Mother Quotes in Hindi | Mother's Day Quotes in Hindi
Maa Quotes in Hindi- माँ भगवान का दिया हुआ सबसे अनमोल तोहफा है, माँ के प्यार का मुक़ाबला इस दुनियां में कोई नहीं कर सकता, माँ का मुक़ाम इस दुनियां में सबसे ऊपर है, हर कोई जन्नत में जाने का ख़्वाब देखता है और जन्नत जैसी बड़ी चीज़ भी खुदा ने उठाकर माँ के क़दमों में रख दी है तो सोचो माँ का मुक़ाम जन्नत से भी बड़ा है, जिसने अपनी माँ की कदर कर ली उसने इस दुनियां में ही जन्नत हासिल कर ली, आज जब में ये पोस्ट लिख रहा हूँ तो मुझे अहसास हुआ कि माँ को अपनी जान से भी ज़्यादा अपनी औलाद की जान की फ़िक्र होती है, मेरी 15 दिन से लगभग तबियत खराब चल रही है जो ठीक नहीं हो पा रही है, जिस शहर में मैं रहता हूँ वहाँ के 5 डॉक्टर को मैं दिखा चूका हूँ लेकिन फिर भी मुझे जो प्रॉब्लम हो रही है वो ठीक होने का नाम नहीं ले रही है, जब इस बात का ज़िक्र मैंने अपनी माँ से किया तो वो मुझे एक शहर से दूसरे शहर किसी और अच्छे डॉक्टर को खुद ले जाकर दिखाने के लिए कहने लगी जिसको मैं मना करने लगा जानते हो क्यों? क्योंकि वो खुद पिछले 3 महीनों से एक गंभीर बीमारी की वजह ज़िन्दगी और मौत से लड़ रही हैं और ठीक से चल भी नहीं पाती हैं कमज़ोर इतनी हो गई हैं लेकिन फिर भी ऐसी हालत में मुझे बाहर दिखाने को तैयार हैं तो आज मुझे पता चला कि जितना प्यार इस दुनियां में आपसे आपकी माँ करती है उतना कोई नहीं कर सकता, इसलिए आज मैं आपके लिए Mother Quotes in Hindi और Mother's Day Quotes in Hindi में दुनिया के महान लोगों द्वारा कहे गए कुछ बेहतरीन कोट्स लेकर आया हूँ जो आपको काफ़ी पसंद आएंगे, दोस्तों हमेशा अपनी माँ से मोहब्बत किया करो उनकी फ़िक्र किया करो क्योंकि वो मौत से लड़कर आपको इस दुनियां में लाती है, जो औलाद अपने माँ बाप खर्च करती है उसके घर कभी पैसे की कमी नहीं होती जो औलाद अपने माता पिता की फ़िक्र करती उसे कभी अपनी फ़िक्र करने की ज़रूरत नहीं पड़ती, कहते हैं अगर औलाद अपने जिस्म के खून का एक एक कतरा भी माँ को देदे तब भी माँ के दूध के एक कतरे का क़र्ज़ औलाद से अदा नहीं हो सकता, माँ वो हस्ती है जो अपनी हस्ती फ़ना कर देती है औलाद के पीछे ! वैसे तो माँ से मोहब्बत ज़ाहिर करने के लिए हमें कोई खास दिन की ज़रूरत नहीं पड़नी चाहिए, लेकिन फिर भी माँ के प्रति अपनी भावनाओं को ज़ाहिर करने के मातृ दिवस Happy Mother's Day माँ को सम्मान देने के रूप में मनाया जाता है !!
Mother Quotes in Hindi | Mother's Day Quotes in Hindi
1. मैं आज जो कुछ भी हूँ या होने की उम्मीद करता हूँ, उसका पूरा का पूरे श्रेय मेरी माँ को जाता है !!
Mother Quotes in Hindi with Images
2. पता नहीं कैसे पत्थर की मूर्ति के लिए जगह बना लेते हैं वो लोग, जिनके घर में माता पिता के लिए स्थान नहीं होता !!
3. जब एक रोटी के चार टुकड़े होते हैं, और घर में खाने वाले पांच लोग होते हैं, मुझे भूख नहीं है, ऐसा कहने वाली बस माँ होती है !!
4. मैं एक रोटी मांगता हूँ वो दो देती है, मैंने पूरी दुनियां में माँ जैसा अनपढ़ नहीं देखा !!
5. माँ के अपने बच्चों के प्रति प्यार और त्याग की कोई गणना नहीं कर सकता !!
Mother Quotes in Hindi Short
6. माँ उस फूल की तरह होती है, जो पूरे घर को महकाती है !!
7. एक माँ ही होती है जो हर किसी की जगह ले सकती है, लेकिन माँ की जगह कोई नहीं ले सकता है !!
8. माँ एक ऐसा निर्मल संगीत है जो सभी के दिलो में उतर जाता है !!
9. इस दुनियां में सबसे ज़्यादा दर्द सहने की शक्ति अगर किसी में होती है तो वो बस माँ में होती है !!
10. अगर प्यार एक फूल है तो यकीन मानिये मेरी माँ एक बगीचा है !!
11. माँ उस इंद्रधनुष की तरह होती है, जिसमे सभी तरह के रंग समाये होते हैं !!
12. इस दुनिया में माँ का प्यार ही मनुष्य के लिए सबसे मज़बूत ऊर्ज़ा है !!
13. बच्चे के इस दुनियां में जन्म लेने के बाद उसकी पहली गुरु उसकी माँ ही होती है !!
14. माँ से ही प्यार की शुरुआत होती है, और माँ पर ही प्यार का अंत होता है !!
15. भले ही आपकी माँ पढ़ी लिखी न हो, लेकिन इस दुनियां का दुर्लभ ज्ञान आपको माँ से मिलता है !!
16. भगवान के दिल की सबसे प्यारी रचना एक माँ का दिल है !!
17. माँ के दिल में अपने बच्चे की किलकारियां संगीत की तरह बजती हैं !!
18. मुझे तो ये जहान न जाने कब का मार डालता, वो तो मेरी माँ की दुआओं में असर बहुत ज़्यादा है !!
19. एक मुद्दत हो गयी मेरी माँ नहीं सोई, बस एक बार कहा था मैंने कि डर लगता है मुझे !!
20. एक अच्छी माँ हर औलाद के पास होती है, लेकिन एक अच्छी औलाद हर माँ के पास नहीं होती !!
Two Line Mothers Day Quotes in Hindi
21. मेरे पास जो भी शौहरत है, वो मेरी माँ की बदौलत है, ऐ खुदा और क्या देगा तू मुझे मेरी माँ मेरे लिए सबसे बड़ी दौलत है !!
22. माँ से छोटा कोई शब्द हो तो बताओ, माँ से बड़ा कोई अर्थ हो तो बताओ !!
23. मैं रात भर जन्नत की सैर करता रहा यारों, सुबह जब आँख खुली तो देखा कि सर माँ के क़दमों में था !!
24. माँ जब भी अपनी दुआएँ मेरे नाम करती है, रास्ते की सभी ठोकरें मुझे सलाम करती हैं !!
25. सेहनशीलता पत्थर सी और दिल है मोम सा मेरी माँ ना जाने किस मिट्टी की बनी है !!
Father And Mother Quotes in Hindi
26. आज भी दुनियां सबसे अच्छा मित्र और संरक्षक अगर कोई है, तो वो बस आपके माता पिता हैं, जिनके गुस्से के पीछे भी बिना किसी स्वार्थ के बेइंतेहा प्यार छुपा होता है !!
27. खुदा ने उनका कन्धा ना जाने कितना मज़बूत बनाया होगा, मेरी ख़्वाहिशे उठाते उठाते माता पिता ने कभी उफ़ तक न की !!
28. जब हम बोलना नहीं जानते थे तो माँ हमारे बिना बोले ही हमारी हर बात को समझ जाती थी, और आज हम बड़े होने के बाद हर बात पर माँ से कहते हैं कि छोड़ो माँ आप नहीं समझोगी !!
29. पता नहीं लोग कौन सी मोहब्बत को तलाश करते हैं, मैंने तो माँ के दामन में ही प्रेम का दरिया पाया है !!
30. मुझे किसी और जन्नत का तो पता नहीं, क्योंकि हम अपनी माँ के क़दमों को ही जन्नत कहते हैं !!
31. खुदा से जब भी कुछ मांगो तो हमेशा अपनी माँ के ख़्वाब पूरा होने की दुआ मांगो, आप खुद ब खुद आसमान की बुलंदियों को छूने लगोगे !!
Mother Emotional Quotes in Hindi
32. माँ की आँखों की नमी अपने दामन में सोख लेना, माँ के एक कतरा आंसू में दरिया का वजूद होता है !!
33. उस घर के किसी काम में कभी कोई बरकत नहीं होती, जिस घर में माता पिता की कोई क़दर नहीं होती !!
34. माँ और बीवी दोनों को हमेशा बेपनाह प्यार और इज़्ज़त दो, एक आपको इस दुनिया में लेकर आयी है और दूसरी आपके लिए सब कुछ छोड़कर आयी है !!
35. पूरी दुनियां जीत कर भी अगर माता पिता का दिल नहीं जीता, तो वो जीत भी हार के समान है !!
36. माँ बाप की दवाई की पर्ची अक्सर खो जाया करती है, लेकिन वसीयत के कागज़ात बहुत संभाल कर रखती है आज कल की औलाद !!
37. आपके माता पिता के मन से निकला हुआ आशीर्वाद जन्म जन्मांतर तक आपकी रक्षा करता है !!
38. पूछता है जब भी कोई मुझसे कि अब दुनियां में मोहब्बत बची है कहाँ, मैं मुस्कुरा देता हूँ और याद आ जाती है माँ !!
39. किसी का दिल तोड़ना अभी तक मुझे आया ही नहीं, क्योंकि प्यार करना मैंने अपनी माँ से सीखा है !!
Two Line Mother Quotes in Hindi
40. तेरे डिब्बे की वो दो रोटियां कहीं बिकती ही नहीं, माँ महंगे होटलों में आज भी भूख मिटती नहीं !!
41. पहले ये काम बड़े प्यार से माँ करती थी, अब मुझे धूप जगाती है तो दुःख होता है !!
42. कौन सी है वो चीज़ जो यहाँ नहीं मिलती, सब कुछ तो मिल जाता है यहाँ, लेकिन न मिलती है तो माँ नहीं मिलती !!
43. जिसके होने से मैं खुद को मुकम्मल मानता हूँ, मेरे रब के बाद मैं बस माँ को जानता हूँ !!
44. खाने की चीज़े माँ ने जो भेजी हैं गाँव से, बासी भी हो गई हैं तो लज़्ज़त वही रही !!
45. किसी ने रोज़ा रखा, किसी ने उपवास रखा लेकिन कुबूल उसी का हुआ जिसने माँ बाप को अपने पास रखा !!
Love For Mother Quotes in Hindi
46. मेरी तक़दीर में शायद एक भी गम न होता, अगर मेरी तक़दीर लिखने का हक़ मेरी माँ का होता !!
47. कौन कहता है फ़रिश्ते सिर्फ स्वर्ग में रहते हैं, कभी गौर से देखा है अपनी माँ को !!
48. मुझे इतनी फुर्सत ही कहाँ है कि अपनी तक़दीर का लिखा देखूँ, बस अपनी माँ की मुस्कुराहट देखकर समझ जाता हूँ कि मेरी तक़दीर बुलंद है !!
49. जिस बेटे का पहला शब्द बोलने पर ख़ुशी से चिल्ला उठी थी माँ, आज उसी बेटे के एक शब्द पर खामोश हो जाती है माँ !!
50. न अपनों से खुलता है न गैरों से खुलता है, ये जन्नत का दरवाज़ा है जनाब ये तो सिर्फ माँ के पैरों से खुलता है !!
Best Mother Quotes in Hindi
51. ना जाने माँ क्या मिलाया करती हैं आटे में,
ये घर जैसी रोटियाँ और कहीं मिलती नहीं !!
52. एक क़र्ज़ है जो हर किसी पर सवार रहता है, वो बस माँ का प्यार है जो सब पर उधार रहता है !!
53. लबों पर उसकी कभी भी बद्दुआ नहीं होती है, वो बस माँ होती है जो कभी ख़फ़ा नहीं होती है !!
54. घुटनों से रेंगते रेंगते जब में खड़ा हो गया, पता ही नहीं चला माँ तेरी ममता की छाँव में न जाने कब बड़ा हो गया !!
55. माँ की दुआ इस दुनियां की सबसे बड़ी दौलत है, जो ले ही नहीं पाया इस दौलत को वो आज तक फ़क़ीर है !!
56. जब आप छोटे थे तब आपको देखना आपकी ज़रूरतों को समझना उसे पूरा करना बार बार आपसे आपकी ख़्वाहिशे पता करना ये आपकी माँ की ज़िम्मेदारी थी, अब आप बड़े हो गए हो और आपकी माँ बूढ़ी हो गई है तो यही सब पूछना और करना आपकी ज़िम्मेदारी है !!
57. जिस शख्स ने सुबह उठकर सिर्फ अपनी माँ की तरफ मुस्कुराकर देख लिया चाहे हाल भी न पूछो हो उसने जन्नत कमा ली, माँ का रुतबा इतना बड़ा है !!
58. मेरी माँ की दुआएं एक चट्टान की तरह हैं, जो मेरी तरह आने वाली हर बुरी बलाओ को पहले ही रोक लेती हैं !!
59. जब भी किसी माँ की कोख से कोई बेटी जन्म लेती है, उसी वक़्त माँ को एक नया दोस्त और उस बेटी को अपना पहला दोस्त मिल जाता है !!
60. माँ मुझे देखकर नाराज़ न हो जाए कहीं, सर पर आँचल न हो तो एक डर सा लगा होता है !!
Mom Quotes in Hindi Two Lines
61. एक बाप अपने बच्चों के लिए जो सबसे अच्छी चीज़ कर सकता है, वो है उनकी माँ से प्यार !!
62. औलाद हमेशा माँ के जीने का सहारा होती है, इसलिए औलाद को माँ के साथ अच्छे से पेश आना चाहिए !!
63. माँ का हाथ इतनी कोमलता से बना होता है कि बच्चे उसमें बहुत गहरी नींद से सोते हैं !!
64. माँ कठिन परिश्रम करती है, खुद महान बनने के लिए नहीं बल्कि अपने बच्चों को महान बनाने के लिए !!
65. हालातों के आगे जब साथ ना अपनी ज़ुबाँ होती है, पहचान लेती है जो ख़ामोशी में हर दर्द वो सिर्फ माँ होती है !!
66. यूँ ही नहीं गूंजती किलकारिया घर के आंगन में, जान हथेली पर रखनी पड़ती है माँ को, माँ बनने में !!
67. ज़रा संभलकर रहो यहाँ ये ज़िन्दगी है जनाब, माँ नहीं जो हर वक़्त प्यार दे !!
68. आज लाखों रूपए पाकर भी वो ख़ुशी नहीं मिलती, जो ख़ुशी स्कूल जाते वक़्त माँ के दिए हुए एक रूपए से मिलती थी !!
69. दिन भर ढूंढता रहा खुद में मगर कहीं नज़र नहीं आयी, वो खूबियां जो माँ को नज़र आती हैं !!
70. ज़िन्दगी तुझसे जो मांगता वो देती तो कितनी अच्छी होती, काश कि तू भी मेरी माँ की तरह होती !!
71. संघर्ष पिता से सीखे और संस्कार हमेशा अपनी माँ से, बाकी सब कुछ आपको ज़िन्दगी सिखा देगी !!
Happy Mother's Day Quotes in Hindi
72. लोगों से कहो मुझसे जलना छोड़ दें, क्योंकि मैं घर से दवा नहीं बल्कि माँ की दुआ लेकर निकलता हूँ !!
73. कौन कहता है कि बचपन वापस नहीं आता, दो घड़ी अपनी माँ के पास बैठकर तो देखो खुद को बच्चा न महसूस करो तो कहना !!
74. माँ यूँ ही नहीं समझ जाती बिन कहे दर्द मेरा, उनकी कोख ही तो थी पहला घर मेरा !!
75. धूप में बाप और चूल्हे पर माँ जलती है, तब कहीं जाकर औलाद पलती है !!
76. जिनको बसना हो जन्नत में वो बेशक़ जाकर बसें, अपना तो आशियाना माँ के क़दमों में है !!
77. अब तो डरने लगे हैं माँ बाप भी कुछ कहने से, ये नई नस्ल है साहब पंखे से लटक जाती है !!
78. मुफ्त में तो इस दुनिया में सिर्फ माता पिता का प्यार मिलता है, इसके बाद हर रिश्ते के लिए कुछ न कुछ चुकाना ही पड़ता है !!
79. दवा अगर असर ना करे तो नज़र उतारती है, ये माँ है जनाब ये कहाँ हार मानती है !!
80. तुम्हारे हाथ से जन्नत की चाबी छूट जाएगी, अगर एक पल के लिए भी तुम्हारी किसी भी छोटी सी बात से माँ रूठ जाएगी !!
Mother's Day Emotional Quotes in Hindi
81. उस वक़्त माँ को सबसे ज़्यादा तकलीफ होती है, जब कोई औलाद ये कहती है कि मुझे पैदा ही क्यों किया !!
82. पहाड़ो जैसे दुःख झेल लेती है उम्र भर, लेकिन एक औलाद की तकलीफ से माँ टूट जाती है !!
83. किसी को मकान मिला, किसी के हिस्से में दुकान आई, मैं घर में सबसे छोटा था मेरे हिस्से में माँ आई !!
84. माता पिता वो नयाब हस्ती हैं जिनके पसीने की एक बूँद का क़र्ज़ भी औलाद चूका नहीं सकती !!
85. अपनी ज़ुबान की तेज़ी कभी भी उस माँ पर न आज़माना जिसने तुम्हें बोलना सिखाया है !!
86. अपनी माँ की हमेशा क़दर करो, क्योंकि उसने तुम्हें 9 महीने पेट में 3 साल बाहों में और उम्र भर अपने दिल में रखा है !!
87. न अपनों से खुलता है न गैरों से खुलता है, ये जन्नत का दरवाज़ा है जनाब माँ के पैरों से खुलता है !!
88. माँ की अज़मत से अच्छा जाम किया होगा, माँ की खिदमत से अच्छा काम किया होगा, खुदा ने रख दी जिसके क़दमों में जन्नत सोचो उसके सर का मुक़ाम किया होगा !!
89. इस तरह गुनाहों को धो देती है, माँ जब बहुत गुस्से में होती है तो रो देती है !!
Famous Mother Quotes in Hindi
90. उम्र चाहे कोई भी हो किसी भी इंसान को दर्द मिलने पर उसके मुँह से पहला लफ्ज़ माँ ही निकलता है !!
91. सख्त राहों में भी आसान सफर लगता है, ये मेरी माँ की दुआओं का असर लगता है !!
92. जन्नत के हर लम्हे का दीदार किया था, गोद में लेकर जब माँ ने मुझे प्यार किया था !!
93. ये कभी मत कहो कि माँ मेरे साथ रहती है, बल्कि ये कहा करो माँ के साथ हम रहते हैं !!
94. हज़ारों ग़म है फिर भी मैं ख़ुशी से फूल जाता हूँ, जब मुस्कुराती है मेरी माँ, मैं सारे ग़म भूल जाता हूँ !!
Mother Care Quotes in Hindi
95. जब जब हम गिरते हैं तब तब हमें संभाल लेती है, चाहे कितनी भी तकलीफ क्यों न हो माँ हमें पाल लेती है !!
96. तक़दीर मुझ पर बहुत मेहरबान थी, जब साथ मेरे माँ थी, जब से माँ का साथ छूटा, तब से ख़ुशी से नाता है टूटा !!
97. ज़मीन से उठाकर आसमान तक पहुंचाया, वो मेरी माँ ही थी जिसने मुझे चलना सिखाया !!
98. माना कि दूरियाँ कुछ बढ़ सी गई हैं, लेकिन माँ तेरे हिस्से का वक़्त आज भी तन्हा गुज़रता है !!
99. जन्नत का हर लम्हा दीदार किया है, माँ जब जब तूने मुझे गले लगाकर प्यार किया है !!
100. माँ दुनियां की वो अनमोल हस्ती है, जिसके क़दमो के नीचे जन्नत होती है !!
Read more :-
Leave Comments
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.