Ratan Tata Quotes in Hindi | Ratan Tata Thoughts in Hindi - MY THINKING

Ratan Tata Quotes in Hindi | Ratan Tata Thoughts in Hindi

Ratan Tata Quotes in Hindi- रतन टाटा भारत के एक महान प्रमुख उद्योगपति और निवेशक हैं, रतन टाटा ने अपनी कड़ी मेहनत और संघर्ष के बल पर यह मुक़ाम हासिल किया है, आज रतन टाटा लाखों करोड़ों लोगों की दिलो की धड़कन बने हुए हैं, आज के समय में टाटा ग्रुप जो आकाश की बुलंदियों पर है, वो सिर्फ और सिर्फ रतन टाटा जी की मेहनत के बल पर है, रतन टाटा 1991 में टाटा ग्रुप के अध्यक्ष बने थे और 2012 में अपनी अध्यक्षता से इस्तीफा दे दिया था, लेकिन रतन टाटा  आज भी टाटा ग्रुप के ट्रस्ट के अध्यक्ष बने हुए हैं, आज के समय में टाटा ग्रुप दुनियां का सबसे बड़ा बिज़नेस ग्रुप है, आज हम आपके लिए Ratan Tata Quotes in Hindi और Ratan Tata Thoughts in Hindi में इस महान हस्ती के अनमोल विचारों को लेकर आए हैं, हम उम्मीद करते हैं कि रतन टाटा जी के अनमोल विचार आपको बेहद पसंद आएंगे !!

Ratan Tata Quotes in Hindi | Ratan Tata Thoughts in Hindi 



1. अगर आप तेज़ी से चलना चाहते हो तो अकेले चलिये, 
और अगर आप दूर तक चलना चाहते हो तो साथ मिलकर चलिए !!
Ratan Tata Quotes in Hindi, Ratan Tata Thoughts in Hindi
Ratan Tata Quotes in Hindi Image 

2. मिसाल क़ायम करने के लिए,
अपना रास्ता ख़ुद बनाना होता है !!

3. मैं सही निर्णय लेने में ज़्यादा विश्वास नहीं करता हूँ, 
मैं बस निर्णय लेता हूँ फिर उन्हें सही साबित कर देता हूँ !!

4. वह दिन जिस दिन मैं उड़ने के क़ाबिल नहीं रहूँगा, 
वह दिन मेरे लिए मेरी ज़िन्दगी का सबसे मायूस दिन होगा !!

5. अगर आप में बदलाव लाने की इच्छा हो, 
तो आप ज़रूर बदलाव ला सकते हो !!

6. हमें कामयाब इंसानों से प्रेरणा लेनी चाहिए, 
कि जब वो सफ़ल हो सकते हैं तो फिर हम क्यों नहीं लेकिन प्रेरणा लेते समय आँखे खुली होनी चाहिए !!

7. आपको शिक्षा का विशेषाधिकार मिला है, 
यह आपकी ज़िम्मेदारी है कि आप इसके बदले समाज को कुछ दो !!

8. आगे बढ़ने के लिए ज़िन्दगी में उतार चढ़ाव का आना बहुत ज़रूरी है, 
क्योंकि ईसीजी में सीधी लाइन का मतलब होता है कि हम ज़िंदा नहीं हैं !!

9. एक सत्ता और दूसरा धन ये दोनों मेरे प्रमुख सिद्धांत नहीं है !!

10. क़ामयाबी के लिए आपको हर जगह सुनते रहना चाहिए और सीखते रहना चाहिए !!

11. उन हज़ारो पत्थरों (आलोचनाओं ) को अपने पास रख लो जिसे लोग आप पर फेंकते हैं !!
और फिर उन पत्थरों का इस्तेमाल करके एक ईमारत खड़ी करदो !!

12. किसी भी काम प्रति हमेशा हमें अपनी सोच को सकरात्मक रखना चाहिए,
क्योंकि नकरात्मकता हमारी असफलता का कारण बनती है !!

13. दुनियां में करोड़ों लोग मेहनत करते है फिर भी सभी को अलग-अलग परिणाम प्राप्त होते हैं, 
इस सब के लिए मेहनत करने का तरीक़ा ज़िम्मेदार है, इसलिए व्यक्ति को मेहनत करने के लिए में बदलाव करना चाहिए !!


14. वह व्यक्ति जो दूसरों की नक़ल करता है, कुछ समय के लिए सफ़ल तो हो सकता है, 
लेकिन जीवन में कभी भी बहुत आगे नहीं बढ़ पाता है !!

15. जब लोग कहें कि यह नहीं हो सकता, 
तो फिर यह आपकी ज़िम्मेदारी है कि आप उस काम को पूरा करें और उनकी इस गलत फ़हमी को दूर करें !!

16. ऐसी कई चीज़े हैं, जो अगर मुझे दुबारा जीने का मौका मिले तो शायद मैं उन्हें अलग ढंग से करूँगा, 
लेकिन मैं पीछे मुड़ कर यह नहीं देखना चाहूँगा कि मैं क्या नहीं कर पाया !!

17. कोई लोहे को नष्ट नहीं कर सकता लेकिन उसकी अपनी जंग कर सकती है, 
उसी तरह कोई इंसान किसी को बर्बाद नहीं कर सकता लेकिन उसकी अपनी मानसिकता कर सकती है !!

18. ये बात सभी जानते हैं कि सभी के पास एक जैसी योग्यता नहीं होती, 
लेकिन हमारे पास अपनी प्रतिभा को विकसित करने के लिए एक जैसे अवसर होते है !!

19. मैं हमेशा से ही भारत के भविष्य को लेकर बहुत ज़्यादा उत्साहित रहा हूँ, 
मेरा मानना है कि यह महान योग्यताओं वाला एक  महान देश है !!

20. अगर लोगों की सेवा करनी है तो व्यवसायियों को अपनी कंपनियों के हितों से ऊपर उठने की ज़रूरत है !!

इसे भी पढ़े - Ratan Tata Biography in Hindi 

21. मैंने पावर और पैसे का कभी कोई गलत इस्तेमाल नहीं किया है !!

22. पूर्वजों द्वारा विरासत में मिली चीज़ो का महत्त्व समझें और इसे संरक्षित करें !!

23. यदि कोई काम सार्वजनिक की कसौटी पर खरा उतरता है तो इसे ज़रूर करो !!

24. मैं उन लोगों की प्रशंसा करता हूँ जो बहुत सफ़ल हैं लेकिन अगर वह सफलता बहुत ज़्यादा निर्ममता से हासिल तो मैं उस व्यक्ति की प्रशंसा तो करूँगा लेकिन इज़्ज़त नहीं !!

25. जिन जीवन मूल्यों और नीतियों को मैं जीवन में जीता रहा, इसके अतिरिक्त मैं जो संपदा अपने पीछे छोड़ना चाहता हूँ वह यह है कि आप हमेशा जिस चीज़ को सही माने उसके साथ डट कर खड़े रहें और जहाँ तक संभव हो निष्पक्ष बने रहें !!

26. हो सकता है मेरे निर्णयों से कुछ लोग दुःखी हो परन्तु मैं उस इंसान के रूप में पहचाना जाना चाहता हूँ जिसने कभी किसी भी हालत में सही काम को सही ढंग से करने के लिए किसी भी तरह का समझौता नहीं किया !!

27. हर इंसान में कुछ न कुछ विशेष गुण और प्रतिभा ज़रूर होती है, 
इसलिए प्रत्येक इंसान को अपने अंदर मौजूद गुणों और प्रतिभा को पहचानना चाहिए !!

28. मुझे आशा है कि आज से 100 साल बाद टाटा उपक्रम बहुत बड़ा होगा, और भारत में सबसे अच्छा  उपक्रम होगा, सबसे अच्छा होगा अपने काम करने के तरीक़ो के लिए, सबसे अच्छा होगा बेहतरीन चीज़ो के उत्पादन के लिए और सबसे अच्छा होगा अपने नीति और व्यवहारकुशलता के लिए !!

29. मनुष्य को अपनी योग्यता और जीवन की परिस्थितियों के अनुसार अवसर एवं चुनौतियों की पहचान करनी चाहिए !!

30. मैं हमेशा लोगों को प्रोत्साहित करने के लिए कहता हूँ, कहता हूँ लोग प्रश्न पूछे जो अभी तक पूछे नहीं गए हैं, नये विचारों को आगे रखें, नये आइडियाज पर  विमर्श करें ताकि दुनियां को और बेहतरीन बनाया जा सकें !!

31. किसी भी कार्य को पूर्ण करने की समय सीमा होनी चाहिए, 
और हमेशा वो कार्य करना चाहिए जिसे करने में आनंद आ रहा हो !!

32. मैं निश्चित रूप से राजनीती में शामिल नहीं होऊंगा, मैं एक साफ-सुथरे बिजनेसमैन के तौर पर याद किया जाना पसंद करूँगा, जिसने सतह के नीचे की गतिविधियों में हिस्सा ना लिया हो, और जो काफ़ी सफ़ल रहा हो !!

33. मैंने जिनका अनुसरण किया वो बहुत ही महान थे, श्री जे.आर.डी. टाटा भारतीय व्यवसाय के प्रमुख स्तम्भ थे, वे सालों तक टाटा कंपनी की डोर थामे रहे !!

34. जीवन में केवल अच्छी शैक्षिक योग्यता या अच्छा करियर ही काफ़ी नहीं है, आपका लक्ष्य होना चाहिए कि एक सफ़ल और संतुलित जीवन जिया जाए, संतुलित जीवन का मतलब है आपका स्वास्थ्य, लोगों से अच्छे सम्बन्ध और मन की शांति ये सब कुछ अच्छा होना चाहिए !!

35. केवल पैसा और शौहरत कमाना ही काफ़ी नहीं है, सोचिये जब आपका किसी से ब्रेकअप हो तो उस दिन कंपनी में प्रमोशन कोई मायने नहीं रखता, जब आपकी पीठ में दर्द हो तो कार ड्राइविंग करने में कोई आनंद नहीं आता, जब आपके दिमाग़ में टेंशन हो तो शॉपिंग करने में भी कोई मज़ा नहीं आता, ये जीवन आपका है इसे इतना गंभीर ना बनाइये, हम सब इस दुनिया में कुछ पलों के मेहमान हैं तो ज़िन्दगी का आनंद लें !!

36. हम लोग इंसान हैं कोई कंप्यूटर नहीं, 
इसलिए ज़िन्दगी का मज़ा लीजिये इसे गंभीर मत बनाइये !!

37. सब कुछ ठीक है, कभी कभी काम से छुट्टी लेना, क्लास बंक करना, किसी परीक्षा में कम नंबर लाना या छोटे भाई बहनों से झगड़ना सब कुछ ठीक है सब चलता है, जब हम अपने जीवन के आख़िरी पड़ाव में होंगे, तो यही छोटी-छोटी बातें हमें हसाएंगी और कंपनी के प्रमोशन,  पैसा, 24 घंटे काम ये सब उस समय हमारे लिए कोई मायने नहीं रखेगा !!

38. पेड़ काटने से पहके कुल्हाड़ी की धार देखने की ज़रूरत होती है, इसलिए अगर 8 घंटे में पेड़ काटना है तो 6 घंटे कुल्हाड़ी की धार तेज़ करने में लगाने पर सफलता हासिल करने के अवसर बढ़ जाते हैं !!

39. हम इस दुनिया में एक मोबाइल के रिचार्ज की तरह हैं, जो अपनी वैलिडिटी के बाद समाप्त हो जाता है, इसी तरह हमारी भी वैलिडिटी है अगर हम भाग्यशाली रहें तो कम से कम 50 साल तो जियेंगे, इन 50 सालों में 2500 वीकेंड्स होते हैं, क्या तब भी हमें काम करने की ज़रूरत है, ज़िन्दगी को इतना भी कठिन ना बनाओ की खुशियाँ आपसे दूर हो जाएं !!

40. जो समस्या को अपने ही ढंग से निपटाने की कोशिश करता है उसका दिमाग़ बहुत तेज़ी से चलता है, और उसे समस्या बोझ नहीं लगती और ना ही कोई तनाव पैदा होता है बल्कि उसे काम करने में आनंद आता है, और वो काम नया इतिहास रचता है !!

41. आप अफ्रीका जैसे देशो में और आपके आस-पास एशिया के कुछ हिस्सों में, बहुत ही ज़्यादा गरीबी और कुपोषित बच्चें देखते हैं, और आप फिर अपने आप को देखते हैं, जो आराम से सुखपूर्वक जी रहें होते हैं, मुझे लगता है यह कोई बहुत ही असंवेदनशील इंसान होगा, जो यह देखकर भी नहीं सोचेगा कि उनके लिए ज़रूर कुछ किया जाना चाहिए !!

42. मैंने अपनी टाटा कंपनी के हर एक व्यक्ति को इस तरह का बना दिया है, 
कि वे एक निश्चित छोटे दायरे में सोचने के बजाय विश्व स्तर पर सोचने लगे हैं !!

43. अपने चारो तरफ नज़रों को दौड़ाकर देखो, दुनियां सफलता की मिसाल से भरी पड़ी है, तमाम बड़ी कंपनियों के उदाहरण हैं, ज़रा सोचों इन कंपनियों को बनाने का आईडिया कहाँ से आया, गूगल, एप्पल अमेज़न, माइक्रोसॉफ्ट, फेसबुक, जैसी कंपनिया कहाँ से आई, जब किसी ने सोचा कि यह काम किया जा सकता है, ये मुमकिन है !!

44. जीवन में एक बात हमेशा याद रखना, आप चाहे जितने क़ामयाब हो जाओ लेकिन कभी विनम्रता मत छोड़ना !!

45. जीवन में कभी किसी नोबेल विजेता के पास बैठकर देखना, वो आपको कभी महसूस नहीं होने देगा कि वो इतना बड़ा अवार्ड जीत चुका है, उनके आस पास के लोगों से ही आपको उनकी महानता के बारे में पता चलेगा !!

46. भारत के लोकतंत्र में निर्णय भी देर से लिए जाते हैं, और नतीजे भी देर आते हैं !!

47. मेरे पास दो या तीन कारे हैं जो मुझे बहुत पसंद हैं लेकिन उनमें से मेरी सबसे पसंदीदा कार फेरारी है, जो मैं ख़ुद चलाता हूँ !!

48. जो लोग मज़बूत होते हैं वह जीवित रहते हैं, 
और जो कमज़ोर होते हैं वो मर जाते हैं !!

49. ये दुनिया सिर्फ ज़रूरत के हिसाब से चलती हैं, 
सर्दियों में जिस सूरज का सब इंतेज़ार करते हैं, गर्मियों में उसी सूरज का सब तिरस्कार करते हैं, 
इसलिए आपकी क़ीमत भी तब तक ही है जब तक आपकी ज़रूरत है !!

50. एक चीज़ जो मैं और भी अलग ढंग से कर सकता था वो यह है कि मैं और भी अधिक सेवामुक्त होता !!


Read more:-

Note:- Ratan Tata Quotes in Hindi की पोस्ट कैसी लगी आपको प्लीज आप कमेंट करके ज़रूर बताए अगर आपको हमारे द्वारा शेयर किये गए आर्टिकल में कोई भी कमी नज़र आती है तो कमेंट बॉक्स में ज़रूर बताए हम उसमे सुधार करके अपडेट करते रहेंगे | हमारी पोस्ट आपको अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों रिश्तेदारों और अपने सोशल मीडिया अकाउंट Facebook, Whatsapp, Instagram और  Twitter पर ज़रूर शेयर करे !

Email Subscription ज़रूर करें और पाए New and more आर्टिकल आपकी मेल पर सबसे पहले !

Previous article
Next article

1 Comments

Please do not enter any spam link in the comment box.

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads