Bewafa Status in Hindi | Bewafa Shayari in Hindi - MY THINKING

Bewafa Status in Hindi | Bewafa Shayari in Hindi

Bewafa Status- अगर आपने इश्क़ किया है तो आप लफ्ज़-ए-बेवफ़ाई को तो जानते ही होंगे | आज हम इस पोस्ट में आपके लिए बेवफाई पर स्टेटस और शायरी लेकर आये है जो आपको काफ़ी पसंद आएगी | दिल के दर्द को सिर्फ वही समझ सकता है जिसका खुद का दिल टूटा हो जब मोहब्बत में बेवफ़ाई मिलती है तो इंसान के दिल पर क्या बीतती है ये वही जानता है जिसके साथ बेवफ़ाई की गयी हो | Bewafa Status in hindi और bewafa shayari hindi में आज हम दर्द भरे स्टेटस लेकर आए हैं ! इस दुनियां में हर इंसान को कभी ना कभी किसी ना किसी से इश्क़ ज़रूर होता है, और ज़्यादातर लोगों को इश्क़ में बेवफाई ही मिलती है दिल टूटता है जिसका दर्द उनके जानलेवा होता है वो अपना दर्द अपने लफ्ज़ो में दूसरों के साथ शेयर करना चाहते हैं ऐसे में लोग बेवफा शायरी और बेवफा स्टेटस का सहारा लेते हैं आज हम आपके ऐसे ही स्टेटस और शायरी लेकर आए हैं अगर आपको हमारी पोस्ट पसंद आए तो इसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर ज़रूर शेयर करें !

Bewafa Status in Hindi | Bewafa Shayari in Hindi 


1. इतने भी बुरे नहीं थे हम जो ठुकरा दिया तुमने,
एक दिन तेरे खुद के फैसले पर तुझे अफ़सोस होगा !!
Bewafa Status in Hindi
Bewafa Status 

2. प्यार तो मेरा सच्चा था इसलिए आज भी तेरी याद आती है,
अगर तेरी बेवफ़ाई सच्ची है तो यादों में मत आना !!

3. पत्थर दिल हूँ फरेबी हूँ और बहुत ज़्यादा ज़िद्दी भी हूँ,
क्योंकि अब मासूमियत खो दी मैंने वफ़ा करते-करते !!

4. उन पंछियों को मैं कभी भी अपने दिल के पिंजरे में कैद नहीं रखता,
जो मेरे दिल के पिंजरे में रहकर किसी और के साथ उड़ने का ख़्वाब देखते हो !!

5. बहुत दूर तक चले आए थे तेरी झूठी कसमों को सच्चा मानकर,
अब मोहब्बत के पँखो से दिखाऊंगा तुझे मैं नफरत की उड़ान !!

6. सुनने में आया है कि तुमने नफ़रत की दुकान खोल ली है,
मेरी एक बात मानना थोड़ी मोहब्बत भी रख लेना दिखावे के लिए काम आएगी !!

7. मोहब्बत सच्ची रही और सनम बेवफा ना निकला,
ये कहानी कुछ अधूरी सी लगती है !!

8. मैंने तो उसे हीरे की तरह तराशा तो बहुत था,
मगर वो जात की पत्थर थी और पत्थर ही रही !!

9. तेरी हालत से लगता है तुझे बर्बाद करने में तेरे अपनों का ही हाथ है,
वरना इतनी सादगी से बर्बाद कोई गैर तो नहीं कर सकता !!

10. मेरे दिल की हालत भी मेरे देश जैसी ही है,
जो भी हुक़ूमत करता है बर्बाद ही करता है !!

11. बहुत ही अजीब लड़की थी वो यार,
पहले मेरी ज़िन्दगी बदली फिर खुद ही बदल गयी !!

12. आख़िरी दीदार करले मेरी लाश तेरी गली से गुज़र रही है,
देखले मैंने मरने के बाद भी रास्ता नहीं बदला !!

13. ज़्यादा कुछ तो नहीं माँगा था हमने तुमसे,
एक साथ ही तो माँगा था वो भी ना दे पाए तुम !!

14. इसमें में भी शुक्र अदा करता हूँ तुम्हें हासिल ना कर पाए हम,
अगर हासिल होकर बिछड़ते तो सच में क़यामत होती !!

15. मुझे मालूम था कि तेरी मोहब्बत के हर जाम में ज़हर है,
मगर पिलाने में मोहब्बत इतनी थी चाहकर भी मना ना कर सकें हम !!
Bewafa Status in Hindi
Bewafa Status 

16. बेवफा लोगों को मुझसे बेहतर और कौन जान सकता है,
मैं तो वो दीवाना हूँ जिसने किसी की नफ़रत से भी मोहब्बत की है !!

17. बेशक़ तू चाहे जितनी अपनी मोहब्बत बदले,
लेकिन तेरे हर झूठ को मेरे सिवा सच कोई नहीं मान सकता !!

18. अफ़सोस इस बात का है मैं फ़ना हो गया और वो बदली तक नहीं,
मेरी मोहब्बत से भी ताक़तवर नफ़रत रही उसकी !!

19. मेरे मरने के बाद मेरी मौत की खबर उसको ना देना दोस्तों,
मुझे डर है कहीं वो इस ख़ुशी को सुनकर पागल ना हो जाए !!

20. मेरे दिल में तन्हाइयों का एक काफ़िला हुआ है,
जब से तेरे मेरे दरमियाँ ये फासला हुआ है !!

21. मोहब्बत का जूनून तो अब पूरा हो चूका है,
अब बारी ज़ख्मो को गिनने की है !!

22. लफ़्ज़े इश्क़ तो वैसे ही अधूरा है,
गौर से देखो दोस्तों बेवफ़ा लफ्ज़ पूरा है !!

23. बस यही सोचकर मैंने उससे कोई दवा नहीं मांगी,
जो ज़ख्म देता है वो दवा कैसे दे सकता है !!

24. उसका प्यार भी बड़ा अजीब सा प्यार था,
धोखा भी खुद ही देती थी और इल्ज़ाम भी खुद ही लगाती थी !!

25. हमने तो कबके उतार दिए तेरी मोहब्बत के सारे क़र्ज़,
अब हो सकें तो मेरे ज़ख़्मो का हिसाब करदो !!

26. इस तरह खुद को ऑनलाइन दिखा कर मुझे ना तड़पा,
जब साथ छोड़ दिया है तो ब्लॉक भी मार दे !!

27. शायद परिंदो की फितरत से आए थे वो मेरे दिल में,
ज़रा से पंख क्या निकले आशियाना ही बदल लिया !!

28. लाखों ज़ख्म खाएं हैं एक और ज़ख्म सह लेंगे,
तू लेजा अपनी डोली ख़ुशी से हम तो अपने जनाज़े को ही अपनी बारात कह लेंगे !!

29. हमें क्या मालूम था उनकी दुनियां में हम जैसे हज़ारों हैं,
हम ही पागल निकले जो उन्हें पाकर मगरूर हो गए थे !!

30. बुरा ना कहो इश्क़ को ए दुनियां वालों,
मोहब्बत तुम्हारी बेवफा निकली और बुरा इश्क़ को कहते हो !!
Bewafa Status in Hindi
Bewafa Status 

Bewafa Status in Hindi 2 Line 


31. अब मायूस होकर क्यों बैठे हो उसकी बेवफाई पर ए दोस्त,
तुम खुद ही तो कहते थे वो सबसे अलग है !!

32. गुमराह किया होता तो हम भी आज किसी की आरज़ू होते,
बस गलती इतनी सी हुई कि दिल को खोल कर रख दिया !!

33. मेरी नज़र में तो एकतरफा मोहब्बत ही सबसे अच्छी है,
क्योंकि इसमें कोई बेवफा तो नहीं कहलाता है !!

34. तेरे इश्क़ का सुरूर था जो खुद को बर्बाद कर बैठा,
वरना दुनियां आज भी तुझसे ज़्यादा मेरी दिवानी है !!

35. देख हम दोनों बिछड़ कर कितने रंगीले हो गए,
आँखे लाल मेरी हो गयी और हाथ पीले तेरे हो गए !!

36. गुज़र गया वो वक़्त जब तेरी तलब थी मुझको,
अब तो तू ज़िन्दगी भी बन जाए तब भी क़ुबूल ना करूँ !!

37. हो सकें तो अपनी भलाई के लिए दूर रहो मुझसे,
बहुत टूटा हुआ हूँ कहीं से चुभ सकता हूँ !!

38. अगर नहीं था प्यार तो बता देती मुझको,
तेरी ख़ामोशी ने मेरी ज़िन्दगी को बर्बाद कर दिया !!

39. बड़े अजीब लोग है इस दुनियां में जिनकी ज़िन्दगी के अजीब से मक़सद है,
खुद चाहे बेवफा है मगर तलाश वफ़ा की है !!

40. जिसकी मोहब्बत में सारी हदें पार करदी थी कभी हमने,
आज उसी ने हमें हदों में रहना सिखा दिया !!

41. मैं अब भी तुमसे मोहब्बत करने के लिए तैयार हूँ,
बस जितने दिन तक वफ़ा करोगी उतना मुझे वक़्त बता दो !!

42. तन्हाई में जीना सीखलो अभी भी वक़्त है,
मोहब्बत चाहे जितनी सच्ची ही क्यों ना हो साथ छोड़ ही जाती है !!

43. मुझसे मोहब्बत का दिखावा नहीं कर ए पगली,
मुझे पता है मोहब्बत की जो तेरी डिग्री है वो फ़र्ज़ी है !!

44. हम जाते थे मंदिर-मस्जिद मांगने जिसकी खैर,
वो हमें छोड़कर गए समझ कर कोई गैर !!

45. एक बार दिल से पुकार कर तो देखो,
आज भी तेरी ज़बान से मेरा ही नाम अच्छा लगेगा !!

46. अब कोई नहीं ख़रीदेगा तुम्हारे आँसुओ को हीरो के दामों में,
वो जो दर्द का सौदागर हुआ करता था मोहब्बत छोड़ दी उसने !!

47. तेरी यादें आज भी मेरे पास आती हैं,
हो सकें तो अपनी तरह इनको भी बेवफ़ाई सिखा दो !!

48. लाश तो किसी बदनसीब ही लग रही थी,
मगर कातिल के पैरों के निशान काफ़ी हसीन थे !"

49. अगर आँसुओ की क़ीमत लगाई जाती तो,
आज भी मेरा तकिया लाखों में बिकता !!

50. तुम बेवफा नहीं हो ये तो मेरे दिल की हर धड़कन कहती है,
लेकिन अपनी मजबूरियों का कम से कम एक पैग़ाम तो भेज ही देते !!
Bewafa Status in Hindi
Bewafa Status 

Heart Touching Bewafa Status in Hindi


51. आज बहुत अजीब से तमन्ना हो रही है मेरे दिल में,
कोई मुझे टूटकर चाहे और मैं बेवफा बन जाऊं !!

52. तुम तो मुझे आँसुओ का सैलाब देकर चले गए,
अब मैं किस से पूछूँ मेरी खता क्या थी !!

53. मुझे मालूम है कि मैं उसके बगैर जी नहीं सकता,
उसका भी शायद यही हाल है मगर किसी और के लिए !!

54. लिख कर भी क्या हासिल कर लूँगा मैं अपनी दिले दास्तां,
मेरी हर बात तो झूठी लगती है उस बेवफा को !!

55. मुझसे इतनी ही नफ़रत करती हो तो कोई ऐसी दुआ माँग,
जिससे तेरी दुआ भी पूरी हो और मेरी ज़िन्दगी भी !!

56. उसे भूल जाने का मशवरा और अपनी ज़िन्दगी बनाने की सलाह,
ये दो तोहफ़े दिए थे उसने मुझे आख़िरी मुलाक़ात में !!

57. मैं क्यों सोच कर अपने दिल को मायूस करूँ,
उसकी जितनी औकात थी उसने उतनी ही वफ़ा की !!

58. बहुत ही अजीब रिश्ता है,
दिल आज भी धोखे में है और धोखेबाज़ दिल में है !!

59. बहुत ही बारीकी से तोड़ा है उसने मेरे दिल का हर एक कोना,
सच कहूँ तो मुझे आज भी उसके हुनर पर नाज़ होता है !!

60. बेवफ़ाई क्या होती है ये हम भी तुझे बता सकते थे,
मगर तू रोए ये हमें गवारा नहीं है !!

61. मेरी मौत के बाद मेरा दिल निकाल कर उसको दें देना,
मैं चाहता वो हमेशा खेलती रहे !!

62. ले जाओ अपने झूठे वादों के अधूरे किस्से,
दूसरी मोहब्बत में तुम्हें इनकी फिर ज़रूरत पड़ेगी !!

63. इससे बड़ी सज़ा और क्या होगी मेरे लिए,
कि आज मैं उसके बिना रहने लगा हूँ !!

64. अगर वो ज़हर देकर मारते तो दुनिया की नज़र में कातिल हो जाते,
अंदाज़े क़त्ल देखिये जनाब इश्क़ करके छोड़ दिया !!

65. अच्छा चलो सारे किस्से कहानियाँ छोड़ो एक बात बताओ,
इंतेज़ार करूँ या तुम्हारी ही तरह बदल जाऊँ !!
Bewafa Status in Hindi
Bewafa Status

66. बहुत भीड़ हो गयी है तेरे दिल में,
अच्छा हुआ जो हम ठीक वक़्त पर निकल गए !!

67. बेवफाओं की इस दुनिया में ज़रा संभल कर चलना,
यहाँ बर्बाद करने के लिए लोग मोहब्बत का सहारा लिया करते हैं !!

68. मैं मर सकती हूँ तुमसे जुदा नहीं हो सकती,
उसके बस एक इस लफ्ज़ ने मुझे बर्बाद कर दिया !!

69. वो जो सोच रहें हैं मुझसे जुदा होने के बहाने,
ख्याल आया कि मर कर उनका ये काम आसान कर दूँ !!

70. वक़्त-वक़्त की बात है वक़्त पर मत जा,
आज तुमने मुझे भुला दिया कल कोई तुम्हें भुला देगा !!

71. अब क्या गिला शिकवा करूँ उसकी बेरुखी का,
दिल ही तो था उसका शायद अब भर गया होगा !!

72. मालूम तो था हमें मोहब्बत में नुकसान ज़रूर होगा,
लेकिन ये नहीं मालूम था कि सारा हमारा ही होगा !!

73. हमने भी ऐसे शख्स को चाहा था जो आईने से भी नाज़ुक था,
मगर ये नहीं मालूम था कि दिल उसका पत्थर का है !!

Bewafa Shayari in Hindi For Love 


74. अब तो मेरी तन्हाई भी मुझसे कहने लगी है,
इश्क़ मुझसे करलो मैं बेवफा नहीं हूँ !!

75. हमने तो अपनी जान समझा था उसको,
मगर ये भूल गए थे कि जान तो एक दिन जानी ही होती है !!

76. मेरी मोहब्बत की राह इतनी भी मुश्किल नहीं थी,
कुछ तो ज़माना खिलाफ था कुछ वो दगाबाज़ निकली !!

77. ये याद नहीं किस बात पर रूठी थी वो या मैं रूठा था,
बस इतना याद है हमारा साथ बहुत छोटी से बात पर छूटा था !!

78. सुनने में आया है कि वो अब किसी और से मोहब्बत करते हैं,
अफ़सोस इस बात का है कि वो अब भी दिलो का व्यापार करती है !!

79. जनाज़ा मेरा देख कर अचानक से बोली वो,
क्या वो मर गया जो मुझ पर मरा करता था !!

80. हो सकें तो अपने क़दमों के निशां मेरे दिल के रास्ते से हटा दो,
वरना ये दिल चलते-चलते फिर तुम तक आजाएगा !!
Bewafa Status in Hindi
Bewafa Status

81. शौक से तोड़ो मेरा दिल पर थोड़ी तो फ़िक्र करो,
तुम्हीं रहते हो इसमें अपना ही घर उजाड़ोगे क्या !!

82. बनाकर अपने वजूद का मुरीद छोड़ देते हैं लोग,
इस तरह से मोहब्बत का सिला देते हैं लोग !!

83. तब तक तुम डालते जाओ शराब मेरे प्यालों में,
जब तक निकल ना जाए वो मेरे ख्यालों से !!

84. बदनसीब ज़रूर हूँ लेकिन दिल का बुरा नहीं हूँ,
तेरी बेवफ़ाई को भी उम्र भर याद करूँगा !!

85. मोहब्बत का उनकी ये एक नया दौर है,
जहाँ कल तक मैं था आज वहाँ कोई और है !!

86. गरीब वो इतनी थी कि मोहब्बत में उसके पास देने के लिए कुछ नहीं था,
शायद इसलिए आखिर में धोखा ही दें गयी !!

87. बहुत दिनों से मोहब्बत लफ्ज़ सुन रहा था तो कोई खबर ना थी,
कल लफ्ज़-ए-बेवफा सुना तो तुम्हारी याद आ गयी !!

88. जब कहा मैंने ना छोड़ो मुझे मैं मर जाऊँगा,
बड़े ग़ुरूर से कहा उसने हज़ारों मरते हैं एक तुम भी सही !!

89. कभी-कभी तो दिल करता है छोड़ जाऊँ ये दुनियां,
फिर ख्याल आता है मोहब्बत ना सही नफ़रत तो मुझसे ही करती है !!

90. ये सच है कि वफ़ा करने वालों को कोई याद नहीं करता,
थोड़े बेवफ़ा होकर तो देखो दुनियां याद करेगी !!

Dard Bhari Bewafa Shayari


91. तुम्हारी मोहब्बत में और मेरी मोहब्बत में बस इतना सा फ़र्क था,
मुझे ज़िन्दगी गुज़ारनी थी और तुम्हें वक़्त !!

92. मुझे कोई ग़म नहीं तेरी बेवफ़ाई का,
मैं बस थोड़ा सा मायूस अपनी वफ़ा से हूँ !!

93. याद तो ज़रूर उनको हम आते होंगे,
ज़िक्र वफ़ाओ का कहीं जब आता होगा !!
Bewafa Status in Hindi
Bewafa Status

94. उन्हें तो मोहब्बत हुई थी हमसे,
लेकिन हमें तो आज भी है !!

95. अब ये हालात हो गए हैं मेरी ज़िन्दगी में,
कि तेरा नाम आता है तो मेरे चेहरे की मुस्कुराहट चली जाती है !!

96. जो हर किसी के दिल में बसते हैं,
वो लोग कितने सस्ते हैं !!

97. अक्सर लोग वफ़ा तब तक करते हैं,
जब तक उनका मक़सद पूरा नहीं होता !!

98. अब शायद किसी और के लिए ही सही,
लेकिन तेरे मुस्कुराने का अंदाज़ आज भी वैसा ही है !!

99. जब भी किसी से बेवफ़ाई के किस्से सुनता हूँ,
पता नहीं क्यों मेरा ध्यान तुम्हारी तरफ ही जाता है !!

100. अचानक से क्यों चोट-ए-बेवफ़ाई दे दी पगली,
दिल तो पहले से ही झूठे वादों से काफ़ी ख़ुश था !!

Read more:-

Sad Status
Love Status
Success Status
Funny Status
Life Status
Attitude Status

Note:- Bewafa Status in Hindi की पोस्ट कैसी लगी आपको प्लीज आप कमेंट करके ज़रूर बताए अगर हमारे दुआरा शेयर किये गए आर्टिकल में आपको कोई भी कमी नज़र आती है तो कमेंट बॉक्स में ज़रूर बताए हम उसमे सुधार करके अपडेट करते रहेंगे | हमारी पोस्ट आपको अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों रिश्तेदारों और अपने सोशल मीडिया अकाउंट Facebook, Whatsapp, Instagram और  Twitter पर ज़रूर शेयर करे !

Email Subscription ज़रूर करें और पाए New and more आर्टिकल आपकी मेल पर सबसे पहले !
Previous article
Next article

Leave Comments

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads