Akshay kumar biography in Hindi | अक्षय कुमार का जीवन परिचय - MY THINKING

Akshay kumar biography in Hindi | अक्षय कुमार का जीवन परिचय

 Akshay Kumar Biography in Hindi | अक्षय कुमार का जीवन परिचय 

Akshay kumar

कैसे बना एक वेटर बॉलीवुड का सुपरस्टार जी हां दोस्तों आज हम बात करेंगे बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार के नाम से मशहूर अक्षय कुमार की अक्षय कुमार का पूरा नाम राजीव हरिओम भाटिया है अक्षय कुमार का जन्म 9 सितंबर 1967 को पंजाब के अमृतसर में हुआ फिर उनका परिवार दिल्ली के चांदनी चौक में आ गया यहां उनका एडमिशन डॉन बॉस्को  मे हुआ और यहीं से उन्होंने अपनी शुरुआती शिक्षा प्राप्त की आगे की शिक्षा प्राप्त करने के लिए वह मुंबई चले गए वहां गुरुनानक खालसा कॉलेज में उन्होंने एडमिशन लिया और वही से अपनी पढ़ाई पूरी की ! अक्षय कुमार के पिता का नाम हरीओम भाटिया है माता का नाम अरुणा भाटिया है उनकी एक बहन भी है जिसका नाम अलका भाटिया है  उनके पिता आर्मी में थे अक्षय कुमार का फिल्मी दुनिया से दूर-दूर तक कोई संबंध नहीं था लेकिन फिर भी वह बॉलीवुड के सुपरस्टार बने यह सब उनकी मेहनत और लगन का फल है अक्षय कुमार के अनुशासित जीवन के पीछे उनके पिता का अनुशासन है जो उनको बचपन में मिला अक्षय कुमार का पढ़ाई लिखाई में मन नहीं लगता था और वह बचपन से ही खेलकूद में रहे भारत में ताइक्वांडो की शिक्षा प्राप्त की  और उसमें ब्लैक बेल्ट हासिल की फिर वह बैंकॉक चले गए वहां से मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग ली उस समय हवाई जहाज का किराया 20000 रु था जिसके लिए उनके पिता ने 18000 रु का लोन लिया जिसका खर्च निकालने के लिए वह वेटर की नौकरी करने लगे वहां से लौटने के बाद उन्होंने मॉडलिंग करने के लिए अपना फोटो शूट कराया जिसका उन्हें काफी अच्छा पैसा मिला फिर अक्षय कुमार के दिमाग में यह आया की जितना मैं वेटर की नौकरी में 1 महीने में नहीं कमा पाता उससे ज्यादा मुझे एक फोटो शूट कराने में मिल गया फिर वह मॉडलिंग करने लगे वह अच्छे-अच्छे बंगलो के बाहर फोटो शूट कराते थे एक दिन वह फोटो शूट करा रहे थे तभी बंगले के चौकीदार ने उन्हें वहां से भगा दिया एक्टर बनने के बाद सबसे पहले उन्होंने उसी बंगले को खरीदा जहां से उन्हें भगा दिया गया था अक्षय कुमार काफी फिट अभिनेता माने जाते हैं वह रोज सुबह जल्दी उठते हैं दौड़ लगाते हैं एक्सरसाइज करते हैं और शाम का खाना वह 7:00 बजे से पहले खा लेते हैं उनका मानना है कि 7:00 बजे के बाद आपका शरीर कैलोरी को बर्न नहीं कर पाता  है इतने बड़े सुपरस्टार होने बावजूूद भी वह मिटटी से जुड़े हुए हैं वह किसानोंं तथा  देश के जवानों की काफी मदद करते हैं वह अपना जीवन बहुत ही सीमित बिताते हैं वह पार्टियों में भी बहुत कम जाया करते हैं उनको बहुत कम पार्टियों में देखाा गया है

Akshay kumar acting career

अक्षय कुमार का एक्टिंग करियर काफी संघर्ष से भरा हुआ है एक दिन वह फोटो शूट के लिए बेंगलुरु जा रहे थे तभी उनकी फ्लाइट मिस हो गई और वह वापस लौट रहे थे लौटते समय वह पास के नटराज स्टूडियो में चले गए और वहां के डायरेक्टर प्रमोद चक्रवर्ती से मिले प्रमोद चक्रवर्ती को अक्षय कुमार काफी पसंद आए और उन्होंने अक्षय को अपनी तीन फिल्मों के लिए साइन कर दिया और उन्हें 5000 का चेक दे दिया यही से खिलाड़ी कुमार के करियर की शुरुआत हुई जब अक्षय कुमार की फिल्म  आज  आई  जिसमें  हीरो का नाम  अक्षय था  उनको वह नाम बहुत  पसंद आया  तभी से  उन्होंने  अपना नाम अक्षय रख लिया उसमें उनका साइड रोल  केवल 7 सेकंड का था फिर 1991 में अक्षय कुमार की पहली फिल्म आई जिसका नाम सौगंध था इसमें अक्षय कुमार के स्टंट को दर्शकों ने काफी पसंद किया लेकिन उनको असली पहचान 1992 में रिलीज हुई खिलाड़ी फिल्म से मिली उनकी खिलाड़ी सीरीज की सारी फिल्में हिट हुई जिसमें इंटरनेशनल खिलाड़ी खिलाड़ी 420 खिलाड़ियों का खिलाड़ी मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी सबसे बड़ा खिलाड़ी  मिस्टर एंड मिसेज खिलाड़ी खिलाड़ी 786 बहुत सारी फिल्में जितनी भी खिलाड़ी के ऊपर थी वह सभी हिट हुई तभी से उनका नाम खिलाड़ी कुमार पड़ गया अक्षय कुमार को लोग अक्की के नाम से भी पुकारते हैं अक्षय कुमार के सामने एक दौर ऐसा भी आया था जहां उनकी लगातार 14 फिल्में फ्लॉप हुई थी फिर उन्होंने कॉमेडी फिल्में करनी शुरू कर दी उनकी फिल्म आई हेरा फेरी फिर हेरा फेरी  मुझसे शादी करोगी भागम भाग हाउसफुल हाउसफुल 2 जो हिट हुई इसके बाद अक्षय कुमार ने एक से एक बढ़कर हिट फिल्में दी हिंदी फिल्मों में वह काफी लंबे समय से काम कर रहे हैं और अब तक 120 से ज्यादा फिल्में कर चुके हैं जिसमें उन्हें काफी अवॉर्ड भी मिल चुके हैं दो बार उन्हें फिल्मफेयर अवार्ड भी मिल चुका है बहुत  सारी ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हिट फिल्में दी सुपरहिट फिल्में दी आज अक्षय कुमार फिल्मी दुनिया के बहुत बड़े सुपरस्टार है इतने बड़े सुपरस्टार होने के बावजूद भी अक्षय कुमार में जरा भी घमंड नहीं है अक्षय कुमार फिल्मों के अलावा काफी सारे शो भी होस्ट कर चुके हैं जिसमें नेशनल ज्योग्राफी चैनल के लिए मार्शल आर्ट्स डॉक्यूमेंट्री सेवेन डेडली आर्ट्स विद अक्षय कलर्स टीवी पर खतरों के खिलाड़ी भी होस्ट कर चुके हैं तो दोस्तों जब एक ऐसा इंसान जिसका फिल्मी दुनिया से जरा भी संबंध ना हो और फिर भी वह  फिल्मी दुनिया का इतना बड़ा सुपरस्टार बन सकता है तो दोस्तों कोई भी इंसान कुछ भी बन सकता है बस कुछ कर दिखाने का हमारे अंदर जुनून होना चाहिए


Love Affair of Akshay kumar

अक्षय कुमार का शादी से पहले काफी सारी अभिनेत्रियों के साथ अफेयर रहा अक्षय कुमार की पहली गर्लफ्रेंड का नाम पूजा बत्रा था जो उस समय की काफी फेमस मॉडल थी यह अफेयर अक्षय कुमार का फिल्मों में आने से पहले था यहां तक कि दोनों की सगाई भी हो चुकी थी फिल्मी दुनिया की चकाचौंध का असर दोनों के रिश्ते पर पड़ा और दोनों का रिश्ता खत्म हो गया उसके बाद अक्षय कुमार का अफेयर शिल्पा शेट्टी रवीना टंडन रेखा इन सभी से हुआ रवीना टंडन और अक्षय कुमार का अफेयर फिल्म मोहरा से हुआ उनकी रवीना टंडन से शादी तक होने वाली थी लेकिन जब रवीना टंडन को अक्षय कुमार और रेखा के अफेयर के बारे में पता चला तो दोनों में  लड़ाई झगड़े होने लगे  फिर दोनों का रिश्ता भी खत्म हो गया इसके बाद अक्षय कुमार शादी के बंधन में बंध गए और 17 जनवरी 2001 को सुपरस्टार राजेश खन्ना और डिंपल कपाड़िया की बेटी ट्विंकल खन्ना के साथ अक्षय कुमार का विवाह हुआ और उनके दो बच्चे भी हुए जिसमें लड़के का नाम आरव और लड़की का नाम नितारा है सब समझे थे कि अक्षय कुमार शादी के बाद सुधर जाएंगे लेकिन फिल्म अंदाज से अक्षय कुमार का अफेयर प्रियंका चोपड़ा के साथ हो गया जब इसका पता ट्विंकल खन्ना को चला तो दोनों में मनमुटाव की ख़बरें सामने आई लेकिन अक्षय कुमार ने परिवार के खातिर इस अफेयर को खत्म कर दिया अब वह अपने परिवार के साथ खुशहाल जिंदगी जी रहे हैं

Famous films

खिलाड़ी इंटरनेशनल खिलाड़ी खिलाड़ियों का खिलाड़ी खिलाड़ी 420 खिलाड़ी 786 मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी मिस्टर एंड मिसेस खिलाड़ी सबसे बड़ा खिलाड़ी अंदाज़ एतराज सौगंध बॉस सैनिक मोहरा धड़कन संघर्ष नमस्ते लंदन सिंह इस किंग हेरा फेरी फिर हेरा फेरी गब्बर इस बैक हॉलीडे सुहाग हमको दीवाना कर गए और 30 नवंबर 2018 को रिलीज होने वाली फिल्म रोबोट 2.0 सबसे बड़ी हिट फिल्म साबित हो सकती है क्योंकि इसकी एडवांस बुकिंग ने ही सभी फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ दिए है इसकी एडवांस बुकिंग 100 करोड़ से ज्यादा की हो चुकी है जो कि अब तक फिल्म इंडस्ट्री में सबसे बड़ी एडवांस बुकिंग है
Previous article
Next article

Leave Comments

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads