Friendship Quotes in Hindi | Friendship Thoughts in Hindi | Friendship Status in Hindi - MY THINKING

Friendship Quotes in Hindi | Friendship Thoughts in Hindi | Friendship Status in Hindi

Friendship- दोस्ती दुनिया का सबसे ख़ूबसूरत रिश्ता होता है | ये वो रिश्ता होता है जो बिना स्वार्थ के निभाया जाता है | हर इंसान के जीवन कुछ बहुत ख़ास दोस्त होते हैं जिनसे वो अपने दिल की हर बात शेयर करता है | कहा जाता है वो इंसान दुनिया सबसे गरीब इंसान होता है जिसके दोस्त नही होते | दोस्ती जीवन का वो रिश्ता होता है जो जीवन भर हर मुश्किल घड़ी में आपके साथ रहता है | हर मुश्किल हर परेशानी में दोस्त ही एक दुसरे का साथ निभाते हैं | आज हम इस पोस्ट में दोस्ती के ऊपर कुछ बेहतरीन विचार लेकर आए हैं जो आपको काफी पसंद आयेंगे | तो चलिए Friendship Quotes in Hindi में Friendship Thoughts in Hindi और Friendship Status in Hindi  को पढ़ते हैं | जब हम अपने दोस्तों को यह दर्शाना चाहते हैं कि हम उनसे कितना प्यार करते हैं और वो हमारे जीवन में कितना महत्व रखते हैं तब हमे कुछ ऐसे विचारो की आवश्यकता होती है | जो हमारे दोस्त के दिल में हमारी इज्ज़त को और बढ़ा दें | इस आर्टिकल में हम आपके सामने ऐसे ही विचार पेश करेंगे जिन्हें पढ़कर आप काफी अच्छा महसूस करेंगे और आशा करते हैं आप इस पोस्ट को अपने दोस्तों में ज़रूर शेयर करेंगे !

Friendship Quotes in Hindi | Friendship Thoughts in Hindi | Friendship Status in Hindi


1.     ज़िन्दगी में बहुत सारे दोस्त बनाना कोई ख़ास बात नही है
लेकिन एक ही दोस्त के साथ ज़िन्दगी भर दोस्ती निभाना यह खास बात है
Friendship Quotes in Hindi, Friendship Status in Hindi
Frienship 

2.     ज़िन्दगी एक रेलवे स्टेशन की तरह है
और प्यार एक ट्रेन है जो आती है और चली जाती है
लेकिन दोस्त Enquiry counter है जो हमेशा कहते है May I help you


3.     कुदरत का नियम है कि मित्र और चित्र अगर दिल से बनाओ
तो उनके रंग ज़रूर निखर जाते है


4.     सच्चा दोस्त मिलना बहुत मुश्किल है
मैं खुद हैरान हूँ आप लोगो ने मुझे ढूंढ कैसे लिया !!


5.     अपनी दोस्ती का बस एक ही उसूल
जब तू क़ुबूल तो तेरा हर गम भी क़ुबूल !!


6.     मुस्कुराना तो मेरी शख्सियत का बस एक हिस्सा है दोस्तों
तुम मुझे खुश समझ कर दुआओं में ना भूल जाना !!


7.     लोग पूछते हैं इतने गम भी खुश क्यों हो
मैंने भी मुस्कुराकर कहा दुनिया साथ दे न दे पर मेरे साथ हैं !!


8.     दिल ये करता है इस वक्त को रोक लूँ दोस्तों के साथ बिताने को
दोस्त ही तो होते हैं असली दौलत यूँ तो पूरी ज़िन्दगी पड़ी है पैसे कमाने को !!


9.     किसी रोज़ याद न करूँ तो खुदगर्ज़ न समझ लेना दोस्तों
दरअसल इस छोटी सी ज़िन्दगी में परेशानियाँ बहुत हैं !!


10.मैं भुला नहीं हूँ किसी को मेरे बहुत अच्छे दोस्त हैं इस ज़माने में
बस थोड़ी सी ज़िन्दगी उलझ पड़ी है दो वक़्त की रोटी कमाने में !!
Friendship Quotes in Hindi, Friendship Status in Hindi
Friendship 

11.गुनाह करके सज़ा से डरते हैं ज़हर पीकर दवा से डरते हैं
दुश्मनों के सितम का खौफ नही हमे हम तो बस 
अपने दोस्तों के खफा होने से डरते हैं !!


12.दोस्ती का बस एक ये तोहफा याद रखना
दिल के एक कोने में हमारा भी नाम रखना !!


13.दोस्ती कभी भी ख़ास लोग देखकर नही होती
बस जिनसे होती है वो लोग ख़ास हो जाते हैं !!


14.अपने दुश्मन को हज़ार मौके दो कि वो आपका दोस्त बन जाए
लेकिन अपने दोस्त को एक भी ऐसा मौका न दो कि वो आपका दुश्मन बन जाए !!


15.जो आपको गलत रास्ते पर ले जाए वो दोस्ती दुश्मनी से भी ज़्यादा खतरनाक है !!


16.दुश्मन का बेटा यदि दोस्त हो तो हमें उसकी भी रक्षा करनी चाहिए !!


17.वक़्त और हालात हमेशा बदलते रहते हैं
लेकिन अच्छे रिश्ते और अच्छे दोस्त कभी नही बदलते !!


18.जब दोस्त तरक्की करें तो गर्व से कहना कि वो मेरा दोस्त है
और जब दोस्त परेशानी में हो तो गर्व से कहना कि मैं उसका दोस्त हूँ !!


19.मुस्कुराना ही ख़ुशी नही होती वक्त बिताना ही ज़िन्दगी नही होती
खुद से भी ज़्यादा ख्याल रखना पड़ता है दोस्तों का 
क्योंकि सिर्फ दोस्त कहना ही दोस्ती नही होती !!


20.कभी मिल सको तो इन पंछियों की तरह बेवजह मिलना ए दोस्त
वजह से मिलने वाले तो हर रोज़ न जाने कितने मिलते हैं !!
Friendship Quotes in Hindi, Friendship Status in Hindi
Friendship 

21.दोस्ती दोस्ती होती है इसमे अच्छे बुरे की बात नहीं होती
दोस्ती अहसास है दिलो का इसमे सच झूठ की जगह नही होती !!


22.दोस्त वो नही होता जो जीवन भर साथ निभाए
दोस्त तो वो होता है जो जीवन के कुछ पलों में भी जीवन भर का साथ दे जाए !!


23.क्या फर्क है दोस्ती और मोहब्बत में रहते तो दोनों ही दिलो में हैं
लेकिन फर्क ये है बरसो बाद मिलने के बाद दोस्ती 
सीने से लगा लेती है और मोहब्बत नज़र चुरा लेती है !!


24.वक़्त और हालात के साथ शौक ज़रूर बदल सकतें हैं
लेकिन दोस्त बहुत मुश्किल से बदलते हैं !!


25.दोस्ती विश्वास पर टिकी होती है ये दिवार बड़ी मुश्किल से कड़ी होती है
कभी मिले फुर्सत तो पढना किताब रिश्तो की ये 
दोस्ती खून के रिश्तो से भी गहरी होती है !!


26.दोस्ती वो नही जो जान देती है दोस्ती वो नही जो मुस्कान देती है
असली दोस्ती तो वो होती है जो समुंदर में गिरा आंसू भी पहचान लेती है !!


27.बहुत सारे लोग आपके साथ शानदार गाड़ियों में घूमना चाहते हैं
लेकिन आप चाहते हो कोई ऐसा हो जो गाड़ी खराब हो जाने पर आपके साथ बस में जाने को तैयार हो !!


28.एक सच्चा दोस्त वही है जो उस वक़्त आपके साथ खड़ा है
जब उसे कही और होना चाहिए था !!


29.दोस्ती कुछ ऐसा नही है जो आप स्कूल में सीख सकतें हैं
लेकिन यदि आपने दोस्ती का मतलब नही सीखा तो 
वास्तविकता में आपने कुछ भी नही सीखा !!


30.दोस्त बनाने में थोड़ा धीरे चलिए
और उन्हें बदलने में और भी धीरे चलिए !!
Friendship Quotes in Hindi, Friendship Status in Hindi
Friendship 

31.मित्रता करने में धीमे रहिये पर जब कर लिये हो तो
उसे मज़बूती से निभाइए और उस पर स्थिर रहिये !!


32.दोस्त और शिष्टाचार आपको वहां ले जायेंगे
जहाँ आपको दौलत नही ले जा पायेगी !!


33.मित्रता दो शरीरो में रहने वाली एक आत्मा है !!


34.किसी जंगली जानवर की अपेक्षा एक कपटी और 
दुष्ट मित्र से ज़्यादा डरना चाहिए
क्योंकि जानवर तो बस आपके शरीर को नुकसान 
पंहुचा सकता है लेकिन बुरा मित्र आपकी बुद्धी को भी चोटिल कर सकता है !!


35.एक सच्चा दोस्त कभी आपके रास्तें में नहीं आता
जब तक आप गलत रास्ते पर नही जा रहे हो !!


36.फर्क तो अपनी अपनी सोच में है वरना
वरना दोस्ती मोहब्बत से कई गुना बड़ी होती है !!


37.सच्ची मित्रता के सबसे अच्छे गुणों में से एक है
समझना और समझे जाना !!


38.पुरुष मित्रता को फूटबाल की तरह चारो ओर मारते 
हैं लेकिन वो टूटती नही है
महिलाए इसे शीशे की तरह लेती हैं और वो टुकड़े टुकड़े हो जाती है !!


39.सच्ची दोस्ती एक अच्छे स्वास्थ की तरह है
जिसकी अहमियत सिर्फ खोने पर ही पता चलती है !!


40.रफ़्तार ज़िन्दगी की कुछ यूँ बनाए रखी है हमने
दुश्मन भले ही आगे निकल जाए पर कोई दोस्त पीछे न छुट जाए !!
Friendship Quotes in Hindi, Friendship Status in Hindi
Friendship


41.सच्चे दोस्त कभी भी हमे गिरने नही देते
न ही किसी की नजरो में और न ही कदमो में !!


42.जो कहते हैं ज़मी पर खुदा नहीं मिलता
शायद उनको कोई दोस्त आप सा नहीं मिलता !!


43.कभी भी दोस्त को दौलत की निगाह से मत देखो
अक्सर वफ़ा करने वाले लोग गरीब हुआ करते हैं !!


44.शायद फिर वो तकदीर मिल जाए जीवन के वो हसीन पल मिल जाए
चल फिर बैठे वो क्लास की लास्ट बेंच पर शायद वो पुराने दोस्त मिल जाए !!


45.कौन होता है दोस्त ? दोस्त वो जो बिन बुलाए आये बेवजह दिमाग खाए
जेब खली करवाए कभी रुलाए कभी हसाए लेकिन जीवन भर साथ निभाए !!


46.बचपन में मेरे दोस्तों के पास घड़ी नही थी
लेकिन समय सबके पास था आज सबके पास घड़ी 
है पर समय किसी के पास नही !!


47.किसी से झूट बोलकर दोस्त बनाने से बेहतर है
सच बोल कर दुश्मन बना लो !!


48.फूलो की दोस्ती से अच्छी है काँटों की दोस्ती
जो हमें कठिन से कठिन रास्तो पर चलने की प्रेरणा देती है !!


49.बुरे वक़्त में एक ख़ास बात होती है
जब भी आता है सच्चे दोस्तों की पहचान करा जाता है !!
Friendship Quotes in Hindi, Friendship Status in Hindi
Friendship 

50.वह मित्र जिसे आप सुबह चार बजे फ़ोन कर सकतें हो
वो मित्र आपके लिए बहुत मायने रखता है !!


51.जीवन में सच्चे दोस्त उन्ही को मिलते हैं
जो दुसरो के दुःख में दुखी होते हैं !!


52.जो आपकी गलती और भूल आपको सही समय पर बताए
वही आपका सच्चा दोस्त होता है !!


53.सच्चा दोस्त वही है जो खुद तो कामयाब बने
और साथ ही आपको भी कामयाबी के रास्ते पर ले चले !!


54.जो मित्र आपको गलत रास्ते की राह दिखाए
वो वास्तव में मित्र नहीं शत्रु है !!


55.दुनिया के लिए आप एक आम इंसान हो
लेकिन दोस्त के लिए आप उसकी पूरी दुनिया हो !!


56.किसी पर भरोसा करो तो आखिरी साँस तक करो
या तो एक अच्छा दोस्त पाओगे या फिर एक अच्छी शिक्षा !!


57.एक सच्चा दोस्त वही होता है जो
आपकी असफलताओ को नज़रंदाज़ करता है और आपकी सफलता को ख़ुशी से स्वीकार करता है !!


58.एक सच्चा दोस्त वही होता है जिसे आपके अंदर छिपी सभी बुराइयाँ पता हैं
लेकिन वो कभी किसी दुसरे व्यक्ति के सामने उसे बयां नही करता है !!
Friendship Quotes in Hindi, Friendship Status in Hindi
Friendship 

59.एक अच्छा दोस्त हज़ार रिश्तेदारों से बेहतर होता है !!


60.दोस्ती सिर्फ वही अच्छी होती है
जिसमे बोलने से पहले सोचना न पड़े !!


61.कमज़ोरियाँ मत खोज मुझमे ए मेरे दोस्त
एक तू भी शामिल है मेरी कमज़ोरी में !!


62.लिखा था राशि में आज खज़ाना मिल सकता है
कि अचानक गली में दोस्त पुराना मिल गया !!


63.दोस्ती कब किस से हो जाए अंदाजा नही होता
दोस्ती एक ऐसा घर है जिसका कोई दरवाज़ा नही होता !!


64.दोस्त अगर स्कूल की परीक्षा में फेल हो जाए तो दुःख होता है
और अगर फर्स्ट क्लास पास हो जाए तो और भी ज़्यादा दुःख होता है !!


65.कभी भी अपने बेस्ट फ्रेंड को अपना दुश्मन मत बनाओ
क्योंकि वो आपके सारे राज़ जानता है !!


66.दोस्त वही ख़ास होता है जिसके लिए घरवाले बोलते हैं
अगर इसके साथ दिखा तो टाँगे तोड़ देंगे !!


67.दोस्ती नहीं है किसी दौलत की मोहताज
कृष्ण के अलावा कोण सी दौलत थी सुदामा के पास !!


68.कितने ख़ूबसूरत हुआ करते थे वो बचपन के दोस्ती के दिन
जिसमे दो उँगलियाँ जुड़ जाने से दोस्ती फिर से शुरू हो जाती थी !!


69.ज़िन्दगी हमें कई बेहतरीन दोस्त दे सकती है
लेकिन सच्चे दोस्त हमें एक बेहतरीन ज़िन्दगी दे सकतें हैं !!
Friendship Quotes in Hindi, Friendship Status in Hindi
Friendship 

70.दोस्ती के लिए जान देना इतना मुश्किल नहीं
जितना मुश्किल एक ऐसा दोस्त का चयन करना जिसके लिए जान दी जा सकें !!


71.दोस्ती फायदे के लिए नहीं बल्कि जीवन में सही 
रास्तो पर चलने के लिए की जाती है !!


72.जिस तरह परछाई आपका साथ नहीं छोड़ती
उसी तरह एक सच्चा दोस्त कभी भी आपका साथ नही छोड़ता !!


73.एक अकेला गुलाब मेरा बगीचा हो सकता है
लेकिन एक अकेला दोस्त मेरी दुनिया !!


74.अंत में हमें दुश्मनों की कही गयी बाते नही
बल्कि अपने दोस्तों की चुप्पी याद रहती है !!


75.दोस्त हमेशा किताबो की तरह होने चाहिए
थोड़े मगर चुनिन्दा !!


76.अगर आप पता लगाना चाहते हैं कि सच्चा दोस्त कौन है तो
गड़बड़ कर दीजिये और परेशानी के दौर से गुज़ारिए 
फिर देखिये कौन आपका साथ देने के लिए आता है !!


77.यदि तुम सौ साल जीते हो तो मैं सौ साल में एक दिन कम  जीना चाहूँगा
ताकि मुझे तुम्हारा बिना एक दिन भी जीना न पड़े !!


78.ऐसे दोस्त न बनाओ जिनके साथ रहना आसान हो
बल्कि ऐसे दोस्त बनाओ जो आपको ऊपर उठने के लिए फ़ोर्स करें !!


79.जैसा व्यवहार आप खुद के लिए दुसरो से चाहते हैं
वैसा ही व्यवहार आप दुसरो के साथ करें !!


80.आगर आप खुद से दोस्ती कर लेंगे तो
तो आप खुद को जीवन में कभी भी अकेला महसूस नही करेंगे !!
Friendship Quotes in Hindi, Friendship Status in Hindi
Friendship 

81.आपनी बात को शेयर करने के लिए किसी का होना
इंसान की मूलभूत अवश्यक्ताओ में से एक है !!


82.क्या मैं अपने शत्रुओ को खत्म नही करता
जब मैं उन्हें अपना दोस्त बना लेता हूँ !!


83.दोस्त बनाने का सबसे अच्छा समय वो होता है
जब हमें उनकी ज़रुरत न हो !!


84.ऐसे लोगो का ग्रुप खोजिये जो आपको चैलेंज करे और आपको इंस्पायर करे
उनके साथ ढेर सारा वक़्त बिताइए और ये आपका जीवन बादल देगा !!


85.अच्छी किताबे और अच्छे दोस्त जल्दी समझ में नही आते !!


86.दुश्मन से अगर फायदा हो तो उसे अपना दोस्त बना लो !!


87.दोस्ती ऐसी हो कि धड़कन में बस जाए
सांस भी अगर लूँ तो खुशबू मेरे यार की आए !!


88.जीवन में सच्चे दोस्त का मिलना बहुत मुश्किल है
मैं खुद हैरान हूँ आपने मुझे ढूंढ कैसे लिया !!


89.मोहब्बत तो फिर भी दिल से हो जाती है
मगर दोस्ती के लिए जिगर चाहिए !!
Friendship Quotes in Hindi, Friendship Status in Hindi
Friendship 

90.इतिहास के हर पन्ने पर लिखा है, दोस्ती कभी भी बड़ी नही होती
बल्कि निभाने वाले लोग हमेशा बड़े होते हैं !!


91.कभी भी वक़्त गुज़ारने के लिए दोस्त न रखो
बल्कि दोस्तों के लिए वक़्त रखो !!


92.वक़्त की यारी तो हर कोई करता है मज़ा तो तब है
जब वक़्त बदल जाए मगर यार न बदले !!


93.एक बात हमेशा याद रखना दोस्तों ढूँढने पर वही मिलेंगे जो खो गए हैं
वो कभी नही मिलेंगे जो बदल गए हैं !!


94.दोस्त भले ही एक हो लेकिन ऐसा हो जो
हमारे अल्फाज़ो से ज़्यादा ख़ामोशी को समझे !!


95.एक दोस्त के अँधेरे में चलना
अकेले रौशनी में चलने से बेहतर है !!


96.सच्चे दोस्त आंसुओ की तरह होते हैं
जहाँ दिल उदास हुआ वहीं टपक पड़ते हैं !!


97.दोस्ती शहद की तरह होती है
जितनी पुरानी होती है उतनी मीठी होती है !!
Friendship Quotes in Hindi, Friendship Status in Hindi
Friendship 

98.दोस्ती का हाथ जब मैंने बढ़ा दिया
फिर नही गिना कि किसने कब दगा दिया !!


99.दोस्तों की दोस्ती में कोई रूल नही होता
और ये सिखाने के लिए कोई स्कूल नही होता !!


100.   दोस्त पैदा होते हैं बनाए नही जाते !!



Read more :- 


Note:- Friendship Quotes in Hindi कैसी लगी आपको प्लीज आप कमेंट करके ज़रूर बताए अगर हमारे दुआरा शेयर किये गए आर्टिकल में आपको कोई भी कमी नज़र आती है तो कमेंट बॉक्स में ज़रूर बताए हम उसमे सुधार करके अपडेट करते रहेंगे | हमारी पोस्ट आपको अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों रिश्तेदारों और अपने सोशल मीडिया अकाउंट Facebook, Whatsapp, Instagram और  Twitter पर ज़रूर शेयर करे !


Email Subscription ज़रूर करें और पाए New and more आर्टिकल आपकी मेल पर सबसे पहले !



Previous article
Next article

1 Comments

  1. Bahut badiya post bhai
    https://lingerdigital.com/friendship-quotes-in-hindi-friendship-shayari-in-hindi/

    ReplyDelete

Please do not enter any spam link in the comment box.

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads