Biography
बॉलीवुड में देसी गर्ल के नाम से मशहूर एक्ट्रेस मॉडल एंड गायक प्रियंका चोपड़ा की कहानी प्रियंका चोपड़ा का जन्म सन 18 जुलाई 1982 को बिहार के जमशेदपुर में हुआ था जो की अब झारखंड में है प्रियंका चोपड़ा के पिता का नाम अशोक चोपड़ा और माता का नाम मधु चोपड़ा है प्रियंका चोपड़ा के माता पिता दोनों आर्मी में डॉक्टर थे उनका एक भाई है जिसका नाम सिद्धार्थ चोपड़ा है जो की उनसे उम्र में 6 साल छोटे हैं बॉलीवुड एक्टर्स परिणीति चोपड़ा उनकी cousin sister है प्रियंका चोपड़ा का नाम बॉलीवुड की सबसे महंगी एक्ट्रेस में शामिल है माता-पिता दोनों का गवर्नमेंट सर्विस में होने की वजह से उनके पिता का अलग अलग शहरों में ट्रांसफर होता रहता था जिसकी वजह से उन्हें अलग अलग स्कूल बदलने पड़ते थे जिस शहर में उनके पिता का ट्रांसफर होता था उसी शहर के स्कूल में उन्हें अपना एडमिशन कराना होता था जिसमें बरेली लखनऊ लद्दाख दिल्ली पुणे अंबाला और चंडीगढ़ भी शामिल है प्रियंका चोपड़ा ने एक इंटरव्यू में बताया था की इतनी जगह रहने के बावजूद उन्हें कभी कोई परेशानी नहीं हुई और उन में सभी जगह कल्चर शामिल है उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा लखनऊ और बरेली से की और उनका मानना है कि इतनी सारी जगह बदलने के बाद उनकी सबसे ज्यादा यादें बरेली से जुड़ी है उन्होंने काफी सारे स्कूल से पढ़ाई की फिर वह 13 साल की छोटी उम्र में पढ़ने के लिए यूनाइटेड स्टेट चली गई वहां वह अपनी आंटी के साथ रहती थी छोटी उम्र में उन्हें काफी समस्या का सामना करना पड़ता था दो समस्याओं का सबसे ज्यादा सामना करना पड़ता था एक तो जात का और दूसरा उनके रंग का उनके रंग को लेकर गोरे लोग काफी मजाक उड़ाते थे वह काफी ज्यादा परेशान हो जाती थी प्रियंका कहती है कि मैं एक मध्यवर्गीय परिवार से थी और मेरे पैरों पर सफेद धब्बे थे लेकिन मैं कड़ी मेहनत करती थी और आज मेरे पैर 12 ब्रांड बेच रहे हैं फिर वह 3 साल बाद भारत वापस चली आई और उन्होंने अपनी पढ़ाई बरेली की आर्मी स्कूल से पुरी की ! फिर उन्होंने स्थानीय ब्यूटी क्वीन प्रतियोगिता में भाग लिया और वह प्रतियोगिता जीती जिसके बाद उनके चाहने वालों की तादाद बहुत बढ़ गई जिसकी वजह से प्रियंका को अपने घर में जालियां लगवानी पड़ी कहीं कोई दुर्घटना ना हो जाए !
Priyanka Chopra Biography in Hindi | प्रियंका चोपड़ा का जीवन परिचय
Priyanka Chopra Biography in Hindi | प्रियंका चोपड़ा का जीवन परिचय !
Priyanka chopra acting career
प्रियंका के माता पिता उन्हें मॉडलिंग के क्षेत्र में उन्हें आगे बढ़ाना चाहते थे इसलिए उनकी माता ने उन्हें सन 2000 की मिस इंडिया प्रतियोगिता में डाला जिसमें वह दूसरे पायदान पर आई इसके बाद उन्होंने 2000 की मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता में भाग लिया और मिस वर्ल्ड का ताज अपने नाम किया उस समय मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता जीतने वाली प्रियंका चोपड़ा पांचवी भारतीय प्रतियोगी थी मिस वर्ल्ड बनने के बाद बॉलीवुड में उनके लिए दरवाजे खुल गए थे लेकिन बहुत कम लोगों को पता होगा की मिस वर्ल्ड बनने से पहले प्रियंका चोपड़ा दो बार फिल्मों के लिए ऑडिशन दे चुकी थी और दोनों बार उनको नकार दिया गया था मिस वर्ल्ड का खिताब जीतने के बाद उनको फिल्मों के लिए ऑफर आने लगे थे उस समय प्रियंका चोपड़ा अपनी इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रही थी लेकिन उन्होंने बॉलीवुड को अपना करियर चुना प्रियंका चोपड़ा को पहली बार अब्बास मस्तान की रोमांटिक फिल्म हमराज़ के लिए चुना गया था लेकिन किसी कारणवश वह इस फिल्म का हिस्सा ना बन पाए उन्होंने अपनी पहली फिल्म की शुरुआत तमिल फिल्म थमीजहन से की इसमें उनके ऑपोजिट विजय नजर आए थे इसमें उनका किरदार लिमिटेड था प्रियंका चोपड़ा ने बॉलीवुड में डेब्यू वर्ष 2003 में आई द हीरो लव स्टोरी ऑफ ए स्पाई से किया इस फिल्म मे उन्होंने सेकंड लीड एक्ट्रेस की भूमिका निभाई थी फिल्म मुख्य किरदार में सनी देओल प्रीति जिंटा प्रियंका चोपड़ा और अमरीश पुरी थे यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉक बस्टर हिट साबित हुई फिल्म में प्रियंका चोपड़ा के किरदार की भी तारीफ हुई उसके बाद वह राज कंवर की फिल्म अंदाज मे अक्षय कुमार के ऑपोजिट नजर आई इस फिल्म में मुख्य किरदार में अक्षय कुमार लारा दत्ता और प्रियंका चोपड़ा थे फिल्मम में उनकी एक्टिंग को काफी सराहा गया जिसके लिए उन्हें फिल्म फेयर अवार्ड में बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस के लिए नामांकन भी मिला था उसके बाद सन 2004 में प्रियंका चोपड़ा की तीन फिल्मेंं रिलीज हुई प्लान असंभव और किस्मत और तीनों ही पूरी तरह से फ्लॉप हुई उसके कुछ समय बाद डेविड धवन ने प्रियंका चोपड़ा को अपनी कॉमेडी फिल्म मुझसेे शादी करोगी के लिए चुना इस फिल्म में मुख्य किरदार में सलमान खान अक्षय कुमार प्रियंका चोपड़ा और अमरीश पुरी थे इस फिल्म में प्रियंकाा सलमान खान के ऑपोजिट नजर आई यह फिल्म हिट हुई इसके बाद प्रियंका चोपड़ा को अब्बास मस्तान की फिल्म ऐतराज़ में नेगेटिव रोल निभानेेे का ऑफर मिला इस फिल्म में मुख्य किरदार में अक्षय कुमार करीना कपूर प्रियंका चोपड़ा और अमरीश पुरी थे फिल्म हिट साबित हुई इस फिल्म में प्रियंका चोपड़ा को फिल्म फेयर अवार्ड में नेगेटिव रोल के लिए अवार्ड से भी नवाजा गया लोगों ने प्रियंका की एक्टिंग काफी तारीफ की जिससे उनका नेगेटिव रोल काफी चर्चा मे रहा ! सन 2005 में प्रियंका चोपड़ा ने 5 से ज्यादा फिल्में की जिसमें दो फिल्में ब्लैकमेल और करम पूरी तरह से फ्लॉप हुई उसके बाद प्रियंका चोपड़ा ने सन 2006 में खुद को बॉलीवुड की टॉप अभिनेत्री साबित किया क्योंकि सन 2006 में उनकी दो फिल्में क्रिश और डॉन उस सााल की सबसे सफल फिल्में साबित हुई सन 2008 में आई फिल्म फैशन ने उनके करियर को ही बदल दिया इस फिल्म के लिए प्रियंका चोपड़ा की जितनी तारीफ की जाए कम होगी इसी वजह से फिल्म फैशन मे सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के लिए नेशनल फिल्म फेयर अवॉर्ड और साथ ही फिल्म फेयर अवॉर्ड से नवाज़ा गया तभी से प्रियंंका चोपड़ा अलग अलग किरदार की फिल्मों को करना शुरू कर दिया वह हर उस तरह का रोल करने लगी जो लोगों को प्रभावित करें इसी वजह से उन्होंने फैशन के बाद कमीने 7 खून माफ बर्फी दिल धड़कने दो मैरी कॉम और फिर सन 2015 मे आई फिल्म बाजीराव मस्तानी में लोगो ने उनके अभिनय को सातवें आसमान पर पहुंचा दिया लोगोंं ने उनके अभिनय की बहुत तारीफ की और फिल्म काफी बड़ी हिट साबित हुई प्रियंका चोपड़ा एक अच्छी अभिनेत्री होने के साथ-साथ स्टेज शो भी करती हैं और न्यूज़पेपर के लिए कॉलम भी लिखती हैं काफी उत्पादों की ब्रांड एंबेस्डर भी है
Love affairs of Priyanka Chopra
एक मैगजीन को दिए इंटरव्यू में प्रियंका चोपड़ा ने अपनी लव लाइफ को लेकर काफी बातें शेयर की थी मिस वर्ल्ड बनने से पहले असीम मर्चेंट उनके बॉयफ्रेंड थे मिस वर्ल्ड का टाइटल जीतने के बाद प्रियंका ने उन से ब्रेकअप कर लिया असीम मर्चेंट उन पर एक फिल्म बनाना चाहते थे लेकिन प्रियंका ने उन्हें लीगल नोटिस भेज दिया प्रियंका का नाम शाहिद कपूर के साथ भी काफी चर्चा मे रहा दोनों को काफी बार एक साथ देखा गया एक बार सुबह 7:30 बजे इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने प्रियंका के वरसोवा स्थित अपार्टमेंट में रेड डाली तो शाहिद कपूर वहां पहले से मौजूद थे शाहरुख खान और प्रियंका चोपड़ा के अफेयर के चर्चे भी काफी चर्चा में रहे दोनों ने डॉन और डॉन 2 जैसी सफल फिल्मों में एक साथ काम किया है इस वजह से शाहरुख खान और उनकी पत्नी गौरी के बीच में दरार भी आई जो बाद में शाहरुख खान ने संभाल लिया !
Priyanka chopra wedding
वैसे तो प्रियंका का नाम काफी सारे एक्टर के साथ जुड़ा है लेकिन उन्होंने अपना जीवन साथी अमेरिका के सिंगर निक जॉन्स को चुना निक जॉन्स प्रियंका से उम्र में 12 साल छोटे हैं 2 दिसंबर सन 2018 को प्रियंका चोपड़ा ने अमेरिकी सिंगर निक जॉन्स से शादी की
Priyanka chopra movies / famous movies
द हीरो, एतराज, व्हाट्स योर राशी, बाजीराव मस्तानी, मुझसे शादी करोगी, दिल धड़कने दो, मैरी कॉम, कमीने, अंदाज, डॉन, डॉन 2, 7 खून माफ, फैशन, बर्फी, प्लान, किस्मत, असंभव, करम, ब्लैकमेल, वक्त, यकीन, ब्लफ मास्टर, आपकी खातिर, बरसात, क्रिश, सलाम ई इश्क, बिग ब्रदर, गॉड तुसी ग्रेट हो, लव स्टोरी, द्रोणा, चमकू, आदि
फिल्मी घराने से ताल्लुक ना रखने के बावजूद भी बॉलीवुड की टॉप अभिनेत्री बनी प्रियंका चोपड़ा यह सब उनकी मेहनत और लगन का फल है !
Previous article
Next article
Leave Comments
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.