Diwali Quotes- सबसे पहले आप सभी को दीपावली की बहुत-बहुत शुभकामनायें, दिवाली सनातन धर्म का बहुत ही महत्वपूर्ण त्यौहार है, जो भारत में मनाये जाने वाले सभी त्योहारों में सबसे महत्वपूर्ण है साथ ही ये बहुत ही हर्षोउल्लास के साथ मनाया जाता है, सनातन धर्म के अनुसार जब श्री राम जी 14 वर्ष का वनवास काट कर और रावण को हराकर वापस अयोध्या लौटे थे तो अयोध्यावासियो ने उनके वापस लौटने की ख़ुशी में घी के दीये जलाकर पूरी अयोध्या को दीपो से सजा दीया था, ये त्यौहार प्रकाश की अंधकार पर जीत है साथ ही ये बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतिक भी माना जाता है, ये त्यौहार बच्चों के लिए बहुत ही ख़ास होता है क्योंकि उन्हें अपने माता पिता से नये नये कपड़े पटाख़े मिलते है साथ ही अच्छे अच्छे पकवान और मिठाइयाँ भी खाने को मिलती हैं, इस दिन हर व्यक्ति उनसे जुड़े हर व्यक्ति को दिवाली की शुभकामनायें देता है और उनके सुख समृद्धि की कामना करता है, जो लोग बाहर रहते हैं उन्हें लोग Facebook, whatsapp और सभी सोशल नेटवर्किंग साइट के ज़रिये शुभकामनाओ के संदेश भेजते है, हम इस पोस्ट में आपके लिए ऐसे ही Diwali Quotes in Hindi, Diwali Status in Hindi और Diwali Shayari in Hindi में कुछ अच्छे और उम्दा स्टेटस लेकर जिन्हें आप अपने दोस्तों रिश्तेदारों को भेज सकते हो, उम्मीद करते हैं ये आपको काफ़ी पसंद आएंगे अगर ये पोस्ट आपको पसंद आये तो इसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर ज़रूर शेयर करें !
Diwali Quotes in Hindi | Diwali Status in Hindi | Diwali Shayari in Hindi
1. मुबारक हो आप सब को त्यौहार ये दिवाली का,
जीवन का हर पल मिले आपको ख़ुशहाली का,
प्यार के जुगनू जले, और प्यार की हो फुलझड़िया,
प्यार लें फूल खिले, और प्यार की हो पंखुड़िया,
आपको और आपके पूरे परिवार को मुबारक़ हो त्यौहार ये दीपावली का !!
 |
Happy Diwali
|
2. दीप जलते रहें और जगमगाते रहें,
हम आपको और आप हमें यूँ ही याद आते रहें,
जब तक है ज़िन्दगी ये दुआ है हमारी,
आप चाँद की तरह जगमगाते रहें,
शुभ दीपावली !
Happy Diwali Quotes in Hindi
3. दीपो की रौशनी हो साथ में मिठाइयों की मिठास,
पटाखों की बौछार और धन की बरसात,
हर दिन आपके लिए लाये दीपावली का त्यौहार !!
दीपावली की हार्दिक शुभकामनायें !
4. सुख संपदा आपके जीवन में आए,
लक्ष्मी जी आपके घर में समाएं,
ये दिवाली आप कुछ इस तरह से मनाए कि,
भूल कर भी आपके जीवन दुःख का साया तक ना आए !!
शुभ दीपावली !
Diwali Wishes Quotes in Hindi
5. इस दीपावली में दिल सबके मिलते रहें,
गिले शिकवे दिलों के सब मिटते रहें,
सारे संसार में सुख शान्ति की बहार हो,
और हर घर में ख़ुशियों की बौछार हो !!
आप सभी को दिवाली मुबारक़ !
6. करते हैं अंत बुराई का सिर ऊँचा हुआ सच्चाई का,
जला दीप ख़ुशी का दुःख दूर हुआ सभी का,
लेना है संकल्प यही आए ना फिर कभी अँधेरा,
झुकाएंगे ना सर कभी बुराई के आगे, आएगी मुश्किल तो मिलकर साथ भगाएंगे !!
शुभ दीपावली !
Diwali Quotes in Hindi Fonts
7. दीपावली के इस शुभ अवसर पर मेरी शुभकामनायें क़ुबूल कीजिये,
ख़ुशी के इस माहौल में हम को भी तो शामिल कीजिये !!
दिवाली की हार्दिक शुभकामनायें !!
8. ज़रा सा मुस्कुरा देना दिवाली से पहले,
हर ग़म को भुला देना दिवाली से पहले,
ना सोचों किस-किस ने दुःख दिया,
सभी को माफ़ कर देना इस दिवाली से पहले !!
शुभ दीपावली !
Best Diwali Quotes in Hindi
9. दीप से दीप जले तो है दिवाली,
उदास चेहरे खिले तो है दिवाली,
बाहर की सफ़ाई तो हो चुकी अब बहुत,
दिल से दिल मिले तो है दिवाली !!
दीपावली की हार्दिक शुभकामनायें !
10. दीप जलते रहें, मन से मन मिलते रहें,
गिले शिकवे सारे मन से निकलते रहें,
सारे संसार में सुख शान्ति की प्रभात लें आए,
ये दीपो का त्यौहार ख़ुशियों की सौगात लें आए !!
शुभ दीपावली !
 |
Happy Diwali |
Happy Diwali Wishes Quotes in Hindi
11. जब हो प्रदूषण मुक्त दिवाली,
लाए हर जगह ख़ुशहाली,
जब दियो से हो सकता है उजाला,
तो फिर क्यों लें हम पटाखों का सहारा !!
शुभ दीपावली !
12. आपकी असली दिवाली तभी होगी, जब आपके आस पास रहने वाले गरीब बच्चें भी फुलझड़िया जलाएंगे, अच्छे पकवान और मिठाई खाएंगे !!
शुभ दीपावली !
Happy Diwali Status in Hindi
13. इस दिवाली सिर्फ पटाखे नहीं बल्कि ईर्ष्या को भी जलाना है,
आस-पास की सफाई करनी है और पर्यावरण को भी स्वच्छ बनाना है !!
Happy Diwali
14. दिवाली में जगमगाती थाली सजाओ,
गन्दगी को भूल जाओ और भ्रष्टाचार को जड़ से मिटाओ,
बुरी आदतों में आग लगाओ, और प्यार के साथ दोस्तों को गले लगाओ !!
शुभ दीपावली !
Indian Army Diwali Status in Hindi
15. इस दिवाली पर फ़िज़ूलख़र्ची को दूर भगाना है,
सही जगह निवेश करके भविष्य के लिए पैसा बचाना है, यही इस दिवाली पर अपना लक्ष्य बनाना है !
आपको दिवाली की हार्दिक शुभकामनायें !
16. दूर हुआ अँधेरा रात के साथ,
आई नई सुबह लेकर दिवाली साथ,
आँखे खोलो आया है हमारा मैसेज,
कहने Happy Diwali मेरे यार !!
Diwali Special Status in Hindi
17. दिवाली का ये त्यौहार बिन पटाखों के मनाना है,
सुरक्षित और सार्थकता भरी खुशियाँ लाना है,
स्वच्छ भारत अभियान को आगे बढ़ाना है !!
शुभ दीपावली !
18. पकड़ कर हाथ यारों का फिर से खेले मोहल्ले के चक्कर लगाएं,
भूल जाएं गिले शिकवे पुराने सारे आओ कुछ इस तरह से ये दिवाली मनाएँ !!
दीपावली की हार्दिक शुभकामनायें !
Best Diwali Status in Hindi
19. दिवाली की आपको यही शुभकामनायें हैं आप जिस मिट्टी को छू लो, वो सोना हो जाए,
यही दुआ है हमारी आप ज़िन्दगी भर ख़ुश रहो और आपकी ज़िन्दगी दोगुनी हो जाए !!
दीपावली की हार्दिक शुभकामनायें !
20. जीवन का आनंद लेने के लिए मोमबत्तियां,
खुशहाल जीवन जीने के लिए सजावट,
बुराई को जलाने के लिए पटाख़े,
सफलता को मनाने के लिए मिठाई और भगवान का शुक्रिया कहने के लिए दीपावली के दीये !!
Happy Diwali
Diwali Status in Hindi For Fb
21. दीये यूहीं जगमगाते रहें उनकी रौशनी से सबके घर रोशन रहें,
सफ़ल हो आपके देखें हुए सारे अच्छे ख़्वाब, आप इसी तरह ये ख़ुशी का दिन अपने परिवार के साथ बिताते रहें !!
दीपावली की शुभकामनायें !
22. धन की वर्षा हो, हर जगह बस आप ही का नाम हो,
मिले हमेशा समृद्धि, ये दिवाली कुछ ऐसी आपके लिए ख़ास हो !!
Happy Diwali
Diwali Shayari Hindi Mai
23. दीपक की ज्योति से आपको जीवन में उजाला मिले,
दिवाली की मिठाइयों से ज़्यादा रिश्तों में मिठास बने,
इस दिवाली लक्ष्मी जी आपसे इतनी ख़ुश हो, कि
हर दिन, हर पल, और लम्हा आपका काम बने !!
आपको और आपके परिवार को दिवाली हार्दिक शुभकामनायें !
24. हर घर में दिवाली हो, हर घर में दीया जले,
जब तक रहे ये दुनियां जब तक ये संसार चले,
दुःख, दर्द और उदासी से हर दिल मरहूम रहे,
पग-पग उजियालो में जीवन की ज्योति जले !!
शुभ दीपावली !
Happy Diwali Shayari in Hindi
25. दियो की रौशनी से आपके जीवन का सब अंधेरा दूर हो जाए,
दुआ है हमारी आप जो चाहो वो ख़ुशी मंज़ूर हो जाए !!
दीपावली की हार्दिक शुभकामनायें !
26. आओ बनाए एक नया जहाँ, ना रहे कोई मजबूर जहां,
जगमगाते रहें यूँही हम सब, दुःखो का हो दूर जहां,
दीपावली के मौके पर, स्वच्छता की शपथ लें हम,
अपने प्यारे भारतवर्ष में एकता की शपथ लें हम !!
शुभ दीपावली !
Diwali Shayari in Hindi Font
27. हर घर में उजाला, हर गली में उल्लास होगा,
गणेश जी की होगी पूजा, लक्ष्मी जी का श्रंगार होगा,
छोटा हो या बड़ा सब में उमंग और उत्साह होगा !!
Happy Diwali
28. आज फिर से उजाले की अँधेरे पर जीत होगी,
दीपो की माला से सजती ये धरती, एक नई दुल्हन सी शोभित होगी !!
दिवाली की हार्दिक शुभकामनायें !
Diwali Ki Shayari Hindi Mein
29. रौशनी की रात आयी है ख़ुशियों की सौगात लाई है,
देखो आज ज़मी पर यूँ सितारों की बारात आई है,
दिवाली के पटाखों की तरह, दर्द के छालों को फोड़ दो,
हो बुराई जितनी भी मन में आज तुम सब छोड़ दो !!
हैप्पी दिवाली !
30. चाँद को चाँदनी मुबारक़,
सूरज को उसकी रौशनी मुबारक़,
आपको और आपके पूरे परिवार को दिवाली मुबारक़ !!
 |
Happy Diwali
|
Diwali Par Shayari in Hindi
31. पूजा से भरी थाली, चारो ओर ख़ुशहाली,
आओ मिलकर ख़ुशी के साथ मनाये ये दिन, क्योंकि आज है दिवाली !!
शुभ दीपावली !
32. दीये से दीये को जलाकर दीप माला बनाओ,
अपने घर और आँगन को रौशनी से जगमगाओ कुछ इस तरह आप ये दिवाली मनाओ,
शुभ दीपावली !
Diwali Best Shayari in Hindi
33. सोने और चाँदी की बरसात निराली हो,
आपके घर कोई कोना दौलत से ना खाली हो,
सेहत भी आपकी अच्छी रहें और चेहरे पर भी लाली हो,
हँसते रहें आप और चारो तरफ ख़ुशहाली ही ख़ुशहाली हो !!
दिवाली मुबारक़ !
34. रौशनी से रोशन हो हर लम्हा आपका,
हर रौशनी सजे इस साल आपके आँगन में,
दुआ हम करते हैं कि आप सलामत रहें,
और हर ख़ुशी सजे इस साल आपके आँगन में !!
Happy Diwali
Diwali Special Shayari in Hindi
35. आया है रौशनी का त्यौहार,
संग लाया हर चेहरे पर मुस्कान,
सुख और समृद्धि की बहार,
समेट लो सारी खुशियाँ, अपनों का साथ और प्यार,
इस शुभ अवसर पर आपको दिवाली का ढ़ेर सारा प्यार !!
मुबारक़ हो आपको दिवाली का ये त्यौहार !
36. चाँद जैसी शीतलता, सूरज जैसी रौशनी,
धरती जैसी माया, गगन जैसी छाया,
पटाखों बौछार मुबारक़ हो आपको दिवाली का त्यौहार !!
Sad Diwali Quotes in Hindi
37. एक दीप तेरे नाम का जीवन भर जलता रहेगा,
ये मेरी दिवाली कभी ख़त्म नहीं होगी !!
शुभ दीपावली !
38. इस दिवाली को हम मनाएँगे तेरे प्यार में,
तुम बस जल्दी आ जाना हम दीये जलाएँगे तेरे इंतेज़ार में !!
Happy Diwali
Diwali Ke Status in Hindi
39. आपके घर माँ लक्ष्मी का वास हो,
आपके घर धन की बरसात हो,
आपके दुःखो का नाश हो,
इस साल की दिवाली आपके लिए ख़ास हो !!
दीपावली की हार्दिक शुभकामनायें !
40. गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है,
सितारों ने गगन से पैग़ाम भेजा है,
मुबारक़ हो आपको ये दिवाली,
हमने तहे दिल से आपको ये पैग़ाम भेजा है !!
दिवाली मुबारक़ !
 |
Happy Diwali
|
Happy Diwali Shayari sms in Hindi
41. थोड़ा सा मुस्कुरा देना इस दिवाली से पहले,
अपने हर ग़म को तुम भुला देना इस दिवाली से पहले,
ना याद करना किस-किस दिल दुखाया है,
बस तुम सबको माफ़ कर देना इस दिवाली से पहले !!
Happy Diwali
42. दिवाली हम भी मनाते हैं, दिवाली तुम भी मनाते हो,
बस फ़र्क सिर्फ इतना सा है कि हम दियो को जलाते हैं, तुम दिल को जलाते हो !
शुभ दीपावली !
Short Diwali Quotes in Hindi
43. किसी के जीवन को रंगों से भरो,
किसी के लिए रौशनी बन जाओ,
आप इस बार कुछ इस तरह से दिवाली मनाओ !!
हैप्पी दिवाली !
44. दिवाली पर दीपो का दीदार होता है,
हर तरफ खुशियाँ और प्यार ही प्यार होता है,
कुछ इस तरह का ये दीपावली का त्यौहार होता है !!
शुभ दीपावली !
Diwali Wishes Quotes in Hindi Language
45. एक साल में एक बार ही आता है ये त्यौहार निराला,
मंदिर की तुम सेर लगाओ, ले आओ मस्ती का प्याला,
आपको सबसे पहले हैप्पी दिवाली कहने आया ये मैसेज हमारा !!
शुभ दीपावली !
46. आई है दिवाली देखो, संग लाई है खुशियाँ देखो,
इधर उधर किधर भी देखो बस हर जगह जगमगाते दीप देखो !!
दीपावली की हार्दिक शुभकामनायें !
Diwali Dosti Status in Hindi
47. दिवाली है हमारा ऐसा त्यौहार जो साथ लाता है खुशियाँ हज़ार,
इस बार जमकर खाएंगे मिठाई और पकवान मेरे यार,
मुबारक़ हो आपको ये दिवाली का ख़ास त्यौहार !!
48. माता तुम आ जाओ, लेकर कुमकुम के क़दम,
नाम तुम्हारा हर पल जपते रहें हम,
मिले सुख-संपत्ति भक्तों को अपार,
हमारी तरफ से मुबारक़ हो आपको दिवाली का त्यौहार !!
Diwali Motivational Quotes in Hindi
49. बनाकर दीये मिट्टी के थोड़ी सी आस पाली है,
मुझ गरीब की मेहनत भी खरीद लो लोगों मेरे घर भी दिवाली है !!
शुभ दीपावली !
50. दिवाली की खरीदारी पहले उन लोगों से करनी चाहिए,
जो आपकी खरीदारी से दिवाली मना सकें !!
Happy Diwali
Read more:-
Note:- Diwali Quotes in Hindi की पोस्ट कैसी लगी आपको प्लीज आप कमेंट करके ज़रूर बताए अगर आपको हमारे द्वारा शेयर किये गए आर्टिकल में कोई भी कमी नज़र आती है तो कमेंट बॉक्स में ज़रूर बताए हम उसमे सुधार करके अपडेट करते रहेंगे | हमारी पोस्ट आपको अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों रिश्तेदारों और अपने सोशल मीडिया अकाउंट Facebook, Whatsapp, Instagram और Twitter पर ज़रूर शेयर करे !
Email Subscription ज़रूर करें और पाए New and more आर्टिकल आपकी मेल पर सबसे पहले !
Nice celltion thanks good job
ReplyDelete