What is ip address in Hindi | आईपी एड्रेस क्या है - MY THINKING

What is ip address in Hindi | आईपी एड्रेस क्या है

Ip address-  इंटरनेट प्रोटोकोल ऐड्रेस ( ip address) नेटवर्क पर विशेष डिवाइस के लिए डाटा भेजने के लिए नेटवर्क को कनेक्ट प्रत्येक डिवाइस ( जैसे कंप्यूटर स्मार्टफोन सर्वर प्रिंटर) का एक यूनिक एड्रेस होता है और कम्युनिकेशन के लिए वे इंटरनेट प्रोटोकॉल का उपयोग करते हैं |

What is ip address in Hindi, what is internet protocol
What is IP address in Hindi

What is ip address in Hindi | आईपी एड्रेस क्या है

Internet protocol adress (IP ADDRESS) यह एक मेथड या प्रोटोकोल है | इंटरनेट हमारे दैनिक जीवन में  बहुत ही महत्वपूर्ण बन चुका है आज की इस भागदौड़ भरी दुनिया में  इंसान अपना सबसे ज्यादा टाइम  इंटरनेट पर स्पेंड करता है आज हम बिना घंटों सफर किए हुए  भी  देश विदेश में बैठे हुए लोगों से  परिचित हो जाते हैं | उनसे बात कर सकते हैं  उन्हें मैसेज भेज सकते हैं  उन्हें फोटो शेयर कर सकते हैं  उन्हें वीडियो कॉल कर सकते हैं  और बस कुछ सेकंड में सोशल मीडिया पर जाने अनजाने लोगों से परिचित हो जाते हैं यह सब  इंटरनेट से ही संभव हो पाया है  इंटरनेट  का  यह जाल बनाने के लिए  तथा  डाटा का  आदान प्रदान करने के लिए  काफी सारे  इंटरनेट टूल्स  रिस्पांसिबल है  जिसमें से एक  आईपी एड्रेस भी है जिसके बारे में आज हम आपको विस्तार से बताएंगे | आईपी ऐड्रेस जिसके द्वारा डाटा इंटरनेट पर एक डिवाइस से दूसरे डिवाइस पर भेजा जाता है | नेटवर्क से जुड़े हर डिवाइस का एक  यूनिक ऐड्रेस होता है आपके डिवाइस के यूनिक ऐड्रेस के बिना आप नेटवर्क या इंटरनेट पर अन्य डिवाइसेज यूजर, और कंप्यूटर के साथ कम्युनिकेशन नहीं कर सकते | आईपी ऐड्रेस बाइनरी वैल्यू का बना हुआ होता है और नेटवर्क य इंटरनेट पर सभी डेटा को रूटिंग करता है | हमारे जितने भी डिवाइस है जिनमें इंटरनेट चलता है उन सब डिवाइस की अलग-अलग आईडी होती है जिसे हम ip address कहते हैं जब हम अपने कंप्यूटर या मोबाइल से इंटरनेट पर कोई इंफॉर्मेशन सर्च करते हैं तो इसी आईपी ऐड्रेस से Router को पता चलता है की उसेे डाटा कहां भेजना है और फिर वह इनफॉरमेशन को इकट्ठा करके उस इंटरनेट प्रोटोकोल एड्रेस पर भेज देता है जहां से उसे कमांड दी गई हो ! 

Format of an ip address

आईपी ऐड्रेस में सदैव नंबर के 4 ब्लॉक होते हैं जो पीरियड के द्वारा अलग-अलग होते हैं प्रत्येक ब्लॉक में 0 से 255 की संभावित संख्या होती है जिसका मतलब है प्रत्येक ब्लॉक में 256 की संभावित वैल्यू होती है उदाहरण के लिए आईपी ऐड्रेस जैसे 192.168.112.39 ऐसे दिखता है
इस एड्रेस में से 3 रेंज को विशेष उद्देश्य के लिए आरक्षित किया गया है पहला ऐड्रेस 0.0.0.0 डिफॉल्ट नेटवर्क से संबंधित होता है और 255.255.255.255 ब्रॉडकास्ट एड्रेस कहा जाता है और यह आपकी ही मशीन या कंप्यूटर को दर्शाता है यह 32 Bit  के बायनरी digit से बनता है जो की कुछ 110110101010100.100110110 इस तरह होता है जिस को याद रखना बहुत मुश्किल होता है 32 Bit  होने के कारण यह लिमिटेड हो गया है इसमें सिर्फ 4294967294 आईपी ऐड्रेस ही आ सकते हैं जो कि अब खत्म होने की कगार पर है इसलिए अब नया ip address system (ipv4) की जरूरत पड़ गई | जिसको develop कर लिया गया है जो 128 Bit  का है जिसमें अनलिमिटेड आईपी ऐड्रेस बन सकते हैं और देखने में कुछ ऐसा है 2102:db4:0:1234:0:366:1:2

IP addres version

Ip address के अभी दो ही वर्जन आए हैं जो कुछ इस प्रकार हैं
1. Internet protocol version 4 

यह इंटरनेट प्रोटोकॉल IP  का चौथा वर्जन है जिसे नेटवर्क के डिवाइस की पहचान करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है | IPv4 address 32 Bit लंबा होता है और यह 4,294,967,296 address को सपोर्ट करता है हालांकि इसमें से कई विशेष उद्देश्य के लिए आरक्षित हैं जैसे 10.0.0.0 और 127.0.0.0
192.168.0.1 यह एक IPv4 address का एक सामान्य उदाहरण है | सबसे आसानी से पहचाने जाने वाली आईपी रेंज 192.168.0.1-192.168.0.255 है क्योंकि हम इन ऐड्रेस को अपने ऑफिस या घर पर उपयोग करते हैं ! 

2. Internet protocol version 6

इंटरनेट के बढ़ते विकास के कारण IPv4 के संभावित ऐड्रेस भविष्य में समाप्त होने की चिंता से internet protocol version 6 ( IPv6)  का नया वर्जन विकसित किया गया |यह IPv4 का नया और उन्नत वर्जन है | इसे IPng (IP new generation)  के रूप में भी जाना जाता है
Internet protocol version 6 128 Bit लंबा होता है इसलिए यह 2, 128 internet address को सपोर्ट करता है | जो 340.282.366.920.938.000.000.000.000.000.000.000.000 address के बराबर है यह बहुत सारे ऐड्रेस हैं और बहुत लंबे समय तक इंटरनेट पर ऑपरेशनल जारी रखने के लिए पर्याप्त से अधिक है ! 

Type of IP address

आईपी एड्रेस दो प्रकार के होते हैं पब्लिक आईपी ऐड्रेस प्राइवेट आईपी ऐड्रेस

1. Private IP address
जब कई कंप्यूटर या डिवाइस या तो केबल के साथ या वॉयरलैस एक दूसरे से कनेक्ट होते हैं तब एक प्राइवेट नेटवर्क बनाते हैं इस नेटवर्क के भीतर प्रत्येक डिवाइस को फाइलों और रिसोर्सेस को शेयर करने के लिए एक यूनिक आईपी ऐड्रेस असाइन  किया जाता है | इस नेटवर्क के सभी डिवाइसेज के आईपी ऐड्रेस को प्राइवेट आईपी एड्रेस कहा जाता है ! 

2. Public IP address
पब्लिक आईपी ऐड्रेस वह होता है जिसे ISP ( Internet Service Provider)  को देता है इससे आपके निजी काम को बाहर की दुनिया में पहचान मिलती है यह आईपी ऐड्रेस पूरे इंटरनेट में यूनिक होता है |
पब्लिक आईपी ऐड्रेस स्टैटिक या डायनेमिक हो सकता है स्टैटिक पब्लिक आईपी ऐड्रेस बदलता नहीं है और इसे मुख्य रूप से इंटरनेट पर किसी सर्विस ( जैसे आईपी कैमरा, एफटीपी सर्वर, ईमेल सर्वर को एक्सेस करने के लिए या कंप्यूटर का रिमोट एक्सेस करने के लिए) या वेब होस्टिंग के लिए इस्तेमाल किया जाता है | इसे ISP से खरीदना पड़ता है
दूसरी ओर डायनेमिक आईपी ऐड्रेस उपलब्ध आईपी ऐड्रेस को लेता है और हर बार इंटरनेट से कनेक्ट होने पर बदल जाता है | अधिकतम इंटरनेट यूजर के पास उनकी कंप्यूटर के लिए डायनेमिक आईपी ऐड्रेस होता है | जिसे इंटरनेट डिस्कनेक्ट करने पर काट दी जाता है और रिकनेक्ट होने पर नया आईपी ऐड्रेस मिलता है ! 

आपकी कंप्यूटर का प्राइवेट आईपी ऐड्रेस खोजने के लिए-
सबसे पहले Start Menu  को क्लिक करें और रन को select करें आगे Run Box में cmd टाइप करें और ok  बटन पर क्लिक करें |
अंत में प्रॉन्प्ट पर "ipconfig"  टाइप करें और आपके आईपी ऐड्रेस के बारे में जानकारी यहां दिखाई जाएगी

Find public IP address

अगर आपका कंप्यूटर बिना किसी रोटेट सेटिंग के इंटरनेट से कनेक्ट है तो आपका आईपी ऐड्रेस एक पब्लिक आईपी ऐड्रेस है अपने पब्लिक आईपी एड्रेस का पता लगाना बहुत आसान है वेबसाइट से पूछे ! 
इसके लिए सिर्फ आपको गूगल पर what is my IP  या what is my IP address को सर्च करना है और गूगल आपको आपका पब्लिक आईपी एड्रेस बता देगा
इसके साथ ही इंटरनेट पर काफी सारी वेबसाइट से जो आपका पब्लिक आईपी ऐड्रेस दिखाती हैं ! 


Note: -What is my IP address in Hindi  का आर्टिकल  कैसा लगा आप सबको प्लीज कमेंट करके जरूर बताएं और हमारे द्वारा लिखे गए  आर्टिकल में आपको कोई भी कमी नजर आती है तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं हम उसमें सुधार करके अपडेट कर देंगे | अगर आपको हमारे आर्टिकल पसंद आए तो इसे Facebook,  WhatsApp और अपने दोस्तों में जरूर शेयर करें !

Email subscription करें और पाएं new & more Article आपकी मेल पर !

Previous article
Next article

2 Comments to

  1. The writer has outdone himself this time. It is not at all enough; the website is also utmost perfect. I will never forget to visit your site again and again. IP Address

    ReplyDelete
  2. When initially planned, this current convention's engineering considered around four billion IP addresses - explicit numbers that recognize clients inside the system; a virtual location. jiofi.local.html

    ReplyDelete

Please do not enter any spam link in the comment box.

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads