Hindi Quotes
1. कामयाब लोग अपने फैसले से दुनिया को बदल देते
हैं !
और नाकामयाब लोग दुनिया के डर से अपने फैसले
बदल देते हैं !!"
Success Quotes in Hindi | Success Status in Hindi | Success Thoughts in Hindi
Success Quotes- आज की यह पोस्ट उन लोगो के लिये हैं जो जीवन में Success होना चाहते हैं ! आज हम Success पर कुछ बेहतरीन Quotes लेकर आये हैं | जिनको पढ़कर आप काफ़ी Motivate होंगे और सफलता की ओर बढ़ना चाहेंगे | जीवन में सफलता बहुत ज़रूरी है आज हर व्यक्ति कामयाब होना चाहता है | सफलता केवल एक रात में नहीं मिलती है यह उन्हीं लोगों को प्राप्त होती है जो कड़ी मेहनत और कठिन संघर्ष करते हैं | कठिन परिश्रम ही सफलता की कुंजी है | तो चलिये Success Quotes in hindi में कुछ अच्छे Success Thoughts और Success Status को पढ़ते है !
Success Quotes in Hindi | Success Status in Hindi | Success Thoughts in Hindi
1. कामयाब लोग अपने फैसले से दुनिया को बदल देते
हैं !
और नाकामयाब लोग दुनिया के डर से अपने फैसले
बदल देते हैं !!"
![]() |
Success Quotes |
2. "सब्र एक ऐसी सवारी है जो गिरने नहीं देती अपने
सवार को न किसी की नज़रों में न किसी के क़दमों
में !
सवार को न किसी की नज़रों में न किसी के क़दमों
में !
इसलिए सब्र कीजिए और अपने कर्म पर ध्यान
दीजिए सफलता आपके क़दम चूमेगी !!"
दीजिए सफलता आपके क़दम चूमेगी !!"
3. "कभी भी कामयाबी को दिमाग़ में और नाकामयाबी
को दिल में जगह न देना !
क्योंकि कामयाबी दिमाग़ में घमंड और नाकामयाबी
दिल में मायूसी पैदा करती है !!"
को दिल में जगह न देना !
क्योंकि कामयाबी दिमाग़ में घमंड और नाकामयाबी
दिल में मायूसी पैदा करती है !!"
4. "जिस चीज़ को आप चाहते हैं उस चीज़ में सफल
होना !
जिस चीज़ को आप नहीं चाहते उस चीज़ में सफल
होने से बेहतर है !!"
होना !
जिस चीज़ को आप नहीं चाहते उस चीज़ में सफल
होने से बेहतर है !!"
5. "हमेशा याद रखिए सफलता के लिए किया गया
आपका अपना संकल्प !
किसी भी और संकल्प से ज़्यादा महत्व रखता है !!
आपका अपना संकल्प !
किसी भी और संकल्प से ज़्यादा महत्व रखता है !!
6. "यदि आप सफलता चाहते हैं तो इसे अपना लक्ष्य
न बनाइये सिर्फ वो कीजिये जो करना आपको
अच्छा लगता है जिसमे आपको विश्वास हो !
सफलता खुद-बा-खुद आपको मिल जाएगी !!"
न बनाइये सिर्फ वो कीजिये जो करना आपको
अच्छा लगता है जिसमे आपको विश्वास हो !
सफलता खुद-बा-खुद आपको मिल जाएगी !!"
7. "सफल होने के लिए सफलता की इच्छा !
असफलता के भय से अधिक होनी चाहिये !!"
असफलता के भय से अधिक होनी चाहिये !!"
8. "दुनिया में दो तरह के लोग हैं जो आपसे कहेंगे कि
आप इस दुनियां मे कोई अंतर नहीं ला सकतें !
एक वो जो प्रयास करने से डरते हैं और दूसरे वो
जो डरते हैं कि आप सफल हो जायेंगे !!"
आप इस दुनियां मे कोई अंतर नहीं ला सकतें !
एक वो जो प्रयास करने से डरते हैं और दूसरे वो
जो डरते हैं कि आप सफल हो जायेंगे !!"
9. "सफलता पहले से की गयी तैयारी पर निर्भर है !
और बिना ऐसी तैयारी के असफलता निश्चित
है !!"
और बिना ऐसी तैयारी के असफलता निश्चित
है !!"
10. "अपनी असफलताओ से शर्मिंदा न हों !
उनसे सीखे और फिर से शुरुआत करें !!"
उनसे सीखे और फिर से शुरुआत करें !!"
11. "दुनिया की हर चीज़ ठोकर खाने से टूट जाती है !
एक सफलता ही है जो ठोकर खाकर ही मिलती
है !!"
एक सफलता ही है जो ठोकर खाकर ही मिलती
है !!"
12. "हार और जीत हमारी सोच पर निर्भर करती है !
मान लिया तो हार और अगर ठान लिया तो
जीत !!"
मान लिया तो हार और अगर ठान लिया तो
जीत !!"
13. "मंज़िल पर पहुँचना है तो कभी राह के काँटों से
मत घबराना !
क्योंकि कांटे ही तो बढ़ाते हैं रफ़्तार हमारे क़दमों
की !!"
मत घबराना !
क्योंकि कांटे ही तो बढ़ाते हैं रफ़्तार हमारे क़दमों
की !!"
14. "असफलता के समय आंसू पोछने वाली एक
ऊँगली उन दस उंगलियों से अधिक महत्वपूर्ण है !
जो सफलता मिलने पर एक साथ ताली बजाती
हैं !!"
ऊँगली उन दस उंगलियों से अधिक महत्वपूर्ण है !
जो सफलता मिलने पर एक साथ ताली बजाती
हैं !!"
15. "सफलता एक घटिया शिक्षक हैं !
जो लोगो मे ऐसी सोच विकसित कर देता है कि
वो असफल नहीं हो सकतें !!"
जो लोगो मे ऐसी सोच विकसित कर देता है कि
वो असफल नहीं हो सकतें !!"
16. "वो कामयाबी ही क्या जो अपनों को भुला दें !
और वो नाकामयाबी ही क्या जो उम्र भर के
लिए रुला दें !!"
और वो नाकामयाबी ही क्या जो उम्र भर के
लिए रुला दें !!"
17. "कामयाबी तक जाने वाले रास्ते सीधे नहीं होते !
लेकिन कामयाबी मिलने के बाद सभी रास्ते सीधे
हो जाते हैं !!"
लेकिन कामयाबी मिलने के बाद सभी रास्ते सीधे
हो जाते हैं !!"
18. "कामयाब इंसान भले ही ख़ुश न रहे !
लेकिन ख़ुश रहने वाला इंसान कामयाब ज़रूर
होता है !!"
लेकिन ख़ुश रहने वाला इंसान कामयाब ज़रूर
होता है !!"
19. "तुम हारो या जीतो लेकिन कोशिश मत छोड़ो !
खुलते है दरवाज़े खट खटा देने के बाद !!"
खुलते है दरवाज़े खट खटा देने के बाद !!"
20. "अगर पाना है मंज़िल को तो अपना रहनुमा खुद
बनो !
वो अक्सर भटक जाते हैं जिन्हें सहारा मिल जाता
है !!"
बनो !
वो अक्सर भटक जाते हैं जिन्हें सहारा मिल जाता
है !!"
![]() |
Success Quotes |
21. "सफलता को सिर पर चढ़ने न दें !
और असफलता को दिल मे उतरने न दें !!"
और असफलता को दिल मे उतरने न दें !!"
22. "जो हो गया उसे सोचा नहीं करते, जो मिल गया
उसे खोया नहीं करते !
हासिल उन्हें होती है सफलता जो वक़्त और
हालात पर रोया नहीं करते !!"
उसे खोया नहीं करते !
हासिल उन्हें होती है सफलता जो वक़्त और
हालात पर रोया नहीं करते !!"
23. "जब तक आप जो कर रहें हैं उसे पसंद नहीं
करते !
तब तक आप सफलता नहीं पा सकतें !!"
करते !
तब तक आप सफलता नहीं पा सकतें !!"
24. "जीत तब सबसे मीठी हो जाती है !
जब आपने हार का स्वाद चखा हो !!"
जब आपने हार का स्वाद चखा हो !!"
25. "जीतने का असली मज़ा तो तब है !
जब सब आपके हारने का इंतेज़ार कर रहें हो !!"
जब सब आपके हारने का इंतेज़ार कर रहें हो !!"
26. "बोलने से पहले आपको दो बार सोचना चाहिए !
क्योंकि आपके शब्द किसी के मन में सफलता
और असफलता का बीज बो सकतें हैं !!"
क्योंकि आपके शब्द किसी के मन में सफलता
और असफलता का बीज बो सकतें हैं !!"
27. "सफल लोग हमेशा दूसरों की मदद के लिए
अवसर तलाशते रहते हैं !
और वहीं असफल लोग कहते हैं इससे भला मेरा
क्या फायदा !!"
अवसर तलाशते रहते हैं !
और वहीं असफल लोग कहते हैं इससे भला मेरा
क्या फायदा !!"
28. "ज़िन्दगी कांटों का सफर है, हौसला इसकी
पहचान है !
रास्तो पर तो सभी चलते हैं जो रास्ता बनाए वही
इंसान है !!"
पहचान है !
रास्तो पर तो सभी चलते हैं जो रास्ता बनाए वही
इंसान है !!"
29. "असफलता के बाद हौसला रखना आसान है !
लेकिन सफलता के बाद नम्रता रखना उतना ही
कठिन है !!"
लेकिन सफलता के बाद नम्रता रखना उतना ही
कठिन है !!"
30. "अपने आपको मनुष्य बनाने का प्रयत्न करो !
अगर इसमें सफल हो गए तो हर काम में सफलता
मिलेगी !!"
अगर इसमें सफल हो गए तो हर काम में सफलता
मिलेगी !!"
31. "खुद की तरक़्क़ी मे इतना वक़्त लगा दो !
कि दूसरों की बुराई करने का वक़्त ही न मिले !!"
कि दूसरों की बुराई करने का वक़्त ही न मिले !!"
![]() |
Success Quotes |
32. "कामयाब होने के लिए अच्छे मित्रो की ज़रूरत
होती है !
और ज़्यादा कामयाब होने के लिए अच्छे शत्रुओ
की आवश्यकता होती है !!"
होती है !
और ज़्यादा कामयाब होने के लिए अच्छे शत्रुओ
की आवश्यकता होती है !!"
33. "असंभव शब्द का प्रयोग केवल कायर व्यक्ति ही
करते हैं !
बुद्धिमान और बहादुर व्यक्ति अपना मार्ग स्वयं
बनाते हैं !!"
करते हैं !
बुद्धिमान और बहादुर व्यक्ति अपना मार्ग स्वयं
बनाते हैं !!"
34. "असफलता का ये मतलब नहीं है कि आप
असफल हैं !
इसका बस ये मतलब है कि आप अभी तक
सफल नहीं हुए हैं !!"
असफल हैं !
इसका बस ये मतलब है कि आप अभी तक
सफल नहीं हुए हैं !!"
35. "ऊँचा उठना है तो अपने अंदर के अहंकार को
निकाल कर स्वयं को हल्का कीजिये !
क्योंकि ऊँचा वही उठता है जो हल्का होता है !!"
निकाल कर स्वयं को हल्का कीजिये !
क्योंकि ऊँचा वही उठता है जो हल्का होता है !!"
36. "ज़िन्दगी मे मन चाहा रास्ता बना बनाया नहीं
मिलता उसे खुद बनाना पड़ता है !
जिसने जैसा मार्ग बनाया उसे वैसी ही मंज़िल
मिलती है !!"
मिलता उसे खुद बनाना पड़ता है !
जिसने जैसा मार्ग बनाया उसे वैसी ही मंज़िल
मिलती है !!"
37. "जो सपने देखते हैं और उन्हें पूरा करने की कीमत
चुकाने को तैयार रहते हैं !
जीवन में वही लोग सफल होते हैं !!"
चुकाने को तैयार रहते हैं !
जीवन में वही लोग सफल होते हैं !!"
38. "दूसरों की अपेक्षा यदि आपको सफलता देर से
मिले तो निराश नहीं होना चाहिए !
यह सोचिये कि मकान बनने से ज़्यादा समय
महल बनने में लगता है !!"
मिले तो निराश नहीं होना चाहिए !
यह सोचिये कि मकान बनने से ज़्यादा समय
महल बनने में लगता है !!"
39. "वह व्यक्ति सफलता की कीमत कभी नहीं समझ
सकता !
जो कभी असफल नहीं हुआ हो !!"
सकता !
जो कभी असफल नहीं हुआ हो !!"
41. "सफलता का एक आसान फार्मूला है !
आप अपना सर्वोत्तम दीजिए हो सकता है लोग
उसे पसंद भी करें !!"
आप अपना सर्वोत्तम दीजिए हो सकता है लोग
उसे पसंद भी करें !!"
42. "सफल व्यक्तियों के सींग नहीं होते हैं !
यानि आप भी सफल हो सकतें हैं !!"
यानि आप भी सफल हो सकतें हैं !!"
43. "यदि हार की कोई सम्भावना न हो !
तो जीत का कोई अर्थ नहीं है !!"
तो जीत का कोई अर्थ नहीं है !!"
44. "अगर हम आज अपने जीवन में असफल हैं !
तो इसका प्रमुख कारण हमारा खुद पर विश्वास
न होना है !!"
तो इसका प्रमुख कारण हमारा खुद पर विश्वास
न होना है !!"
45. "कठिन परिस्थितियों में समझदार इंसान रास्ता
खोजता है !
और कमज़ोर इंसान बहाना !!"
खोजता है !
और कमज़ोर इंसान बहाना !!"
46. "यदि किसी काम में सफलता नहीं मिल रही है !
तो काम करने के तरीक़ो को बदलिए इरादों को
नहीं !!"
तो काम करने के तरीक़ो को बदलिए इरादों को
नहीं !!"
47. "जब लोग आपके खिलाफ बोलने लगे !
तो समझ लो आप सफलता की ओर बढ़ रहे
हो !!"
तो समझ लो आप सफलता की ओर बढ़ रहे
हो !!"
48. "एक मिनट की सफलता !
बरसो की असफलता की कीमत चुका देती है !!"
बरसो की असफलता की कीमत चुका देती है !!"
49. "कुछ लोग सफलता के केवल सपने देखते हैं !
जबकि कुछ अन्य सफलता के लिए लोग रात भर
जागते हैं और कड़ी मेहनत करते हैं !!"
जबकि कुछ अन्य सफलता के लिए लोग रात भर
जागते हैं और कड़ी मेहनत करते हैं !!"
50. "जब आप सफलता पा लेंगे तो सभी का मुँह बंद
हो जाएगा !
लेकिन लोगो का मुँह बंद करने के लिए आपको
जी तोड़ मेहनत करनी होगी !!"
हो जाएगा !
लेकिन लोगो का मुँह बंद करने के लिए आपको
जी तोड़ मेहनत करनी होगी !!"
![]() |
Success Quotes |
51. "सफलता हासिल करने से पहले आपको बहुत से
छोटे छोटे प्रयास करने होते हैं !
जिन्हें न कोई देखता है और न ही कोई सराहता है !!"
छोटे छोटे प्रयास करने होते हैं !
जिन्हें न कोई देखता है और न ही कोई सराहता है !!"
52. " सफलता तुम्हरा परिचय दुनिया को करवाती है !
और असफलता दुनिया का परिचय आपको
करवाती है !!"
और असफलता दुनिया का परिचय आपको
करवाती है !!"
53. "हर सफल व्यक्ति की एक दर्दनाक कहानी होती है
और हर दर्दनाक कहानी का सफल अंत होता है !
इसलिए दर्द को स्वीकारे और सफलता प्राप्त
करें !!"
और हर दर्दनाक कहानी का सफल अंत होता है !
इसलिए दर्द को स्वीकारे और सफलता प्राप्त
करें !!"
54. "जो लोग अपने काम से प्यार करते हैं वे दूसरे
लोगों से मीलों आगे निकल जाते हैं !
इसलिए कोई ऐसा काम कीजिये जिसे करना
आप पसंद करते हो !!"
लोगों से मीलों आगे निकल जाते हैं !
इसलिए कोई ऐसा काम कीजिये जिसे करना
आप पसंद करते हो !!"
55. "जो लोग केवल बैठकर सोंचते रहते हैं वे कभी
सफल नहीं हो सकतें !
क्योंकि सफल होने के लिए लगातार कोशिश
करनी होती है !!"
सफल नहीं हो सकतें !
क्योंकि सफल होने के लिए लगातार कोशिश
करनी होती है !!"
56. "बड़ी सफलता हासिल करने के लिए !
लम्बे समय तक परिश्रम करना होता है !!"
लम्बे समय तक परिश्रम करना होता है !!"
57. "आप अपनी सोच से बड़ी सफलता नहीं पा
सकतें !
इसलिए अपनी सोच बड़ी रखिये और बड़े सपने
देखिये !!"
सकतें !
इसलिए अपनी सोच बड़ी रखिये और बड़े सपने
देखिये !!"
58. "सफलता केवल रात भर में प्राप्त नहीं हो सकती !
यह तो लगातार सालो तक कड़ी मेहनत का
नतीजा है !!"
यह तो लगातार सालो तक कड़ी मेहनत का
नतीजा है !!"
![]() |
Success Quotes |
59. "मेहनत इतनी ख़ामोशी से करो !
कि सफलता शोर मचा दें !!"
कि सफलता शोर मचा दें !!"
60. "सफलता की लड़ाई अकेले ही लड़नी पड़ती है !
सैलाब उमड़ता है जीत जाने के बाद !!"
सैलाब उमड़ता है जीत जाने के बाद !!"
61. "जिसकी सफलता रोकी नहीं जा सकती !
उसकी बदनामी शुरू की जाती है !!"
उसकी बदनामी शुरू की जाती है !!"
62. "इंसान को कठिनाइयों की आवश्यकता होती है !
क्योंकि सफलता का आनंद उठाने के लिए यह
ज़रूरी है !!"
क्योंकि सफलता का आनंद उठाने के लिए यह
ज़रूरी है !!"
63. "हमेशा ध्यान में रखिए कि आपका सफल होने
का संकल्प !
किसी भी और संकल्प से ज़्यादा महत्वपूर्ण है !!"
का संकल्प !
किसी भी और संकल्प से ज़्यादा महत्वपूर्ण है !!"
64. बीता हुआ कल कभी बदला नहीं जा सकता !
लेकिन आने वाला वक़्त हमेशा आपके हाथ में
होता है !!"
लेकिन आने वाला वक़्त हमेशा आपके हाथ में
होता है !!"
65. "सफलता पाने के लिए यह ज़रूरी होता है !
कि आप किसी के भरोसे न बैठे रहें !!"
कि आप किसी के भरोसे न बैठे रहें !!"
66. "सफलता जल्दी मिल जाए या देर से मिले यह
महत्वपूर्ण नहीं है !
बल्कि महत्वपूर्ण यह होता है कि सफलता
बरक़रार रहती है या नहीं !!"
महत्वपूर्ण नहीं है !
बल्कि महत्वपूर्ण यह होता है कि सफलता
बरक़रार रहती है या नहीं !!"
67. "खुद को व्यस्त रखिए लेकिन उन लोगों के लिए
ज़रूर समय निकालिये !
जो अप्रत्यक्ष रूप से आपकी सफलता में
भागीदारी हैं !!"
ज़रूर समय निकालिये !
जो अप्रत्यक्ष रूप से आपकी सफलता में
भागीदारी हैं !!"
68. "सफलता का अहम सूत्र यह है कि अपनी योजना
किसी को मत बताओ !
जब तक कि सामने वाला व्यक्ति आपके साथ
काम न कर रहा हो !!"
किसी को मत बताओ !
जब तक कि सामने वाला व्यक्ति आपके साथ
काम न कर रहा हो !!"
69. "ज़्यादा नहीं बस इतने सफल हो जाओ !
कि अपने माता-पिता की हर ख्वाहिश पूरी कर
सको !!"
कि अपने माता-पिता की हर ख्वाहिश पूरी कर
सको !!"
![]() |
Success Quotes |
70. "निंदा से घबराकर अपने लक्ष्य को न छोड़िये !
क्योंकि लक्ष्य मिलते ही निंदा करने वालो की राय
बदल जाती है !!"
क्योंकि लक्ष्य मिलते ही निंदा करने वालो की राय
बदल जाती है !!"
71. "जो चाहा वो मिल जाना सफलता है !
जो मिल जाए उसे चाहना ख़ुशी है !!"
जो मिल जाए उसे चाहना ख़ुशी है !!"
72. "ज़िन्दगी में असली सफलता हम तब ही हासिल
करते हैं !
जब हम दूसरों को सफल होने में मदद करते
हैं !!"
करते हैं !
जब हम दूसरों को सफल होने में मदद करते
हैं !!"
73. "सफलता पाने के लिए किसी भी खास समय का
इंतेज़ार मत कीजिए !
अपितु अपने हर समय को खास बना लीजिए !!"
इंतेज़ार मत कीजिए !
अपितु अपने हर समय को खास बना लीजिए !!"
74. "जिसमें सब्र है और जो मेहनत से नहीं घबराता !
कामयाबी उसके कदम चूमती है !!"
कामयाबी उसके कदम चूमती है !!"
75. "लक्ष्य के आधे रास्ते पर पहुंच कर कभी वापस न
लौटे !
क्योंकि वापस लौटने पर आपको उतनी ही दुरी
तय करनी पड़ेगी जितनी तय करने पर आप लक्ष्य
पर पहुंच सकतें हो !!"
लौटे !
क्योंकि वापस लौटने पर आपको उतनी ही दुरी
तय करनी पड़ेगी जितनी तय करने पर आप लक्ष्य
पर पहुंच सकतें हो !!"
76. "संभव और असंभव के बीच की दुरी !
व्यक्ति के निश्चय पर निर्भर करती है !!"
व्यक्ति के निश्चय पर निर्भर करती है !!"
78. "आत्मविश्वास और कड़ी मेहनत, असफलता
नामक बीमारी को मारने के लिए सबसे बढ़िया
दवाई है !
ये आपको एक सफल व्यक्ति बनाती है !!"
नामक बीमारी को मारने के लिए सबसे बढ़िया
दवाई है !
ये आपको एक सफल व्यक्ति बनाती है !!"
79. "संभव की सीमा जानने का बस एक ही तरीक़ा
है !
असंभव से भी आगे निकल जाना !!"
है !
असंभव से भी आगे निकल जाना !!"
80. "कोई भी लक्ष्य इंसान के साहस से बड़ा नहीं !
हारा वही जो दिल से लड़ा नहीं !!"
हारा वही जो दिल से लड़ा नहीं !!"
81. "मंज़िल मिले न मिले ये तो मुकद्दर की बात है !
लेकिन हम कोशिश भी न करें ये तो गलत बात
है !!"
लेकिन हम कोशिश भी न करें ये तो गलत बात
है !!"
82. "महानता इस बात में नहीं कि इंसान कभी न गिरे !
गिरना इंसान की नियति है, महानता तो गिर कर
उठने और आगे बढ़ जाने में है !!"
गिरना इंसान की नियति है, महानता तो गिर कर
उठने और आगे बढ़ जाने में है !!"
83. "यदि कोई आप पर व्यंग करता है आलोचना
करता है तो बुरा मत मानो !
व्यंग सफल लोगों के खिलाफ असफल लोगों का
हथियार है !!"
करता है तो बुरा मत मानो !
व्यंग सफल लोगों के खिलाफ असफल लोगों का
हथियार है !!"
84. "सफलता पाने के रास्ते में आपकी सफल बनने
की इच्छा !
आपके असफल होने के डर से कई गुना बड़ी
होती है !!"
की इच्छा !
आपके असफल होने के डर से कई गुना बड़ी
होती है !!"
![]() |
Success Quotes |
85. "दूर से हमें आगे के सभी रास्ते बंद नज़र आते हैं !
क्योंकि सफलता के रास्ते हमारे लिए तभी खुलते
हैं जब हम उसके बिलकुल करीब पहुँच जाते
हैं !!"
क्योंकि सफलता के रास्ते हमारे लिए तभी खुलते
हैं जब हम उसके बिलकुल करीब पहुँच जाते
हैं !!"
86. आप यह नहीं कह सकतें कि आपके पास समय
नहीं है !
क्योंकि आपको भी दिन में उतना ही समय मिलता
है जितना एक सफल व्यक्ति को मिलता है !!"
नहीं है !
क्योंकि आपको भी दिन में उतना ही समय मिलता
है जितना एक सफल व्यक्ति को मिलता है !!"
87. "जिस व्यक्ति ने कभी गलती ही नहीं की !
उसने कभी कुछ नया करने की कोशिश ही नहीं
की !!"
उसने कभी कुछ नया करने की कोशिश ही नहीं
की !!"
88. "अगर आप किसी चीज़ के सपने देख सकतें हो !
तो आप उसे हासिल भी कर सकतें हो !!"
तो आप उसे हासिल भी कर सकतें हो !!"
90. "कुछ अलग करना है तो भीड़ से हटकर चलो !
भीड़ साहस तो देती है लेकिन आपकी पहचान
छीन लेती है !!"
भीड़ साहस तो देती है लेकिन आपकी पहचान
छीन लेती है !!"
91. "जो अपने क़दमों की काबिलियत पर विश्वास
रखते हैं !
वो लोग अक्सर मंज़िल पर पहुँच पाते हैं !!"
रखते हैं !
वो लोग अक्सर मंज़िल पर पहुँच पाते हैं !!"
92. "सारी दुनिया कहती है कि हार मान लो !
लेकिन दिल ये कहता है एक बार और कोशिश
करो, तुम ये ज़रूर कर सकतें हो !!"
लेकिन दिल ये कहता है एक बार और कोशिश
करो, तुम ये ज़रूर कर सकतें हो !!"
93. "एक सफल व्यक्ति हमेशा कुछ अच्छा हासिल
करने के लिए प्रेरित होता है !
न कि किसी को पराजित करने के लिए !!"
करने के लिए प्रेरित होता है !
न कि किसी को पराजित करने के लिए !!"
94. "अगर आप 1000 बार भी असफल हुए है !
तो एक बार और प्रयास करें !!"
तो एक बार और प्रयास करें !!"
95. "अगर आप रेत पर अपने क़दमों के निशान
छोड़ना चाहते हैं !
तो एक ही उपाय है अपने क़दम पीछे मत
खींचिए !!"
छोड़ना चाहते हैं !
तो एक ही उपाय है अपने क़दम पीछे मत
खींचिए !!"
96. "असफलता और सफलता दोनों ही अवस्थाओं में
लोग आपकी ही बातें करेंगे !
सफल होने पर प्रेरणा के रूप में और असफल
होने पर सीख के रूप में !!"
लोग आपकी ही बातें करेंगे !
सफल होने पर प्रेरणा के रूप में और असफल
होने पर सीख के रूप में !!"
![]() |
Success Quotes |
97. "उन पर ध्यान मत दीजिये जो आपकी पीठ पीछे
बुराई करते हैं !
इसका सीधा सा अर्थ है कि आप उनसे दो क़दम
आगे हैं !!"
बुराई करते हैं !
इसका सीधा सा अर्थ है कि आप उनसे दो क़दम
आगे हैं !!"
98. "सफलता हमेशा उन्हीं लोगों को मिलती है !
जो सफल व्यक्तियों की तरह सोचना शुरू कर
देते हैं !!"
जो सफल व्यक्तियों की तरह सोचना शुरू कर
देते हैं !!"
99. "यूँ ज़मीन पर बैठकर क्यूँ आसमान देखता है !
पँखो को खोल और उड़ ज़माना सिर्फ उड़ान
देखता है !!"
पँखो को खोल और उड़ ज़माना सिर्फ उड़ान
देखता है !!"
100. "मेहनत वो सुनहरी चाबी है !
जो बंद भविष्य के दरवाज़े भी खोल देती है !!"
Read more:-
Bill Gates Quotes
Love Quotes
Motivational Quotes
Life Quotes
Sad Quotes
Attitude Quotes
Note: - Success Quotes in hindi पोस्ट कैसी लगी आप सबको प्लीज कमेंट करके जरूर बताएं और हमारे द्वारा लिखे गए आर्टिकल में आपको कोई भी कमी नजर आती है तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं हम उसमें सुधार करके अपडेट कर देंगे | अगर आपको हमारे आर्टिकल पसंद आए तो इसे Facebook, WhatsApp और अपने दोस्तों में जरूर शेयर करें !
जो बंद भविष्य के दरवाज़े भी खोल देती है !!"
![]() |
Success Quotes |
Read more:-
Bill Gates Quotes
Love Quotes
Motivational Quotes
Life Quotes
Sad Quotes
Attitude Quotes
Note: - Success Quotes in hindi पोस्ट कैसी लगी आप सबको प्लीज कमेंट करके जरूर बताएं और हमारे द्वारा लिखे गए आर्टिकल में आपको कोई भी कमी नजर आती है तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं हम उसमें सुधार करके अपडेट कर देंगे | अगर आपको हमारे आर्टिकल पसंद आए तो इसे Facebook, WhatsApp और अपने दोस्तों में जरूर शेयर करें !
Previous article
Next article
बहुत ही उम्दा जानकारी
ReplyDeletesir nice post for me thank's mene bhi aap hi ki trha ek chhoti koshish kari ha krpya padiyega jarur success status
ReplyDeleteNice
ReplyDeleteNice 👍 supr
ReplyDelete