YouTube se paise kaise kamaye | How to earn money from YouTube in Hindi - MY THINKING

YouTube se paise kaise kamaye | How to earn money from YouTube in Hindi

YouTube -जब बात ऑनलाइन पैसा कमाने की हो तो YouTube सबसे अच्छा प्लेटफार्म है, Online पैसा कमाने के तो बहुत सारे तारीके हैं, लेकिन यूट्यूब से पैसे कमाना सबसे अच्छा है, जो पूरी दुनिया में सबसे ज़्यादा पॉपुलर है, YouTube अमेरिका का एक वीडियो watch करने वाला प्लेटफार्म है, हर साल लाखों की तादाद में बच्चे अपनी पढ़ाई पूरी करते हैं और फिर सरकारी या प्राइवेट नौकरी की तलाश में निकलते हैं लेकिन सभी को नौकरी मिल जाये ऐसा possible नहीं है, बढ़ती बेरोज़गारी और महंगाई लोगों की कमर तोड़ रही है, ऐसे में लोग ऑनलाइन पैसा कमाने की ओर बहुत तेज़ी से बढ़ रहें हैं, और ऑनलाइन पैसा कमाने में सबसे ज़्यादा पॉपुलर और शानदार तरीक़ा जो लाइफ टाइम आपको पैसा देगा वो है यूट्यूब से पैसा कमाना अगर आप भी यूट्यूब से पैसा कमाना चाहते हैं तो ये पोस्ट आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होने वाली है, आज हम इस आर्टिकल में YouTube se paise kaise kamaye की पूरी जानकरी आपको देने वाले है, और आप यूट्यूब से कितना पैसा कमा सकते हो और कैसे कमा सकते हो आपको क्या करना होगा इन सबके बारे में आपको पूरी जानकारी आज इस पोस्ट में मिल जाएगी !


YouTube se paise kaise kamaye | How to earn money from YouTube in Hindi

YouTube se paise kaise kamaye
Earn money from YouTube 

इस दुनियां में अपना जीवन गुज़ारने के लिए हर किसी को काम करना ही पड़ता है चाहे उसे नौकरी मिले या ना मिले लेकिन उसे कुछ ना कुछ करना ही पड़ता है और करना भी ज़रूरी है अगर नहीं करेंगे तो अपनी ज़रूरतों को पूरा कैसे करेंगे, आज का वक़्त जो चल रहा है वो बहुत ही कठिन वक़्त है, लोगों को नौकरी मिलना मुश्किल हो रहा है कारोबार लोगों के अच्छे नहीं चल रहे युवा बेरोज़गार फिर रहें हैं, ऐसे में हर कोई यही चाहता है, जो वो ऑफलाइन काम कर रहा है, इसके अलावा उसे ऑनलाइन ऐसा कोई काम मिल जाये जिसे वो अपने पार्ट टाइम में कर सके, और मेरी नज़र में दो ही ऑनलाइन काम सबसे बढ़िया हैं पहला blogging और दूसरा YouTube ये दोनों ही तारीके Online पैसा कमाने के सबसे शानदार तारीके हैं, केवल पैसा कमाना ही नहीं बल्कि इसमें आप अपना करियर बना सकते हो, और इसे फुल टाइम जॉब की तरह करके इससे लाइफ टाइम इनकम कर सकते हो, देखा जाये तो YouTube और blogging दोनों ही ऑनलाइन पैसा कमाने के सबसे अच्छे तरीके हैं, लेकिन लोगों की रूचि यूट्यूब में ज़्यादा है, क्योंकि यूट्यूब में वीडियो अपलोड होती हैं जिसे देखना होता हैं जबकि blogging में आर्टिकल लिखें होते हैं, जिन्हें पढ़ना होता है और लोग पढ़ने से ज़्यादा देखना पसंद करते हैं, मिसाल के तौर पर अगर आपको कोई किताब दी जाये पढ़ने के लिए कि इसे 15 मिनट पढ़िए तो शायद आप 15 मिनट से पहले ही बोर हो जायेंगे वही अगर आपको कोई एक घंटे का एपिसोड दिखाया जाये तो आप बिना किसी बोरियत के एक घंटे तक उसे देख लोगे, मगर कुछ लोग blogging को पसंद करते हैं क्योंकि उन्हें लिखना अच्छा लगता है या ब्लॉगिंग में CPC ज़्यादा होती है इस वजह से लेकिन यूट्यूब में ब्लॉगिंग की तुलना में ट्रैफिक काफ़ी ज़्यादा है, और भी बहुत सी अच्छी बाते हैं जो यूट्यूब ब्लॉगिंग से अच्छा ऑप्शन है ऑनलाइन पैसा कमाने के लिए जैसे इसमें Hosting और Domain पर पैसा खर्चा नहीं होता है, जबकि ब्लॉगिंग में डोमेन और होस्टिंग ब्लॉगिंग का सबसे इम्पोर्टेन्ट पार्ट होता है, यूट्यूब में बस आपको किसी अच्छे नाम के साथ एक चैनल बनाना होता है और फिर बस वीडियो अपलोड करनी होती हैं, आपका काम स्टार्ट हो जाता है, यूट्यूब में गूगल एडसेंस का अप्रूवल पाना बहुत आसान होता है जबकि ब्लॉगिंग में 5 से 6 महीने लग जाते हैं गूगल एडसेंस का अप्रूवल पाने के लिए, यूट्यूब में visitor की संख्या काफ़ी ज़्यादा होती है blogging की तुलना में क्योंकि यूट्यूब पर आपने कोई वीडियो अपलोड किया अगर वो वीडियो वायरल हो जाता है तो instantly वो करोड़ों लोगों तक पहुँच जाता है और आप एक ही दिन में पॉपुलर भी हो जाते हो, जबकि blogging में ऐसा होना बहुत मुश्किल होता है, इसलिए यूट्यूब blogging से ज़्यादा पॉपुलर है, अब लोग टीवी से ज़्यादा यूट्यूब देखना पसंद करते हैं, यूट्यूब पर आपको हर तरह की वीडियो मिल जाएगी जैसे एंटरटेनमेंट, एजुकेशन, हेल्थ, मूवी, टेक्नोलॉजी आदि, यूट्यूब पर हर दिन लाखों वीडियो अपलोड होती हैं, जिनका मक़सद बस पैसा कमाना होता है, आप यूट्यूब पर वीडियो देखते हो और उसी वीडियो से यूट्यूब वीडियो क्रिएटर पैसे कमाते हैं जिन्हें यूट्यूबर कहा जाता है, और इस तरह से Youtuber यूट्यूब से लाखों करोड़ों रूपए महीना कमा रहें हैं और ये बात आपको भी पता होंगी, यूट्यूब से पैसा आप भी कमा सकते हो बस आपको यूट्यूब से पैसा कमाने के तरीके पता होने चाहिए, तरीके जानने से पहले आपको यूट्यूब की पूरी जानकारी होनी चाहिए कि यूट्यूब क्या और यह कैसे काम करता है !


YouTube क्या है?| What is YouTube


Google के बाद दुनियां का दूसरा सबसे बड़ा search engine YouTube है, YouTube अमेरिका का एक Online video watch and sharing प्लेटफार्म है, जिस पर दुनियां का कोई भी इंसान वीडियो देखने के साथ खुद का वीडियो बनाकर अपलोड भी कर सकता है, और इससे पैसे कमा सकता है, यह बिलकुल फ्री है इसमें आपको कोई पैसा देना की ज़रूरत नहीं पड़ती है, YouTube को PayPal के तीन पूर्व कर्मचारियों स्टीव चैन, चाड हार्ले और करीम जावेद ने मिलकर फ़रवरी 2005 में बनाया था, जिसे नवंबर 2006 में 1.65 अरब अमेरिकी डॉलर में Google ने खरीद लिया था, यूट्यूब जो अब गूगल की सर्विस है और गूगल की अन्य सर्विस की ही तरह YouTube App अब आपको हर स्मार्टफोन में देखने को मिलती है, इसी वजह से यूट्यूब पर अपलोड की गयी video के वायरल होने के चांस बहुत ज़्यादा होते हैं, क्योंकि हर व्यक्ति के पास आज स्मार्टफोन है, और वो फ्री टाइम में यूट्यूब पर वीडियो ज़रूर देखता है अगर आपकी वीडियो उसके द्वारा सर्च किये गए रिजल्ट में आ जाती है, उसे वीडियो पसंद आने पर वह उसे शेयर ज़रूर करता है जिससे वे अन्य लोगों के पास पहुँचती है जिन्होंने सर्च भी नहीं किया हो, और इस तरह आपकी वीडियो वायरल होने के चांस बहुत ज़्यादा हो जाते हैं,


YouTube कैसे काम करता है?


YouTube सब्सक्राइबर base पर काम करता है जिसके जितने ज़्यादा सब्सक्राइबर होते हैं उसकी वीडियो उतने ही ज़्यादा लोगों तक पहुँचती है और जितने ज़्यादा लोगों तक वीडियो जाएगी उतने ही ज़्यादा उसकी वीडियो पर Views आएंगे, वीडियो पर ज़्यादा views का आना चैनल के सब्सक्राइबर पर निर्भर करता है, जितने ज़्यादा सब्सक्राइबर उतने ज़्यादा views मिलते हैं, और जब सब्सक्राइबर ज़्यादा होंगे तो earning भी ज़्यादा होगी इसलिए तो हर Youtuber वीडियो के शुरू में या last में ये ज़रूर बोलता है कि हमारे channel को subscribed करें, YouTube की एक बहुत अच्छी बात है ये auto video promote करता है, जैसे किसी ने कोई वीडियो सर्च की और वो वीडियो देख रहा है तो उसी से related बहुत सारी वीडियो उसे recommended की जाती हैं, अगर उन वीडियो का टाइटल अच्छा होता है तो viewer उस वीडियो पर भी चला जाता है, जितने अट्रैक्टिव आपका टाइटल और thumbnail होगा, उतने ही ज़्यादा आपकी वीडियो वायरल होने के चांस होते है,


YouTube पर चैनल कैसे बनाएं?


यूट्यूब पर चैनल बनाना बहुत ही आसान है, यूट्यूब पर चैनल बनाने के लिए आपके पास Laptop, computer या smartphone होना चाहिए,  साथ में एक इंटरनेट कनेक्शन और Gmail ID का होना बहुत ज़रूरी है, अब आपको किसी browser पर जाना है हो सके तो chrome browser का इस्तेमाल करें वो ज़्यादा बेहतर है, फिर search box में YouTube.com search करके यूट्यूब की वेबसाइट पर जाना है और अपनी Gmail id से Sign in करना है, अब आप यूट्यूब के होमपेज पर पहुँच जाएंगे, वहाँ आपको profile picture पर क्लिक करना होगा, इसके बाद आपको creator studio का ऑप्शन दिखेगा अब आप उस पर क्लिक करें, अब आपके सामने Create a new channel का ऑप्शन आएगा आपको उस पर क्लिक करना है, अब Use a business or other name का ऑप्शन आएगा आपको उस पर क्लिक करना है, अब आपसे नाम और केटेगरी पूछी जाएगी, आपको नाम ऐसा सेलेक्ट करना जो यूनिक और छोटा हो ताकि लोगों को याद रखने में आसानी हो, केटेगरी वही सेलेक्ट करें, जिस पर आप वीडियो बनाएंगे मतलब जिस तरह के टॉपिक पर आप वीडियो बनाने वाले हैं वही केटेगरी सेलेक्ट करें और हो सके तो नाम भी उसी से रिलेटेड रखें, यह सब भर कर I agree पर क्लिक करें और Done कर दें, अब आपका YouTube चैनल बन चूका है, अब इसमें कुछ भी editing कर सकते हैं, और साथ में आप description लिख सकते है, प्रोफाइल बदले सकते हो, अब आप वीडियो भी अपलोड कर सकते हैं, वीडियो अपलोड करने से पहले अपने चैनल को प्रोफेशनल लुक देने के लिए चैनल आर्ट और logo design करें, अपने चैनल के लिए एक वीडियो intro बनाये, कोई भी copyright image या copyright video का इस्तेमाल न करें !


YouTube Channel पर वीडियो अपलोड कैसे करें?


जब आपका सारा काम कम्पलीट हो जाता है, आपका चैनल बनकर रेडी हो जाता है तो आपका सबसे पहला काम होता है अपने चैनल पर वीडियो डालना क्योंकि आप यूट्यूब से अपने चैनल पर वीडियो अपलोड करके ही पैसा कमा सकते हो, यूट्यूब चैनल पर वीडियो अपलोड करना बहुत ही आसान है, अगर आप कंप्यूटर या लैपटॉप से वीडियो अपलोड कर रहे हो तो सबसे पहले आपको chrome browser में जाना है, यूट्यूब को सर्च करके अपना अकाउंट Login कर लेना, फिर आपको ऊपर एक अपलोड का आइकॉन (⬆️) या वीडियो अपलोड का ऑप्शन दिखेगा आपको उस पर क्लिक करना है, आप आपको select files करने को बोलेगा जब आप इस पर क्लिक करोगे तो आप अपनी files में पहुँच जाओगे वहाँ से आपको वो वीडियो सेलेक्ट करनी है जो आपको अपलोड करनी है, अगर आप mobile में YouTube app के ज़रिये वीडियो वीडियो अपलोड करोगे तो उसमें एक + का निशान show होता है उस पर क्लिक करना होता है फिर वीडियो अपलोड का ऑप्शन आजाता है बाकी सब browser की ही तरह करना होता है, लेकिन वीडियो publish करने से पहले वीडियो का title यानि नाम और Description, Tags, Thumbnail आदि को सेट करना है, title वो होता है जो आप अपनी वीडियो को नाम देते हो, Video publish करने से पहले अच्छा सा डिस्क्रिप्शन लिखें जो वीडियो के बारे में होता है, अच्छे tags और keywords अपनी वीडियो में ऐड करें ऐसे keywords जिनका सर्च volume अच्छा हो, एक अच्छा सा thumbnail (video image) बनाये जिसको देखते ही लोग वीडियो पर क्लिक करने को मजबूर हो जाये ! ये सब करने के बाद आपको ऊपर Publish के बटन पर क्लिक करना है अब आपकी वीडियो आपके यूट्यूब चैनल पर अपलोड हो चुकी होगी, अब पूरी दुनिया में कोई भी जहाँ-जहाँ यूट्यूब इस्तेमाल किया जाता है आपकी वीडियो को देख सकता है !


YouTube पर कौन सी वीडियो अपलोड करनी चाहिए


अब आप यही सोच रहें होंगे की हमें कौन सी वीडियो बनाकर अपलोड करनी चाहिए जिससे आप यूट्यूब की दुनियां अन्य बड़े-बड़े यूट्यूबर की तरह कामयाब हो सकें, दोस्तों यूट्यूब की दुनियां में सक्सेस बिना मेहनत के नहीं मिलती जितनी भी बड़े बड़े यूट्यूबर हैं जो लाखों करोड़ों कमा रहें हैं उसके पीछे उनकी सालो की मेहनत है कोई भी एक रात में सक्सेस नहीं पाता है उसके लिए कठिन परिश्रम करना होता है YouTube पर आप भी सक्सेस हो जाओगे लेकिन आपको पहले ये जानना ज़रूरी है कि आपको किस तरह की वीडियो YouTube पर अपलोड करनी है और किस तरह की नहीं करनी है, आपको क्या क्या करना है YouTube पर सक्सेस होने के लिए और क्या नहीं करना है ये जानना बहुत ज़रूरी है, YouTube पर आप किसी भी प्रकार की वीडियो को अपलोड कर सकते हो जो Youtube की Terms  & Conditions को Violate ना करती हो, आपको हमेशा ऐसी केटेगरी पर वीडियो बनानी चाहिए जिसके बारे में आपको ज़्यादा knowledge हो या दिलचस्पी हो, अगर आपको knowledge नहीं है लेकिन दिलचस्पी है तो कोई बात नहीं आप knowledge हासिल कर सकते हो, मैं कुछ केटेगरी बताता हूँ जैसे Travel, Health, Education, Cooking, Entertainment, Technology आदि इस तरह की केटेगरी को सेलेक्ट कीजिये और वीडियो बनाइये या जो आपका अच्छा लगता है उसके ऊपर वीडियो बनाइये कुछ ही तरह की वीडियो को छोड़कर लगभग सब तरह की वीडियो पर यूट्यूब से पैसा कमा सकते हो, अगर कोई whatsapp status की वीडियो बनाकर डालता है तो इस तरह की वीडियो बनाने पर आपको यूट्यूब पर गूगल एडसेंस का अप्रूवल नहीं मिलेगा, आज के समय में यूट्यूब ऑनलाइन वीडियो watch करने वाला सबसे बड़ा प्लेटफार्म है, अगर आप यूट्यूब से पैसा कमाना चाहते हो तो आप यूट्यूब को बेवक़ूफ़ नहीं बना सकते यहाँ आपको मेहनत करनी पड़ेगी, खुद की वीडियो बनानी पड़ेगी ऐसा नहीं की दूसरे की वीडियो कॉपी करके अपलोड कर दो और आप पैसा कमाने लगोगे ऐसा बिलकुल नहीं है, आप किसी दूसरे की ना तो कोई वीडियो यूज़ कर सकते हो ना ही इमेज और न ही कोई सोंग अगर कोई यूज़ करेगा तो उसकी वीडियो पर copyright आजायेगा, उसका चैनल बैन कर दिया जायेगा और उसकी वीडियो को भी डिलीट कर दिया जायेगा, हर चीज़ को इस्तेमाल करने का एक तरीक़ा होता, आपको वीडियो खुद बनानी है और फ्री इमेज का यूज़ करना है बहुत सारी फ्री वेबसाइट हैं जहाँ से आप फ्री इमेज डाउनलोड करके इस्तेमाल कर सकते हो आपको कोई copyright नहीं आएगा, ऐसे वीडियो बनाये जो long time search किये जाये, जो आगे चलकर आपको काफ़ी अच्छी इनकम दें सकें, हमेशा वो वीडियो बनानी चाहिए जो बहुत ज़्यादा दिलचस्प हों जिसे हर कोई पूरा देखे बिना कट ना करे, हमेशा अपने Viewers को वीडियो के शुरू में या लास्ट में अपने चैनल को सब्सक्राइब करने के लिए ज़रूर बोलना चाहिए, अपने वीडियो को Title बहुत सोच समझकर रखना चाहिए, और डिस्क्रिप्शन भी उसी से रिलेटेड हो, Tags और keywords ज़रूर ऐड करें अपनी वीडियो में ताकि आपकी वीडियो बहुत जल्दी indexed हो जाये और जल्द ही search result में नज़र आने लगे, हमेशा ऐसी वीडियो बनानी चाहिए जो ज़्यादा लोगों को Engage करे जिससे आपकी वीडियो पर बहुत तेज़ी से लाइक कमैंट्स और शेयर आएं, वीडियो हमेशा अच्छी Quality की बनानी चाहिए क्योंकि जिस वीडियो की Quality बहुत अच्छी होती है viewer उसे बार बार देखना पसंद करता है इसलिए वीडियो की क्वालिटी की भी बहुत मायने रखती है, अपने वीडियो को social media पर ज़रूर शेयर करें जैसे Facebook, whatsapp, Instagram, Twitter आदि ताकि लोग आपके बारे में जाने, जब उनको आपकी वीडियो पसंद आएगी तो वो बार बार यूट्यूब पर आकर आपकी वीडियो को सर्च करेंगे और आपके पॉपुलर होने चांस बहुत बढ़ जाएंगे, हमेशा दूसरे चैनल्स के साथ अच्छे रिश्ते बनाये रखें उनके साथ जुड़े रहें और एक दूसरे का promotion करते रहें यह एक तरह का cross promotion कहलाता है, keyword research करके ही वीडियो बनाएं इससे आपको काफ़ी हो हेल्प मिलेगी, free keyword research tool भी Google पर available हैं, जहाँ आप free में keyword research कर सकते हैं ! अगर आपका चैनल new है तो low competition keyword पर वीडियो बनाएं इसमें आपको सक्सेस जल्दी मिलने के चांस होते हैं !
आपको कभी भी ऐसी वीडियो नहीं बनानी हैं जिसको बनाने की इजाज़त यूट्यूब नहीं देता हो, और सबसे ज़रूरी ध्यान रखने वाली बात है कभी भी कोई भी वीडियो copy paste ना करें, अगर कॉपी पेस्ट करते हैं तो यूट्यूब आपका अकाउंट बैन कर देगा और आपकी सारी मेहनत बेकार हों जाएगी !

अब ये सब तो पता चल गया कि कैसे चैनल बनाए वीडियो अपलोड कैसे करें अब बात आती है यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए, तो यूट्यूब से पैसा कमाने के बहुत सारे तरीके हैं जो आप नीचे पढ़ेंगे !


YouTube से पैसा कमाने के तरीके

यूट्यूब से पैसा कमाने के काफ़ी सारे तरीके हैं बस आपको उनको follow करना है और आप यूट्यूब से अच्छा पैसा कमाना शुरू कर दोगे!


YouTube Channel द्वारा Google AdSense से पैसे कमाए


हर यूट्यूबर चाहे वो कितना ही बड़ा यूट्यूबर क्यों न हो उसकी पहली पसंद गूगल एडसेंस से पैसा कमाना होता है, वो यही चाहता है की जल्द से जल्द उसके चैनल पर ads show होने लगे, इसलिये ये तरीक़ा पहले नंबर पर आता है, इस तरह आपको Google Adsense से पैसा कमाने के लिए अपने चैनल पर रेगुलर वीडियो डालनी होती है अगर रेगुलर भी ना डाल सको तो हफ्ते में 3 से 4 वीडियो तो डालनी ही चाहिए जब आपके चैनल पर 365 दिन के अंदर 4000 घंटे का watch time और 1000 सब्सक्राइबर पूरे हो जाते हैं जो यूट्यूब का नियम है, उसे पूरा करने के बाद फिर अपने YouTube Channel को Google की मदद से monetize कराना होता है, इसके लिए आपको सबसे पहले अपने यूट्यूब चैनल की सेटिंग में जाकर अपने यूट्यूब चैनल का Monetization enable करना होगा, इसके लिए YouTube का partner program है, जिसके तहत आपको अपनी Gmail id का उपयोग करके Google AdSense में अकाउंट बनाना पड़ेगा, और उसे यूट्यूब से जोड़ना पड़ेगा, फिर जब आपका monetization on हो जाएगा, तब आपके YouTube channel की वीडियो पर Google Adsense की तरह से ads आने शुरू हों जाएंगे जब भी कोई viewer आपकी वीडियो पर आ रहे ads पर क्लिक करेगा या ads watch करेगा तब आपको उसका पैसा मिलेगा, जितने ज़्यादा लोग आपकी वीडियो को देखेंगे और उनको ads show होंगे उतनी ही ज़्यादा आपकी earning होगी, आपकी वीडियो पर show हो रहे ads के पैसे आपके Google Adsense के अकाउंट में आते हैं, जैसे ही आपके Google AdSense account में 100$ पूरे हो जाएंगे, आप उन्हें अपने Bank Account में ट्रांसफर कर सकते हो ! ये बहुत ही शानदार तरीक़ा है यूट्यूब से पैसा कमाने का क्योंकि Google AdSense से earning हर यूट्यूबर की पहली पसंद होती है ! गूगल एडसेंस Technology, Finance, Education, Health, Fashion इस तरह की केटेगरी वाले चैनल को ज़्यादा पैसे देता है !


YouTube द्वारा Affiliate Marketing Se Paise Kamaye


Affiliate Marketing से पैसा कमाना, आप में से बहुत से लोग शायद affiliate marketing बारे में नहीं जानते होंगे, तो मैं आपको बता दूँ affiliate marketing का मतलब होता है, किसी ई-कॉमर्स website के प्रोडक्ट को अपने द्वारा सेल कराना affiliate marketing कहलाता है, यदि आपका YouTube channel काफी तेज़ी grow कर रहा है और आप पॉपुलर हो रहें हैं या आपके चैनल पर काफी ज़्यादा संख्या में Subscribers हैं तो आप YouTube के ज़रिये affiliate marketing करके काफी अच्छा पैसा कमा सकते हो इसके लिये आपको सबसे पहले कोई affiliate program ज्वाइन करना होगा जैसे Amazon, Flipkart, ClickBank आदि फिर इनके प्रोडक्ट के affiliate link को अपने YouTube channel की वीडियो के Description ad करना होगा, जिससे आप अपने द्वारा इनके प्रोडक्ट सेल करा पाओगे और वो आपको इसके बदलें हर सेल पर कमीशन देंगे, जिससे आप काफी अच्छा पैसा कमाओगे और दोस्तों affiliate marketing से लोग महीने का लाखों रुपये कमाते हैं लेकिन इसके लिए आपके YouTube चैनल पर subscribers की संख्या काफ़ी ज़्यादा होनी चाहिए तभी आप काफी अच्छी सेल करा पाओगे, सेल कैसे कराओगे सबसे पहले आपको उस प्रोडक्ट का एक review video बनाना होगा जिसका अपने इस्तेमाल किया हो या जिसके बारे में आपको ज़्यादा जानकारी हो उस प्रोडक्ट की सभी अच्छी बुरी जानकारी को आपको अपने वीडियो में बताना होगा साथ में उस product का लिंक आपको वीडियो के description में देना होगा, अब जिसे भी वो प्रोडक्ट पसंद आएगा वो आपके द्वारा दिए गये लिंक पर क्लिक करके उसकी वेबसाइट पर चला जाएगा जिसका वो प्रोडक्ट है और उस प्रोडक्ट को खरीदेगा जिससे आपकी कमाई होगी, affiliate marketing में हर sell पर अच्छा कमीशन मिलता है लगभग 5-15% तक जो बहुत ही अच्छा है इतना शायद लोग एडसेंस से भी नहीं कमा पाते हैं, और आप इस तरह से YouTube channel के ज़रिये affiliate program से पैसा कमाओगे और वो भी बहुत अच्छा जिसकी आपने कल्पना भी ना की हों उतना पैसा कमाओगे !


Sponsored Video द्वारा YouTube से पैसे कमाये


YouTube एक बहुत ही बड़ा search Engine है, जहाँ पर करोड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहते हैं और जिस पर daily करोड़ों keywords search किये जाते हैं, बड़ी बड़ी कंपनियां और ब्रांड हमेशा ऐसी जगह अपने प्रोडक्ट को प्रमोट कराते हैं जहाँ पर बहुत ज़्यादा लोग एक्टिव रहते हों, YouTube एक ऐसा ही ऑनलाइन video watching प्लेटफार्म है जहाँ करोड़ों लोग आते हैं, और यही से इन बड़ी बड़ी companies और brand का काम आसान हो जाता है, वो हमेशा ऐसे Youtuber की तलाश में रहते हैं, जिनके channel के लाखों सब्सक्राइबर हों, आपका सबसे पहला टारगेट अपने YouTube channel पर Subscribers को बढ़ाना होना चाहिए, और subscribers बढ़ते हैं, Daily video upload करने से जब आप daily quality video upload करते हों, और वो video आपके सब्सक्राइबर को पसंद आती है, तो वो उसे लाइक और शेयर ज़रूर करते हैं, जिससे आपके चैनल के सब्सक्राइबर और ज़्यादा बढ़ते हैं, जब आपके चैनल पर डाली गई वीडियो पर ज़्यादा व्यू, लाइक, शेयर और कमेंट आते हैं, तब आपका चैनल बड़ी बड़ी कंपनियों और ब्रांड की नज़र में आ जाता है, फिर वो कंपनियां आपको कांटेक्ट करती हैं, अपना प्रोडक्ट आपके YouTube channel के ज़रिये प्रमोट कराने के लिए जिसका वो आपको पैसा देती हैं, अब आप सोच रहें होंगे वो तो बड़े बड़े फ़िल्म स्टार और क्रिकेटर से भी तो अपना प्रोडक्ट प्रमोट करा सकती हैं हम से ही क्यों करायेंगी, तो वो उनसे भी कराती हैं, लेकिन दोस्तों आज कल हर कोई चाहता है कि उसका काम कम पैसों में हों जाये क्रिकेटर और फ़िल्म स्टार करोड़ो रूपये लेते हैं वहीं वो कंपनियां अपने प्रोडक्ट को प्रमोट आपको उनसे कम पैसे देकर कराती हैं, इस तरह ये कंपनियां आपको Sponsored video upload करने के लिए देती हैं, जिसके बदलें में आपको काफी अच्छी मात्रा में पैसे भी मिल जाते हैं और उन कंपनियों का प्रोडक्ट भी प्रमोट हों जाता है बड़ी बड़ी कंपनियां और ब्रांड को चाहिए audience जो उन्हें आपके चैनल के ज़रिये हासिल हो जाएगी, जिसके बदलें में वो आपको काफी अच्छा पैसा देते हैं अगर आपके YouTube channel के सब्सक्राइबर्स लाखों की तादाद में हैं तो यकीन मानिये आपको एक sponsored video करने का इतना पैसा मिलेगा जितनी आपके पूरे महीने की एडसेंस की कमाई भी नहीं होगी और इस तरह आप अपने YouTube channel की मदद से महीने लाखों रूपए earn करोगे !


Online Product sell करके YouTube से पैसे कमाए


अगर आप अपना कोई बिज़नेस करते हो या आपका कोई ऐसा प्रोडक्ट है जिसे आप मार्केट में बेचते हो तो आप अपने बिज़नेस या प्रोडक्ट का प्रचार बहुत ही आसानी से YouTube channel के ज़रिये कर सकते हो, इसके लिए ऐसा नहीं है कि आपने आज अपना YouTube Channel बनाया और प्रोडक्ट की वीडियो बनाकर डाल दी और लोग खरीद लेंगे ऐसा बिल्कुल नहीं होता है, अपने प्रोडक्ट को बेचने के लिए आपके YouTube channel के 10 से 20 हज़ार के बीच subscribers होने चाहिए और ज़्यादा से ज़्यादा सब्सक्राइबर्स को आपके ऊपर भरोसा होना, अगर आपको अपना प्रोडक्ट अपने चैनल के ज़रिये बेचना है तो आपको हमेशा ऐसी वीडियो बनानी चाहिए जो लोगों के लिए helpful हो, जिससे आपके सब्सक्राइबर्स का आपके ऊपर भरोसा बढ़े, आपका अपने सब्सक्राइबर्स के साथ अच्छा रिलेशनशिप होना चाहिए, और कभी direct प्रोडक्ट की पोस्ट नहीं डालनी चाहिए, अगर आप एक हफ्ते में 7 पोस्ट publish करते हों तो बस एक पोस्ट आप अपने प्रोडक्ट की डाल सकते हों और वो भी पूरी जानकारी के साथ अगर आपके अपने सब्सक्राइबर के साथ अच्छे सम्बन्ध है तो वो प्रोडक्ट ज़रूर खरीदेंगे, मानो 20k सब्सक्राइबर में से 20 लोग भी आपका प्रोडक्ट उस एक वीडियो के ज़रिये खरीदते हैं तो आप बहुत अच्छी sell हफ्ते में एक वीडियो डालकर कर सकते हो, और YouTube के ज़रिये अपना प्रोडक्ट बेचकर बहुत अच्छा पैसा कमाओगे और यहाँ सिर्फ आप अपना प्रोडक्ट नहीं बल्कि अगर आप किसी को जानते हों जो अपना प्रोडक्ट ऑनलाइन बेचना चाहता है तो आप अपने YouTube channel के माध्यम से उसका प्रोडक्ट बेचकर उससे काफी अच्छा कमीशन ले सकते हो !



ऊपर बताये गए YouTube से पैसा कमाने के सभी तरीके बहुत ही शानदार हैं, मगर आप इन सभी तरीक़ो से पैसा तभी कमा सकते हो जब आपके पास एक YouTube channel हो और वो भी अच्छी संख्या में सब्सक्राइबर्स के साथ और साथ में आपकी पूरी जानकारी आपके यूट्यूब चैनल में लिखी होनी चाहिए कि आपका यूट्यूब चैनल बनाने का मक़सद क्या है, आप इस पर किस बारे में बताने वाले हो या बता रहे हो और आपके चैनल का topic/niche अच्छा हो जिसे लोग ज़्यादा search करते हो तो, आपके यूट्यूब चैनल पर subscribers 10k से ऊपर होने चाहिए, और सबसे important बात आपके YouTube channel पर किसी भी तरह का कोई fake काम नहीं होना चाहिए, आपकी हर वीडियो आपकी खुद की होनी चाहिए, कोई भी copyright image या वीडियो का इस्तेमाल नहीं होना चाहिए कहने का मतलब है किसी भी तरीके का कोई fake काम ना हो तभी आप YouTube से लाखों रुपये महीना कमा पाओगे, ध्यान रखने वाली ये है कि अगर आप ऊपर बताये गए सभी तरीको पर अमल करोगे और रेगुलर इन पर काम करोगे तो आप YouTube से बहुत अच्छा पैसा कमा पाओगे जैसे बहुत सारे लोग कमा रहें हैं, मुश्किल कुछ भी नहीं है, बस बताये गए तरीको पर चलना है और आप YouTube से पैसा कमाना शुरू कर दोगे !
और बाकी आपके मन में आ रहे सवालों के जवाब हम नीचे दें रहें है !


YouTube कितना पैसा देता है?


यूट्यूब 1000 views पर लगभग 1$ देता है, और डिपेंड करता है, क्लिक और cpc पर साथ में viewer कौन सी कंट्री से है, keyword कौन से इस्तेमाल किये गए हैं और video की क्वालिटी कैसी है उसी हिसाब से पैसा मिलता है, अगर आप अच्छी वीडियो बनाते हो और आपका चैनल पॉपुलर हो जाता है आपके चैनल पर millions में views आ रहें हैं तो आपके 1 million views पर लगभग 1000$ मिल जाएंगे !


YouTube पर पैसे कब और कैसे मिलते हैं?


जब आपके चैनल का monetization on हो जाता है, तब आपकी वीडियो पर गूगल एडसेंस की तरफ से वीडियो ads आते हैं, जिन ads आपको पैसे मिलते हैं, जितने ज़्यादा लोग आपकी वीडियो को देखेंगे उतनी ही ज़्यादा आपकी कमाई होगी, आपकी वीडियो पर चल रहे ads के पैसे आपके गूगल एडसेंस के अकाउंट में आते हैं जिन्हें आप अपने Bank Account में Transfer कर सकते हो !


YouTube पर कितने सब्सक्राइबर पर पैसे मिलते हैं?


पहले कोई भी यूट्यूब पर एक दो वीडियो डालता था और उसका monetization on हो जाता था, जिससे मेहनत करने वाले की बराबर ही बिना मेहनत करने वाला पैसा कमाने लगा था, लेकिन अब यूट्यूब पर बिना मेहनत करने वाला पैसा नहीं कमा सकता क्योंकि अब यूट्यूब ने ये सिस्टम बंद कर दिया है, अब आपको यूट्यूब से पैसे कमाने हैं तो आपके चैनल के कम से कम 1000 सब्सक्राइबर होने चाहिए और साथ में 4000 घंटे का वॉच टाइम होना चाहिए, तभी आपके चैनल पर monetization on होगा मोनेटाइजेशन का मतलब होता है अपने यूट्यूब वीडियो पर ads show कराना जिससे आप कमाई कर सकें !


YouTube की पॉलिसी क्या है?


यूट्यूब गाइडलाइन्स का उल्लंघन करने वाली वीडियो से आप कभी भी कमाई नहीं कर सकते, आप कभी भी ऐसी कोई वीडियो यूट्यूब पर अपलोड नहीं कर सकते जो यूट्यूब की Terms & conditions को violet करती हो अगर आप इस तरह की वीडियो को डालोगे तो वो वीडियो यूट्यूब से हटा दी जाएगी और आपका चैनल भी बैन कर दिया जाएगा, एक बात हमेशा ध्यान रखें आप जो भी कंटेंट यूट्यूब पर
पब्लिश कर रहें हैं वो यूट्यूब की गाइडलाइन्स के मुताबिक होना चाहिए आपको यूट्यूब पर काम करने से पहले यूट्यूब की पॉलिसी के बारे में ज़रूर पढ़े, यूट्यूब के पार्टनर अपनी वीडियो से हुआ कमाई का पेमेंट गूगल एडसेंस के ज़रिये पाते हैं, और ऐसी किसी भी वीडियो पर गूगल एडसेंस के ads नहीं आते हैं जो यूट्यूब की गाइडलाइन के मुताबिल न  हो !


YouTube पर एक लाइक का कितना पैसा मिलता है?


यूट्यूब के नियम अनुसार आपकी वीडियो पर कितने भी लाइक आते हों, चाहे वो लाइक लाखों करोड़ों में क्यों न हो, यूट्यूब आपको उसका एक रुपया भी नहीं देता है, यूट्यूब बस आपको आपकी वीडियो पर दिखाए जा रहे ads के पैसे आपको देता है !


YouTube पर सबसे ज़्यादा सर्च क्या होता है?


यूट्यूब पर सबसे ज़्यादा एंटरटेनमेंट सर्च किया जाता है, आज कल हर कोई अपने काम से free होकर सुकून से बैठकर यूट्यूब पर एंटरटेनमेंट की वीडियो देखता है जिससे उसका थोड़ा मनोरंजन हों सकें, एंटरटेनमेंट यूट्यूब पर सबसे ज़्यादा सर्च होता क्योंकि यह लोगों को बहुत ज़्यादा पसंद आता तभी एंटरटेनमेंट की वीडियो पर views भी millions में होते हैं, गूगल यूट्यूब का डाटा टाइम टू टाइम नहीं देता है बल्कि साल में एक साथ एक ही बार देता है !


Read more:-

WhatsApp se paise kaise kamaye

Facebook se paise kaise kamaye

Instagram se paise kaise kamaye



Note:- YouTube se Paise Kaise Kamaye की पोस्ट कैसी लगी आपको प्लीज आप कमेंट करके ज़रूर बताए अगर आपको हमारे द्वारा शेयर किये गए आर्टिकल में कोई भी कमी नज़र आती है तो कमेंट बॉक्स में ज़रूर बताए हम उसमे सुधार करके अपडेट करते रहेंगे | हमारी पोस्ट आपको अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों रिश्तेदारों और अपने सोशल मीडिया अकाउंट Facebook, Whatsapp, Instagram और  Twitter पर ज़रूर शेयर करे !


Email Subscription ज़रूर करें और पाए New and more आर्टिकल आपकी मेल पर सबसे पहले !





Previous article
Next article

Leave Comments

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads