Good Night Quotes- दोस्तों रात को सोने का वक़्त बहुत सुकून का होता है, हर इंसान दिन भर थक कर रात को सुकून से सोता है और सोते वक़्त वो सिर्फ उसी इंसान के बारे में सोचता है जो उसके दिल के सबसे क़रीब होता है, और हर व्यक्ति यही चाहता है जिसे वो सबसे ज़्यादा चाहता है, उसे सोने से पहले Good Night Wish करें, ताकि उसे ये अहसास हो की वो उसकी कितनी फ़िक्र करता है जो सोते वक़्त भी उसे याद कर रहा है, Good Night Wish करने के लिए आपको Good Night Message की ज़रूरत पड़ेगी तो आज हम इस पोस्ट में आपके लिए बेहतरीन Good night sms, Good Night Quotes in Hindi और Good Night Status in Hindi लेकर आये हैं, जो उम्मीद करते हैं आपको काफ़ी ज़्यादा पसंद आएंगे, अगर आपको यह कोट्स पसंद आये तो इसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर ज़रूर शेयर करें !!
Good Night Quotes in Hindi | Good Night Status in Hindi
1. पता नहीं कैसे उस शख़्स को ये हुनर आता है,
रात होते ही आँखों में उतर आता है,
मैं उसके ख्यालों से बचके कहाँ जाऊँ,
वो मेरी सोच के हर रास्ते पर नज़र आता है !!
गुड नाईट
 |
Good Night Quotes
|
2. सितारों में अगर नूर ना होता,
ये तन्हा दिल इतना मजबूर ना होता,
कहने ज़रूर आते आपको Good Night,
अगर आपका घर इतना दूर ना होता !!
3. ए पलक तू अब बंद हो जा,
ख़्वाबों में उसकी सूरत नज़र आएगी,
इंतेज़ार तो सुबह से फिर शुरू हो जाएगा,
कम से कम रात तो ख़ुशी से गुज़र जाएगी !!
शुभरात्रि
4. शुभ हो रात्रि आपकी, बड़ी ही मीठी नींद हो आपकी,
आये कोई प्यारा सा ख़्वाब आपको,
और उस ख़्वाब की हर ख़्वाहिश पूरी हो आपकी !!
5. सो जा ए दिल अब बहुत रात हो चुकी है,
इस शहर में कोई अपना दिखता नहीं है,
और जो दिखते हैं वो अपने है नहीं !!
Good Night
6. रात ख़ामोश है चाँद भी ख़ामोश है,
लेकिन दिल में एक अजब सा शोर हो रहा है,
कहीं ऐसा तो नहीं एक प्यारा सा यार बिना गुड नाईट कहे सो रहा है !!
7. हम कभी अपनों से ख़फ़ा हो नहीं सकते,
प्यार के रिश्ते बेवफ़ा हो नहीं सकते,
आप भले ही हमें भुलाकर सो जाओ,
पर हम आपको बिना याद किये सो नहीं सकते !!
शुभरात्रि !
8. चमकते चाँद को भी अब नींद आने लगी,
आपकी ख़ुशी से दुनियां भी जगमगाने लगी,
देखकर आपको कली गुनगुनाने लगी,
अब फेंकते फेंकते मुझे भी नींद आने लगी !!
Good Night
9. हो चुकी है रात अब सो भी जाइये,
जो है दिल के क़रीब उनके ख्यालों में खो जाइये,
कर रहा होगा कोई दीवाना इंतेज़ार आपका,
ख्यालों में ही सही कम से कम उनसे मिल तो आइये !!
Good Night
10. रात हो चुकी है अब तो चाँद भी निकल आया है,
संग अपने देखो तारों की बारात भी लेकर आया है,
प्यार से देखो आसमान को वो मेरी ओर से आपको गुड नाईट कहने आया है !!
11. इससे पहले कि रात हो जाए,
क्यों ना एक मुलाक़ात हो जाए,
अपने मोबाइल से एक प्यारा सा मैसेज ही कर दो,
जिसमें शोर भी ना हो और बात भी हो जाए !!
Good Night
12. अमीर के जीवन में जो महत्व सोने की चेन का का होता है,
वही महत्व गरीब के जीवन में चैन से सोने का होता है,
Good Night
13. आपसे मिलने के बाद अब आपको खोना नहीं चाहते,
इतनी प्यारी ख़ुशी मिलने के बाद अब रोना नहीं चाहते,
नींद तो बहुत है हमारी आँखों में, लेकिन आपसे बात किये बिना हम सोना नहीं चाहते !! गुड नाईट
Good Night Shayari in Hindi Image
14. ख़ुद में हम कुछ इस तरह खो जाते है,
सोंचते ही आपको आपके हो जाते हैं,
नींद तो अब आती नहीं हमें रातों को,
लेकिन आपको ख़्वाबों में देखने के लिए सो जाते हैं !!
Good Night & Sweet Dream
15. हर रात आपके जीवन में उजाला हो,
हर कोई आपका चाहने वाला हो,
वक़्त गुज़र जाए उसकी यादों के सहारे,
ऐसा कोई आपके सपनो को सजाने वाला हो !!
शुभरात्रि !
16. हमें नहीं मालूम कौन सी बात आख़िरी हो,
ना जाने कौन सी मुलाक़ात आख़िरी हो,
इसलिए सबको याद करके सोते हैं हम,
पता नहीं कौन सी रात आख़िरी रात हो !!
Good Night & Sweet Dream
17. हर कोई सो जाता है आराम से कल के लिए,
लेकिन ये कभी नहीं सोचता आज जिसका दिल दुखाया है वो सोया भी होगा या नहीं !!
गुड नाईट !
18. यूँ खाली पलके झुका लेने से नींद नहीं आती,
सोता वही है जिसके पास किसी की यादें नहीं होती !!
Good Night & Sweet Dream
19. दिल की किताब में गुलाब उनका था,
आँखों में नींद थी और ख़्वाब उनका था,
कितना प्यार करते हो जब हमने पूछा उनसे,
मर जाएँगे आपके बिना ये जवाब उनका था !!
Good Night
20. देखते ही देखते फिर रात आ गयी,
तन्हाइयों में वक़्त बिताने की बात आ गयी,
हम तो बस यूँ ही बैठे थे सितारों की पनाह में,
चाँद को देखा तो आपकी याद आ गयी !!
Good Night & Sweet Dream
21. जब रात होते ही आपकी याद आती है,
फिर सितारों में आपकी तस्वीर नज़र आती है,
खोजती रहती हैं निगाहेँ उस चेहरे को,
जिसको याद करते करते सुबह हो जाती है !!
Good Night & Sweet Dream
22. हर शाम के बाद आ जाती है रात,
फिर हर बात में समां जाती है तेरी याद,
बहुत ही तन्हा रह जाती ये ज़िन्दगी मेरी,
अगर जो नहीं मिलता तेरा साथ !!
Good Night & Sweet Dream
Best Good Night Quotes in Hindi
23. आसमां में निकल आया चाँद, छा गए सितारें,
सो गये सारे पंछी और सो गए सारे नज़ारे,
आप भी खो जाओ मीठे ख़्वाबों में और देखो सपने प्यारे प्यारे !! Good Night
24. आपसे हम कभी भी खफ़ा हो नहीं सकते,
वादा किया है तो बेवफ़ा हो नहीं सकते,
आप भले ही हमें भुलाकर सो जाओ,
पर हम आपको याद किये बिना सो नहीं सकते !!
Good Night & Sweet Dream
25. काश तू चाँद और मैं सितारा होता,
आसमां में एक आशियाना हमारा भी होता,
लोग सिर्फ तुम्हें दूर से ही देखते,
पास से देखने का हक़ बस सिर्फ हमारा होता !!
Good Night & Sweet Dream
26. अभी अभी चाँद ने मुझसे कहा,
बाहर निकलकर देखो कितना प्यारा नज़ारा है,
मैंने कहा रूक पहले गुड नाईट कह दूँ, उसको जो दुनियां में मुझे सबसे प्यारा है !!
27. बिन तेरे अब कैसे गुज़रेंगी ये रातें,
तन्हाई का ग़म कैसे सहेंगी रातें,
बहुत ही लम्बी है घड़िया इंतेज़ार की, करवट बदल बदलकर कटेंगी ये रातें !! Good Night
28. चाँद ने चाँदनी को याद किया,
रात ने सितारों को याद किया,
हमारे पास ना तो चाँद है और ना ही चाँदनी,
इसलिए हमने अपने चाँद से प्यारे दोस्त को याद किया !!
Good Night & Sweet Dream
29. दिल में एक शोर सा हो रहा है,
बिना sms के दिल बोर हो रहा है,
कहीं ऐसा तो नहीं एक प्यारा सा दोस्त Good Night Wish किये बिना सो रहा है !!
30. सोने जा रही आँखों को सलाम हमारा,
मीठे सुनहरे सपनो को आदाब हमारा,
दिल में रहे प्यार का अहसास सदा ज़िंदा,
आज की रात बस यही पैग़ाम है हमारा !!
Good Night & Sweet Dream
Good Night Quotes in Hindi With Images
31. चाँद चाँदनी बिखेर चुका है सारी,
रब से ये दुआ है अब हमारी,
जितनी प्यारी तारों की रौशनी,
उतनी ही प्यारी हो नींद तुम्हारी !!
गुड नाईट !
32. प्यारी-प्यारी रात है तारों की बारात है,
हवा भी थोड़ी कूल है, मौसम भी अनुकूल है,
लवली-लवली नाईट है बस कहना गुड नाईट है !!
Good Night & Sweet Dream
33. अभी तो पूरी रात बाकी है मेरे दिल की बात बाकी है,
जो मेरे दिल में छुपे हैं वो जज़्बात बाकी हैं,
जल्दी से सो जाओ मेरे दोस्त अभी आपकी नींद बाकी है, सुबह मिलते हैं कल की शुरुआत बाकी है !!
Good Night
इसे भी पढ़े - Family Quotes in Hindi
34. आप सो जाओगे तो ख़्वाब हमारा आएगा,
एक प्यारी सी मुस्कान आपके चेहरे पर लाएगा,
खिड़की दरवाज़े दिल के सब खोलकर सोना,
वरना आप ही बताओ हमारा ख़्वाब कहाँ से आएगा !!
Good Night & Sweet Dream
35. दुनियां जिसको नींद कहती है,
ना जाने वो क्या चीज़ होती है,
आँखें तो हम भी बंद करते हैं सोने के लिए,
लेकिन ये सब तो उनसे ख़्वाब में मिलने की तरक़ीब होती है !! Good Night
36. दुःखो को कह दो अलविदा, ख़ुशियों का तुम कर लो साथ,
चाँद की ये चाँदनी और तारों की बारात लेकर मीठे सपने संग आयी है ये रात !! Good Night
37. दिन पर अँधेरा छा गया, चाँद भी देखो तारों के साथ आ गया,
रात का ये माहौल सभी को सुला गया आप अभी तक सोये नहीं,
इसलिए हमारा sms आपको Good Night कहने आ गया !!
38. यात्री कृपया ध्यान दें, सपनो से जाने वाली Good Night Express, आपकी आँखों के पलकों के प्लेटफार्म पर आ चुकी है, स्वीट पैसेंजर से अनुरोध है कि वो सो जाएँ !! GOOD NIGHT
Sweet Good Night Quotes in Hindi
39. चाँद सितारें सब तुम्हारे लिए,
सपने मीठे-मीठे तुम्हारे लिए,
कहीं भूल ना जाओ तुम हमको,
इसलिए हमारी तरफ से शुभरात्रि का पैग़ाम तुम्हारे लिए !! Good Night & Sweet Dream
40. तमाम सबूतों और गवाहों को मद्देनज़र रखते हुए ये अदालत, इस SMS पढ़ने वाले को Good Night Wish करके रात भर चैन से सोने की सज़ा सुनाती है !!
41. दुआ है कि आपकी रात की अच्छी शुरुआत हो,
प्यार भरे मीठे सपनो की बरसात हो,
जिनको ढूँढती रही दिन भर आपकी निगाहेँ,
रब करें सपनों में उनसे आपकी मुलाक़ात हो !!
शुभरात्रि !
42. आसमां के तारों में खो गया जहाँ सारा,
लगता है हमको प्यारा एक-एक तारा,
इन तारों में सबसे प्यारा है वो सितारा,
जो इस वक़्त sms पढ़ रहा है हमारा !!
Good Night & Sweet Dream
43. अगर मंज़िल को पाना है तो हौंसला साथ रखना,
अगर प्यार पाना है तो भरोसा साथ रखना,
और अगर जीवन भर मुस्कुराना है तो सोने से पहले हमें याद रखना !! Good Night
Good Night Quotes in Hindi For Love
44. कितनी जल्दी ज़िन्दगी गुज़र जाती है,
प्यास बुझती नहीं बरसात चली जाती है,
आपकी यादें कुछ इस तरह से आती हैं,
नींद आती नहीं और रात गुज़र जाती है !!
शुभरात्रि !
45. रोज़ चाँद आपको सलाम करें,
परियों की मीठी आवाज़ आपको आदाब करें,
सारी दुनियां को ख़ुश रखने वाला वो रब,
हर पल आपकी ख़ुशी का ख्याल करें !!
Good Night
46. चाँदनी लेकर ये रात आपके आँगन में आये,
आसमां के सारे सितारें लोरी गा-गा कर आपको सुलाए,
इतने मीठे और प्यारे सपने को आपके,
कि आप सोते हुए भी सदा मुस्कुराएँ !!
शुभरात्रि !
47. होंठो से कह नहीं सकते जो फ़साना दिल का,
शायद नज़रों से वो बात हो जाए,
इस उम्मीद में करते हैं इंतेज़ार रात का,
शायद सपनों में आपसे मुलाक़ात हो जाए !!
Good Night & Sweet Dream
48. क़ुदरत के करिश्मो में अगर रात ना होती,
ख़्वाबों में भी उनसे मुलाक़ात ना होती,
सो जाते हम इसी उम्मीद में कि शायद आज नहीं तो कल कभी तो उनसे बात होगी !!
शुभरात्रि !
49. तमन्नाओ से भरी हो ज़िन्दगी आपकी,
ख्वाहिशों से भरा हो हर पल आपका,
दामन भी छोटा लगने लगे आपको,
इतनी खुशियाँ लेकर आये आने वाला कल आपका !!
शुभरात्रि !
50. चाँद से कहो अब चमकना छोड़ दें,
सितारों से कहो वो भी टिमटिमाना छोड़ दें,
जब आप मुझसे मिलने आती ही नहीं हो,
तो अपनी यादों से भी कहो वो मुझे सताना छोड़ दें !!
Good Night !
51. ख़ुद में हम कुछ इस तरह खो जाते हैं,
बीती हुई यादों को लेकर रोये जाते हैं,
नींद तो आती नहीं है अब हमें रातों को,
बस आपको ख़्वाब में देख सकें इसलिए सो जाते हैं !!
शुभरात्रि !
इसे भी पढ़े - Relation Quotes in Hindi
52. दिल के सागर में लहरें उठाया ना करो,
ख़्वाब बनकर नींदे चुराया ना करो,
बहुत चोट लगती है मेरे दिल पर,
तुम ख़्वाबों में आकर यूँ तड़पाया ना करो !!
Good Night
53. बड़े अरमानों से इसे बनाया है,
रौशनी से इसे सजाया है,
ज़रा बाहर आकर तो देखो,
चाँद ख़ुद तुम्हें गुड नाईट कहने आया है !!
54. मीठी मीठी यादों को पलकों में सजा लेना,
साथ गुज़ारे हसीन पलों को दिल में बसा लेना,
चाहे ना आओ दिल में मगर मुस्कुराकर मुझे ख़्वाबों में बुला लेना ! शुभरात्रि
55. जिस तरह कुछ पाने के लिए कुछ खोना पड़ता है,
मुस्कुराने के लिए भी रोना पड़ता है,
यूँ ही नहीं आते हैं ख़्वाब हसीं रातों को,
उन ख़्वाबों को देखने के लिए भी सोना पड़ता है !!
Good Night
56. चाँद सितारें सब आपके लिए हैं,
मीठे मीठे सपने सब आपके लिए हैं,
भूल ना जाए आप कहीं हमको,
इसलिए हमारी तरफ से ये प्यारी सी गुड नाईट आपके लिए है !!
57. लगता है ऐसा कुछ होने जा रहा है,
कोई मीठे सपनों में खोने जा रहा है,
धीमी कर दे चाँद अपनी ये रौशनी,
यार मेरा अब सोने जा रहा है !!
Good Night
58. रात आती है तारों को लेकर,
नींद आती है ख़्वाबों को लेकर,
हमारी बस यही दुआ है सुबह आये आपके लिए ढ़ेर सारी खुशियाँ लेकर !! शुभरात्रि !
59. सोचता रहा मैं रात भर करवट बदल बदलकर जाने वो क्यों बदल गया मुझे इतना बदलकर !!
Good Night
Good Nigh Quotes in Hindi
For Friends
60. दोस्त हो आप मेरे ये बात आपको मैं बताना चाहता हूँ,
दोस्ती का अहसास आपको दिलाना चाहता हूँ,
आप हो हमारे लिए एक चाँद जैसे,
जिसे हर रात सोने से पहले देखना चाहता हूँ !!
Good Night
61. सितारों की चाहत होती है कि रात आये,
हम ऐसा क्या लिखें जो आपका जवाब आये,
सितारों की तरह चमक तो नहीं हम में,
ऐसा क्या करें हम जो आपको हमारी याद आये !!
Good Night
62. शाम के बाद जब आती है रात,
हर बात में समा जाती है आपकी याद,
बहुत ही तन्हा होती ये ज़िन्दगी हमारी,
जो ना मिलता आपका साथ !! शुभरात्रि
63. तन्हा जब ये दिल होगा आपको आवाज़ दिया करेंगे,
सितारों से आपकी बात किया करेंगे,
आप आये या ना आये हमसे मिलने,
हम तो ख़्वाबों में भी आपका इंतेज़ार किया करेंगे !!
शुभरात्रि !
64. रात गुमसुम है मगर चाँद ख़ामोश नहीं,
कहने को तो हैं बहुत सारी बातें मगर तुम पास नहीं,
ऐसा डूबा हूँ तेरी यादों की तन्हाई में आज,
हाथ में जाम है मगर पीने का होश नहीं !!
Good Night !
65. देर रात को अगर मेरा sms आये तो ये मत समझना की मैंने आपको परेशान किया है,
इसका मतलब ये है कि आप वो ख़ास हो जिसे मैंने अपनी आँखों को बंद करने से पहले याद किया है !!
Good Night & Sweet Dream
66. चारो तरफ रात का अँधेरा छा गया,
चाँद भी देखो सितारों के साथ आ गया,
रात का ये माहौल सभी को सुला गया,
आप अभी तक सोये नहीं इसलिए हमारा sms आपको Good Night कहने को आ गया !!
67. कोई तो दौलत पर नाज़ करता है,
और कोई शोहरत पर नाज़ करता है,
लेकिन जिसको मिलता है हमारा प्यारा सा गुड नाईट मेसेज वो अपनी क़िस्मत पर नाज़ करता है !!
68. फिर से ये रात आ गयी,
गुड नाईट कहने की बात आ गयी,
बस गुमसुम तन्हा से बैठे थे,
चाँद को देखा और आपकी याद आ गयी !!
69. अगर ज़िंदा रहे तो सुबह फिर से परेशान करेंगे आपको,
और अगर परेशान ना कर सकें तो समझ जाना कि अभी हम सो रहे हैं !!
Good Night
70. ज़िन्दगी के सफ़र में नींद पता नहीं कहाँ खो गयी,
हम ना सो सकें लेकिन रात थक कर सो गयी !!
शुभरात्रि !
Read more :-
Note:- Good Night Quotes in Hindi की पोस्ट कैसी लगी आपको प्लीज आप कमेंट करके ज़रूर बताए अगर आपको हमारे द्वारा शेयर किये गए आर्टिकल में कोई भी कमी नज़र आती है तो कमेंट बॉक्स में ज़रूर बताए हम उसमे सुधार करके अपडेट करते रहेंगे | हमारी पोस्ट आपको अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों रिश्तेदारों और अपने सोशल मीडिया अकाउंट Facebook, Whatsapp, Instagram और Twitter पर ज़रूर शेयर करे !
Email Subscription ज़रूर करें और पाए New and more आर्टिकल आपकी मेल पर सबसे पहले !
यह लेख बहुत उपयोगी और अच्छा लिखा गया है,
ReplyDeleteशेयर करने के लिए धन्यवाद ...
ऐसे ही बेस्ट कोट्स इन हिंदी शेयर करते रहे।
Best Shayari of a good night. I love these statuses for whatsapp Thanks for sharing!
ReplyDelete