Hindi Quotes
Family Quotes in Hindi | परिवार पर अनमोल विचार
Family Quotes- आज के इस रफ़्तार भरे दौर में हर व्यक्ति बहुत ज़्यादा व्यस्त है, अपने परिवार को भी समय देने के लिए उसके पास समय नहीं है, आज हम आपके लिए परिवार से सम्बंधित विचार लेकर आए हैं, जिससे हम सब परिवार की अहमियत को समझ सकें | परिवार हम सबके जीवन में सबसे ज़्यादा मायने रखता है, बिना परिवार के हम सुखी जीवन की कल्पना भी नहीं कर सकते | हर व्यक्ति अपने पूरे जीवन में स्वयं से ज़्यादा अपने परिवार की फ़िक्र करता है | परिवार क्या होता है, ये हर वो व्यक्ति जानता है, जिसका परिवार नहीं होता है मतलब जो अनाथ लोग होते हैं | इंसान कामयाब होना चाहता है, जीवन में कुछ बनना चाहता है ताकि उसका परिवार अच्छे से ज़िन्दगी गुज़ार सकें | परिवार की फ़िक्र ही होती है जो इंसान अपना घर छोड़कर विदेश चला जाता है, परिवार की ज़िम्मेदारियों का बोझ ही इंसान को अपना घर छोड़ने पर मजबूर करती हैं वरना कौन अपना घर छोड़कर बाहर जाता | आज हम इस पोस्ट में आपके लिए परिवार से जुड़े कुछ अनमोल विचार लेकर आए हैं जो दुनियां के महान लोगों द्वारा कहे गए, अगर आपको हमारे द्वारा लिखें गए Family Quotes in Hindi पसंद आए तो इसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर ज़रूर शेयर करें !
Family Quotes in Hindi | परिवार पर अनमोल विचार
1. हर व्यक्ति के लिए इस संसार में सबसे महत्वपूर्ण अगर कुछ होता है,
तो वो होता है उसका परिवार और उस परिवार को प्यार के साथ रखना !!
Family Quotes |
2. आप स्वयं परिवार का चयन नहीं करते हैं
वो तो भगवान का आपको दिया हुआ एक उपहार होता है !!
3. परिवार केवल साथ रहने से नहीं,
बल्कि जीवन भर साथ जीने से बनता है !!
4. हर उस शख्स के लिए दुनियां में जन्नत है,
जो अपने परिवार के साथ ख़ुशी से जीवन जी रहा हो !!
5. परिवार जीवन का वह सुरक्षा कवच है,
जिसमें रह कर व्यक्ति शांति का अनुभव करता है !!
6. दौलत तो कोई भी इंसान कमा सकता है,
लेकिन ख़ुशनसीब वही होता है जो परिवार कमा लेता है !!
7. जीवन को अच्छे से जीने का तरीक़ा आपको किसी पाठशाला में नहीं,
बल्कि एक परिवार के अच्छे माहौल से मिलता हैं !!
8. हर वो परिवार जिसमें एकता होती है,
वह जीवन में हर मुश्किल घड़ी का सामना कर सकता है !!
9. जो लोग सिर्फ पैसे को ही अपना परिवार समझते हैं,
वह जीवन में कभी भी परिवार का सुख नहीं पा सकते हैं !!
10. अपनी ज़िन्दगी में एक बात हमेशा याद रखना,
कि आपका परिवार ही आपकी असली ताक़त है !!
Family Quotes |
11. ज़िन्दगी एक खूबसूरत सफ़र है,
लेकिन ये परिवार को ख़ुश रखने और उनमें खुशियाँ बाँटने से ही बनती है !!
12. हर किसी को रहने के लिए एक अच्छा घर चाहिए,
लेकिन उस घर में रहने के लिए पहले एक अच्छा परिवार होना चाहिए !!
13. जिस तरह से सभी कागज़ो को एक साथ इकठ्ठा जोड़े रखने वाली पिन ही चुभती है,
उसी तरह से समस्त परिवार को एक साथ इकठ्ठा रखने वाला व्यक्ति ही चुभता है !!
14. परिवार की ज़िम्मेदारियाँ कर देती हैं अपना घर छोड़ने को मजबूर,
वरना कौन अपनी गली में अपने दोस्तों के साथ जीना नहीं चाहता !!
15. एक अच्छे और खुशहाल परिवार की पहचान होती है,
उसकी एकता और एक दूसरे के प्रति प्रेम का लगाव !!
16. परिवार के रिश्ते कभी नहीं मरते हैं,
बस कुछ इंसान अपने स्वार्थ के लिए उन्हें नज़रअंदाज़ करके मार देते हैं !!
17. जीवन में एक बात हमेशा याद रखना बचपन में माता पिता की जितनी ज़रूरत हमें होती है,
उतनी ही माता पिता को बुढ़ापे में हमारी होती है !!
18. अगर आप दुनियां में सफलता चाहते हैं,
तो पहले परिवार को ख़ुश करना सीखो !!
19. तुमने अपने माता पिता का दिल जीत लिया तो कामयाब हो जाओगे,
वरना सारी दुनियां जीत कर भी खाली हाथ रह जाओगे !!
20. बहुत ही क़ीमती हैं ये खून के रिश्ते इन्हें तू यूँ बदनाम ना कर,
मेरा हिस्सा भी तू ही ले ले मेरे भाई बस यूँ घर के आँगन में दिवार ना कर !!
Family Love Quotes in Hindi
21. आप चाहे कहीं भी चले जाएं चाहे जन्नत में ही क्यों ना चले जाएं,
लेकिन आप अंत में अपने घर को ज़रूर याद करोगे !!
Family Quotes |
22. आप चाहे जितनी भी दूर क्यों ना रह लो,
लेकिन आप दिमाग़ और दिल से हमेशा अपने परिवार के साथ रहते हो !!
23. जब आप ज़िन्दगी की तरफ देखते हो तो,
आपकी सबसे बड़ी ख़ुशी आपका खुशहाल परिवार होता है !!
24. दुनियां के लिए आप केवल एक व्यक्ति हो,
लेकिन अपने परिवार के लिए आप उनकी पूरी दुनियां हो !!
25. आपका परिवार आपका दिल होता है और दिल की अहमियत आप अच्छे से जानते हो !!
26. हम सबका परिवार ही हम सबकी ताक़त होती है और हम सबकी कमज़ोरी भी परिवार ही होता है !!
27. दुनियां में सबसे महत्वपूर्ण प्यार का स्थान अगर कोई है तो वो परिवार का है !!
28. एक खुशहाल परिवार का प्यार,
ज़िन्दगी का सबसे बड़ा आशीर्वाद होता है !!
29. परिवार के साथ बिता हुआ हर एक पल खूबसूरत इतना था कि कभी महसूस ही नहीं हुआ,
कि कब, कैसे और कहाँ मेरा बचपन बीत गया !!
30. दूर होके भी जो सदा दिल के पास होती है,
वो एक फॅमिली है मेरे दोस्त जो हर किसी की ख़ास होती है !!
Family Quotes |
Family Emotional Quotes in Hindi
31. रिश्ते एक दूसरे का ख्याल रखने के लिए बनाने चाहिए,
एक दूसरे का इस्तेमाल करने के लिए नहीं !!
32. लोग कहते हैं पहला प्यार भुलाया नहीं जाता,
फिर क्यों लोग अपने माता पिता के प्यार को भूल जाते हैं !!
33. जो हमारा बिना स्वार्थ के ही ख्याल रखते हैं,
वो हमारे परिवार के ही लोग होते हैं !!
34. हम चाह कर भी जिनका बुरा नहीं सोच सकते हैं,
वो हमारे परिवार के लोग होते हैं !!
35. आपको हर दिन ये सोचना चाहिए कि
आप अपने परिवार के लिए और अच्छा क्या करें !!
36. जीवन में मिलने को आपको हज़ारो लोग मिलेंगे,
लेकिन हज़ारो गलतियाँ माफ़ करने वाले माँ बाप दुबारा नहीं मिलेंगे !!
37. परिवार का सबसे बुज़ुर्ग व्यक्ति ही परिवार का असली खज़ाना होता है !!
38. दुनियां में अगर कोई सबसे ज़्यादा क़ीमती चीज़ है तो वो बस हमारा परिवार होता है !!
39. हर चीज़ का ज्ञान नहीं मिलता है मोबाइल के साथ,
कुछ देर तो बैठा करो अपने परिवार के साथ !!
Family Quotes |
40. मैं जानता हूँ मैं आगे चल कर बहुत अधिक पैसे कमाना चाहता हूँ,
क्योंकि मैं अपने परिवार को बहुत ख़ुश देखना चाहता हूँ !!
41. आप अकेले बोल तो सकते हो लेकिन बात चीत नहीं कर सकते,
बात चीत करने के लिए परिवार का होना ज़रूरी है !!
42. हम सब एक दूसरे के बिना बिलकुल अधूरे हैं,
बस यही परिवार की खूबसूरती की पहचान होती है !!
43. हाथों की पकड़ चाहे जितनी ही मज़बूत क्यों ना हो अक्सर उंगलियां छूट ही जाती हैं,
इसलिए रिश्तों को मज़बूती से ज़्यादा प्यार से और तमीज़ से पकड़ना चाहिए !!
Family Quotes in Hindi For Whatsapp Status
44. अगर ज़िन्दगी एक सफ़र है तो,
परिवार उस सफ़र का सबसे खूबसूरत हमसफ़र है !!
45. परिवार ही वो शक्ति है जो इंसान को,
जीवन की ऊंचाइयों पर पहुँचा सकती है !!
46. आपके संस्कार बताते हैं कि आपकी परवरिश कैसी है,
और आपकी परवरिश बताती है आपका परिवार कैसा है !!
47. हम लोगों को यह भी मानना चाहिए कि ये पूरी दुनियां एक परिवार है,
और हमें एक दूसरे की मदद करनी चाहिए !!
48. जब परेशानी में पूरी दुनियां आपके खिलाफ होती है,
तो बस एक परिवार ही होता है जो आपके साथ खड़ा होता है !!
49. किसी भी इंसान का परिवार के बिना कोई महत्व नहीं है,
वह बिना जड़ के पेड़ की तरह होता है !!
Family Quotes |
50. जितने दिन भी आपने परिवार के साथ गुज़ारे बस वही आपकी ज़िन्दगी,
बाकि के दिन तो बस उम्र गुज़र रही है !!
Read more:-
Note:- Family Quotes in Hindi की पोस्ट कैसी लगी आपको प्लीज आप कमेंट करके ज़रूर बताए अगर हमारे दुआरा शेयर किये गए आर्टिकल में आपको कोई भी कमी नज़र आती है तो कमेंट बॉक्स में ज़रूर बताए हम उसमे सुधार करके अपडेट करते रहेंगे | हमारी पोस्ट आपको अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों रिश्तेदारों और अपने सोशल मीडिया अकाउंट Facebook, Whatsapp, Instagram और Twitter पर ज़रूर शेयर करे !
Email Subscription ज़रूर करें और पाए New and more आर्टिकल आपकी मेल पर सबसे पहले !
Previous article
Next article
Leave Comments
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.