Instagram se paise kaise kamaye | How to earn money from instagram in Hindi
Instagram- दोस्तों आज के दौर में इंटरनेट का उपयोग बहुत ज़्यादा होता है, आज हर वो व्यक्ति जिसके पास स्मार्टफोन है वो इंटरनेट से जुड़ा हुआ है और ज़्यादातर सभी सोशल मीडिया साइट पर उसके एकाउंट्स होते हैं, जैसे कि Facebook, Twitter, Whatsapp etc. इन्हीं की तरह एक और सोशल मीडिया एप्लीकेशन है जिसका नाम Instagram है ये एक Android Application लेकिन इसे आप लैपटॉप या कंप्यूटर पर भी इस्तेमाल कर सकते हो, और हो सकता है आप में से बहुत से लोग इंस्टाग्राम का इस्तेमाल करते भी हों, क्योंकि ये पूरी दुनियां में बहुत ही पॉपुलर एप्प है, लेकिन क्या आपको पता है Instagram को चलाने के साथ-साथ बहुत सारे लोग इससे महीने का लाखों रुपये भी कमाते हैं, अगर आप भी जानना चाहते हैं कि Instagram se paise kaise kamaye तो ये पोस्ट आपके लिये बहुत ही महत्वपूर्ण होने वाली है, दोस्तों आज के समय बहुत सारे व्यक्ति बहुत ही कम सैलरी में प्राइवेट जॉब करते हैं और उस जॉब में बहुत मेहनत करते हैं, लेकिन फिर भी वो अपनी जॉब की सैलरी से अपनी ज़रूरतों को पूरा नहीं कर पाते हैं, ऐसे में हर व्यक्ति यही सोचता है कि जॉब से फ्री होकर Ghar Baithe paise kaise kamaye जिससे उसकी ज़रूरते पूरी हो सके, और वो एक अच्छी ज़िन्दगी जी सके, क्योंकि जॉब करने वाला व्यक्ति जॉब नहीं छोड़ सकता है, क्योंकि ये उसके लिए रिस्की होता है, ऐसे में वो हमेशा ऐसा काम ढूंढ़ता है जिसे वो घर बैठे कर सके, आज के समय में पैसा हर किसी की ज़रूरत है, पैसे के लिए हर व्यक्ति अपना खून पसीना एक कर देता है, ताकि उस पैसे से उसके परिवार की ज़िन्दगी अच्छी गुज़र सके, अगर आप भी ऐसा ही कोई काम खोज रहे हो जो आपकी ज़रूरतों को पूरा कर दे तो ये पोस्ट आपके लिए बहुत ही काम आने वाली है, आज हम इस आर्टिकल में आपको Instagram se money kaise kamaye के बारे में बताएँगे !
Instagram se paise kaise kamaye | How to earn money from instagram in Hindi
How to earn instagram in Hindi |
Instagram एक सोशल मीडिया प्लेटफार्म है, जिस पर आप अपने सभी दोस्तों रिश्तेदारों और उन लोगों को जिन्हें आप जानते भी नहीं हो उन्हें भी Follow कर सकते हो और फिर उनसे बातें कर सकते हो उनके साथ वीडियो, फोटो और अपने विचारों को शेयर कर सकते हो वो भी बिल्कुल फ्री में इसके लिए आपको कोई भी पैसा देने की ज़रूरत नहीं पड़ती है, बस आपको इस पर अपना एक अकाउंट बनाना पड़ता है उसके बाद आप इस पर अपना एक पेज भी बना सकते हो और पेज हमेशा उसी niche/topic पर बनाना चाहिए जिसमें आपको अच्छा ज्ञान या रूचि हो, तभी आप इसमें अच्छी-अच्छी पोस्ट डाल पाओगे और जब अच्छी पोस्ट डालोगे तो आपके followers भी बहुत तेज़ी से बढ़ेंगे क्योंकि इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के लिये आपके पास fan following काफी बड़ी होनी चाहिए, आप इंस्टाग्राम को जितना चाहे इस्तेमाल कर सकते हो यहाँ आपसे कोई पैसे नहीं लिए जाते ये सब कुछ फ्री में होता है ! दोस्तों ये बात आपके लिए जानना बहुत ज़रूरी है कि इंस्टाग्राम को चलाने से आपको पैसे नहीं मिलते है, जैसे आप सोचों मैंने इंस्टाग्राम अकाउंट बना लिया, फिर पेज बनाया, वीडियो शेयर की फोटो डाले या स्टेटस लिखें और पोस्ट पर लाइक शेयर कमेंट किया और मुझे पैसे मिलने लगेंगे तो ऐसा बिल्कुल नहीं है, इंस्टाग्राम आपको इन सब चीज़ों के इस्तेमाल करने पर पैसे नहीं देता है, बल्कि आप इन सब चीज़ों का इस्तेमाल करके इंस्टाग्राम से पैसा कमा सकते हो, इंस्टाग्राम आज के समय में वर्ल्ड का का सबसे बड़ा ऑनलाइन सोशल मीडिया प्लेटफार्म है, जहाँ पर आपको करोड़ों लोग मिलेंगे और आपको ऑनलाइन पैसा कमाने के लिए हमेशा ज़्यादा से ज़्यादा लोगों की आवश्यकता पड़ती है जो आपको इंस्टाग्राम प्रदान करता है वो भी बिल्कुल फ्री में, आज हम आपको इंस्टाग्राम का इस्तेमाल करके किन किन तरीको से आप इंस्टाग्राम से पैसा कमा सकते हो उनके बारे में बताएँगे बस आपको इस पोस्ट को बहुत ही ध्यान से पढ़ना है, और जो तरीके बताये जायेंगे उन्हें फॉलो करना है !
Instagram kya Hai | Instagram app kya hai | Instagram se kya hota hai
इंस्टाग्राम से पैसे कमाने से पहले आपको इंस्टाग्राम के बारे जानना होगा कि यह क्या है और कैसे काम करता है, इंस्टाग्राम एक तरह का सोशल मीडिया प्लेटफार्म है, जो लोगों को एक दूसरे से जोड़ने का काम करता है, ये एक android application जिसे आप बहुत आसानी अपने फ़ोन या लैपटॉप में चला सकते हो, इसमें अकाउंट बनाने के लिये सबसे पहले आपको इसे Google play store डाउनलोड कर लेना है, फिर आसानी से फेसबुक की तरह इसमें अपना अकाउंट बना लेना है, इसमें आप लोगों को search करके उन्हें फ़ॉलो कर सकते हों ताकि उनकी सभी पोस्ट आपको नज़र आ सकें ऐसे ही जब लोग आपको फ़ॉलो करेंगे तो आपकी पोस्ट उन तक पहुँच जाएगी, आपको अच्छी-अच्छी पोस्ट इसमें डालनी हैं जो लोगों को पसंद आये, और जब आपकी पोस्ट लोगों को अच्छी लगती है तो लोग आपको ख़ुद ही फ़ॉलो करते हैं, इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के लिए आपके followers का ज़्यादा होना बहुत ज़रूरी है, इसमें आप अपने फोटो, वीडियो, स्टेटस को अपने दोस्तों या जितने भी आपके Followers होंगे उनके साथ शेयर कर सकते हो, ये बिल्कुल Facebook, Whatsapp की तरह ही काम करता है लेकिन ये इन दोनों से बस थोड़ा सा ही अलग है, Instagram को 2010 में लॉन्च किया गया था, Instagram के शानदार यूजर इंटरफ़ेस की वजह से लोग इसे अब Whatsapp, Facebook और Snapchat से भी ज़्यादा इस्तेमाल करने लगे हैं, हों सकता है आप भी इंस्टाग्राम का यूज़ करते हों लेकिन बहुत से लोगों को यह सुनकर बड़ा अजीब लगता है कि इंस्टाग्राम से पैसे कमाए जा सकते हैं और लोग इससे महीने के लाखों रूपए कमा भी रहें हैं, लेकिन दोस्तों इस दुनियां में कुछ भी चीज़ बिना मेहनत के नहीं मिलती है, इंस्टाग्राम इंडिया में सबसे ज़्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला सोशल मीडिया प्लेटफार्म है, इंस्टाग्राम को पूरी दुनियां में 500 मिलियन से भी ज़्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है, डेली इस 70 मिलियन से भी ज़्यादा एक्टिव मेंबर्स रहते हैं, अब आप ख़ुद सोच सकते हों जहाँ पर इतनी बड़ी संख्या में एक्टिव मेंबर्स रहते हो तो क्या वहाँ से पैसा नहीं कमाया जा सकता, बल्कि कमाया जा सकता है और लाखों लोग कमा भी रहें हैं, ये advertising के लिये एक बहुत ही बेहतरीन प्लेटफार्म है, बस इससे पैसा कमाने के तरीको के बारे में आपको पता होने चाहिए, आज हम आपको इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के सभी तरीको के बारे में बताएँगे अगर आप हमारे बताये गये तरीको पर अमल करते हो तो बहुत जल्दी आप इंस्टाग्राम से पैसा कमाना शुरू कर दोगे !
Instagram Page Se Paise Kaise Kamaye
अगर आपको इंस्टाग्राम से पैसे कमाने हैं तो आपको सबसे पहले एक इंस्टाग्राम पेज बनाना होगा, और इंस्टाग्राम पेज आपको उसी टॉपिक पर बनाना है, जिसमें आपको ज़्यादा knowledge हों या जिसके बारे में आप ज़्यादा लिख सकें, और रोज़ उस पेज में एक पोस्ट डालनी है और पोस्ट ऐसी डालनी है जिसे लोग पसंद करें, जब आपकी पोस्ट लोगों को पसंद आती है तो वो आपकी पोस्ट और पेज को लाइक भी करते है और आपकी पोस्ट को दूसरों को भी शेयर करते हैं जिससे आपके followers बढ़ते हैं, इसी तरह आप ख़ुद भी अपने पेज को अपने सभी इंस्टाग्राम followers को शेयर करो जिससे आपके पेज के followers और लाइक बढ़े क्योंकि जितने ज़्यादा आपके पेज पर लाइक (Followers) होंगे उतने ही high chance आपके इंस्टाग्राम से पैसा कमाने के होंगे क्योंकि बड़ी बड़ी कंपनियां और ब्रांड इंस्टाग्राम पर ऐसे पेज को तलाश करते हैं जिसके followers लाखों में हों और पेज की हर पोस्ट पर लाइक कमेंट अच्छी संख्या में आते हो, तभी वो अपने प्रोडक्ट का advertisement उसी पेज के एडमिन को देते हैं अपना प्रोडक्ट प्रमोट कराने के लिये जिसके बदलें वो आपको पैसे देते हैं, अगर आपके पेज पर followers लाखों में होंगे तो आप उनके प्रोडक्ट का प्रमोशन करने का उनसे काफी अच्छा चार्ज ले सकते हो, तो सबसे पहले आपको अपने पेज के followers बढ़ाने पर ध्यान देना है, और आपके followers तभी बढ़ेंगे जब आप अपने पेज पर ऐसी पोस्ट डालोगे जो लोगों को बहुत पसंद आये !
Instagram द्वारा YouTube Channels और Websites का promotion करके पैसे कमाए
अगर आप देखेंगे जब से इंटरनेट सस्ता हुआ है, तब से लोग ऑनलाइन पैसा कमाने की ओर बहुत तेज़ी से बढ़ रहें हैं, इसी वजह से लोगों की YouTube और Website में अपना करियर बनाने की रूचि पहले बहुत ज़्यादा बढ़ी है, जब भी कोई व्यक्ति अपना नया YouTube channel या website बनाता है, तो वो हमेशा अपने यूट्यूब चैनल पर ज़्यादा views और वेबसाइट पर ज़्यादा traffic लाने की कोशिश में लगा रहता हैं, तो वो हमेशा ऐसे लोगों की तलाश में रहता हैं जो उसकी वेबसाइट या चैनल का promotion कर दे, अगर आपके इंस्टाग्राम पर followers बहुत अच्छी संख्या में और वो सभी एक्टिव followers हैं, तो आपको ऐसे Youtuber और blogger से contact करना होगा, जो अपने चैनल और वेबसाइट का प्रमोशन कराना चाहते हैं उनसे बात करनी है और बताना है कि आप बहुत ही कम समय में उनकी वेबसाइट या चैनल पर बहुत अच्छा ट्रैफिक ला सकते हैं लेकिन इसके बदलें में उनको पैसे देने होंगे और ऐसे में जो youtuber और blogger नये होते हैं उनके पास ज़्यादा ट्रैफिक नहीं होता है, और वो ख़ुद हमेशा आप जैसे लोगों की ही तलाश में रहते हैं जहाँ उनको थोड़ा पैसे ख़र्च करके अच्छा ट्रैफिक मिल जाये, तो वो आपके ऑफर को कभी नहीं ठुकराएंगे, बस आपको ऐसे ब्लॉगर या यूट्यूबर को ढूंढना होता है, ये paid promotion कहलाता है, इस तरह आप इंस्टाग्राम से YouTube channel और Website का प्रमोशन करके काफी अच्छा पैसा कमा सकते हो क्योंकि लोग इस तरह से भी इंस्टाग्राम से हज़ारों रुपये महीना कमाते हैं !
Sponsored Post डालकर Instagram से पैसे कमाये
Instagram एक बहुत ही बड़ा सोशल मीडिया प्लेटफार्म है, जहाँ पर करोड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहते हैं, बड़ी बड़ी कंपनियां और ब्रांड हमेशा ऐसी जगह अपने प्रोडक्ट को प्रमोट कराते हैं जहाँ पर बहुत ज़्यादा लोग एक्टिव रहते हों, और हमेशा ऐसे लोगों की तलाश में रहते हैं, जिनकी fan following बहुत ज़्यादा हों, आपको अपने इंस्टाग्राम पेज पर followers को बढ़ाना है और followers बढ़ते हैं, daily post करने से जब आप daily quality content post करते हों तो और वो पोस्ट आपके followers को पसंद आती है तो वो उसे लाइक और शेयर करते हैं, जिससे आपके followers और ज़्यादा बढ़ते हैं, जब आपके पेज पर डाली गई पोस्ट पर ज़्यादा व्यू, लाइक, शेयर और कमेंट आते हैं तब आपकी पोस्ट बड़ी बड़ी कंपनियों और ब्रांड की नज़र में आ जाती है, फिर वो कंपनियां आपको कांटेक्ट करती हैं, अपना प्रोडक्ट आपके पेज के ज़रिये प्रमोट कराने के लिए जिसका वो आपको पैसा देती हैं, अब आप सोच रहें होंगे वो तो बड़े बड़े फ़िल्म स्टार और क्रिकेटर से भी अपना प्रोडक्ट प्रमोट कराती हैं हम से क्यों करायेंगी, तो वो उनसे भी कराती हैं, लेकिन दोस्तों आज कल हर कोई चाहता है कि उसका काम कम पैसों में हों जाये क्रिकेटर और फ़िल्म स्टार करोड़ो रूपये लेते हैं वहीं वो कंपनियां अपने प्रोडक्ट को प्रमोट आपको उनसे कम पैसे देकर कराती हैं इस तरह ये कंपनियां आपको Sponsored post करने के लिए देती हैं, जिसके बदलें में आपको काफी अच्छी मात्रा में पैसे भी मिल जाते हैं और उन कंपनियों का प्रोडक्ट भी प्रमोट हों जाता है बड़ी बड़ी कंपनियां और ब्रांड को चाहिए audience जो आपके ज़रिये हासिल जिसके बदलें में वो आपको काफी अच्छा Amount pay करते हैं !
Instagram द्वारा Affiliate Marketing Se Paise Kamaye
Affiliate Marketing से पैसा कमाना, आप में से बहुत से लोग शायद affiliate marketing बारे में नहीं जानते होंगे, तो मैं आपको बता दूँ affiliate marketing का मतलब होता है किसी e-commerce website के प्रोडक्ट को अपने द्वारा सेल कराना affiliate marketing कहलाता है, यदि आपका इंस्टाग्राम पेज काफी बड़ा है या आपके इंस्टाग्राम पेज पर काफी ज़्यादा followers हैं तो आप इंस्टाग्राम के ज़रिये affiliate marketing करके काफी अच्छा पैसा कमा सकते हो इसके लिये आपको सबसे पहले कोई affiliate program ज्वाइन करना होगा जैसे Amazon, Flipkart, ClickBank आदि फिर इनके प्रोडक्ट के affiliate link को अपने इंस्टाग्राम पेज पर शेयर करना होगा जिससे आप अपने द्वारा इनके प्रोडक्ट सेल करा पाओगे और वो आपको इसके बदलें हर सेल पर कमीशन देंगे, जिससे आप काफी अच्छा पैसा कमाओगे और दोस्तों affiliate marketing से लोग महीने का लाखों रुपये कमाते हैं लेकिन इसके लिए आपकी fan following काफी बड़ी होनी चाहिए तभी आप काफी अच्छी सेल करा पाओगे, सेल कैसे कराओगे सबसे पहले आपको उस प्रोडक्ट का फोटो और उसके बारे में जानकारी लिखनी है साथ ही उसको buy करने का लिंक उसके साथ जोड़ना है और इंस्टाग्राम पेज में डालना है, लोग उसे देखेंगे उसके बारे में पढ़ेंगे फिर जिस कंपनी का वो प्रोडक्ट है, आपके द्वारा दिए गये लिंक के ज़रिये उसकी वेबसाइट पर जायेंगे उस प्रोडक्ट को खरीदेंगे जिससे आपकी कमाई होगी और आप इस तरह से इंस्टाग्राम के ज़रिये affiliate program से पैसा कमाओगे और वो भी बहुत अच्छा जिसकी आपने कल्पना भी ना की हों उतना पैसा कमाओगे !
Online Product बेचकर Instagram से पैसे कमाए
अगर आप अपना कोई बिज़नेस करते हो या आपका कोई ऐसा प्रोडक्ट है जिसे आप मार्केट में बेचते हो तो आप अपने बिज़नेस या प्रोडक्ट का प्रचार बहुत ही आसानी से इंस्टाग्राम के ज़रिये कर सकते हो, इसके लिए ऐसा नहीं है कि आपने आज अपना इंस्टाग्राम अकाउंट बनाया और प्रोडक्ट डाल दिया और लोग खरीद लेंगे ऐसा बिल्कुल नहीं होता है, अपने प्रोडक्ट को बेचने के लिए आपके इंस्टाग्राम अकाउंट पर 20k मतलब 20 हज़ार से ज़्यादा followers होने चाहिए और ज़्यादा से ज़्यादा एक्टिव मेंबर होने चाहिए फेक followers नहीं चाहिए, आपके followers के साथ अच्छा रिलेशनशिप होना चाहिए, और कभी direct प्रोडक्ट की पोस्ट नहीं डालनी चाहिए, अगर आप एक दिन में 5 पोस्ट करते हों तो बस एक पोस्ट आप अपने प्रोडक्ट की डाल सकते हों और वो पूरी जानकारी के साथ अगर आपके अपने followers के साथ अच्छे सम्बन्ध है तो वो प्रोडक्ट ज़रूर खरीदेंगे, मानो 20k followers में से 5% followers भी आपका प्रोडक्ट खरीदते हैं तो इंस्टाग्राम के ज़रिये अपना प्रोडक्ट बेचकर बहुत अच्छा पैसा कमाओगे और यहाँ सिर्फ आप अपना प्रोडक्ट नहीं बल्कि अगर आप किसी को जानते हों जो अपना प्रोडक्ट ऑनलाइन बेचना चाहता है तो आप अपने इंस्टाग्राम के ज़रिये उसका प्रोडक्ट बेचकर उससे काफी अच्छा कमीशन ले सकते हो !
अपने photo sell करके instagram se paise kamaye
इंस्टाग्राम पर फोटो बेचकर पैसे कमाने का तरीका भी बहुत अच्छा है, काफी सारे लोगों को फोटोग्राफी का शौक होता है, वो जब भी कभी कहीं बाहर जाते है, फोटो ज़रूर खींचते और ये फोटो सिर्फ ख़ुद के नहीं बल्कि जो भी अच्छी चीज़ होती है उसके फोटो खींचते हैं, अगर आपको भी Photography का शौक हैं और आपके पास काफी सारे अच्छे अच्छे फोटो का कलेक्शन हैं तो आप इंस्टाग्राम से बहुत अच्छा पैसा कमा सकते हो, बस आपको उन फोटो को इंस्टाग्राम पर अपलोड करके उनका प्रचार करना होगा, लेकिन एक बात हमेशा याद रखें आप जब भी कोई फोटो इंस्टाग्राम पर अपलोड करें तो उस फोटो में अपना नाम या कोई watermark का इस्तेमाल ज़रूर करें जिससे कोई आपके फोटो को इस्तेमाल ना कर सके, फोटो अपलोड करते समय Description में अपना contact नंबर ज़रूर दे ताकि जब किसी को आपका फोटो पसंद आएगा तो वो उस कांटेक्ट नंबर के ज़रिये आपसे कांटेक्ट करके फोटो खरीद सके, इस तरह से आप इंस्टाग्राम पर फोटो बेचकर पैसा कमा सकते हो !
Instagram Account को बेचकर Paise Kamaye
अगर आप ये सोच रहें हैं कि आखिर Instagram अकाउंट बेचकर हम पैसे कैसे कमा सकते हैं और ये इंस्टाग्राम अकाउंट खरीदेगा कौन? तो मैं आपको बता देना चाहता हूँ कि मैं पहले ऑनलाइन नेटवर्क मार्केटिंग करता था, और मुझे marketing करने के लिये ऐसे इंस्टाग्राम अकाउंट भी बहुत ज़रूरत पड़ती थी जिसके followers बहुत ज़यादा हों, एक्टिव हों और अकाउंट पुराना हो, क्योंकि इंस्टाग्राम पर अगर आप नये account से किसी भी तरह की advertisement कर रहे हो तो इंस्टाग्राम आपका अकाउंट ब्लॉक कर देगा, मेरे ऐसे काफी एकाउंट्स ब्लॉक हो गए थे, क्योंकि मैंने नये अकाउंट बनाकर ही एडवरटाइजिंग करनी शुरू कर दी थी, फिर मैंने एक old instagram account लिया अपने दोस्त से उस पर followers भी अच्छे थे फिर मैंने काम स्टार्ट किया और इंस्टाग्राम ने उस अकाउंट को ब्लॉक भी नहीं किया क्योंकि इंस्टाग्राम ऐसे अकाउंट को ज़्यादा अहमियत देता जिसके followers अच्छी संख्या में हों, marketers हमेशा ऐसे अकाउंट की तलाश में रहते हैं जिस पर fan following काफी ज़्यादा हो, अगर आपका कोई इंस्टाग्राम अकाउंट जिस पर fan following अच्छी है और आप उसे बेचना चाहते हो तो अकाउंट सेल का कंटेंट बनाकर अपने इंस्टाग्राम के पेज में पोस्ट करना होगा, और फिर लोग आपको कांटेक्ट कर लेंगे जिन्हें आपका अकाउंट खरीदना होगा, साथ ही अगर आपके पास अच्छे followers हैं तो आपको आपके अकाउंट की अच्छी क़ीमत मिल जाएगी अगर आपके followers विदेश से हैं तो आप काफी अच्छी रक़म में अपना अकाउंट सेल कर सकते हो, लेकिन एक बात याद रहें ये followers real होने चाहिए fake followers नहीं क्योंकि बहुत से लोग fake followers भी अपने अकाउंट पर लाते हैं, अपना अकाउंट लोग ज़्यादातर तब ही सेल करते हैं जब उनके पास एक से अधिक instagram Accounts होते हैं !
Instagram reels se paise kaise kamaye
Instagram reels जो कि इंस्टाग्राम का एक बहुत ही Popular feature है, इसमें आपको वीडियो बनाकर डालनी होती हैं, जिससे आपकी fan following बहुत तेज़ी से बढ़ती है, आपको वीडियो ऐसे topic/niche पर बनानी होती है, जिसे देखना लोग बहुत पसंद करते हों, मैं कुछ topic का नाम बता रहा हूँ जो बहुत ही ज़्यादा trending में रहते हैं जैसे Comedy, Education , Finance, Health, Motivation, Beauty, Dance, Facts अगर आप इन topic पर reels video बनाते हो तो आपका इंस्टाग्राम अकाउंट बहुत ही जल्दी grow करेगा, आपको इंस्टाग्राम reels से पैसा कमाना है तो आपको daily reels video बनानी होंगी और साथ में Hashtag (#) का इस्तेमाल करना होगा जो बहुत ही ज़रूरी है, reels video बनाने के लिये आपको वीडियो की क्वालिटी पर सबसे ज़्यादा ध्यान देना होगा, ताकि जो लोग आपकी video देखें उन्हें वीडियो interesting लगे और आपकी video के साथ engage हों और आपकी वीडियो को लाइक शेयर करें, जिससे आपके grow होने चांस बहुत बढ़ जाते हैं, reels video बनाने का एक फ़ायदा ये भी है कि ये आपके followers के साथ-साथ audience तक भी जाता है जबकि इंस्टाग्राम स्टोरी की reach केवल आपके followers तक ही होती है, अगर आप अच्छी reels video बनाते हों और वो लोगों को बहुत पसंद आती है तो आपकी fan following बहुत तेज़ी से बढ़ती है क्योंकि जब लोग सही और अच्छी जानकारी देते हैं तो ऐसी वीडियो को शेयर ज़रूर करते हैं जबकि आपके followers बहुत अच्छी संख्या में बढ़ जाते हैं और आपके reels video बहुत ज़्यादा पॉपुलर होने लगते हैं तो बड़े बड़े brands direct आपको कांटेक्ट करते हैं और अपने brand के ऊपर reels video बनवाते हैं, और इस तरह आप instagram reels के द्वारा लाखों रूपए महीना कमा सकते हो और केवल brands से ही नहीं जब आपके followers बढ़ जाते हैं तो बहुत ही जल्द आपको मोनेटाइजेशन का मौका भी मिल जाता है, जहाँ आप Google advertisement से भी पैसे कमाते हो !
ऊपर बताये गए इंस्टाग्राम से पैसा कमाने के सभी तरीके बहुत ही बेहतरीन हैं, मगर आप इन सभी तरीक़ो से पैसा तभी कमा सकते हो जब आपके पास एक इंस्टाग्राम अकाउंट हो और वो भी real और साथ में आपकी प्रोफाइल bio proper तरीके से लिखी होनी चाहिए कि आपका अकाउंट बनाने का मक़सद क्या आप इस पर किस बारे में बताने वाले हो या बता रहे हो और साथ में एक इंस्टाग्राम पेज हो और पेज का topic/niche अच्छा हो जिसे लोग ज़्यादा search करते हो तो, और आपके इंस्टाग्राम पेज पर आपकी fan following 10k से ऊपर होनी चाहिए, और सबसे important बात आपके इंस्टाग्राम अकाउंट पर आपके followers real होने चाहिए fake नहीं, किसी भी तरीके का कोई fake काम ना हो तभी आप इंस्टाग्राम से लाखों रुपये महीना कमा पाओगे, ध्यान रखने वाली ये है कि अगर आप ऊपर बताये गए सभी तरीको पर अमल करोगे और रेगुलर इन पर काम करोगे तो आप इंस्टाग्राम से बहुत अच्छा पैसा कमा पाओगे जैसे बहुत सारे लोग कमा रहें हैं, मुश्किल नहीं है बस बताये गए तरीको पर चलना है और आप इंस्टाग्राम से पैसा कमाना शुरू कर दोगे !
Read more:-
nice info sir thanks Instagram Se Paise Kaise Kamaye
ReplyDeleteThank You
ReplyDeleteBhai paragraph to chhota kar dete read karne me problem aati hai
ReplyDeleteOk bro next time chhota hi rakhunga
Deleteमैं आपकी वेबसाइट को बहुत ही ज्यादा पसंद करता हूं, ऐसी वेबसाइट किसी की नहीं मिली अभी तक। और आपके ऑर्टिकल पढ़ने के बाद मैंने भीं ब्लॉग लिखाना शुरू किया हैं, क्या आप मेरी वेबसाइट देख कर बता सकते हैं। क्या मैं सही काम कर रहा हूं प्लीज़ मेरी मदद करें।
ReplyDeleteInstagram par kitne followers par kitne paise milte hai
मैंने देखी आपकी साइट ठीक है भाई मेहनत करते रहिये
Delete