Hindi Quotes
New Year
Quotes- दोस्तों हर व्यक्ति यही चाहता है उसका नया साल अच्छे से गुज़रे बीते
हुए साल में जो उससे गलतियाँ हुई हैं उसमें सुधार करने के लिए हमें फिर से नया साल
मिलता है | हर इंसान अपने नए साल को अच्छे से मनाना चाहता है जिसके लिए वो बहुत
सारे नए-नए प्लान बनाता है ताकि वो अपने नए साल को अच्छे से सेलिब्रेट कर सकें | साथ
ही अपने विचार और उत्साह अपने दोस्तों के साथ शेयर करना चाहता है जिसके लिए उसको
कुछ अच्छे Thoughts, Quotes और wishes message की ज़रूरत होती है | आज हम आपके लिए इस पोस्ट में Happy New Year Quotes in Hindi, Happy New Year Status in Hindi और Happy New Year Wishes in Hindi में कुछ अच्छे
और बेहतरीन शुभकामनाओं के मेसेज लेकर आए हैं जिन्हें आप अपने दोस्तों और
रिश्तेदारों में शेयर करके उनके चेहरे पर मुस्कान ला सकते हैं और उन्हें अपनापन का
अहसास दिला सकते हैं | हर साल नए साल के अवसर पर हम सभी को यह उम्मीद होती है यह
साल हमारे लिए अच्छा साबित होगा | नए साल में केवल केलेण्डर नहीं बदलता है बल्कि
हमें एक मौका और मिलता है उन सभी चीजों को हासिल करने का जो बीते हुए साल में हम
हासिल नहीं कर पाए | नए गोल को सेट करने का और उन्हें अचीव करने का और अपने सपनो
को पूरा करने का मौका नया साल हमें दुबारा देता है | हमें हमेशा नए साल का स्वागत
दिल से करना चाहिए बीते हुए साल में हमसे क्या गलतियाँ हुई हमने क्या पाया क्या
खोया अपनी सभी असफलताओं को भुलाकर आगे बढ़ना चाहिए और पूरे जोश और उत्साह के साथ
दिल से नए साल का वेलकम करना चाहिए | नए साल से हमें यही सीख मिलती है कि बीते हुए
समय को भुलाकर हमें हमेशा अपने अतीत के बारे में न सोचकर भविष्य के बारे में सोचना
चाहिए और अपने भविष्य को अच्छा बनाने के लिए सदा कोशिश करनी चाहिए | नए साल में
हमें हमेशा यही कोशिश करनी चाहिए कि बीते हुए साल में हमसे जो गलतियाँ हुई वो हम
इस साल न दोहराए | नया साल सीख लेने के साथ-साथ खुशियाँ मनाने का भी एक ख़ास मौका
होता है | इस दिन हम सभी अपने दोस्तों रिश्तेदारों को नव वर्ष की शुभकामनाएँ
देते हैं |
Read More:-
Sad Quotes
Love Quotes
Happiness Quotes
Life Quotes
New Year Quotes in Hindi | New Year Status in Hindi | New Year Wishes in Hindi
New Year Quotes in Hindi | New Year Status in Hindi | New Year Wishes in Hindi
1. साल का अंत ना तो अंत है और ना ही शुरुआत
बल्कि ये तो
अनुभव से मिलने वाले विवेक के साथ आगे बढ़ते जाना है
2. हम एक किताब खोलेंगे, उसके पन्ने खाली है हम खुद उसमें शब्द
लिखेंगे
इस किताब हम अवसर
कहते हैं और इसका पहला पाठ नए साल का दिन है
3. मैंने नए साल के लिए कोई प्रण नहीं लिया योजना बनाने,
आलोचना करने, प्रतिबन्ध लगाने और जीवन को ढालने की मेरी आदत मेरे रोज़-मर्रा के
जीवन का हिस्सा है
4. एक आशावादी आधी रात तक नए साल को आते देखने के लिए जगा रहता
है
एक निराशावादी
यह निश्चित करने के लिए जगा रहता कि पुराना साल चला जाए
5. नव वर्ष का दिन सभी का जन्मदिन होता है
6. नए साल का अभिनन्दन और हमारे लिए सब कुछ सही करने एक और
मौका होता है
7. नए साल का उद्देश्य यह नहीं है कि हमारे पास एक नया साल हो
वह यह है कि
हमारे पास एक नई आत्मा हो
8. हमेशा अपनी बुराइयों ले साथ लड़ो, अपने पड़ोसियों के साथ
शांति से रहो
और हर नए साल
को तुम्हे एक बेहतर इंसान के रूप में पाने दो
9. अपने दिल पे लिख लो कि हर दिन साल का सबसे अच्छा दिन है.
10. कई लोग नए साल
का इंतज़ार अपनी पुरानी आदतों को नई शुरुआत देने के लिए करते है.
11. मैं कहूँगा
नया साल मुबारक हो लेकिन ये मुबारक नहीं है
ये बिलकुल
पिछले साल जैसा है बस थोड़ा सा और ठंडा है
12. कल 365 पेज
वाली किताब का पहला सादा पन्ना है इसे अच्छे से लिखो
13. नया साल हमारे
सामने खड़ा है एक पाठ के समान, लिखे जाने के इंतज़ार में, हम लक्ष्य निर्धारित करके
उस कहानी को लिखने में मदद कर सकते हैं
14. साल ज़रूर बदल
रहा है लेकिन साथ नहीं, स्नेह सदा बना रहे, Wish You a Very Very Happy New Year
15. ये SMS नहीं एक प्यार भरा पन्ना है, आपको नया साल मुबारक हो ये
मेरी तमन्ना है
16. हज़ारों दुआओं,
बेशुमार वफाओं, अनगिनत मोहब्बतों, बेपनाह चाहतों और खुशियों के लाजवाब खज़ाने के
साथ आपको नया साल मुबारक हो
17. गुल ने गुलशन
से गुलफाम भेजा, सितारों ने आसमान से सलाम भेजा
मुबारक हो आपको
नया साल हमने एडवांस में यह पैगाम भेजा
18. मछली जो
इंग्लिश में कहते हैं Fish, हम आपको बहुत
करते हैं Miss,
हमसे पहले कोई
न करदे Happy New Year Wish
19. नए साल का करो
स्वागत, पिछले गिले शिकवे भुलाकर हम चले एक नई राह पर, इसी दुआ के साथ नया साल
मुबारक !
20. हर साल आता है,
हर साल जाता है
इस नए साल में आपको वो सब मिले, जो आपका दिल
चाहता है
हैप्पी न्यू इयर
21. दिन को रात से
पहले, चाँद को सितारों से पहले, दिल को धड़कन से पहले और आपको सबसे पहले हैप्पी
न्यू इयर
22. बीत गया जो
साल भूल जाए, नए साल को गले लगाए
करते है हम दुआ रब से सर झुका के इस साल
सारे सपने पूरे हो आपके….. आपको नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएँ
23. सोचा किसी
अपने से बात करें, अपने किसी ख़ास को याद करें
किया जो फैसला
नए साल की शुभकामनाएँ देने का दिल ने कहा क्यूँ न आपसे शुरुआत करें… नया साल आपको
बहुल बहुत मुबारक हो
24. सबके दिलो में
हो सबके लिए प्यार, आने वाला हर दिन लाए खुशियों का त्यौहार, इस उम्मीद के साथ आओ
भूल कर सारे गम, न्यू इयर करें हम वेलकम
25. हम आपके दिल
में रहते हैं, आपके सारे गम सहते हैं, कोई हम से पहले Wish न कर दे आपको, इसलिए सबसे पहले Happy New Year आपको
![]() |
Happy New Year |
26. नया साल आया
बनके उजाले, खुल जाए आपकी किस्मत के ताले, हमेशा मेहरबान रहे आप पर ऊपर वाले, चाँद
तारे भी आप पर रौशनी डाले…… नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएँ
27. तेरी दुनिया
में कोई गम न हो, तेरी खुशियाँ कभी कम न हो
ए
खुदा मेरे दोस्तों इस नए साल पर ऐसी GF दे, जो Sunny leone से कम न हो
28. आपकी आँखों
में सजे हैं जो भी सपने, और दिल में छुपी हैं जो भी अभिलाषाएं, यह नया साल उन्हें
सच कर जाए, हमारी बस यही है शुभकामनाएँ
29. पुराना साल
सबसे हो रहा है दूर, क्या करें यही है कुदरत का दस्तूर
बीती यादें सोच कर उदास ना हो तुम, करो नए
साल को खुशियों के साथ मंज़ूर…. नया साल मुबारक
30. गुज़रे वक़्त का
अँधेरा मिटा देता है नया साल, नई उम्मीदें नए अरमान सबके दिल में जगा देता है नया
साल….. हैप्पी न्यू इयर मेरे यार
31. इससे पहले
पुराने साल का सूरज अस्त हो जाए और पुराना कैलेंडर नष्ट हो जाए, इससे पहले किसी और
की दुआओं में आप शामिल हो जाए, हम दुआ करते हैं आने वाला साल आपके लिए बहुत सारी
खुशियाँ लाए, मेरी तरफ से आपको नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएँ
32. बीत गया जो
साल उसे भूल जाएं, आओ हम सब मिलकर इस नए साल को गले लगाएं…. आप सभी को नव वर्ष की
हार्दिक शुभकामनाएं
33. बेशक पलट कर
देख वो बीता हुआ कल है,
पर बढ़ना तो उधर ही है जहाँ आने वाला कल
है…..Happy New Year
34. आप हमारे करीब
न सही पर दिल में रहते हैं, इसलिए हर दर्द सहते हैं
कहीं आप हमसे
पहले wish न कर दो, इसलिए हम ही आपको
पहले हैप्पी न्यू इयर कहते हैं
35. आज से ही ये
संकल्प लो, साल तो हर साल बदलता है
इस साल खुद को
बदलना है… Happy New Year 2020
36. नया साल हो या पुराना, हमने तो नहीं किया किसी को बेगाना
जिसका मन भरता गया वो हमें छोड़ता गया… नया साल
मुबारक
37. फूल खिलेंगे
गुलशन में खूबसूरती नज़र आएगी, बीते साल की खट्टी मीठी यादें संग रह जाएंगी
आओ मिलकर जश्न
मनाए नए साल का ख़ुशी से, नए साल की पहली सुबह खुशियाँ अनगिनत लाएगी… नव वर्ष की
हार्दिक शुभकामनाएं
38. फूल खिलते
रहें जीवन की राह में, ख़ुशी चमकती रहे आपकी निगाह में
हर कदम पर मिले
ख़ुशी की बहार आपको, मैं दिल से देता हूँ नए साल की शुभकामनाएं आपको
39. वफ़ा के रंग
में डूबी हर शाम तेरे लिए, यह डगर यह नगर और मेरा नाम तेरे लिए
तू महकती रहे
चांदनी रातों की तरह, इस नए साल का मेरा ये पैगाम तेरे लिए…. Happy New Year
40. सदा दूर रहो
तुम गम की परछाई से, सामना न हो कभी तन्हाई से
हर अरमान हर
ख्वाब पूरा हो आपको, यही दुआ है मेरी दिल की गहराई से… आपको नया साल मुबारक हो
41. लम्हा-लम्हा वक़्त गुज़र जायेगा, कुछ
ही देर में नया साल आ जाएगा
आज ही आपको Happy New Year कह दूँ वरना कल कोई और बाज़ी मार जाएगा.. नया साल मुबारक हो
42. कोई दूर हो जाता है मुझसे तो कोई बिछड़ जाता है
दर्द की आगोश में लिए मेरा हर साल आता है…हैप्पी न्यू इयर
43. इस नए साल में खुशियों की बरसातें हो, प्यार के दिन और मोहब्बत भरी रातें हो
नफरतें मिट जाए सदा के लिए सभी के दिलो में ऐसी चाहत हो… नव वर्ष की हार्दिक
शुभकामनाएँ
44. किसी को फूल मुबारक, किसी को हार मुबारक
मेरे प्यारे दोस्त तुझे नया साल मुबारक
45. कुछ अपनों को पराया, कुछ पराओ को अपना कर गया,
देखते ही देखते यह साल भी गुज़र गया… नया साल मुबारक
46. नया साल आएगा, पुराना साल जाएगा
पर तेरा ये यार तुझको कभी भुला नहीं पाएगा…हैप्पी न्यू इयर
47. दोस्त को दोस्ती से पहले, प्यार को मोहब्बत से पहले
ख़ुशी को गम से पहले, और आपको सबसे पहले नया साल मुबारक
48. नया साल आया बनकर उजाला, खुल जाए आपकी किस्मत का ताला
हमेशा आप पर मेहरबान रहे ऊपर वाला, यही दुआ करता है आपका यह चाहने वाला… नया
साल मुबारक
49. न तलवार की धार से, न गोलियों की बोछार से
Advance में New Year Wish कर रहा हूँ अपने दोस्त को प्यार से.. Happy New Year
50. जो गुज़रे साल हुआ इस साल न हो, उनका इक़रार हो इनकार न हो
मेरी बाँहों में हो उनकी बाहें, खुदा ऐसा ही ये नया साल हो….Happy New Year
2020
Sad Quotes
Love Quotes
Happiness Quotes
Life Quotes
Note:- New Year Quotes in Hindi की पोस्ट कैसी लगी आपको प्लीज आप कमेंट करके ज़रूर बताए अगर
हमारे दुआरा शेयर किये गए आर्टिकल में आपको कोई भी कमी नज़र आती है तो कमेंट बॉक्स
में ज़रूर बताए हम उसमे सुधार करके अपडेट करते रहेंगे | हमारी पोस्ट आपको
अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों रिश्तेदारों और अपने सोशल मीडिया अकाउंट Facebook, Whatsapp, Instagram और Twitter पर ज़रूर शेयर करे !
Email Subscription ज़रूर करें और पाए New and
more आर्टिकल आपकी मेल पर सबसे पहले !
Previous article
Next article
Leave Comments
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.