Hindi Quotes
Good Morning Quotes in Hindi | Good Morning Status in Hindi
Good Morning Quotes- दोस्तों हम सभी यही चाहते हैं
हमारे दिन की शुरुआत अच्छे ढंग से हो जिससे हमारा पूरा दिन अच्छा गुज़रे | तब हमे
कुछ ऐसे विचारो की ज़रुरत होती है | जो हमारा दिन खुशहाल बनाए अगर हमारे दिन की
शुरुआत ख़ुशी के माहौल के साथ होगी तो हमारा मन खुश होगा और जब मन खुश होता है तो
काम में भी मन लगता है और हम अपने काम को काफी अच्छी तरह से ख़ुशी के साथ करते है |
और जब हमारा मन खुश नही होता है हमारे दिन की शुरुआत तनाव भरे दिन से होती है, तो
हम अपने काम को भी अच्छे ढंग से नही कर पाते है, हमारा काम में मन नही लगता है और
हमारा पूरा दिन खराब ही गुज़रता है न हम किसी से अच्छे से बात करते हैं और न ही
अपने काम को सही तरह से अंजाम दे पाते हैं | दिन की शुरुआत अच्छे ढंग से करने के
लिए हमे ऐसे विचारो की ज़रुरत है | जो हमारे अंदर नई उर्ज़ा भरदे और हमे अपने दिन को
खुशहाल गुज़ारने में मदद करें | आज हम आपके लिए कुछ ऐसे Good Morning Quotes in Hindi लेकर आये हैं जिन्हें आप अपने
किसी खास दोस्तों को भेजकर उनके चेहरों पर मुस्कान लाकर उनका दिन अच्छा बना सकतें हैं |
तो चलिए पढ़ते हैं कुछ लाजवाब Good Morning Status in Hindi को जो आपको काफी पसंद आएंगे | आप
सुबह के समय अपने करीबी दोस्तों को ये Good Morning Quotes भेजकर उन्हें अपने और करीब ला सकतें है और उनके दिल में अपनी एक ख़ास जगह बना
सकतें हैं | क्योंकि हर कोई यही चाहता है उसका करीबी या उसका कोई जानने वाला उसे
सुबह के समय ऐसे मेसेज भेजे जिसे पढ़कर उसे अच्छा लगा उसके दिन की शुरुआत अच्छी हो !
Good Morning Quotes in Hindi | Good Morning Status in Hindi
1. खिलखिलाती सुबह है, है ताज़गी भरा सवेरा
फूलो और बहारो ने रंग अपना है बिखेरा
बस इंतज़ार है आपकी एक मुस्कराहट
जिसके बिना ये दिन भी है अधूरा...
2. ये सुबह जितनी ख़ूबसूरत है
उतना ही ख़ूबसूरत आपका हर पल हो
आज जितनी खुशियाँ आपके पास है
खुदा करें उससे भी ज़्यादा कल हो...
Good morning
3. अगर आप अपने सपनो को पूरा करना चाहते हो !
तो सबसे पहले आपको जागना होगा !!
Good morning
4. हर सुबह आपकी इतनी सुहानी हो जाए
आपको मिले हर गम की बात पुरनी हो जाए
खिले मुस्कान चेहरे पर आपके ऐसी कि
ख़ुशी भी आपकी दीवानी हो जाए
Good morning
5. उठो और ताज़गी के साथ दिन की शुरुआत
करो !
हर दिन में जगमगाते अवसर को देखो !!
6. ये भी हो सकता है आपका हर दिन अच्छा न हो !
लेकिन हर दिन में कुछ न कुछ अच्छा ज़रूर होता है !!
सुप्रभात !
7. जैसे ही आप हार मानने की सोचें
उस कारण को याद कर लें
जिसकी वजह से आप अभी तक डटें हुए थे
Good morning
8. एक अच्छे दिन में और एक बुरे दिन
में बस इतना ही फर्क है !
आपके नज़रियें का !!
Good morning
9. ज़िन्दगी आपको हमेशा दूर मौका ज़रूर देती है !
जिसे कल कहते हैं !!
Good morning
10. आज जब आप उठ रहें थे तो कोई अपनी
आखिरी सांसे ले रहा था !
आपको मिले एक और दिन के लिए
इश्वर को धन्यवाद् कीजिये !!
11. हर रोज़ जब आप उठे तो आईने को
देखे और खुद के लिए एक अच्छी मुस्कान दें !
मुस्कान जीवन का एक पवित्र उपहार है !!
Good morning
12. हर एक नई सुबह हम फिर से पैदा होते हैं
हम आज क्या करते हैं यही मायने रखता है
Good morning
13. मुश्किल भरी सुबह हैं अपना हाथ दिल पर रखो
और इसे महसूस करो, इसे मकसद कहते हैं
हार मत मानो...सुप्रभात !
14. उस जीवन से प्रेम करो जो तुम जी रहें हो
उस जीवन को जियो जिससे तुम प्रेम करते हो
सुप्रभात ! आपका दिन शुभ हो
15. उदास रहने की वजह तो बहुत है ज़िन्दगी में
मगर बिना वजह के खुश रहने का मज़ा ही कुछ और है इसलिए हमेशा खुश रहिये
16. अपनी आँखे खोलो ताकि सूरज निकल सकें
फूल खिल सकें क्योंकि सभी आपकी ख़ूबसूरत मुस्कान देखने का इन्तेज़ार कर रहें हैं
Good morning.... आपका दिन शुभ हो
17. एक गलती आपका अनुभव बढ़ा देती है !
और अनुभव आपकी गलती कम कर देता
है !!
सुप्रभात ! आपका दिन शुभ हो
18. हर सूर्यास्त हमारे जीवन से एक दिन कम कर देता है !
लेकिन हर सूर्योदय हमे आशा भरा एक और दिन दे देता हैं !!
गुड मोर्निंग...
19. सच्ची ख़ुशी हमेशा बाँटने पर ही मिलती है !
चाहे जीत हो या हो विचार !!
सुप्रभात !
20. अगर हौसला हो तो दिल में रूठी किस्मत भी
संवर जाती है !
तैयार रहें हर कदम आगे बढ़ने को मेरे
दोस्त सुबह की हर पहली किरण तुझे बुलाती है
21. अगर कल दिन अच्छा था रुकिए नही हो सकता है !
आपकी जीत का सिलसिला बस अभी शुरू ही हुआ हो !!
22. सूरज की किरणें चिड़ियों का बसेरा !
ऊपर से आपका ये खिलता हुआ चेहरा
मुबारक हो आपको ये सुहाना सवेरा
Good morning
23. तुम्हारे ऊपर तोहफों की बारिश न करने के लिए भगवन को दोष न दो !
वो हर सुबह तुम्हे एक दिन का उपहार देता है !!
Good morning
24. ताज़ी हवा में फूलो की महक हो
पहली किरण में चिड़ियों की चहक हो
जब भी खोलो तुम आँखे अपनी
उन आँखों खुशियों की झलक हो
सुप्रभात ! आपका दिन शुभ हो
25. दुसरो को सफाई देने में अपना वक़्त ख़राब न करो
लोग वही सुनते हैं जो वो सुनना चाहते हैं
26. इस अफ़सोस के साथ मत उठो कि कल तुम कुछ हासिल नही कर पाए !
बल्कि ये सोचते हुए जागो कि तुम आज क्या हासिल कर सकतें हो !!
27. सुप्रभात ! विश्वास वो शक्ति है जिससे उजड़ी हुई दुनिया में भी प्रकाश फैलाया जा सकता है
Good morning
28. ज़िन्दगी कितनी ख़ूबसूरत है ये देखने के लिए हमे ज़्यादा दूर जाने की ज़रुरत नही है !
जहाँ हम अपनी आँखे खोल लें वही हम इसे देख सकतें हैं !!
सुप्रभात ! आपका दिन शुभ हो
29. आप थोड़ी देर और सो सकतें हैं और नाकामयाबी का सामना कर सकतें हैं !
या आप कामयाबी का पीछा करने के लिए तुरंत उठ सकतें हैं !!
फैसला आपका है.. सुप्रभात !
30. सपनो की दुनिया को कहदे बाय बाय
हुई है सुबह चलो अब जाग जाए
सूरज को करे वेलकम तैयार हो जाए
चलो इस दिन की खुशियाँ मनाए
31. चाय के उठते हुए धुंए में तेरी शक्ल नज़र आती है !
तेरे ख्यालो में खोकर अक्सर मेरी चाय ठंडी हो जाती है !!
Good morning
32. सुबह में मेरा मेसेज आये तो यूँ न समझना मैंने आपको परेशां किया है !
इसका मतलब ये है कि आप वो खास हो जिसे मैंने आँखे खुलते ही याद किया है !!
33. दूसरो को सफाई देने में वक़्त खराब न करें !
लोग वही सुनते हैं जो सुनना चाहते हैं !!
सुप्रभात ! आपका दिन शुभ हो
34. हर सुबह तेरी दुनिया में रौशनी करदे
रब तेरे गम को तेरी ख़ुशी करदे
जब भी टूटने लगे तेरी सांसे
रब मेरे हिस्से की भी सांसे तेरे नाम करदे
गुड मोर्निंग
35. आपका मुस्कुराना हर रोज़ हो
कभी चेहरा कमल तो कभी Rose हो
24 घंटे ख़ुशी 365 दिन मौज हो
बस ऐसा ही दिन आपका हर रोज़ हो
Good morning
36. सपनो की दुनिया को कह दो बाय बाय
हुआ सवेरा चलो अब जाग जाए
सूरज को करें वेलकम तैयार हो जाए
चलो इस दिन की खुशियाँ मनाए
सुप्रभात आपका दिन शुभ हो
37. Moon ने बंद की लाइटिंग
Sun शुरू की शाइनिंग
मुर्गे ने दी है Warning
कि हो गयी है morning
Good morning
38. मेरी हर सुबह आपकी याद से शुरू होती है
मेरी हर सुबह आपके नाम से शुरू होती है
होता है हर जगह आप ही का अहसास
ऐसा लगता है मेरी हर सुबह आप ही के साथ शुरू होती है
Good morning
39. मेरी सुबह तुम बनकर आते हो
सूरज की तुम रौशनी बनकर आते हो
होता है एक प्यार का अहसास
लगता है जैसे मेरी ख़ुशी तुम बनकर आते हो
गुड मोर्निंग
40. रात आती है सितारे लेकर
नींद आती है सपने लेकर
हमारी यही दुआ है आज की
ये सुबह आये आपके लिए बहुत सारी खुशियाँ लेकर
सुप्रभात आपका दिन शुभ हो
41. सुबह सुबह ज़िन्दगी की शुरुआत होती है
किसी अपने से बात हो तो ख़ास होती है
हंस कर प्यार से अपनों को गुड मोर्निंग बोलो तो
खुशियों अपने साथ होती हैं
सुप्रभात !
42. ए हवा तू उधर तो जाती होगी
उनको हमारा हाल तो बताती होगी
ज़रा छू कर तो देख उनके दिल को
क्या उनको हमारी याद आती होगी
गुड मोर्निंग
42. सुबह की धूप कुछ यादो के साथ आती है
खिलते फूलो से मीठी खुशबू आती है
हर सुबह आपको नए रास्ते दिखाती है
सूरज की किरणें आपके जीवन को रंगीन बनाती है
सुप्रभात !
43. पलक झुकाकर सलाम करते हैं
दिल की दुआ आपके नाम करते हैं
कुबूल हो अगर तो मुस्कुरा देना
हम ये प्यारा सा दिन आपके नाम करते हैं
Good morning
44. हँसना और हँसाना आदत है मेरी
हर कोई खुश रहें ये चाहत है मेरी
भले ही कोई मुझे याद करें या न करें
हर अपने को याद करना आदत है मेरी
Good morning
45. रात के बाद सुबह को आना ही था
गम के बाद ख़ुशी को आना ही था
क्या हुआ जो हम देर तक सोये रहे
पर हमारा morning मेसेज तो आना ही था
गुड मोर्निंग
46. फूलो ने अमृत का जाम भेजा है
तारो ने गगन से सलाम भेजा है
खुशियों भरी हो ज़िन्दगी आपकी
यही दिल से हमने आपको पैगाम भेजा है
Good morning
47. रात की चांदनी से मांगता हूँ सवेरा
फूलो के चमक सा मांगता हूँ रंग गहरा
दौलत शोहरत से ताल्लुक नही मेरा
मुझे चाहिए हर सुबह में बस साथ तेरा
सुप्रभात आपका दिन शुभ हो
48. सपनो के जहाँ से अब लौट आओ
हुई है सुबह अब जाग जाओ
चाँद तारो को अब कहदो अलविदा
इस नए दिन की खुशियों में खो जाओ
गुड मोर्निंग
49. सुबह उठते ही चेहरे पर मुस्कान रहें
कोई भी आपके आस पास न रहें
महक उठे ज़िन्दगी आपकी
ऐसा शुभ दिन आपका आज रहें
Good morning
50. तमन्ना करते हो जिन खुशियों की
दुआ है वह खुशियाँ आपके कदमो में हो
खुदा वह सब आपको हकीक़त में दें दे
जो कुछ आपके सपनो में हो
सुप्रभात !
51. सूरज के बिना सुबह नही होती
चाँद के बिना रात नही होती
बादल के बिना बरसात नही होती
आपकी याद के बिना दिन की शुरुआत नही होती
Good morning
52. रात गुज़री महकती सुबह आई
दिल धड़का फिर आपकी याद आई
आँखों ने महसूस किया उस हवा को
जो आपको छू कर हमारे पास आई
सुप्रभात !
53. सुबह सुबह सूरज का साथ हो
चहकते परिंदों की आवाज़ हो
हाथ में चाय का कप और आपका साथ हो
Good morning
54. सुबह के फूल खिल गए
पंछी अपने सफ़र पर उड़ गए
सूरत के आते ही तारे भी छुप गए
क्या आप अपनी मीठी नींद से उठ गए
सुप्रभात !
55. हर दिन जागिये और जीवन के आभारी रहिये !
सुप्रभात ! आपका दिन शुभ हो
56. सच्ची ख़ुशी हमेशा बाँटने पर ही मिलती है
जीत हो या हो विचार
Good morning
57. बीता हुआ कल नही बदला जा सकता
लेकिन आने वाला कल अभी भी हाथ में है
सुप्रभात !
58. विश्वास वो शक्ति है जिससे
उजड़ी हुई दुनिया में भी प्रकाश फैलाया जा सकता है
सुप्रभात !
59. जिस तरह गुज़र जाती हर रात सुबह आने के बाद
ए दोस्त तुम भी यूँ ही मान जाना रूठ जाने के बाद
आपका दिन शुभ हो
60. तुमने देखी ही नही हमारी फूलो जैसी वफ़ा
हम जिस पर खिलते हैं उसी पर मुरझा जाते हैं
सुप्रभात !
61. चलते देखा लोगो को अक्सर अपनी चाल से तेज़
लेकिन वक़्त और तकदीर से आगे आज तक कोई नही निकल पाया
सुप्रभात ! आपका दिन शुभ हो
62. कोशिश करो ज़िन्दगी का हर लम्हा अच्छे से अच्छा गुज़रे
क्योंकि ज़िन्दगी नही रहती लेकिन अच्छी यादें हमेशा जिंदा रहती हैं
सुप्रभात ! आपका दिन शुभ हो
63. कोयल की कुहू कुहू में है जो मिठास
नदियों के जल में भी खनकती आवाज़
ऐसा ही सुरीला होगा आपका आज
दिल से कहते हैं आपको सुप्रभात
64. प्यारी सी मीठी निंदिया के बाद
रात के हसीन सपनो के बाद
सुबह के कुछ नए सपनो के साथ
आप हँसते रहें सदा अपनों के साथ
Good morning
65. हंसी आपकी कोई चुरा न पाए
कभी कोई आपको रुला न पाए
खुशियों के ऐसे दीप जले ज़िन्दगी में
कि कोई तूफ़ान भी उसे बुझा नही पाए
सुप्रभात ! आपका दिन मंगलमय हो
66. आपका हर लम्हा गुलाब हो जाए
आपका हर पल शादाब हो जाए
जिन पर बरसती है खुदा की रहमत
आपका भी नाम उनमे शुमार हो जाए
सुप्रभात ! आपका दिन शुभ हो
67. खुदा करें हर रात चाँद बनकर आये
दिन का उजाला शान बनकर आये
कभी दूर न हो आपके चेहरे से हंसी
हर दिन आपका ऐसा ख़ास बनकर आये
Good morning
68. आज सुबह सूरज बिलकुल आप जैसा निकला
बिलकुल वही खूबसूरती लिए वही नूर वही गुरूर वही सुरूर
और वही आपकी तरह हमसे कोसो दूर
सुप्रभात !
69. फिर उम्मीदों भरी सुबह आई है साथ में सूरज को भी लाई है
हमारी दोस्ती का ये असर भी तो देखो
हवाए भी आपको गुड मोर्निंग कहने आई हैं
70. सुबह का हर पल ज़िन्दगी दें आपको
दिन का हर लम्हा ख़ुशी दें आपको
जहाँ से गम की हवा छूकर भी न गुज़रे
खुदा वो जन्नत सी ज़मीं दें आपको
सुप्रभात ! आपका दिन शुभ हो
71. सुबह होते ही जब दुनिया आबाद होती है
आँख खुलते ही आपकी याद होती है
खुशियों के फूल हो आपके आँचल में
उठते ही लबों पे पहली ये फ़रियाद होती है
Good morning
72. खिलते फूल जैसे लबों पर हंसी हो
ना कोई गम ना कोई बेबसी हो
सलामत रहे ये ज़िन्दगी का सफ़र
जहाँ आप रहो वहां बस ख़ुशी ही ख़ुशी हो
सुप्रभात ! आपका दिन मंगलमय हो
73. आज का दिन आपको हर वो ख़ुशी दे
जिसकी आप खुदा से उम्मीद रखते हो
Good morning
74. आँख खुलते ही याद आजाता है आपका चेहरा
दिन की ये पहली ख़ुशी भी कमाल होती है
सुप्रभात ! आपका दिन मंगलमय हो
75. ज़िन्दगी तब बेहतर होती है जब हम खुश होते हैं
लेकिन ज़िन्दगी तब बेहतरीन हो जाती है जब हमारी वजह से सब खुश होते हैं
सुप्रभात ! आपका दिन शुभ हो
76. अच्छो के साथ अच्छे रहो लेकिन बुरो के साथ बुरे मत बनो
क्योंकि पानी से कीचड़ को तो साफ़ किया जा सकता है लेकिन कीचड़ से कीचड़ को नही
सुप्रभात ! आपका दिन मंगलमय हो
77. सुबह का मौसम जैसे जन्नत का अहसास
आँखों में नींद और चाय की तलाश
जागने की मजबूरी, थोड़ा और सोने की आस
पर आपका दिन शुभ हो हमारी सुप्रभात के साथ
78. एक नए दिन की शुरुआत हो
मेरी महबूबा मेरे साथ हो
उसके हाथो में मेरा हाथ हो
और बस ज़िन्दगी भर उसका साथ हो
गुड मोर्निंग
79. गुलशन में भंवरो का पहरा हो गया
पूरब में सूरज का डेरा हो गया
मुस्कान के साथ आँख खोलो दोस्त
एक बार फिर से प्यारा सा सवेरा हो गया
सुप्रभात ! आपका दिन शुभ हो
80. सवेरे-सवेरे खुशियों का मेला
न लोगो की परवाह न दुनिया का झमेला
पंछियों का संगीत हो और मौसम का अलबेला
मुबारक हो दोस्त ये ख़ूबसूरत सवेरा
सुप्रभात !
81. वादियों से सूरज निकल आया है
फिज़ाओं में नया रंग छाया है
खामोश क्यों हो अब तो मुस्कुराओ
आपकी मुस्कान देखने नया सवेरा आया है
सुप्रभात ! आपका दिन मंगलमय हो
82. सुबह आँख खोली तो प्यारी सी सुबह बोली
उठकर देख क्या नज़ारा है
मैंने कहा रुक पहले सलाम भेज दूँ उस दोस्त को
जो इस प्यारी सुबह से भी प्यारा है
Good morning
83. मौसम की बहार अच्छी हो
फूलो की कलियाँ कच्ची हो
हमारे ये रिश्ते सच्चे हो
रब तुझसे बस एक ही दुआ है
मेरे दोस्त की हर सुबह अच्छी हो
Good morning
84. कभी कभी आपको खुद अपनी सनशाइन बनानी पड़ती है
Good morning
85. क्या हुआ जो कल अच्छा नही था
बुरा जो देखा वो सपना सच्चा नही था
नई सुबह लाई है उम्मीदों का पिटारा
आपकी मेहनत बादल देगी जीवन ये सारा
सुप्रभात ! आपका दिन शुभ हो
86. आज आपको जो दिन मिला है
आज से पहले अपने इसे कभी नही जिया
इसलिए इसका भरपूर आनंद लें
ये दुबारा नही आने वाला
सुप्रभात !
87. एक छोटा सा क़दम एक महान सफ़र की शुरुआत हो सकता है
सुप्रभात ! आपका दिन शुभ हो
88. कल के बारे में शिकायत मत करो
आज के दिन पूरा उपयोग करो
और अपने आने वाले कल को बेहतर बनाओ
सुप्रभात ! आपका दिन मंगलमय हो
89. आज जो आपको दिन मिला है महज़ ये एक दिन नही है
ये अपने सपनो को सच करने का एक और मौका है
सुप्रभात ! आपका दिन शुभ हो
90. अवसर हर सुबह आपका दरवाज़ा खटखटाएंगे
अगर आप सोते रहे तो वो धीरे से निकल जाएंगे
Good morning
91. ज़िन्दगी की हर सुबह कुछ शर्ते लेकर आती है
और ज़िन्दगी की हर शाम कुछ तजुर्बे देकर जाती है
सुप्रभात ! आपका दिन मंगलमय हो
92. सोचा किसी अपने से बात करें
अपने किसी ख़ास को याद करें
किया जो फैसला सुबह की शुभकामनाएं देने का
दिल ने कहा क्यों न आपसे ही शुरुआत करें
गुड मोर्निंग
93. सुबह का मौसम और आपकी याद
हलकी सी ठंडक और चाय की प्यास
यारो की यारी और यारी की मिठास
शुरू कीजिये अपना दिन हमारी सुप्रभात के साथ
94. वो सुबह बड़ी खुशनसीब होगी जिस सुबह में मेरा यार हो
महबूबा का इश्क और माँ का दुलार हो
और पूरी दुनिया का प्यार हो
सुप्रभात ! आपका दिन शुभ हो
95. फूल बिना खुशबू बेकार है
चाँद बिना चाँदनी बेकार है
प्यार बिना ज़िन्दगी बेकार है
और हमारे सुप्रभात मेसेज बिना आपका दिन बेकार है
सुप्रभात !
96. प्यारी सी मीठी नींद के बाद
रात के कुछ लम्हों के बाद
सुबह के सुनहरे सपनो के साथ
दुनिया में कुछ अपनों के साथ
आपको प्यारा सा सुप्रभात
97. बात यह नही की मेरे सन्देश के बिना आपका सूर्योदय नही होता
बल्कि आप जैसे अनमोल लोगो को याद किये बिना मेरा दिन शुभ नही होता
सुप्रभात ! आपका दिन मंगलमय हो
98. जन्नत के महलों में महल हो आपका
ख्वाबो की वादी में शहर हो आपका
सितारों के आँगन में घर हो आपका
दुआ है मेरी सबसे ख़ूबसूरत दिन हो आपका
सुप्रभात ! आपका दिन शुभ हो
99. जीवन का सबसे बड़ा गुरु वक़्त होता है
क्योंकि जो वक़्त सिखाता है वो कोई नही सिखाता
Good morning
100. चाहे आप सिर पीटो
चाहे गुस्सा करो या बिस्तर पर कूदो
या फिर मोबाइल उठाकर फेंक दो
हम तो इतने बजे ही Good morning कहेंगे
लोग वही सुनते हैं जो सुनना चाहते हैं !!
सुप्रभात ! आपका दिन शुभ हो
34. हर सुबह तेरी दुनिया में रौशनी करदे
रब तेरे गम को तेरी ख़ुशी करदे
जब भी टूटने लगे तेरी सांसे
रब मेरे हिस्से की भी सांसे तेरे नाम करदे
गुड मोर्निंग
35. आपका मुस्कुराना हर रोज़ हो
कभी चेहरा कमल तो कभी Rose हो
24 घंटे ख़ुशी 365 दिन मौज हो
बस ऐसा ही दिन आपका हर रोज़ हो
Good morning
![]() |
Good Morning |
36. सपनो की दुनिया को कह दो बाय बाय
हुआ सवेरा चलो अब जाग जाए
सूरज को करें वेलकम तैयार हो जाए
चलो इस दिन की खुशियाँ मनाए
सुप्रभात आपका दिन शुभ हो
37. Moon ने बंद की लाइटिंग
Sun शुरू की शाइनिंग
मुर्गे ने दी है Warning
कि हो गयी है morning
Good morning
38. मेरी हर सुबह आपकी याद से शुरू होती है
मेरी हर सुबह आपके नाम से शुरू होती है
होता है हर जगह आप ही का अहसास
ऐसा लगता है मेरी हर सुबह आप ही के साथ शुरू होती है
Good morning
39. मेरी सुबह तुम बनकर आते हो
सूरज की तुम रौशनी बनकर आते हो
होता है एक प्यार का अहसास
लगता है जैसे मेरी ख़ुशी तुम बनकर आते हो
गुड मोर्निंग
40. रात आती है सितारे लेकर
नींद आती है सपने लेकर
हमारी यही दुआ है आज की
ये सुबह आये आपके लिए बहुत सारी खुशियाँ लेकर
सुप्रभात आपका दिन शुभ हो
![]() |
Good Morning |
41. सुबह सुबह ज़िन्दगी की शुरुआत होती है
किसी अपने से बात हो तो ख़ास होती है
हंस कर प्यार से अपनों को गुड मोर्निंग बोलो तो
खुशियों अपने साथ होती हैं
सुप्रभात !
42. ए हवा तू उधर तो जाती होगी
उनको हमारा हाल तो बताती होगी
ज़रा छू कर तो देख उनके दिल को
क्या उनको हमारी याद आती होगी
गुड मोर्निंग
42. सुबह की धूप कुछ यादो के साथ आती है
खिलते फूलो से मीठी खुशबू आती है
हर सुबह आपको नए रास्ते दिखाती है
सूरज की किरणें आपके जीवन को रंगीन बनाती है
सुप्रभात !
43. पलक झुकाकर सलाम करते हैं
दिल की दुआ आपके नाम करते हैं
कुबूल हो अगर तो मुस्कुरा देना
हम ये प्यारा सा दिन आपके नाम करते हैं
Good morning
44. हँसना और हँसाना आदत है मेरी
हर कोई खुश रहें ये चाहत है मेरी
भले ही कोई मुझे याद करें या न करें
हर अपने को याद करना आदत है मेरी
Good morning
45. रात के बाद सुबह को आना ही था
गम के बाद ख़ुशी को आना ही था
क्या हुआ जो हम देर तक सोये रहे
पर हमारा morning मेसेज तो आना ही था
गुड मोर्निंग
![]() |
Good Morning |
46. फूलो ने अमृत का जाम भेजा है
तारो ने गगन से सलाम भेजा है
खुशियों भरी हो ज़िन्दगी आपकी
यही दिल से हमने आपको पैगाम भेजा है
Good morning
47. रात की चांदनी से मांगता हूँ सवेरा
फूलो के चमक सा मांगता हूँ रंग गहरा
दौलत शोहरत से ताल्लुक नही मेरा
मुझे चाहिए हर सुबह में बस साथ तेरा
सुप्रभात आपका दिन शुभ हो
48. सपनो के जहाँ से अब लौट आओ
हुई है सुबह अब जाग जाओ
चाँद तारो को अब कहदो अलविदा
इस नए दिन की खुशियों में खो जाओ
गुड मोर्निंग
49. सुबह उठते ही चेहरे पर मुस्कान रहें
कोई भी आपके आस पास न रहें
महक उठे ज़िन्दगी आपकी
ऐसा शुभ दिन आपका आज रहें
Good morning
50. तमन्ना करते हो जिन खुशियों की
दुआ है वह खुशियाँ आपके कदमो में हो
खुदा वह सब आपको हकीक़त में दें दे
जो कुछ आपके सपनो में हो
सुप्रभात !
![]() |
Good Morning |
51. सूरज के बिना सुबह नही होती
चाँद के बिना रात नही होती
बादल के बिना बरसात नही होती
आपकी याद के बिना दिन की शुरुआत नही होती
Good morning
52. रात गुज़री महकती सुबह आई
दिल धड़का फिर आपकी याद आई
आँखों ने महसूस किया उस हवा को
जो आपको छू कर हमारे पास आई
सुप्रभात !
53. सुबह सुबह सूरज का साथ हो
चहकते परिंदों की आवाज़ हो
हाथ में चाय का कप और आपका साथ हो
Good morning
54. सुबह के फूल खिल गए
पंछी अपने सफ़र पर उड़ गए
सूरत के आते ही तारे भी छुप गए
क्या आप अपनी मीठी नींद से उठ गए
सुप्रभात !
55. हर दिन जागिये और जीवन के आभारी रहिये !
सुप्रभात ! आपका दिन शुभ हो
56. सच्ची ख़ुशी हमेशा बाँटने पर ही मिलती है
जीत हो या हो विचार
Good morning
57. बीता हुआ कल नही बदला जा सकता
लेकिन आने वाला कल अभी भी हाथ में है
सुप्रभात !
58. विश्वास वो शक्ति है जिससे
उजड़ी हुई दुनिया में भी प्रकाश फैलाया जा सकता है
सुप्रभात !
59. जिस तरह गुज़र जाती हर रात सुबह आने के बाद
ए दोस्त तुम भी यूँ ही मान जाना रूठ जाने के बाद
आपका दिन शुभ हो
60. तुमने देखी ही नही हमारी फूलो जैसी वफ़ा
हम जिस पर खिलते हैं उसी पर मुरझा जाते हैं
सुप्रभात !
![]() |
Good Morning |
61. चलते देखा लोगो को अक्सर अपनी चाल से तेज़
लेकिन वक़्त और तकदीर से आगे आज तक कोई नही निकल पाया
सुप्रभात ! आपका दिन शुभ हो
62. कोशिश करो ज़िन्दगी का हर लम्हा अच्छे से अच्छा गुज़रे
क्योंकि ज़िन्दगी नही रहती लेकिन अच्छी यादें हमेशा जिंदा रहती हैं
सुप्रभात ! आपका दिन शुभ हो
63. कोयल की कुहू कुहू में है जो मिठास
नदियों के जल में भी खनकती आवाज़
ऐसा ही सुरीला होगा आपका आज
दिल से कहते हैं आपको सुप्रभात
64. प्यारी सी मीठी निंदिया के बाद
रात के हसीन सपनो के बाद
सुबह के कुछ नए सपनो के साथ
आप हँसते रहें सदा अपनों के साथ
Good morning
65. हंसी आपकी कोई चुरा न पाए
कभी कोई आपको रुला न पाए
खुशियों के ऐसे दीप जले ज़िन्दगी में
कि कोई तूफ़ान भी उसे बुझा नही पाए
सुप्रभात ! आपका दिन मंगलमय हो
66. आपका हर लम्हा गुलाब हो जाए
आपका हर पल शादाब हो जाए
जिन पर बरसती है खुदा की रहमत
आपका भी नाम उनमे शुमार हो जाए
सुप्रभात ! आपका दिन शुभ हो
67. खुदा करें हर रात चाँद बनकर आये
दिन का उजाला शान बनकर आये
कभी दूर न हो आपके चेहरे से हंसी
हर दिन आपका ऐसा ख़ास बनकर आये
Good morning
68. आज सुबह सूरज बिलकुल आप जैसा निकला
बिलकुल वही खूबसूरती लिए वही नूर वही गुरूर वही सुरूर
और वही आपकी तरह हमसे कोसो दूर
सुप्रभात !
69. फिर उम्मीदों भरी सुबह आई है साथ में सूरज को भी लाई है
हमारी दोस्ती का ये असर भी तो देखो
हवाए भी आपको गुड मोर्निंग कहने आई हैं
70. सुबह का हर पल ज़िन्दगी दें आपको
दिन का हर लम्हा ख़ुशी दें आपको
जहाँ से गम की हवा छूकर भी न गुज़रे
खुदा वो जन्नत सी ज़मीं दें आपको
सुप्रभात ! आपका दिन शुभ हो
![]() |
Good Morning |
71. सुबह होते ही जब दुनिया आबाद होती है
आँख खुलते ही आपकी याद होती है
खुशियों के फूल हो आपके आँचल में
उठते ही लबों पे पहली ये फ़रियाद होती है
Good morning
72. खिलते फूल जैसे लबों पर हंसी हो
ना कोई गम ना कोई बेबसी हो
सलामत रहे ये ज़िन्दगी का सफ़र
जहाँ आप रहो वहां बस ख़ुशी ही ख़ुशी हो
सुप्रभात ! आपका दिन मंगलमय हो
73. आज का दिन आपको हर वो ख़ुशी दे
जिसकी आप खुदा से उम्मीद रखते हो
Good morning
74. आँख खुलते ही याद आजाता है आपका चेहरा
दिन की ये पहली ख़ुशी भी कमाल होती है
सुप्रभात ! आपका दिन मंगलमय हो
75. ज़िन्दगी तब बेहतर होती है जब हम खुश होते हैं
लेकिन ज़िन्दगी तब बेहतरीन हो जाती है जब हमारी वजह से सब खुश होते हैं
सुप्रभात ! आपका दिन शुभ हो
76. अच्छो के साथ अच्छे रहो लेकिन बुरो के साथ बुरे मत बनो
क्योंकि पानी से कीचड़ को तो साफ़ किया जा सकता है लेकिन कीचड़ से कीचड़ को नही
सुप्रभात ! आपका दिन मंगलमय हो
77. सुबह का मौसम जैसे जन्नत का अहसास
आँखों में नींद और चाय की तलाश
जागने की मजबूरी, थोड़ा और सोने की आस
पर आपका दिन शुभ हो हमारी सुप्रभात के साथ
78. एक नए दिन की शुरुआत हो
मेरी महबूबा मेरे साथ हो
उसके हाथो में मेरा हाथ हो
और बस ज़िन्दगी भर उसका साथ हो
गुड मोर्निंग
79. गुलशन में भंवरो का पहरा हो गया
पूरब में सूरज का डेरा हो गया
मुस्कान के साथ आँख खोलो दोस्त
एक बार फिर से प्यारा सा सवेरा हो गया
सुप्रभात ! आपका दिन शुभ हो
80. सवेरे-सवेरे खुशियों का मेला
न लोगो की परवाह न दुनिया का झमेला
पंछियों का संगीत हो और मौसम का अलबेला
मुबारक हो दोस्त ये ख़ूबसूरत सवेरा
सुप्रभात !
![]() |
Good Morning |
81. वादियों से सूरज निकल आया है
फिज़ाओं में नया रंग छाया है
खामोश क्यों हो अब तो मुस्कुराओ
आपकी मुस्कान देखने नया सवेरा आया है
सुप्रभात ! आपका दिन मंगलमय हो
82. सुबह आँख खोली तो प्यारी सी सुबह बोली
उठकर देख क्या नज़ारा है
मैंने कहा रुक पहले सलाम भेज दूँ उस दोस्त को
जो इस प्यारी सुबह से भी प्यारा है
Good morning
83. मौसम की बहार अच्छी हो
फूलो की कलियाँ कच्ची हो
हमारे ये रिश्ते सच्चे हो
रब तुझसे बस एक ही दुआ है
मेरे दोस्त की हर सुबह अच्छी हो
Good morning
84. कभी कभी आपको खुद अपनी सनशाइन बनानी पड़ती है
Good morning
85. क्या हुआ जो कल अच्छा नही था
बुरा जो देखा वो सपना सच्चा नही था
नई सुबह लाई है उम्मीदों का पिटारा
आपकी मेहनत बादल देगी जीवन ये सारा
सुप्रभात ! आपका दिन शुभ हो
86. आज आपको जो दिन मिला है
आज से पहले अपने इसे कभी नही जिया
इसलिए इसका भरपूर आनंद लें
ये दुबारा नही आने वाला
सुप्रभात !
87. एक छोटा सा क़दम एक महान सफ़र की शुरुआत हो सकता है
सुप्रभात ! आपका दिन शुभ हो
88. कल के बारे में शिकायत मत करो
आज के दिन पूरा उपयोग करो
और अपने आने वाले कल को बेहतर बनाओ
सुप्रभात ! आपका दिन मंगलमय हो
89. आज जो आपको दिन मिला है महज़ ये एक दिन नही है
ये अपने सपनो को सच करने का एक और मौका है
सुप्रभात ! आपका दिन शुभ हो
90. अवसर हर सुबह आपका दरवाज़ा खटखटाएंगे
अगर आप सोते रहे तो वो धीरे से निकल जाएंगे
Good morning
![]() |
Good Morning |
91. ज़िन्दगी की हर सुबह कुछ शर्ते लेकर आती है
और ज़िन्दगी की हर शाम कुछ तजुर्बे देकर जाती है
सुप्रभात ! आपका दिन मंगलमय हो
92. सोचा किसी अपने से बात करें
अपने किसी ख़ास को याद करें
किया जो फैसला सुबह की शुभकामनाएं देने का
दिल ने कहा क्यों न आपसे ही शुरुआत करें
गुड मोर्निंग
93. सुबह का मौसम और आपकी याद
हलकी सी ठंडक और चाय की प्यास
यारो की यारी और यारी की मिठास
शुरू कीजिये अपना दिन हमारी सुप्रभात के साथ
94. वो सुबह बड़ी खुशनसीब होगी जिस सुबह में मेरा यार हो
महबूबा का इश्क और माँ का दुलार हो
और पूरी दुनिया का प्यार हो
सुप्रभात ! आपका दिन शुभ हो
95. फूल बिना खुशबू बेकार है
चाँद बिना चाँदनी बेकार है
प्यार बिना ज़िन्दगी बेकार है
और हमारे सुप्रभात मेसेज बिना आपका दिन बेकार है
सुप्रभात !
96. प्यारी सी मीठी नींद के बाद
रात के कुछ लम्हों के बाद
सुबह के सुनहरे सपनो के साथ
दुनिया में कुछ अपनों के साथ
आपको प्यारा सा सुप्रभात
97. बात यह नही की मेरे सन्देश के बिना आपका सूर्योदय नही होता
बल्कि आप जैसे अनमोल लोगो को याद किये बिना मेरा दिन शुभ नही होता
सुप्रभात ! आपका दिन मंगलमय हो
98. जन्नत के महलों में महल हो आपका
ख्वाबो की वादी में शहर हो आपका
सितारों के आँगन में घर हो आपका
दुआ है मेरी सबसे ख़ूबसूरत दिन हो आपका
सुप्रभात ! आपका दिन शुभ हो
99. जीवन का सबसे बड़ा गुरु वक़्त होता है
क्योंकि जो वक़्त सिखाता है वो कोई नही सिखाता
Good morning
100. चाहे आप सिर पीटो
चाहे गुस्सा करो या बिस्तर पर कूदो
या फिर मोबाइल उठाकर फेंक दो
हम तो इतने बजे ही Good morning कहेंगे
![]() |
Good Morning |
Read more:-
Note:- Good Morning Quotes in Hindi कैसी लगी आपको प्लीज आप कमेंट करके ज़रूर बताए अगर हमारे दुआरा शेयर किये गए आर्टिकल में आपको कोई भी कमी नज़र आती है तो कमेंट बॉक्स में ज़रूर बताए हम उसमे सुधार करके अपडेट करते रहेंगे | हमारी पोस्ट आपको अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों रिश्तेदारों और अपने सोशल मीडिया अकाउंट Facebook, Whatsapp, Instagram और Twitter पर ज़रूर शेयर करे !
Email Subscription ज़रूर करें और पाए New and more आर्टिकल आपकी मेल पर सबसे पहले !
Previous article
Next article
Leave Comments
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.