Facebook Founder Mark Zuckerberg Biography in Hindi | फेसबुक के निर्माता मार्क ज़ुकेरबर्ग का जीवन परिचय - MY THINKING

Facebook Founder Mark Zuckerberg Biography in Hindi | फेसबुक के निर्माता मार्क ज़ुकेरबर्ग का जीवन परिचय


Mark Zuckerberg- Mark Zuckerberg ने Social Networking Facebook को अपने हॉस्टल के कमरे मे बनाई थी ! और जैसे ही फेसबुक पर 250 millions से ज़्यादा users बढ़ने शुरू हुए तबसे mark zuckerberg billionaire बन गए |  आज फेसबुक को पूरी दुनिया जानती है | हर व्यक्ति जिसके पास स्मार्टफोन है वो फेसबुक यूज़ करता है | इसके साथ ही एक फ़िल्म "The Social Network" के नाम से Facebook की Biography पर बन गई | और आज facebook दुनिया की सबसे ज़्यादा  उपयोग की जाने वाली social networking site है, Mark Elliot zuckerberg एक अमेरिकन कम्प्यूटर प्रोग्रामर, अमेरिकन उद्यमी और सामाजिक नेटवर्किंग साइट फेसबुक के संस्थापक अध्यक्ष है | दिसंबर 2015 तक उनकी व्यक्तिगत संपत्ति 46 बिलियन डॉलर बताई गयी है !  फोर्ब्स की साल 2019 की सूची के अनुसार zuckerberg दुनिया के आठवें सबसे अमीर आदमी हैं। तो चलिए जानते है आज Facebook Founder Mark Zuckerberg Biography in Hindi मे उनके जीवन से जुड़ी कुछ अनसुनी बाते.
Facebook founder mark zuckerberg biography in hindi
Mark zuckerberg biography in hindi

Early Life of  Mark Zuckerberg |  मार्क ज़ुकेरबर्ग का शुरूआती जीवन  

Mark Zuckerberg का जन्म White Plains, New York मे 14 मई 1984 को हुआ था | Mark Zuckerberg के पिता का नाम Edward Zuckerberg जो की एक दांतो के डॉक्टर है, और माता का नाम Karen Zuckerberg जो की एक मनोचिकित्सक है | प्रारंभिक स्कूल से ही मार्क ज़ुकेरबर्ग की programming मे बहुत रूचि रही है | जब मार्क लगभग 12 वर्ष के थे तब उन्होंने Atari Basic का उपयोग करके Messaging Program बनाया था जिसका मार्क ने Zucknet नाम दिया था | मार्क के पिता इस प्रोग्राम को अपने दांतो के कार्यालय मे उपयोग किया करते थे ताकि दन्त रोगी का स्वागत करने वाला ( दन्त चिकित्सक के बाहर खड़े होने वाला व्यक्ति ) कमरे मे आकर बिना चिल्लाये नये रोगी की सूचना दे सके | मार्क ने जो Zucknet Program बनाया था उसे मार्क का पूरा परिवार घर के अन्दर बातचीत करने के लिये इस्तेमाल किया करता था | फिर उसके बाद मार्क ने अपने दोस्त के साथ मिलकर मनोरंजन के लिये computer game भी बनाया था, मार्क की कंप्यूटर मे बढ़ती रूचि को बनाए रखने के लिए मार्क के माता पिता ने पर्सनल कंप्यूटर के शिक्षक Devid Newma को हर सप्ताह मे एक घर आकर और  मार्क के साथ काम करने के लिए काम पर रखा था | इतना ही नहीं मार्क ने अपने उच्च माध्यमिक स्कूल मे एक बुद्धिमान मीडिया MP3 प्लेयर भी बनाया जिससे एक MP3 प्लेयर की लिस्ट बन जाती थी इस लिस्ट मे अपने आप यूजर की एक्टिविटी से MP3 लिस्ट वही बनती थी जो यूजर अभी सुनना चाहता है | 2003 मे मार्क ज़ुकेरबर्ग को गर्मी की शाम Facemash बनाने का विचार आया | Mark ने हार्वर्ड के डेटाबेस को हैक करने का निर्णय लिया जहां कॉलेज स्टूडेंट अपनी प्रोफाइल फोटो अपलोड भी किया करते थे | मार्क ने जल्द ही एक ऐसा प्रोग्राम बनाया जो ऑटो 2 फीमेल के image show करता है और उन पर वोटिंग भी चलाता है कि कौन इन दोनों मे से ज़्यादा खूबसूरत है | वोटिंग वेबसाइट पर आने वाले लोगो के द्वारा की जाती है यानि वेबसाइट पर आने वाले लोग वोटर्स होते है | इस वेबसाइट पर बहुत ही कम समय मे बहुत ज़्यादा लोग आ गए थे, वेबसाइट का ट्रैफिक काफी ज़्यादा बढ़ गया था, साइट पर ज़्यादातर ट्रैफिक हार्वर्ड कॉलेज के छात्र थे | ज़्यादा ट्रैफिक की संख्या बढ़ने पर सर्वर भी क्रैश हो गया था | इस हादसे के बाद मार्क पर हैकिंग करने का इल्ज़ाम लगा था क्योंकि मार्क ने फोटो को डेटाबेस हैक करके ही ली थी और मार्क ने जो साइट बनाई थी जहां लड़कियों की वोटिंग होती थी यह भी गलत था | तो इसके लिए मार्क को कमेटी मे बुलाया गया, और मार्क को कोई न कोई सुना ही रहा था कि यह किया तो गलत है, वो किया तो इस पर आपका यह इल्ज़ाम लगता है बस सब मार्क को सुना ही रहे थे | लेकिन कोई भी यह नहीं कह रहा था कि Mark ने इतने मुश्किल काम को इतने कम समय मे आसानी से कर दिया है तो मार्क की इस बुद्धिमत्ता को उपयोग मे लिया जाए !

The Rise of Facebook | फेसबुक का उदय 

और फिर अब आता है mark zuckerberg का सबसे बड़ा प्रोजेक्ट Facebook | जिसको पूरी दुनिया इस्तेमाल करती है mark ने facebook को भी अपने बाकि प्रोग्राम की तरह बहुत ही कम समय मे बना लिया था | सबसे पहले mark zuckerberg के पास सोशल नेटवर्किंग साइट बनाने का आईडिया लेकर दिव्य नरेन्द्र आया था | दिव्य नरेन्द्र ट्विन्स टाइलर और विन्क्लेवोस का पार्टनर था | दिव्य नरेन्द्र ने मार्क को social site बनाने को कहा था जिसका नाम Harvard Connection होगा | नरेन्द्र और जुड़वा विन्क्लेवोस के साथ एक प्राइवेट मीटिंग के बाद मार्क ने इस काम को करने के लिये स्वीकार कर दिया था | फिर उसी harvard connection पर काम करने के दौरान मार्क को खुदकी एक social site बनाने का एक बेहतरीन आईडिया आया | और अपने इस बेहतरीन आईडिया को आगे बढ़ाने को लेकर ही फ़रवरी 2004 मे Mark Zuckerberg ने Thefacebook.com नाम का वेबसाइट domain रजिस्टर कर लिया था  | जिसको आज facebook.com के नाम से जाना जाता है | मार्क ने यह काम अपने दोस्त Eduardo Saverin के साथ मिलकर किया था | शुरू मे फेसबुक के प्रोजेक्ट पर Eduardo ने ही invest किया था | जब फेसबुक पर 4000 का ट्रैफिक हो गया तब Mark और उसके पार्टनर Eduardo ने कुछ और नए programmers को काम पर लगाया जो website पर अच्छे तरीके से काम करें | और अब तक mark के 503.6 Million Shares थे और अब Mark Zuckerberg कंपनी के वोट का लगभग 60% नियंत्रित करता है, 35% Eduardo Saverin  और 5% बाकि के नए पार्टनर | 2005 से फेसबुक पूरे USA के सभी संस्थानों और विश्विधालयो मे उपयोग करने योग्य बन गयी | mark बस एक ही बात को मानते थे उनकी वेबसाइट स्टूडेंट के लिये है | फेसबुक पर बहुत तेज़ी से ट्रैफिक बढ़ने लगे और जैसे ही 50 millions traffic हुआ फिर एक बड़ी कंपनी Yahoo ने Mark से फेसबुक को खरीदने का ऑफर किया | Yahoo ने सबसे पहला ऑफर 900 millions डॉलर फेसबुक के लिये ऑफर किया था | हलाकि यह बहुत बड़ी रकम है लेकिन मार्क ने इस ऑफर को पूरा नहीं किया था | इसके साथ ही फेसबुक बहुत आगे बढ़ने लगी और धीरे धीरे यह पूरी दुनिया के कोने कोने मे उपयोग होने लगी और आज फेसबुक पूरी दुनिया की सबसे बड़ी सोशल साइट है, जिस पर हर एक इंटरनेट यूजर अकाउंट बनता है, और साथ ही आज Mark Zuckerberg पूरी दुनिया के सबसे Yongest Billionairs मे से एक है !

Controversy on thefacebook.com | Thefacebook.com पर विवाद 

Mark Zuckerberg की Thefacebook.com पर इस बात का मुकदमा लग गया था कि उन्होंने अपने दोस्तों से इस आईडिया को चुराया है | भारत के दिव्य नरेन्द्र और विन्क्लेवोस ब्रदर्स का ये कहना था कि ये आईडिया उनका था | दिव्य नरेन्द्र का कहना था कि मार्क ने उनके प्रोजेक्ट को चालाकी से हासिल कर लिया और Thefacebook.com नाम से रजिस्टर करा लिया | दिव्य नरेन्द्र ने अदालत मे फैसला जीत लिया और मार्क ने हर्जाने के तौर पर 650 लाख डॉलर उनको दिए, फिर भी दिव्य बाज़ार कि कीमत पर हर्जाना मांग रहे थे और दुबारा मुक़दमा किया लेकिन इस बार दिव्य नरेन्द्र हार गए | इस विवाद को खत्म होने मे 4 वर्ष का समय लगा लेकिन बाद मे सब सही हो गया !

Thefacebook.com को फेसबुक मे बदला

Mark Zuckerberg के पार्टनर Eduardo Saverin ने Thefacebook.com को फेसबुक मे बदलने का सुझाव दिया और 2005 मे इस महत्वपूर्ण बदलाव को अंजाम दिया गया ताकि लोगो को छोटा नाम आसानी से याद रहे सके | मार्क ने 2 लाख अमेरिकी डॉलर मे ये domain ख़रीदा | इसके बाद फेसबुक मे धीरे धीरे बदलाव होते गए और फेसबुक के वर्तमान स्वरुप का निर्माण हुआ !

Mark Zuckerberg Personal Life | मार्क ज़ुकेरबर्ग का निजी जीवन 

Mark zuckerberg की मुलाक़ात harvard university मे Priscilla chan से हुई | Priscilla हार्वर्ड की पूर्व विधार्थिनी थी, उन्होंने 2003 मे एक दूसरे का जानना और साथ बाहर जाना शुरू किया | Priscilla चाइनीज़-वितयमान शरणार्थी की बेटी थी, जो 1975 मे  साइगॉन के गिरने के बाद यूनाइटेड स्टेट आये थे, Priscilla Chan का जन्म Braintree Massachusettes मे हुआ था और 2003 मे वह क्विंसी high school से graduate हुई थी | सितम्बर 2010 मे zuckerberg ने chan को आमंत्रित किया और तभी से वह कैलिफ़ोर्निया यूनिवर्सिटी की एक medical स्टूडेंट बनी | बाद मे वे दोनों पालो आल्टो के अपने किराए के मकान मे रहने लगे | 19 मई 2012 को mark और chan ने अपने 9 साल पुराने रिश्ते को नाम दिया और शादी के बंधन मे बंध गए | इसके बाद ज़ुकेरबर्ग ने यह घोषित किया कि chan को एक छोटी बच्ची की चाह है, Chan कहा था की इस बार उसके गर्भपात होने की आशंका बहुत कम है क्योंकि इससे पहले chan का तीन बार गर्भपात हो चुका है और इसी साल 1 दिसंबर 2015 को इस दम्पत्ति के घर बेटी Maxima Chan Zuckerberg के रूप मे पहली संतान ने जन्म लिया | और zuckerberg और chan की पूर्वघोषणा के अनुसार उन्होंने अपने 99% शेयर उसके नाम कर दिए थे | 2017 मे mark और chan के घर दूसरी बेटी का जन्म हुआ जिसका नाम august chan zuckerberg है | mark zuckerberg फेसबुक के सह-संस्थापक है और उन्होंने इस दुनिया को दोस्तों और अपने रिश्तेदारों से जुड़े रहने का एक नया तरीका दिया है साथ ही उनका नाम दुनिया के महान दानशुरो मे भी आता है | अपने भाषण मे भी उन्होंने कहा था कि मेरे जीवन की सबसे अद्धभुत चीज यही है कि facebook के द्वारा दुनियाभर के लोगो को एक दूसरे से पहचान कराना !




Note: -  Mark Zuckerberg Biography in hindi कैसी लगी आप सबको प्लीज कमेंट करके जरूर बताएं और हमारे द्वारा लिखे गए  आर्टिकल में आपको कोई भी कमी नजर आती है तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं हम उसमें सुधार करके अपडेट कर देंगे | अगर आपको हमारे आर्टिकल पसंद आए तो इसे Facebook,  WhatsApp और अपने दोस्तों में जरूर शेयर करें !


Previous article
Next article

Leave Comments

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads