़ामोशी से करो !
कि सफलता शोर मचा दें !!"
कि सफलता शोर मचा दें !!"
4. "जितने वाले कुछ अलग चीज़े नहीं करते !
बस वो चीज़ो को अलग तरीके से करते हैं !!
बस वो चीज़ो को अलग तरीके से करते हैं !!
5. "आप तब तक नहीं हार सकतें !
जब तक आप कोशिश करना नहीं छोड़ देते !!"
जब तक आप कोशिश करना नहीं छोड़ देते !!"
6. "किसी को हरा देना बहुत ही आसान है !
लेकिन किसी को जीतना बहुत ही मुश्किल !!"
लेकिन किसी को जीतना बहुत ही मुश्किल !!"
7. "जब तक किसी काम को किया नहीं जाता !
तब तक वह असंभव ही लगता है !!"
तब तक वह असंभव ही लगता है !!"
8. "उड़ने में बुराई नहीं है, आप भी उड़े !
लेकिन उतना ही जहां से ज़मीन साफ दिखाई
दें !!"
लेकिन उतना ही जहां से ज़मीन साफ दिखाई
दें !!"
9. "यदि मंज़िल न मिले तो रास्ते बदलो !
क्योंकि वृक्ष अपनी पत्तियाँ बदलते हैं जड़े नहीं !!"
क्योंकि वृक्ष अपनी पत्तियाँ बदलते हैं जड़े नहीं !!"
Motivational Quotes |
10. "पसंद है मुझे उन लोगों से हारना !
जो मेरे हारने की वजह से पहली बार जीते हैं !!"
जो मेरे हारने की वजह से पहली बार जीते हैं !!"
11. "जीतने का असली मज़ा तो तब है !
जब सब आपके हारने का इंतज़ार कर रहे हो !!
जब सब आपके हारने का इंतज़ार कर रहे हो !!
12. "सफलता के लिए किसी भी ख़ास समय का
इंतज़ार मत करो !
बल्कि अपने हर समय को ख़ास बनालो !!"
इंतज़ार मत करो !
बल्कि अपने हर समय को ख़ास बनालो !!"
13. "मिट्टी का मटका और परिवार की क़ीमत !
सिर्फ बनाने वाले को ही पता होती है, तोड़ने वाले
को नहीं !!"
सिर्फ बनाने वाले को ही पता होती है, तोड़ने वाले
को नहीं !!"
14. "जीवन में ऊँचे उठते समय लोगो से अच्छा
व्यवहार करें !
क्योंकि यदि आप फिर निचे आये तो सामना
इन्हीं लोगो से करना होगा !!"
व्यवहार करें !
क्योंकि यदि आप फिर निचे आये तो सामना
इन्हीं लोगो से करना होगा !!"
15. "सफलता हमारा परिचय दुनिया को करवाती है !
और असफलता हमें दुनिया का परिचय करवाती
है !!"
और असफलता हमें दुनिया का परिचय करवाती
है !!"
16. "अगर आपको हारने से डर लगता है तो !
जीतने की इच्छा कभी मत करना !!"
जीतने की इच्छा कभी मत करना !!"
17. "सफलता का मुख्य आधार !
सकारात्मक सोच और निरंतर प्रयास है !!"
सकारात्मक सोच और निरंतर प्रयास है !!"
18. "जो अपने क़दमों की काबिलियत पर विश्वास
रखते हैं
वही लोग अक्सर मंज़िल पर पहुंचते हैं !!"
रखते हैं
वही लोग अक्सर मंज़िल पर पहुंचते हैं !!"
Motivational Quotes |
19. "जहां हमारा स्वार्थ समाप्त होता है !
वही से हमारी इंसानियत आरम्भ होती है !!
वही से हमारी इंसानियत आरम्भ होती है !!
20. "संघर्ष इंसान को मज़बूत बनाता है !
फिर चाहे वह कितना भी कमज़ोर क्यों न हो !!
फिर चाहे वह कितना भी कमज़ोर क्यों न हो !!
21. "ज़िन्दगी में तकलीफ कितनी भी हो कभी हताश
मत होना
क्योंकि धूप कितनी भी तेज़ क्यों न हो समंदर
कभी सुखा नहीं होता !!
मत होना
क्योंकि धूप कितनी भी तेज़ क्यों न हो समंदर
कभी सुखा नहीं होता !!
22. "मैदान में हारा हुआ इंसान फिर भी जीत सकता
है !
लेकिन मन से हारा हुआ इंसान कभी नहीं जीत
सकता !!
है !
लेकिन मन से हारा हुआ इंसान कभी नहीं जीत
सकता !!
23. "आप अपना भविष्य नहीं बदल सकतें लेकिन
अपनी आदतें बदल सकतें हैं !
और निश्चित रूप से आपकी आदतें आपका
भविष्य बदल देंगी !!
अपनी आदतें बदल सकतें हैं !
और निश्चित रूप से आपकी आदतें आपका
भविष्य बदल देंगी !!
24. "एक सपने के टूटकर चकनाचूर हो जाने के
बाद !
दूसरा सपना देखने के हौसले को ज़िन्दगी कहते
हैं !!"
बाद !
दूसरा सपना देखने के हौसले को ज़िन्दगी कहते
हैं !!"
25. "सपने वो नहीं जो आप सोते वक़्त देखें !
सपने वो होते है, जो आपको सोने नहीं दें !!
सपने वो होते है, जो आपको सोने नहीं दें !!
26. "सफलता का चिराग़ कठिन परिश्रम से ही
जलता है !
जलता है !
27. "आशावादी हर आपत्तियों में भी अवसर देखता
है !
और निराशावादी बहाने !!"
है !
और निराशावादी बहाने !!"
28. "सच्चाई वो दीया है जिसे अगर पहाड़ की चोटी
पर भी रखदो तो बेशक़ रौशनी कम हो !
लेकिन दिखाई बहुत दूर से भी देता है !!"
पर भी रखदो तो बेशक़ रौशनी कम हो !
लेकिन दिखाई बहुत दूर से भी देता है !!"
29. "अगर आप सूरज की तरह चमकना चाहते हो !
तो पहले सूरज की तरह जलो !!"
तो पहले सूरज की तरह जलो !!"
30. "इससे पहले की सपने सच हो !
आपको सपने देखने होंगे !!"
आपको सपने देखने होंगे !!"
32. "सफलता आप तक नहीं आएगी !
बल्कि आपको स्वयं उस तक जाना होगा !!
बल्कि आपको स्वयं उस तक जाना होगा !!
33. "गिरने पर भी हर बार उठ जाना और !
दुबारा कोशिश करना ही असली जीत है !!
दुबारा कोशिश करना ही असली जीत है !!
34. "कमज़ोर तब रूकते है, जब वे थक जाते हैं !
और विजेता तब रूकते जब वे जीत जाते हैं !!
और विजेता तब रूकते जब वे जीत जाते हैं !!
35. "कामयाब होने के लिए अकेले ही आगे बढ़ना
पड़ता है !
लोग तो पीछे तब आते हैं जब आप कामयाब
होने लगते हैं !!
पड़ता है !
लोग तो पीछे तब आते हैं जब आप कामयाब
होने लगते हैं !!
36. "खुद की तरक्की में इतना वक़्त लगा दो !
कि किसी दूसरे की बुराई करने का वक़्त न
मिले !!"
कि किसी दूसरे की बुराई करने का वक़्त न
मिले !!"
37. "असंभव शब्द का प्रयोग केवल कायर ही करते
हैं !
बहादुर और बुद्धिमान व्यक्ति अपना मार्ग स्वयं
बनाते हैं !!
हैं !
बहादुर और बुद्धिमान व्यक्ति अपना मार्ग स्वयं
बनाते हैं !!
38. "इंतजार करना बंद करो !
क्योंकि सही समय कभी नहीं आता !!
क्योंकि सही समय कभी नहीं आता !!
40. "किसी भी काम के प्रति सकरात्मक सोच रखनी
चाहिए !
क्योंकि नकरात्मक सोच ही हमारी असफलता
का कारण बनती है !!
चाहिए !
क्योंकि नकरात्मक सोच ही हमारी असफलता
का कारण बनती है !!
41. "सिर्फ खड़े होकर पानी देखने से आप !
नदी पार नहीं कर सकतें !!
नदी पार नहीं कर सकतें !!
42. "सफलता पहले से की गयी तैयारी पर निर्भर है !
और बिना ऐसी तैयारी के असफलता निश्चित
है !!
और बिना ऐसी तैयारी के असफलता निश्चित
है !!
43. "सफलता ख़ुशी की चाबी नहीं है, ख़ुशी
सफलता की चाबी है !
आप जो कर रहे हैं, उससे अगर आप प्यार करते
हैं, तो आप ज़रूर सफल होंगे !!"
सफलता की चाबी है !
आप जो कर रहे हैं, उससे अगर आप प्यार करते
हैं, तो आप ज़रूर सफल होंगे !!"
44. "शिक्षा सबसे सशक्त हथियार है !
जिससे दुनिया को बदला जा सकता है !!
जिससे दुनिया को बदला जा सकता है !!
45. "व्यक्ति अपने विचारों से निर्मित एक प्राणी है !
वह जो सोचता है, वही बन जाता है !!
वह जो सोचता है, वही बन जाता है !!
Motivational Quotes |
46. "परिस्थितियां विपरीत हो तो कुछ लोग टूट जाते
हैं !
और कुछ लोग रिकॉर्ड तोड़ देते हैं !!"
हैं !
और कुछ लोग रिकॉर्ड तोड़ देते हैं !!"
47. "यह बात मायने नहीं रखती कि आप कितना
धीमे चल रहे हैं !
मायने यह रखता है कि आप रूके कब तक
नहीं !!"
धीमे चल रहे हैं !
मायने यह रखता है कि आप रूके कब तक
नहीं !!"
48. "मूर्खो से तारीफ सुनने से बेहतर !
बुद्धिमान की डांट सुनना होता है !!
बुद्धिमान की डांट सुनना होता है !!
49. "महानता कभी न गिरने में नहीं है !
बल्कि हर बार गिर कर उठ जाने में है !!
बल्कि हर बार गिर कर उठ जाने में है !!
50. "मंज़िल मेरे क़दमों से अभी दूर बहुत है !
मगर तसल्ली यह है कि कदम मेरे साथ हैं !!
मगर तसल्ली यह है कि कदम मेरे साथ हैं !!
51. "भले ही आप कपड़े पहनने में लापरवाह रहिये !
मगर अपनी आत्मा को दुरुस्त रखिये !!"
मगर अपनी आत्मा को दुरुस्त रखिये !!"
53. "डाली पर बैठे परिंदे को पता है, कि डाली
कमज़ोर है, फिर भी वे डाली पर है क्यों !
क्योंकि उसको डाली से ज़्यादा अपने पंख पर
भरोसा है !!
कमज़ोर है, फिर भी वे डाली पर है क्यों !
क्योंकि उसको डाली से ज़्यादा अपने पंख पर
भरोसा है !!
54. "डर बिना उम्मीद के नहीं हो सकता !
और उम्मीद बिना डर के !!
और उम्मीद बिना डर के !!
55. "ज़्यादातर लोग उतने ही ख़ुश रहते हैं !
जितना वो अपने दिमाग़ में तय कर लेते हैं !!
जितना वो अपने दिमाग़ में तय कर लेते हैं !!
56. "जिसके पास धैर्य है, वह जो चाहे पा सकता है !
57. "जिस व्यक्ति ने कभी कोई गलती नहीं की !
उसने कभी कुछ नया करने की कोशिश नहीं
की !!"
उसने कभी कुछ नया करने की कोशिश नहीं
की !!"
58. "खुद में वो बदलाव लाईये !
जो आप दूसरों में देखना चाहते हैं !!
जो आप दूसरों में देखना चाहते हैं !!
59. "व्यक्ति महान अपने कार्यों से होता है !
अपने जन्म से नहीं !!
अपने जन्म से नहीं !!
60. "एक सफल व्यक्ति बनने की कोशिश मत करो !
बल्कि मूल्यों पर चलने वाले व्यक्ति बनो !!
बल्कि मूल्यों पर चलने वाले व्यक्ति बनो !!
61. "अभी से वो होना शुरू कीजिये !
जो आप भविष्य में होंगे !!
जो आप भविष्य में होंगे !!
62. "अगर आप चाहते हैं कि कोई चीज़ अच्छे से हो !
तो उसे आप स्वयं कीजिये !!"
तो उसे आप स्वयं कीजिये !!"
63. "कुछ करने की इच्छा रखने वाले व्यक्ति के लिए !
इस दुनिया में असंभव कुछ भी नहीं !!"
इस दुनिया में असंभव कुछ भी नहीं !!"
Motivational Quotes |
64. "लगन वह डोर है जो आपसे वो करवा लेती है !
जिसे करना सबके बस में नहीं होता !!
जिसे करना सबके बस में नहीं होता !!
65. "जिनको अपने काम पर भरोसा होता है, वो
नौकरी करते हैं !
जिनको अपने आप पर भरोसा होता है वो
व्यापार करते हैं !!
नौकरी करते हैं !
जिनको अपने आप पर भरोसा होता है वो
व्यापार करते हैं !!
66. "यह ज़रूरी नहीं कि आपकी उम्र क्या है !
ज़रूरी यह है कि आप किस उम्र की सोच रखते
हो !!"
ज़रूरी यह है कि आप किस उम्र की सोच रखते
हो !!"
67. "निंदा से घबराकर अपने लक्ष्य को न छोड़े !
क्योंकि लक्ष्य प्राप्त होते ही निंदा करने वालो की
राय बदल जाती है !!
क्योंकि लक्ष्य प्राप्त होते ही निंदा करने वालो की
राय बदल जाती है !!
68. "तक़दीर बदल जाती है, जब ज़िन्दगी का हो कोई
मक़सद !
वरना उम्र कट जाती है, तक़दीर को इल्ज़ाम देते
देते !!
मक़सद !
वरना उम्र कट जाती है, तक़दीर को इल्ज़ाम देते
देते !!
69. "जिस-जिस पर इस दुनिया ने हँसा है !
उस-उस ने इतिहास रचा है !!
उस-उस ने इतिहास रचा है !!
70. "ज़िंदा रहना है तो हालात से डरना कैसा !
जंग ज़ालिम से हो तो लश्कर नहीं देखा जाता !!
जंग ज़ालिम से हो तो लश्कर नहीं देखा जाता !!
72. "अगर आप उस इंसान की तलाश कर रहे हो जो
आपकी ज़िन्दगी को बदलेगा !
तो आप आईने में खुद को देख लें !!"
आपकी ज़िन्दगी को बदलेगा !
तो आप आईने में खुद को देख लें !!"
73. "रास्ते कभी खत्म नहीं होते बस लोग हिम्मत हार
जाते है !
तैरना सीखना है तो पानी में उतरना पड़ेगा यूं
किनारे पर बैठकर कोई गोताखोर नहीं बनता !!"
जाते है !
तैरना सीखना है तो पानी में उतरना पड़ेगा यूं
किनारे पर बैठकर कोई गोताखोर नहीं बनता !!"
74. "ज़िन्दगी एक खेल है !
ये आपको तय करना है आपको खेल बनना है
या खिलाड़ी !!"
ये आपको तय करना है आपको खेल बनना है
या खिलाड़ी !!"
75. "लगातार मिल रही असफलताओ से निराश
नहीं !
कभी-कभी गुच्छे की आखरी चाबी ताला खोल
देती है !!"
नहीं !
कभी-कभी गुच्छे की आखरी चाबी ताला खोल
देती है !!"
76. "लाखो किलोमीटर की यात्रा !
एक कदम से ही शुरू होती है !!"
एक कदम से ही शुरू होती है !!"
77. "जीवन की सबसे बड़ी ख़ुशी उस काम को करने
में है !
जिसे लोग कहे ये तेरे बसकी बात नहीं है !!"
में है !
जिसे लोग कहे ये तेरे बसकी बात नहीं है !!"
78. "कितना भी पकड़लो फिसलता ज़रूर है !
ये वक़्त है ! जनाब बदलता ज़रूर है !!"
ये वक़्त है ! जनाब बदलता ज़रूर है !!"
79. "अगर आप में कुछ करने की इच्छा हो तो !
इस दुनिया में असंभव कुछ भी नहीं !!"
इस दुनिया में असंभव कुछ भी नहीं !!"
80. "अगर ज़िन्दगी में कुछ पाना है तो !
अपने तरीक़े बदलो इरादे नहीं !!
अपने तरीक़े बदलो इरादे नहीं !!
81. "गरीब इतने बनो की हर कोई आपके साथ बैठ
सके !
और अमीर इतने बनो की जब आप खड़े हो तो
कोई बैठा न हो !!
सके !
और अमीर इतने बनो की जब आप खड़े हो तो
कोई बैठा न हो !!
82. "आदमी बड़ा हो या छोटा कोई फर्क नहीं पड़ता !
उसकी कहानी बड़ी होनी चाहिए !!"
उसकी कहानी बड़ी होनी चाहिए !!"
83. "नाकामयाब लोग दुनिया के डर से अपने फैसले
बदल देते हैं !
और कामयाब लोग अपने फैसले से पूरी दुनिया
बदल देते हैं !!"
बदल देते हैं !
और कामयाब लोग अपने फैसले से पूरी दुनिया
बदल देते हैं !!"
84. "अगर कुछ करना है तो भीड़ से हटकर चलो !
भीड़ साहस तो देती है पर पहचान छीन लेती
है !!"
भीड़ साहस तो देती है पर पहचान छीन लेती
है !!"
85. "आपको शुरुआत करने के लिए महान होना
ज़रूरी नहीं है !
आपको महान बनने के लिए शुरुआत करनी
होगी !!"
ज़रूरी नहीं है !
आपको महान बनने के लिए शुरुआत करनी
होगी !!"
86. "काम ऐसा करो की नाम हो जाए !
या फिर नाम ऐसा करो कि सुनते ही काम हो
जाए !!"
या फिर नाम ऐसा करो कि सुनते ही काम हो
जाए !!"
87. "अमीर इतने बनो कि इस दुनिया की कीमती से
कीमती चीज़ खरीद सको !
लेकिन कीमती इतने बनो कि इस दुनिया कोई
अमीर से अमीर आदमी भी आपको खरीद न
सकें !!"
कीमती चीज़ खरीद सको !
लेकिन कीमती इतने बनो कि इस दुनिया कोई
अमीर से अमीर आदमी भी आपको खरीद न
सकें !!"
88. "ज़िन्दगी के लिए कभी खराब विचार आये तो एक
बात हमेशा याद रखना !
तुम जो ज़िन्दगी जी रहे हो वो भी किसी के लिए
सपने जैसी ही होगी !!"
बात हमेशा याद रखना !
तुम जो ज़िन्दगी जी रहे हो वो भी किसी के लिए
सपने जैसी ही होगी !!"
89. "किसी ने ईश्वर से पूछा तुम्हारे सबसे नज़दीक
कौन है !
ईश्वर ने कहा वो इंसान जिसके पास बदला लेने
की ताक़त हो और उसने फिर भी माफ कर दिया
हो !!"
कौन है !
ईश्वर ने कहा वो इंसान जिसके पास बदला लेने
की ताक़त हो और उसने फिर भी माफ कर दिया
हो !!"
90. "सपने और लक्ष्य में केवल एक ही अंतर है !
सपने के लिए बिना मेहनत की नींद चाहिए और
लक्ष्य के लिए बिना नींद की मेहनत !!"
सपने के लिए बिना मेहनत की नींद चाहिए और
लक्ष्य के लिए बिना नींद की मेहनत !!"
91. "ज़िन्दगी में अगर कुछ बड़ा करना है तो दो चीज़े
हमेशा याद रखना !
पहला जो खोया है उसका ग़म नही और जो
पाया है वो भी किसी से कम नहीं !!"
हमेशा याद रखना !
पहला जो खोया है उसका ग़म नही और जो
पाया है वो भी किसी से कम नहीं !!"
92. "इंसान कहता है अगर पैसा हो तो मैं कुछ करके
दिखाऊ !
और पैसा कहता है तू कुछ करें तो मै आके
दिखाऊ !!"
दिखाऊ !
और पैसा कहता है तू कुछ करें तो मै आके
दिखाऊ !!"
93. "अगर लोग आपके सपनो पर नहीं हस रहे हैं !
तो समझ जाना आपके सपने बहुत छोटे हैं !!
तो समझ जाना आपके सपने बहुत छोटे हैं !!
94. "एक नदी एक पहाड़ को काट देती है, लेकिन
अपनी ताक़त से नहीं !
बल्कि अपने द्वारा किए गए लगातार प्रयासों
से !!"
अपनी ताक़त से नहीं !
बल्कि अपने द्वारा किए गए लगातार प्रयासों
से !!"
95. "रात में उड़ा देती है नींदे कुछ ज़िम्मेदारियाँ घर
की !
रात में जागने वाला हर शख्स आशिक़ नहीं
होता !!"
की !
रात में जागने वाला हर शख्स आशिक़ नहीं
होता !!"
96. "देर से बनो पर ज़रूर कुछ बनो !
क्योंकि वक़्त के साथ लोग खैरियत नहीं
हैसियत पूछते हैं !!"
क्योंकि वक़्त के साथ लोग खैरियत नहीं
हैसियत पूछते हैं !!"
97. "अपनापन छलके जिसकी आँखों में !
ऐसा कोई एक ही मिलता है लाखो में !!"
ऐसा कोई एक ही मिलता है लाखो में !!"
98. "ज़िन्दगी एक बार मिलती है, ये बात बिलकुल
गलत है !
ज़िन्दगी तो हर रोज़ मिलती है, बस मौत एक
बार मिलती है !!"
गलत है !
ज़िन्दगी तो हर रोज़ मिलती है, बस मौत एक
बार मिलती है !!"
100. "कोई भी लक्ष्य इंसान के संघर्ष से बड़ा नहीं !
हारा वही जो लड़ा नहीं !!"
Read more:-
Love Status in Hindi
BILL GATES QUOTES IN HINDI
Note: - Motivational Quotes in hindi पोस्ट कैसी लगी आप सबको प्लीज कमेंट करके जरूर बताएं और हमारे द्वारा लिखे गए आर्टिकल में आपको कोई भी कमी नजर आती है तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं हम उसमें सुधार करके अपडेट कर देंगे | अगर आपको हमारे आर्टिकल पसंद आए तो इसे Facebook, WhatsApp और अपने दोस्तों में जरूर शेयर करें !
हारा वही जो लड़ा नहीं !!"
Read more:-
Love Status in Hindi
BILL GATES QUOTES IN HINDI
Note: - Motivational Quotes in hindi पोस्ट कैसी लगी आप सबको प्लीज कमेंट करके जरूर बताएं और हमारे द्वारा लिखे गए आर्टिकल में आपको कोई भी कमी नजर आती है तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं हम उसमें सुधार करके अपडेट कर देंगे | अगर आपको हमारे आर्टिकल पसंद आए तो इसे Facebook, WhatsApp और अपने दोस्तों में जरूर शेयर करें !
Previous article
Next article
हैल्लो सर,
ReplyDeleteआप बोहोत अच्छा लिखते हैं में आपकी हर एक पोस्ट पढता हूं। जिससे मुझे बोहोत ज्यादा मोटिवेशन मिलता है आप ऐसे ही लिखते रहे ओर हमे प्रेरित करते रहें हम भी अपनी वेबसाइट पर motivational status ओर विचार लिखते है। Hindi motivational quotes
शुक्रिया सर निलेश जी
Deletethis is a great collection..
ReplyDeleteYou are awesome. I really impressed with your motivational quotes in Hindi language.
ReplyDeleteNice
ReplyDeleteNice Bhai good content please help me
ReplyDeleteinspirational & motivational quotes in Hindi
nice hi acche vicharon ka sangrah hai yahan thanku for this.
ReplyDeletenice1-story.xyz
आपने बहुत अच्छे विचार सांझा किये जो लोगों को अपने जीवन में आगे बढ़ने को प्रेरित करते है ऐसे विचार लाने के लिए मैं आपका दिल धन्यवाद करता हूं
ReplyDeleteMy site
Successtree1.blogspot.com
Very nice quotes and impressive, thanks for it.
ReplyDeleteSuccess quotes in Hindi
Very nice Quotes Motivational Quotes in Hindi
ReplyDelete𝑎𝑎𝑝 𝑘𝑎 𝑞𝑢𝑜𝑡𝑒𝑠 𝑚𝑢𝑗ℎ𝑒 𝑏𝑎ℎ𝑢𝑡 𝑗𝑦𝑎𝑑𝑎 𝑚𝑜𝑡𝑖𝑣𝑎𝑡𝑒𝑑 𝑘𝑎𝑟𝑡𝑎 ℎ𝑎𝑖 𝑎𝑎𝑝 𝑎𝑖𝑠𝑎 ℎ𝑖 𝑠𝑎𝑏𝑘𝑜 𝑚𝑜𝑡𝑖𝑣𝑎𝑡𝑖𝑜𝑛 𝑘𝑎𝑟𝑡𝑒 𝑟𝑎ℎ𝑒 .𝑑𝑖𝑙 𝑠𝑒 𝑑ℎ𝑎𝑛𝑦𝑣𝑎𝑑
ReplyDeleteLovely collection .. thanks for sharing
ReplyDeleteExplore best Motivational Quotes in Hindi with images to become successful that can also be shared on WhatsApp, Facebook or Instagram.
Nice 👍👍👍👍👍👍
ReplyDeleteAmazing collection of quotes are available here.. thanks for sharing.. really enjoyed reading them
ReplyDeleteGet all kinds of Motivational Thoughts in Hindi. Here you can get all types of Inspirational and Motivational Thoughts in Hindi that can be used for WhatsApp Status, Facebook Status or Instagram Stories.
NIce post
ReplyDeletehttp://jhamazam.xyz/
बहोत बढ़िया motivational quotes hindi.bhot badiya👍
ReplyDeleteकलेक्शन है mythinking आपकी वेबसाइट का इसी तरह मोटीवेट करते रहो । धन्यवाद🙏
Very Inspiring Quotes
ReplyDeletehttps://youtu.be/88KglC8gsk0
one of tha best post for me ase hi likhte rhiye nice job keep it up
ReplyDeleteI really like this post.
ReplyDeletenice collection attitude shayari
ReplyDeleteThis page is full of motivation. Thanks for these super motivational quotes collection.
ReplyDeleteThoughts were good and also the collection is really impressive. Thanks for Sharing
ReplyDeleteLatest Marathi Suvichar
अच्छा लगा, पूरा पढ़ा
ReplyDeleteGood job keep it up🔥👍
ReplyDeleteJordar, jabardast jankary,nice post Free Health And Fittness related topice here
ReplyDeleteअगर मेहनत आदत बन जाए
ReplyDeleteतो कामयाबी 'मुकद्दर' बन जाती है।
Thanks For Sharing The Amazing shayari content. I Will also share with my friends. Great Content thanks a lot.
ReplyDeleteRead more my website sad shayari
motivational shayari
motivational quotes in Hindi
This comment has been removed by a blog administrator.
ReplyDeletesuccess quotes in hindi
ReplyDeletemotivational thoughts
ReplyDeleteThanks for sharing this wonderful information . Click for
ReplyDelete👇 👇 👇 👇 👇 👇 👇 👇 👇 👇 👇 👇 👇
30 seconds whatsapp status video download .
Tamil Whatsapp Status Video Download
nice shayari...good morning suvichar
ReplyDeleteHello Sir, Thanks For The Nice Article And Great Information.
ReplyDeleteᐅ Today Quotes In Hindi
nice article tnx
ReplyDeletehttps://anilmeenalove.blogspot.com/2017/09/motivate.html
Very inspiring thought thanks for sharing
ReplyDeletewww.aaokuchsikhe.com
Thanx for sharing this information
ReplyDeletehttps://healthydietindia.in/
very motivational motivation quotes in hindi
ReplyDeleteVery nice 🙂
ReplyDeleteNice post motivational quote hindi
ReplyDeleteNice post motivational quote hindi
ReplyDelete
ReplyDeleteबहुत ही अच्छी जानकारी आपने इस वेबसाइट पर प्रदान की है। मेरी भी एक वेबसाइट है, जिस पर मैं इसी तरह की जानकारियों को लोगो के साथ साझा करता है।
Shadi Anudan Google Mera Naam Kya Hai
very interesting
ReplyDeleteThanks For Sharing The Amazing content. I Will also share with my friends. Great Content thanks a lot.
ReplyDeleteLove status english
Rojgar
Thanks For Sharing The Amazing content. I Will also share with my friends. Great Content thanks a lot.
ReplyDeleteLove status english
Rojgar
Apne bahut ache quotes bataye hai.
ReplyDeletevery fresh and cute motivational quotes in hindi collection keep it up
ReplyDeleteNice post
ReplyDeleteThese are truly fantastic ideas regarding blogging. You have touched on some pleasant points here. Any way keep up writing. Badabusiness
ReplyDeletekafi accha article likha hai apne . sach me ham motivate ho gaye . aapke sare articles me hamesha read karti hun, its really helpful .
ReplyDeletehappyhindilife.com
आप ने यहाँ Motivational Quotes in Hindi पर बहुत अच्छा लिखा है।
ReplyDeleteYour article is very informative, thanks for this amazing post. I have also written some:
ReplyDeleteAttitude Shayari
Sad Shayari in Hindi
Sad Shayari
Attitude WhatsApp Status
bahut hi jabardast Hindi motivational quoteshain. Shayad aapne pure dil se likha hai. Bahut achha laga.
ReplyDeleteGreat post, thanks for sharing. Picked up some good and valuable insight ;) Bis kerala matrimony
ReplyDeleteThis is a very tremendous article. You keep making progress in this way.
ReplyDeleteFree All Images Download Click Now - https://www.mixingimages.com/
Thanks for your marvelous posting! I really enjoyed reading it, you could be a great author. I will be sure to bookmark your blog and definitely will come back in the foreseeable future. I want to encourage you to continue your great posts, have a nice afternoon!
ReplyDeleteBest Digital Marketing Courses in Bangalore
Thank you for this lovely post and i read your article and i found this great
ReplyDeleteMoviesforeview
afilmywaps
very good poem i like this jaa lifestyle login
ReplyDeleteHello ,
ReplyDeleteThanks for Sharing Very Useful Article .. Lord Ganesha Images
apke motivational quotes ne dil chuu liya.
ReplyDeleteMotivational Quotes in Ambala
Bhart ki rajdhani Delhi me dekhane layak bahut hi badhiya sthal hai
ReplyDeleteinformative post and it is very good to read. Thanks a lot! and I truly love your site, - Crazy Movie Updates
ReplyDeleteVaise to aap google se boliy kyuki bolane se sab hoga : Google mera naam kya hai
ReplyDeletevery nice post i need this type of post, Good luck
ReplyDeleteThese blogging-related ideas are genuinely wonderful. Some good points have been raised by you here. In any case, keep writing.
ReplyDelete