Biography of Rohit Sharma in Hindi | रोहित शर्मा का जीवन परिचय - MY THINKING

Biography of Rohit Sharma in Hindi | रोहित शर्मा का जीवन परिचय

Rohit Sharma- रोहित शर्मा भारतीय क्रिकेट टीम के दाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज है  और दाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज है इन्होंने अपने क्रिकेट की शुरुआत एक गेंदबाज के रूप में की थी लेकिन अपनी प्रतिभा और लगन के बल पर एक विस्फोटक बल्लेबाज बने ! यह अपने साथियों में और प्रशंसकों में Hitman के नाम से काफी चर्चित है
Biography of Rohit Sharma in hindi, Rohit Sharma age
Biography of Rohit Sharma in hindi

Biography of Rohit Sharma in Hindi | रोहित शर्मा का जीवन परिचय

रोहित शर्मा का जन्म 30 अप्रैल 1987 को नागपुर महाराष्ट्र में हुआ था इनका पूरा नाम रोहित गुरुनाथ शर्मा है रोहित के पिता का नाम गुरुनाथ शर्मा और माता का नाम पूर्णिमाा शर्मा है  और उनका एक भाई है जिसका नाम विशाल शर्मा  है रोहित के पिता  एक परिवहन कंपनी में  कार्य करते थे  और उनकी आय बहुत कम थी  जिससे वह अपने दोनों बेटों का  पालन पोषण करने में अधिक सक्षम नहीं थे  रोहित शर्मा का बचपन अपने दादा और चाचा के साथ बोरीवली में बिता यहीं से रोहित ने गली क्रिकेट खेलना शुरू किया था  बचपन में क्रिकेट खेलते हुए  रोहित शर्मा से  किसी के घर का कांच टूट गया था  जिससे उनकी पुलिस कंप्लेंट भी हो गई थी रोहित भारतीय पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज  वीरेंद्र सहवाग तथा क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले  सचिन तेंदुलकर के  प्रशंसक हैं सन 1999 में रोहित ने अपने अंकल के द्वारा  दिए हुए पैसों से  क्रिकेट कैंप ज्वाइन किया  था  जहां पर उनके कोच  दिनेश लाद थे जिन्होंने रोहित को अपना स्कूल बदलकर स्वामी विवेकानंद इंटरनेशनल स्कूल में आने को कहा था जहां पर दिनेश कोच थे और वहां क्रिकेट खेलने की सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाती थी रोहित ने कैंप में स्पिन गेंदबाजी का अभ्यास करना शुरू किया था और कभी-कभी ही वह बल्लेबाजी का अभ्यास किया करते थे लेकिन उनके कोच दिनेश ने  उनके अंदर  गेंदबाज से ज्यादा बल्लेबाजी में हुनर देखें और उनके कोच उनको बल्लेबाजी करने आठवें पायदान पर भेजते थे गिल्स शिल्ड स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट में उन्हें बल्लेबाजी में सफलता मिली जहांं उन्होंने ओपनर के रूप में अपने पहले ही मैच में शतक मारा था ! रोहित का पसंदीदा शॉट पुल शॉट है जिसे वह बहुत ही बेहतरीन तरीके सेेे खेलते हैं रोहित एक  अंतरराष्ट्रीय  स्तर के  भारतीय क्रिकेट टीम  के खिलाड़ी है रोहित शर्मा मुख्य रूप से ओपनर के लिए जाने जाते हैं और यह अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी की वजह से भी काफी चर्चा में रहते हैं रोहित एकदिवसीय क्रिकेट टेस्ट क्रिकेट T20 क्रिकेट और इसके अलावा इंडियन प्रीमियर मियर लीग मतलब आईपीएल में भी खेलते हैं और वह मुंबई इंडियंस टीम के कप्तान है और अपनी कप्तानी मेंं दो बार मुंबई इंडियन को आईपीएल का खिताब जिता चुके हैं रोहित शर्मा ने अपने टेस्ट क्रिकेट का आगाज कोलकाता के ईडन गार्डन में शतक लगाकर किया था टेस्ट क्रिकेट में शतक लगाकर अपनेे टेस्ट करियर की शुरुआत करने वाले रोहित शर्मा 14वे खिलाड़ी है उनसे पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक लगाकर अपने टेस्ट करियर की शुरुआत शिखर धवन ने की थी और रोहित शर्मा 177 रन के साथ टेस्ट करियर की शुरुआत करने वाले शिखर धवन के बाद दूसरे  नंबर पर है  जब उन्होंने अपने टेस्ट करियर की शुरुआत की तब तक रोहित 100 से ज्यादा एकदिवसीय मैच खेल चुके थे इससेे पहले रोहित को अपने टेस्ट करियर की शुरुआत करने का मौका 2010 में साउथ अफ्रीका उनकी जन्मस्थली नागपुर में मिला था लेकिन बदकिस्मती की वजह से टेस्ट मैच की सुबह प्रैक्टिस करते टाइम वह भागते हुए रिद्धिमान सहा से टकरा गए और चोट खाकर बाहर हो गए ! लंबेेे इंतजार के बाद टेस्ट क्रिकेट में स्थान पानेे में रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया टीम के माइक हसी को प्रेरणा मानते हैं माइक हसी ने 30 साल की उम्र में अपने टेस्ट करियर की शुरुआत शतक लगाकर की थी उनसे ही प्रेरणा पाकर रोहित ने अपनेे पहले ही टेस्ट में वेस्टइंडीज के खिलाफ कोलकाता के ईडन गार्डन में शतक लगाया और अपने टेस्ट करियर की शुरुआत की ! अपने मुंबई में सीरीज के दूसरे व आखरी टेस्ट में कामयाबी के सिलसिले को आगेे बढ़ाते हुए रोहित ने शतक जड़कर बता दिया कि आने वाला कल उनका है ! 

Rohit Sharma Career | रोहित शर्मा का करियर

रोहित शर्मा ने सन 2005 में वेस्ट जोन के लिस्ट ए के लिए सेंट्रल जोन के खिलाफ देवधर ट्रॉफी में डेब्यू किया ! जिसमें उन्होंने नॉर्थ जोन के खिलाफ उदयपुर में 123 बॉल पर 144 रन बनाए ! जिससे उन्हें घरेलू मैचों में एक नई पहचान मिली !  उन्होंने सन 2006 में फर्स्ट क्लास मैचों में इंडिया ए के लिए न्यूजीलैंड ए के खिलाफ डार्विन में डेब्यू किया उसी साल उन्होंने रणजी में भी डेब्यू किया था ! मगर शुरुआत में वह अच्छे रन ना बना सके | केवल एक पारी के 267 बॉल पर 205 रन जो उन्होंने गुजरात के खिलाफ बनाए थे ! फरवरी 2007 में मुंबई और बंगाल के बीच खेले जा रहे रणजी मैच में जिसमें सचिन तेंदुलकर भी खेल रहे थे उसमें अर्धशतक मारकर मुंबई को जिताया, 2007 में आयरलैंड के खिलाफ उन्हें एक दिवसीय मैच में डेब्यू करने का मौका मिला, पर आयरलैंड के इस टूर पर एक बार भी उन्हें बैटिंग करने का मौका ना मिला ! इसलिए वे 20 सितंबर 2007 को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपना पहला रन बनाएं| 2007 ICC World T20 दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हार की कगार पर खड़ी टीम इंडिया को जो 61-4 थी महेंद्र सिंह धोनी के साथ मिलकर 85 रन की साझेदारी की और  टीम की जीत पक्की की ! उनकी इस बेहतरीन पारी के लिए Man Of The Match अवार्ड दिया गया | रोहित ने उसी T20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ शानदार 16 गेंदों पर 30 रन बनाए, और उनके यह रन टीम इंडिया की जीत में बहुत महत्वपूर्ण साबित हुए | उन्होंने अपना पहला अर्धशतक 28 नवंबर 2007 को जयपुर में पाकिस्तान के खिलाफ बनाया | लेकिन कुछ समय बाद उनके खेल में लगातार गिरावट आती गई जिसके  कारण  टीम इंडिया में उनकी जगह सुरेश रैना खेलने लगे  ! रिजर्व खिलाड़ी की जगह विराट कोहली ने ले ली | यह रोहित शर्मा के संघर्ष के दिन थे ! वह टीम इंडिया में वापस आने के लिए संघर्ष कर रहेे थे वह योगा की भी मदद लेते थे 2013 में वेस्टइंडीज के खिलाफ उन्होंने टेस्ट मैच में डेब्यू किया !   जिसमें उन्होंने बेहतरीन 177 रन बनाए | लेकिन इतनी शानदार शुरुआत के बावजूद भी वह टेस्ट में उतने सफल नहीं हो पाए जितना उम्मीद किया गया था वर्तमान में उनकी टेस्ट टीम में इतनी खास जगह है नहीं जितनी वनडे और टी-20 में है ! रोहित शर्मा T20 और वनडे में काफी सफल बल्लेबाज हैं इसका सबूत है वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 209 रन की पारी और श्रीलंका के खिलाफ 208 और 264 रनों की पारी ! वनडे में 3 बार 200 से ज्यादा रन बनाने वाले वह दुनिया के एकमात्र बल्लेबाज है इन पारियों से ही रोहित शर्मा की ताकत का अंदाजा लगाया जा सकता है कि वह वनडे में कितने खतरनाक बल्लेबाज है वनडे में तीन दोहरे शतक लगाने वालेेे इकलौते बल्लेबाज है 

Rohit Sharma one day Career | रोहित शर्मा का एकदिवसीय करियर

रोहित शर्मा ने एकदिवसीय क्रिकेट में अब तक 194 मैचों की 188 पारियों में 7587 रन बनाए हैं जिसमें 22 शतक और 37 50s है जिसमें रोहित का सर्वाधिक स्कोर 264 रन है जो उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ बनाए थे जो एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है अपने एकदिवसीय करियर में रोहित 31 बार नॉटआउट रहे हैं और और अब तक वनडे करियर में 665 चौके और 208 छक्के लगा चुके हैं रोहित अपने छक्कों की वजह से भी काफी चर्चित हैं अपने अंतरराष्ट्रीय एकदिवसीय करियर में रोहित  के केवल 8 विकेट हैंं ! 

Rohit Sharma Test Career | रोहित शर्मा का टेस्ट करियर


रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट में अब तक 27 मैचों की 47 पारियों में 1585 रन बनाए हैं जिसमें 3 शतक और 10 50s है जिसमें रोहित का सर्वाधिक स्कोर 177 रन है जो उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ बनाए थे अपने डेब्यू मैच में | अपने टेस्ट करियर में रोहित 7 बार नॉटआउट रहे हैं और और अब तक टेस्ट करियर में 151 चौके और 32 छक्के लगा चुके हैं रोहित का टेस्ट करियर ज्यादा अच्छा नहीं रहा लेकिन अब भी रोहित टेस्ट में अपनी जगह पक्की करने के लिए काफी मेहनत कर रहे हैं और जब भी उनको मौका मिलता है वह अपनी अच्छी परफॉर्मेंस देते हैं अपने अंतरराष्ट्रीय टेस्ट करियर में रोहित ने केवल 2 विकेट लिए हैंं ! 

Rohit Sharma T20 Career | रोहित शर्मा का T20 करियर

रोहित शर्मा ने T20 क्रिकेट में अब तक 90 मैचों की 82 पारियों में 2237 रन बनाए हैं जिसमें 4 शतक और 15 50s है जिसमें रोहित का सर्वाधिक स्कोर 118 रन है जो उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ बनाए थे और यह शतक उन्होंने केवल 35 गेंदों में बनाया था अपने T20 करियर में रोहित 14 बार नॉटआउट रहे हैं और और अब तक T20 करियर में 201 चौके और 98 छक्के लगा चुके हैं रोहित T20 काफी खतरनाक बल्लेबाज है और इनका T20 करियर काफी अच्छा चल रहा है अपने अंतरराष्ट्रीय T20 करियर में रोहित  ने केवल 1 विकेट लिया हैंं ! 

Rohit Sharma IPL Career | रोहित शर्मा का आईपीएल करियर

रोहित शर्मा ने आईपीएल के 173 मैचों की 168 पारियों में 4493 रन बनाए हैं जिसमें 1 शतक और 34 50s  है जिसमें रोहित का सर्वाधिक स्कोर 109 रन है जो उन्होंने कोलकातााा नाइट राइडर्स के खिलाफ बनाए थे अपने आईपीएल करियर में रोहित 27 बार नॉटआउट रहे हैं और और अब तक आईपीएल करियर में 379 चौके और 184 छक्के लगा चुके हैं अपने आईपीएल करियर में रोहित शर्मा अब तक 15 विकेट ले चुके हैं और इनके नाम एक आईपीएल की हैट्रिक भी है जो इन्होंने 2009 में डेक्कन चार्जर्स की तरफ से खेलते हुए मुंबई इंडियंस के खिलाफ ली थी रोहित शर्मा आईपीएल के सक्सेसफुल कप्तानों में से एक है यह मुंबई इंडियंस के कप्तान है और यह अपनी कप्तानी में दो बार मुंबई इंडियन स्कोर आईपीएल का खिताब जिता चुके हैं तो इसलिए इनका  आईपीएल करियर भी काफी अच्छा है  

Rohit Sharma Records | रोहित शर्मा के रिकॉर्ड

  1. एक पारी में सर्वाधिक रन चौकों और छक्कों से बना कर उन्होंने शेन वॉटसन के रिकॉर्ड को तोड़ा उन्होंने एक पारी में 186 रन केवल चौक और छक्कों से बनाए ! 
  2. 13 नवंबर 2014 को रोहित शर्मा एकदिवसीय मैच में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बने ! उन्होंने कोलकाता के ईडन गार्डन ग्राउंड पर श्रीलंका के खिलाफ 264 रन बनाए !
  3. वनडे मैच में तीन बार 200 से ज्यादा रन बनाने वाले एकमात्र बल्लेबाज ( 208, 264, 209) 
  4. 2013-14 द्विपक्षीय एकदिवसीय मैच की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्होंने 491 रन बनाए ! ऑस्ट्रेलिया में एक सीरीज में किसी बाहरी बल्लेबाज द्वारा बनाए गए यह सर्वाधिक रन है !
  5. 33 चौके मारकर एक पारी में रोहित शर्मा  सर्वाधिक चौके मारने वाले एकमात्र बल्लेबाज है
  6. रोहित शर्मा ने एक पारी में 16 छक्के मारकर एकदिवसीय मैच में सर्वाधिक छक्के मारने का रिकॉर्ड बनाया | बाद में इस रिकॉर्ड की बराबरी एबी डी विलियर्स ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 16 छक्के मारकर की, उसके बाद क्रिस गेल ने भी जिंबाब्वे  के  खिलाफ 16 छक्के मारकर बराबरी करी ! 
  7. IPL 2009 में डेक्कन चार्जर्स की तरफ से खेलते हुए रोहित शर्मा ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ हैट्रिक का रिकॉर्ड बनाया जो की आईपीएल की पहली हैट्रिक थी !
  8. 11 अक्टूबर 2015 को उन्होंने कानपुर में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 150 रन बनाए यह किसी एक बल्लेबाज द्वारा  एक पारी में कानपुर में बनाया गया सर्वाधिक स्कोर है
  9. 12 जनवरी 2016 को पर्थ में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एकदिवसीय मैच में रोहित शर्मा ने नाबाद 171 रन बनाए ! ऑस्ट्रेलिया में किसी बाहरी बल्लेबाज द्वारा बनाया गया एक पारी में यह सर्वाधिक स्कोर है !
  10. 2 अक्टूबर 2015 को T20 में शतक मारने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बने, और साथ ही एक T20 मैच में भारत की तरफ से सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बने | उन्होंने 66 गेंदों पर 106 रन बनाए | सुरेश रैना के बाद रोहित शर्मा दूसरे भारतीय हैं जिन्होंने टेस्ट T20 और वनडे तीनों प्रारूपों में शतक मारा है !

Rohit Sharma wife| रोहित शर्मा की पत्नी

रोहित शर्मा ने 13 दिसंबर 2015 को अपनी बचपन की दोस्त Ritika Sajdeh से शादी कर ली ! और वह अपनी शादीशुदा लाइफ में काफी खुश हैं


Note: -Biography of Rohit Sharma in Hindi कैसी लगी आप सबको प्लीज कमेंट करके जरूर बताएं और हमारे द्वारा लिखे गए  आर्टिकल में आपको कोई भी कमी नजर आती है तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं हम उसमें सुधार करके अपडेट कर देंगे | अगर आपको हमारे आर्टिकल पसंद आए तो इसे Facebook,  WhatsApp और अपने दोस्तों में जरूर शेयर करें !

Email subscription करें और पाएं new & more Article आपकी मेल पर !
Previous article
Next article

Leave Comments

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads