Biography Of Sachin Tendulkar In Hindi | सचिन तेंदुलकर का जीवन परिचय - MY THINKING

Biography Of Sachin Tendulkar In Hindi | सचिन तेंदुलकर का जीवन परिचय

Sachin Tendulkar- सचिन तेंदुलकर क्रिकेट इतिहास में विश्व के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में शामिल एक भारतीय क्रिकेटर है सचिन तेंदुलकर ने टेस्ट तथा एकदिवसीय क्रिकेट में सर्वाधिक शतक बनाए हैं व टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैै | वे बल्लेबाजी में कई कीर्तिमान स्थापित कर चुके हैं तथा अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर में  100 शतक लगाए हैं | इसके साथ ही वह टेस्ट क्रिकेट में 15000 से ज्यादा रन बनाने विश्व के एकमात्र बल्लेबाज है | सचिन दाएं हाथ के बल्लेबाज और स्पिन गेंदबाज है | सचिन तेंदुलकर को क्रिकेट की दुनिया भगवान कहा जाता है !
Biography of Sachin Tendulkar in Hindi, Biography of Sachin Tendulkar
Biography of Sachin Tendulkar in Hindi

Biography of Sachin Tendulkar in Hindi | सचिन तेंदुलकर का जीवन परिचय

सचिन तेंदुलकर का जन्म 24 अप्रैल 1973 को मुंबई महाराष्ट्र में हुआ था | सचिन के पिता का नाम रमेश तेंदुलकर तथा माता का नाम रजनी तेंदुलकर है | सचिन ने अपनी शिक्षा  मुंबई के  शारदा आश्रम विद्या मंदिर से की |सचिन का पूरा नाम सचिन रमेश तेंदुलकर है सचिन के पिता एक उपन्यासकार  थे  और उनकी माता  एक इंश्योरेंस सेक्टर में काम किया करती थी ब्राह्मण परिवार मेंं जन्मे सचिन का नाम उनकेे पिता ने अपने चहेते संगीतकार सचिन देव बर्मन के नाम पर रखा था सचिन तेंदुलकर को उनके बड़े भाई अजीत तेंदुलकर ने खेल के लिए प्रोत्साहित किया था सचिन के एक और भाई नितिन तेंदुलकर और एक बहन सविता तेंदुलकर भी हैं सचिन तेंदुलकर ने अपनी मेहनत और लगन के बल पर विश्व भर में अपनी एक अलग पहचान बनाई है सचिन के खेल के दीवाने सभी देशोंं में और इनके फैंस इनको काफी सारे नामों से पुकारते हैं जैसे कि क्रिकेट का भगवान, लिटिल मास्टर तथा मास्टर ब्लास्टर कुछ इस तरह के नामों से पुकारते हैं सचिन अपने खेल में माहिर है और उनकी गिनती विश्व के महान खिलाड़ियों में की जाती है

Sachin Tendulkar Wife | सचिन तेंदुलकर की पत्नी

सचिन की पत्नी का नाम अंजली तेंदुलकर है जो कि पेशे से एक शिशु रोग विशेषज्ञ है |और काफी चर्चित उद्योगपति अशोक मेहता की बेटी है | सचिन की अंजली से पहली मुलाकात मुंबई एयरपोर्ट पर हुई, फिर से दोबारा मुलाकात इनके दोस्त के यहां हुई जो इन दोनों को जानता था सचिन काफी शर्मीले स्वभाव के है इन्होंने ज्यादा मीडिया के सामने अपने प्यार की बातें नहीं बताई है जब सचिन की दोबारा अंजली से मुलाकात हुई तब इन दोनों के बीच बातचीत का सिलसिला शुरू हुआ अंजली एक मेडिकल छात्रा थी और वह यह भी नहीं जानती थी कि सचिन एक क्रिकेटर है अंजलि को क्रिकेट में जरा भी रुचि नहीं थी लेकिन जब उनको यह पता चला कि सचिन एक क्रिकेटर है तब उनको क्रिकेट में रुचि आने लगी | अंजली जब मेडिकल करियर की प्रैक्टिस कर रही थी तब सचिन तेंदुलकर क्रिकेट की दुनिया में अपने कदम जमा चुके थे और अपनी एक अलग पहचान बना चुके थे अब इन दोनों का मिलना जुलना इतना आसान नहीं था क्योंकि सच में जहां भी जाते थे उनके फैंस उन्हें घेर लिया करते थे इस वजह से सचिन कहीं जाया नहीं करते थे 1 दिन सचिन और अंजली ने एक साथ फिल्म देखने का प्लान बनाया और सचिन फिल्म देखने नकली दाढ़ी मूछ लगा कर गए लेकिन फिर भी इनके फैंस इन्हें पहचान गए और ऑटोग्राफ लेने लगे | अंजलि बताती हैं कि जब सचिन इंटरनेशनल टूर पर हुआ करते थे तो वह इंटरनेशनल फोन का बिल बचाने के लिए उन्हें लेटर लिखा करती थी इनका रिश्ता 5 साल तक रहा उसके बाद दोनों ने शादी करने का फैसला किया 24 मई 1995 को दोनों ने शादी कर ली शादी के 2 साल बाद इनके घर की बेटी का जन्म हुआ इसका नाम सारा तेंदुलकर रखा गया | उसकेे 2 साल बाद इनके घर एक बेटे का जन्म हुआ जिसका नाम अर्जुन तेंदुलकर रखा गया | अब इनका परिवार पूरा हो चुका था अंजली तेंदुलकर ने अपना करियर छोड़ कर अपने परिवार पर पूरा ध्यान दिया एक इंटरव्यू में अंजलि बताती हैं कि उन्हें अपना करियर छोड़ने का जरा भी अफसोस नहीं है और उन्हें अपने पति और अपने बच्चों को समय देना ज्यादा अच्छा लगता है सचिन केेेे बेटे अर्जुन तेंदुलकर भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में आने के लिए काफी मेहनत कर रहे हैं और वह जल्दी भारतीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट टीम में खेलेंगे ! 

Sachin Tendulkar Career |  सचिन तेंदुलकर का करियर

रामाकांत आचरेकर ने सचिन को क्रिकेट की सक्षम शिक्षा दी | सचिन ने तेज गेंदबाज बनने के लिए एम.आर.एफ पेस फाउंडेशन के अभ्यास कार्यक्रम में शिरकत की | वहां तेज गेंदबाज के कोच डेनिस लिली सचिन को पूर्ण रूप से अपनी बल्लेबाजी पर ध्यान देने की सलाह दी | रामाकांत आचरेकर के निर्देशन में अल्प आयु में ही क्रिकेट खेलना शुरू करके सचिन ने 1988 में स्कूल के एक हैरिस शील्ड मैच में विनोद कांबली के साथ खेलते हुए 664 रन की भागीदारी बनाकर स्कूल क्रिकेट में विश्व कीर्तिमान स्थापित किया | इस धमाकेदार जोड़ी के प्रदर्शन के कारण एक गेंदबाज तो रो ही दिया था और विरोधी टीम ने अगला मैच खेलने से इंकार कर दिया | सचिन ने इस मैच में 326 रन और पूरी प्रतियोगिता में 1000 सेे ज्यादा रन बनाए | और इस तरह सचिन 15 साल की उम्र में ही मुंबई की टीम में शामिल हो गए थे | युवाकाल में ही सचिन घंटों अपने कोच के साथ  अभ्यास किया करते थे | उनके कोच स्टम्स के ऊपर ₹1 का सिक्का रख देते थे और जो गेंदबाज सचिन को आउट करता था वह सिक्का उसको दिया जाता था और यदि सचिन बिना आउट हुए पूरे समय बल्लेबाजी करने में सफल हो जाते थे तो वह सिक्का सचिन को दिया जाता था | सचिन के अनुसार उस समय उनके द्वारा जीते गए 13 सिक्के आज भी उन्हें सबसे ज्यादा प्रिय है | सचिन नेे अपना पहला प्रथम श्रेणी क्रिकेट मैच मुंबई के लिए 15 वर्ष की उम्र में खेला ! 
सचिन तेंदुलकर ने अंतरराष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट की शुरुआत 15 नवंबर 1989 को पाकिस्तान के खिलाफ कराची में की तथा सचिन ने अपना पहला एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच पाकिस्तान के खिलाफ 18 दिसंबर 1989 को खेला | टेस्ट क्रिकेट में 51 शतक बनाकर उन्होंने सुनील गावस्कर, डॉन ब्रैडमैन और विवियन रिचर्ड्स जैसे क्रिकेट के पूर्व दिग्गजों के स्थापित कीर्तिमान को तोड़ दिया |
एकदिवसीय क्रिकेट में 18000 से ज्यादा रन बनाने वाले विश्व के पहले खिलाड़ी है सचिन दो बार भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान भी बने हैं | लेकिन कप्तानी में उनका प्रदर्शन ज्यादा अच्छा नहीं रहा है | टेस्ट और एकदिवसीय क्रिकेट खेलने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी सचिन ने 16 वर्ष की उम्र में 1989 में पाकिस्तान के खिलाफ अपने टेस्ट क्रिकेट जीवन की शुरुआत की | अद्भुत बल्लेबाजी करते हुए बीसवीं सदी के अंत तक लगभग 11 वर्षों के पेशेवर खेल जीवन में उन्होंने 54.84 रन का काफी ऊंचा टेस्ट बल्लेबाजी औसत बनाए रखा जो ग्रेग चैपल, विवियन रिचर्ड्स, ब्रायन लारा, जावेद मियांदाद, और सुनील गावस्कर जैसे धुरंधरों के रन औसत से काफी अधिक है ! 5 फुट 5 इंच लंबे सचिन अपने कद की कमी को अपने पैरों के फुर्तीलेपन से पूरा करते हैं | क्रिकेट इतिहास के महानतम खिलाड़ियों में से एक सर डॉन ब्रैडमैन ने सचिन की यह कहते हुए प्रशंसा की है की पिछले 50 वर्षों में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने वाले बेशुमार खिलाड़ियों में केवल सचिन तेंदुलकर है उनकी शैली  के  निकटतम पहुंच सकेे हैं ! 

Sachin Tendulkar One day career | सचिन तेंदुलकर का एकदिवसीय करियर

सचिन तेंदुलकर ने अपने एकदिवसीय क्रिकेट करियर में 463 मैचों की 452 पारियों में 18426 रन बनाए हैं | जिसमें उनके 96 अर्धशतक और 49 शतक हैं सचिन का सर्वाधिक एकदिवसीय स्कोर 200 रन है जो उन्होंने 2010 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ ग्वालियर में बनाए थे सचिन ने 147 बोलों का सामना करते हुए 200 रन बनाए थे | अपने एकदिवसीय करियर में सचिन 41 बार नॉटआउट रहे हैं | एकदिवसीय मैचों में सचिन ने 2016 चौके और 195 छक्के लगाए हैं | अपने अंतरराष्ट्रीय एकदिवसीय करियर की 270 इनिंग्स में सचिन ने 154 विकेट हासिल किए हैं तथा 2 बार 5 विकेट लिए है ! 

Sachin Tendulkar Test Career | सचिन तेंदुलकर का टेस्ट करियर

सचिन तेंदुलकर ने अपने टेस्ट क्रिकेट करियर में 200 मैचों की 329 पारियों में 15921 रन बनाए हैं | जिसमें उनके 68 अर्धशतक और 51 शतक हैं सचिन का सर्वाधिक  टेस्ट स्कोर 248 रन है जो उन्होंने 2004 में बांग्लादेश के खिलाफ मीरपुर ढाका में बनाए थे सचिन ने 350 से ज्यादा गेंदों का सामना  करते हुए 248 रन बनाए थे | अपने टेस्ट करियर में सचिन 33 बार नॉटआउट रहे हैं | टेस्ट मैचों में सचिन ने 2058 चौके और 69 छक्के छक्के लगाए हैं | अपने अंतरराष्ट्रीय टेस्ट करियर की 145 इनिंग्स में सचिन ने 46 विकेट हासिल किए हैं ! 

Sachin Tendulkar T20 Career | सचिन तेंदुलकर का T20 करियर

सचिन तेंदुलकर ने अपना मात्र एक अंतरराष्ट्रीय T20 मैच साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2006 में जोहांसबर्ग में खेला था जिसमें उन्होंने 10 रन बनाए थे तथा एक विकेट भी हासिल किया था इसमें उन्होंने दो चौके मारे थे ! 

Sachin Tendulkar IPL Career | सचिन तेंदुलकर का आईपीएल करियर 

सचिन तेंदुलकर ने अपने आईपीएल करियर के 78 मैचों की 78 पारियों में 2334 रन बनाए हैं जिसमें 1 शतक और  13 अर्धशतक  है जिसमें सचिन का सर्वाधिक स्कोर 100 रन है जो उन्होंने कोच्चि तस्कर के खिलाफ बनाए थे अपने आईपीएल करियर में सचिन 9 बार नॉटआउट रहे हैं और आईपीएल करियर में 295 चौके और 29 छक्के लगाएं हैं सचिन तेंदुलकर अपने आईपीएल करियर में मुंबई इंडियंस टीम के कप्तान भी रह चुके हैं ! 

Sachin Tendulkar Records | सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड

  1. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 100 शतक लगाने वाले एकमात्र क्रिकेटर
  2. एकदिवसीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले एकमात्र क्रिकेटर
  3. एकदिवसीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा 49 शतक लगाने वाले एकमात्र क्रिकेटर
  4. सबसे ज्यादा एकदिवसीय मैच खेलने वाले (463) एकमात्र क्रिकेटर
  5. एकदिवसीय क्रिकेट के  इतिहास में दोहरा शतक लगाने वाले पहले क्रिकेटर
  6. एकदिवसीय मैचों में सबसे ज्यादा मैन ऑफ द सीरीज जीतने का रिकॉर्ड
  7. एकदिवसीय मैचों में सबसे ज्यादा मैन ऑफ द मैच जीतने का रिकॉर्ड
  8. विश्व कप मुकाबलों में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड
  9. विश्व कप में सबसे ज्यादा अर्धशतक तथा शतक लगाने का रिकॉर्ड
  10. टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड
  11. टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले एकमात्र क्रिकेटर
  12. सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय टेस्ट मैच खेलने का रिकॉर्ड
  13. टेस्ट क्रिकेट में 13,000  14000 और 15000 रन बनाने वाले विश्व के पहले बल्लेबाज
  14. अंतरराष्ट्रीय मैचों में टेस्ट एकदिवसीय और T20 तीनों प्रारूपों में 34357 रन बनाने वाले विश्व के एकमात्र बल्लेबा
  15. 1996 और 2003 विश्व कप में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज

Sachin Tendulkar Awards List | सचिन तेंदुलकर के अवार्ड

  1. 16 नवंबर 2013 को मुंबई में सचिन के क्रिकेट से सन्यास लेने की घोषणा करने के बाद ही भारत सरकार ने भी देश के सबसे बड़े नागरिक सम्मान भारत रत्न देने की अधिकारिक घोषणा कर दी 40 वर्ष की आयु में इस सम्मान को प्राप्त करने वाले वह सबसे कम उम्र के व्यक्ति और सर्वप्रथम खिलाड़ी बने, गौरतलब है कि  इससे पहले यह सम्मान खेल के क्षेत्र में नहींं दिया जाता था लेकिन सचिन को यह सम्मान देने के लिए नियमों में बदलाव क्या गया था
  2. सन 2008 में पद्म विभूषण से सम्मानित किए गए
  3. 1994 में अर्जुन पुरस्कार से भारत सरकार द्वारा सम्मानित है
  4. 1997-98 में राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित पहले क्रिकेटर खिलाड़ी हैं
  5. 2001 में महाराष्ट्र भूषण पुरस्कार,  महाराष्ट्र राज्य के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार
  6. 1999 में पद्मा श्री, भारत के चौथे सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार से भी सम्मानित 
  7. 1997 इस साल के विजडन क्रिकेटर अवॉर्ड
  8. 2003 क्रिकेट विश्व कप के प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का अवार्ड
  9. 2004, 2007 और 2010 आईसीसी विश्व वनडे एकादश में शामिल
  10. 2010 लंदन में पीपल्स चॉइस अवार्ड से सम्मानित
  11. 2009, 2010 और 2011 आईसीसी विश्व टेस्ट एकादश में शामिल
  12. 2010 वर्ष के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर के लिए आईसीसी पुरस्कार, सर गारफील्ड सोबर्स ट्रॉफी से सम्मानित
  13. 2010 विजडन लीडिंग क्रिकेटर ऑफ द ईयर
  14. 2010 एलजी पीपल्स चॉइस अवार्ड से सम्मानित
  15. भारतीय वायु सेना द्वारा मानद ग्रुप कैप्टन की उपाधि
  16. 2011 कैस्ट्रोल वर्ष के इंडियन क्रिकेटर
  17. 2011 बीसीसीआई द्वारा वर्ष के सर्वश्रेष्ठ भारतीय क्रिकेटर
  18. 2012 सिडनी क्रिकेट ग्राउंड की मानद आजीवन सदस्यता
  19. 2012 ऑस्ट्रेलिया के आदेश के मानद सदस्य, ऑस्ट्रेलिया सरकार द्वारा दिए गए
  20. 2012 विजडन इंडिया आउटस्टैंडिंग अचीवमेंट पुरस्कार
  21. 2012 में भारतीय संसद में राज्यसभा के मनोनीत सदस्य
  22. 2013 भारतीय पोस्टल सर्विस ने सचिन का एक डाक टिकट जारी किया और वह मदर टेरेसा के बाद दूसरे भारतीय बने जिनके लिए ऐसा डाक टिकट उनके अपने जीवन काल में जारी किया गया ! 
क्रिकेट के अलावा सचिन तेंदुलकर अपने ही नाम के एक सफल रेस्टोरेंट के मालिक भी हैं

Note: -Biography of Sachin Tendulkar in Hindi कैसी लगी आप सबको प्लीज कमेंट करके जरूर बताएं और हमारे द्वारा लिखे गए  आर्टिकल में आपको कोई भी कमी नजर आती है तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं हम उसमें सुधार करके अपडेट कर देंगे | अगर आपको हमारे आर्टिकल पसंद आए तो इसे Facebook,  WhatsApp और अपने दोस्तों में जरूर शेयर करें !

Email subscription करें और पाएं new & more Article आपकी मेल पर !


Previous article
Next article

1 Comments

  1. Very awesome article and i am know about our cricket legends

    ReplyDelete

Please do not enter any spam link in the comment box.

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads