Hindi Quotes
Time Quotes in Hindi | Time Status in Hindi | समय पर अनमोल विचार
Time
Quotes- समय दुनिया की सबसे कीमती चीज़ है | समय जीवन में कभी भी
लौटकर नहीं आता है | एक बुध्दिमान व्यक्ति ही समय का सही इस्तेमाल करता है | हर वो
सिंगल सेकंड जो गुज़र रहा है वो बहुत कीमती है | इसलिए समय की कीमत को पहचानिए और
इसका इस्तेमाल कीजिये जो लोग वक़्त की कीमत को नहीं समझ पाते हैं, वो समय गुज़र जाने
के बाद बहुत पछताते हैं | आज हम इस पोस्ट में Time Quotes in Hindi में कुछ
महत्वपूर्ण विचार लेकर आये हैं | इस पोस्ट का मकसद लोगों को समय का महत्व समझाना
है | इंसान के जीवन में बुरा वक़्त भी आता है और अच्छा वक़्त भी आता है बस इंसान को
बुरे वक़्त में सब्र करना चाहिए और अच्छे वक़्त में ऊपरवाले का शुक्र अदा करना चाहिए
और सबसे अहम् बात इंसान को कभी भी अपने ऊपर घमंड नहीं करना चाहिए क्योंकि वक़्त कभी
भी किसी का एक सा नहीं रहता है | इंसान के हालात समय-समय पर बदलते रहते हैं ! कभी
भी अपने बुरे वक़्त पर रोना नहीं चाहिए क्योंकि जो वक़्त गुज़र गया उसे बदला नहीं जा
सकता लेकिन आने वाला वक़्त आपके हाथ में होता है आप चाहो तो उसे बदल सकते हो लेकिन
अपने वक़्त को बदलने के लिए आपको वक़्त की कीमत को समझना होगा और आज ही से समय का सही
इस्तेमाल करना होगा |
Time Quotes in Hindi | Time Status in Hindi | समय पर अनमोल विचार
1.
जब तक आप अपने
बीते हुए वक़्त को याद करते रहोगे,
तब तक आने वाले
वक़्त के लिए कोई योजनाएं नहीं बना पाओगे !!
2.
आप कभी भी यह
नहीं कह सकते कि आपके पास समय नहीं है,
क्योंकि आपको
भी एक दिन में उतना ही समय मिलता है जितना एक कामयाब इंसान को मिलता है !!
3.
अच्छे वक़्त की
कीमत को केवल वही व्यक्ति समझ सकता है,
जिसने जीवन में
बहुत बुरा वक़्त देखा हो !!
4.
किसी भी अच्छे
काम को करने के लिए यह मत कहो कि अभी वक़्त बुरा है,
क्योंकि अच्छे
काम को करने के लिए कोई भी वक़्त बुरा नहीं होता है !!
5.
जो भी व्यक्ति
समय का सही इस्तेमाल नहीं करता है,
उसके हाथ सिर्फ
असफलता ही लगती है !!
6.
वक़्त भी सिखाता
है और सिखाता गुरु भी है,
बस फर्क सिर्फ
इतना है कि गुरु सिखा कर परीक्षा लेता है और वक़्त परीक्षा लेकर सिखाता है !!
7.
एक बार को आप
गुरु को सिखाया हुआ भूल सकते हो,
लेकिन वक़्त का
सिखाया हुआ कभी भुला नहीं जाता !!
8.
समय सबको मिलता
है अपना जीवन बदलने के लिए,
लेकिन जीवन
दुबारा नहीं मिलता अपना समय बदलने के लिए !!
9.
किसी को कुछ
देने की सबसे अच्छी चीज़ है अच्छा वक़्त,
क्योंकि हर चीज़
वापस ली जा सकती है लेकिन दिया हुआ अच्छा वक़्त कभी वापस नहीं लिया जा सकता !!
10. अपनी बुलंदियों पर कभी घमंड नहीं करना चाहिए पहले भी वक़्त
के कई सिकंदर रहे हैं,
जहाँ हुआ करते
थे शहंशाहो के महल कभी अब वहां उनके मकबरे बने हुए हैं !!
11. हमारे जीवन में वक़्त से ज़्यादा अपना और पराया कोई नहीं होता,
अगर वक़्त अपना
है तो सब अपने और वक़्त अपना नहीं तो कोई अपना नहीं !!
12. कभी भी सही समय का इंतज़ार मत करो बस चलते रहो,
क्योंकि आप रुक
सकते हो लेकिन वक़्त कभी नहीं रुकता किसी के लिए !!
13. कभी भी सही समय का इंतज़ार मत करो,
बल्कि अपने हर
समय को सही बनाओ !!
14. अच्छा वक़्त कभी भी दिखाई नहीं देता है,
पर ये सच है कि
दिखा बहुत कुछ जाता है !!
15. जीवन में जो भी पाना है उसे समय पर पा लो,
क्योंकि जीवन
में मौके बहुत कम मिलते हैं और धोखे बहुत ज़्यादा !!
16. जिन चीज़ों को इंसान खर्च करता है,
उन सब में वक़्त
सबसे कीमती है !!
17. अगर आप वक़्त की कीमत को नहीं समझते हो तो,
आपका जन्म महान
कार्य करने के लिए नहीं हुआ है !!
18. और दिन के वक़्त कि तरह आज का वक़्त भी ठीक है,
पर आपको पता होना
चाहिए कि इसका क्या करना है !!
19. वक़्त पैसो से ज़्यादा कीमती है,
आप बहुत अधिक
पैसे तो पा सकते हो लेकिन अधिक वक़्त कभी नहीं पा सकते !!
20. हर काम अपने सही समय पर ही होता है,
जैसे पेड़ो में
फल और पोधों में फूल अपने सही समय पर ही आते हैं !!
21. जीवन में कुछ जानने की ज़रूरत नहीं है,
बस ये जानिए जो
समय आपको मिला है उसको किस तरह जीना है !!
22. अगर आप अपना भविष्य अच्छा बनाना चाहते हो तो,
अपने समय को
बर्बाद मत करो !!
23. भविष्य की फ़िक्र में खुद को इतना मत डुबो देना कि,
अपना वर्तमान
ख़राब कर बैठो !!
24. वक़्त वो है जिसे हम सबसे ज़्यादा पसंद करते है,
लेकिन सबसे
ज़्यादा गलत तरीके से इस्तेमाल भी हम वक़्त का ही करते हैं !!
25. जीवन में बुरे वक़्त का आना भी बहुत ज़रूरी है,
कम से कम अपने
और पराये का तो पता चल जाता है !!
26. अगर आज आपका बुरा वक़्त चल रहा है तो चिंता मत करो,
क्योंकि हर
अँधेरी रात के बाद सवेरा ज़रूर होता है !!
27. मदद करने के लिए वक़्त किसी के पास नहीं है,
पर दूसरों के
काम में खलल डालने का समय सबके पास है !!
28. अभी तक कोई इतना अमीर नहीं हुआ है कि बीता हुआ वक़्त खरीद
सके,
और कोई इतना
गरीब भी नहीं है कि आने वाला वक़्त न बदल सके !!
29. दूसरों की तुलना में अगर आपको कामयाबी देर से मिले तो नाराज़
मत होना,
क्योंकि घर
बनने से ज़्यादा महल बनने में वक़्त लगता है !!
30. अगर आप पैसा बर्बाद करते है तो आपके पास बस पैसा नहीं होगा,
लेकिन आप वक़्त
बर्बाद करते है तो आप अपने जीवन एक हिस्सा खो देंगे !!
31. बुरे वक़्त में एक ख़ास बात ये भी है कि,
ये जब आता है
तो जितने भी बेकार और फालतू के लोग होते हैं वो सब अलग हो जाते हैं !!
32. वक़्त के ठहरने की अगर कोई सबसे अच्छी जगह होती है,
तो वो बस माँ
का आँचल होती है !!
33. समय की कीमत पूछनी है तो कोई अख़बार से पूछो,
जो सुबह के समय
तो कीमती होता है लेकिन रात को रद्दी के भाव हो जाता है !!
34. रिश्तों को बनाएं रखने के लिए समय निकालिए,
यदि आप रिश्तों
के लिए समय नहीं निकालते है तो जब आपके पास समय होगा तब शायद रिश्ते नहीं होंगे !!
35. समझदार व्यक्ति जीवन में सब कुछ खुद सीख जाता है,
और नासमझ
व्यक्ति को वक़्त सीखा देता है !!
36. समय से ज़्यादा शक्तिशाली कोई नहीं,
ये हर गहरे से
गहरे घाव को भर देता है !!
37. समय की मार वो मार होती है,
जो बड़े से बड़े
बादशाह को फ़कीर और फ़कीर को बादशाह बना देती है !!
38. जब आप अपने बीते हुए वक़्त पर अफ़सोस कर रहे होते हो तो,
उस वक़्त भी
वक़्त गुज़र रहा होता है !!
39. जो अपने भविष्य को अच्छा करना चाहते हैं,
वो कभी भी अपना
सेकंड बर्बाद नहीं करते हैं !!
40. लोग समय को खत्म करने की बात करते हैं,
लेकिन समय
ख़ामोशी से सबको खत्म करता चला जाता है !!
41. जो लोग समय को बर्बाद करते समय आनंद लेते है,
वो लोग समय को
बर्बाद नहीं करते वो अपना जीवन बर्बाद करते हैं !!
42. समय बहुत अनमोल है,
इस बात का खास
ख्याल रखें कि आपका समय अच्छे लोगों के साथ बीते !!
43. सही समय पर लिया गया एक सही फैसला,
भविष्य में
होने वाली बड़ी परेशानियों से बचाता है !!
44. जो लोग समय की अहमियत को नहीं समझते है,
समय भी उनकी
कीमत को नहीं समझता है !!
45. अगर वक़्त के बीत जाने के बाद उसकी फ़िक्र की जाए,
तो वो फ़िक्र
नहीं अफ़सोस कहलाता है !!
46. अगर आप अच्छा वक़्त देखना चाहते हो तो,
आपको बुरे वक़्त
के रास्ते से गुज़रना ही होगा !!
47. वक़्त कभी भी दिखाई नहीं देता है,
लेकिन अच्छा
कौन है और बुरा कौन ये सब कुछ दिखा जाता है !!
48. बुरे वक़्त में समझदार इंसान नया रास्ता खोजता है,
और कायर
व्यक्ति बुरे वक़्त से बचने का बहाना !!
49. सबसे बड़ा जादूगर तो बुरा वक़्त होता है,
जब भी आता है
सब के चेहरों से नकाब हटा देता है !!
50. समय आपके खराब समय को भी बादल देगा,
Read more:-
Sad Quotes
Love Quotes
Attitude Quotes
Life Quotes
Success Quotes
Motivational Quotes
Truth Quotes
Sad Quotes
Love Quotes
Attitude Quotes
Life Quotes
Success Quotes
Motivational Quotes
Truth Quotes
Note:- Time Quotes in Hindi की पोस्ट कैसी लगी आपको प्लीज आप कमेंट करके ज़रूर बताए अगर हमारे
दुआरा शेयर किये गए आर्टिकल में आपको कोई भी कमी नज़र आती है तो कमेंट बॉक्स में
ज़रूर बताए हम उसमे सुधार करके अपडेट करते रहेंगे | हमारी पोस्ट आपको अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों रिश्तेदारों
और अपने सोशल मीडिया अकाउंट Facebook, Whatsapp, Instagram और Twitter पर ज़रूर शेयर करे !
Email
Subscription ज़रूर करें और पाए New and more आर्टिकल आपकी मेल
पर सबसे पहले !
Previous article
Next article
Leave Comments
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.