Amazon se paise kaise kamaye | How to earn money from amazon in Hindi - MY THINKING

Amazon se paise kaise kamaye | How to earn money from amazon in Hindi

Amazon- Amazon विश्व की सबसे बड़ी online shopping website है, जिसे आज पूरी दुनियां जानती है, अभी तक आपने Amazon के बारे में यही सुना होगा कि इससे ऑनलाइन सामान ख़रीदा जाता है लेकिन क्या आपको पता है Amazon से लोग महीने के लाखों रूपये भी कमाते हैं और वो भी बिना एक भी पैसा लगाए, अगर आप भी जानना चाहते हैं कि Amazon se paise kaise kamaye तो आप सही जगह पर आये हैं यह पोस्ट आपके लिए ही है ! आज के समय में जितनी भी ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट हैं वे सभी अपने ग्राहकों की संख्या बढ़ाने के लिए काफ़ी सारे तरीके अपनाती हैं, उन्हीं में एक affiliate marketing है जो काफ़ी लोकप्रिय है, Amazon भी अपने कस्टमर बढ़ाने के लिए Affiliate marketing का उपयोग करता है, अगर आप डेली इंटरनेट यूजर हों और आपको इंटरनेट की थोड़ी बहुत भी knowledge है तो आप Amazon का Affiliate Program join करके घर बैठे काफ़ी अच्छा पैसा कमा सकते हो, और इस काम को आप अपने लैपटॉप या फोन से बहुत ही आसानी से घर बैठे कर सकते हों !


Amazon se paise kaise kamaye | How to earn money from amazon in Hindi

Amazon se paise kaise kamaye
How to earn from amazon 


जैसा की आप जान ही चुके हैं कि amazon दुनियां की सबसे बड़ी ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट है, और लोग केवल इससे शॉपिंग ही नहीं बल्कि घर बैठे अच्छा पैसा भी कमा रहें है, और amazon से पैसा कमाने के कई सारे तरीके हैं उन सभी तरीको के बारे में आज हम इस आर्टिकल में आपको बताएंगे, मगर उससे पहले आपको Amazon की पूरी जानकारी होनी चाहिए कि यह क्या है और कैसे काम करता है !


Amazon क्या है?


Amazon एक e-commerce वेबसाइट है, जिस पर लाखों लोग डेली ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं और बहुत सारे सामान बेचते भी हैं, Amazon ऑनलाइन शॉपिंग ही नहीं बल्कि और भी बहुत सारी online services provide करता है जैसे Recharge, Bill Payment, Watching Video etc. Amazon कंपनी की स्थापना 5 जुलाई 1994 को जेफ बेज़ोस ने की थी, अमेज़न ऑनलाइन शॉपिंग के मामले विश्व की सबसे भरोसेमंद वेबसाइट है, जिस पर करोड़ो लोग आँख बंद करके भरोसा करते हैं, Amazon एक ऐसी कंपनी है जो खुद कोई product नहीं बनाती बल्कि अलग अलग कंपनियों से अपने ग्राहकों के उचित मूल्य पर वस्तु खरीदती है, और फिर उन्हें ग्राहकों को बेचती है, Amazon ऑनलाइन शॉपिंग के मामले में विश्व की सबसे प्रसिद्ध वेबसाइट है, इस वेबसाइट पर करोड़ो प्रोडक्ट available हैं, इस वेबसाइट पर आपको छोटी से लेकर बड़ी चीज़ बड़ी ही आसानी से मिल जाएगी, Amazon पर आप अपना अकाउंट बनाकर घर बैठे शॉपिंग कर सकते हो और बिना कहीं गए घर बैठे अपनी पसंद का सामान प्राप्त कर सकते हों, Amazon पर आपको हर प्रोडक्ट पर अच्छी छूट भी मिलती है और साथ में चल रहे ऑफर के साथ कैश बैक भी मिलता है ! और इसी के साथ लाखों लोग Amazon के Affiliate program को join करके इसके प्रोडक्ट को प्रमोट करके महीने का लाखों रूपए भी कमा रहें हैं इस तरह Amazon बिज़नेस के क्षेत्र में एक बहुत ही बड़ी कंपनी है जो केवल बिज़नेस ही नहीं कर रही है बल्कि लोगों को बिज़नेस करा भी रही है मतलब पैसे कमा ही नहीं रही बल्कि लोगों को पैसे कमवा भी रही है !


Amazon कैसे काम करती है


Amazon कंपनी कोई भी प्रोडक्ट खुद नहीं बनाती है, इसका काम अलग अलग कंपनी के प्रोडक्ट को खरीदकर अपने द्वारा ऑनलाइन बेचना और यह केवल प्रोडक्ट ही नहीं बेचती है बल्कि ऑनलाइन बल्कि और भी बहुत सारी services प्रोवाइड करती है जैसे रिचार्ज, बिल पेमेंट, गैस कनेक्शन भुगतान, मनी ट्रांसफर आदि ऑनलाइन काम भी amazon पर होते हैं, अभी के समय में Amazon कंपनी में 5 लाख से भी ज़्यादा लोग काम करते हैं, आप भी Amazon के लिए online work करके काफ़ी अच्छा पैसा कमा सकते हैं, वो भी work from home करके इसके लिए आपको कहीं जाने की ज़रूरत नहीं बस आपको अपने phone या Laptop की मदद से काम करना है, दरअसल Amazon अपने इतने बड़े बिज़नेस को और बढ़ाने के लिए Blogger, Youtuber, Writer, Freelancers आदि पर निर्भर रहता है ! क्योंकि ब्लॉगर, राइटर या यूट्यूबर ही Amazon के प्रोडक्ट के review लिखकर या review वीडियो बनाकर इनके प्रोडक्ट को प्रमोट करते हैं जिससे amazon को अधिक सेल मिलती है, जिससे उसका बिज़नेस और बढ़ता है, अब तय आपको करना है कि आपको Amazon से पैसा कमाने के लिए कौन सा रास्ता चुनना है ! वैसे Amazon से पैसा कमाने के काफ़ी सारे तरीके हैं जो अब हम नीचे पढ़ेंगे !


Amazon से पैसा कमाने के तरीके


Amazon का बिज़नेस आज पूरी दुनियां में फैला हुआ है, जहाँ-जहाँ इंटरनेट है वहाँ-वहाँ Amazon है, Amazon लोगों को काफ़ी तरीके देता है पैसा कमाने के बस आपको उन तरीको को follow करना है और मेहनत करनी है फिर आप घर बैठे बिना एक भी रुपया लगाए और बिना कहीं गए बहुत अच्छा पैसा ऑनलाइन कमाओगे ! तो चलिए उन सभी तरीको के बारे में जानते हैं जो आपको इनकम देंगे !


Amazon Affiliate Marketing से पैसा कमाए


Amazon से पैसा कमाने के तरीको में Affiliate Marketing सबसे बेस्ट तरीक़ा है, Amazon Affiliate Marketing से पैसा कमाने के लिए सबसे पहले आपको Amazon का Affiliate Program join करना होगा, मतलब आपको इसमें अपना अकाउंट बनाना है, फिर आप Amazon के प्रोडक्ट को सेल करके हर प्रोडक्ट की सेल पर amazon से 10% से 20% कमीशन आसानी से कमा सकते हो, आज के समय में amazon 11 देशो में Affiliate Program प्रदान करता है, आप एक या एक से अधिक देशो के Affiliate program को join कर सकते हो इसके लिए सबसे पहले आपको Affiliate program में registration करना होगा, इसके बाद आपको हर प्रोडक्ट का अलग से एक Affiliate Link मिलता है, उस लिंक को आपको अलग अलग जगह पर अपने तरीके से प्रमोट करना होता है, फिर जब भी कोई ग्राहक आपके द्वारा शेयर किये गए Affiliate लिंक पर क्लिक करके amazon से प्रोडक्ट खरीदेगा तो उसके बदले आपको कमीशन मिलेगा ये कमीशन ज़्यादातर प्रोडक्ट के प्राइस के हिसाब से 1% से 9% तक होता है, आप Affiliate Marketing वेबसाइट, ब्लॉग, यूट्यूब चैनल, फेसबुक, ट्विटर, व्हाट्सप्प, इंस्टाग्राम और अन्य सोशल मीडिया के माध्यम से बड़ी ही आसानी से कर सकते हो, और जितना ज़्यादा आप अपने प्रोडक्ट का प्रमोशन करोगे उतनी ही ज़्यादा आपकी सेल होगी और जितनी ज़्यादा आप सेल करा पाओगे उतने ही ज़्यादा Affiliate Marketing से पैसा कमा पाओगे !


Amazon seller se paise kaise kamaye / अपना product बेचकर पैसे कैसे कमाए


वैसे तो amazon पर लाखों प्रोडक्ट available हैं, यहाँ छोटी से लेकर बड़ी से बड़ी हर चीज़ मिल जाती है, लेकिन फिर भी ऐसे बहुत सारे प्रोडक्ट होते हैं, जो ऑनलाइन नहीं मिलते हैं जिन्हें ऑफलाइन खरीदना पड़ता है, ऐसे में ऑफलाइन प्रोडक्ट को ऑनलाइन करने के लिए Amazon Seller बेस्ट प्रोग्राम है, अगर आप अपना कोई बिज़नेस करते हो या आपका कोई ऐसा प्रोडक्ट है जिसे आप मार्केट में बेचते हो और आप उसे ऑनलाइन बेचना चाहते हो तो आप Amazon seller program को join करके उसे ऑनलाइन बेच सकते हो, इसमें चित्र, पेंटिंग, खुदरा विक्रेता, छोटे उद्यमी, हस्तशिल्प और कारीगर द्वारा बनाई मूर्तियां आदि शामिल हैं, इससे रिलेटेड अगर आपकी भी कोई दुकान या शोरूम है तो आप उसे Amazon seller की मदद से ऑनलाइन ले जा सकते हो, इसके बदले Amazon से आपसे कुछ कमीशन लेगा और आपके उस सामान को जो कभी ऑनलाइन नहीं बिक सकता था उसे दुनियांभर में बेचेगा, इस तरह से आपका प्रोडक्ट ऑफलाइन के साथ साथ ऑनलाइन भी बिकने लगेगा जिससे आपकी इनकम और तेज़ी से बढ़ जाएगी और आप amazon से घर बैठे बैठे अच्छा पैसा कमाने लगोगे !


Amazon product delivery से पैसा कमाए


भारत एक बहुत ही बड़ा देश है, आज के समय में यहाँ पर  e-commerce कम्पनीज और ऑनलाइन शॉपिंग बहुत तेज़ी बढ़ रही है, इसकी पहली वजह हो सकती है Amazon जैसी कंपनी अपना प्रोडक्ट ऑफलाइन के मुकाबले में बहुत सस्ता बेच रही हैं और दूसरी वजह हो सकती है, कि लोगों को घर बैठे बैठे स्मार्टफोन या लैपटॉप से उनकी पसंद का प्रोडक्ट बहुत ही आसानी से मिल जाता है, अगर देखा जाये तो आज के समय में भारत में 50% से ज़्यादा खरीदारी अपने फोन या लैपटॉप से ऑनलाइन की जाती है, वैसे तो amazon खुद का delivery transport system चलाता है, लेकिन कुछ ऐसे भी क्षेत्र है, जहाँ अमेज़न का डिलीवरी सिस्टम नहीं पहुँच पाता है तब Amazon को छोटी बड़ी लोजिस्टिक्स और कुरियर कंपनी का सहारा लेना पड़ता है, अब ऐसे में amazon कंपनी चाहती है कि उसका प्रोडक्ट कम से कम समय हर क्षेत्र में डिलीवर हो सकें, इसके लिए amazon हमेशा लगातार नये डीलर की तलाश में रहता है जो उसका प्रोडक्ट कम से कम समय में अपने क्षेत्र में डिलीवर कर सकें, यदि आप amazon का डीलर बनने में सक्षम हैं तो आप इसके पंजीकरण कर सकते हैं, यदि आप इतनी क्षमता नहीं रखते हैं तो आप शुरूआती दिनों ने डिलीवरी बॉय बन सकते हैं, डिलीवरी बॉय बनने के लिए आपको अपने नज़दीकी Amazon के ऑफिस में संपर्क करना होगा, जहाँ पर आपको इसके बारे में पूरी जानकारी मिल जाएगी, तो इस तरह आप amazon डीलर बनकर उसके प्रोडक्ट अपने डिलीवर करके अच्छा पैसा कमा सकते हो !


Amazon Mechanical Turk में join होकर पैसे कमाए


Amazon mechanical turk या amazon mTurk भी amazon की ही एक freelancing site है, यहाँ आपको ऑनलाइन बिज़नेस से ताल्लुक रखने वाले सभी छोटे बड़े काम मिल जाएंगे, जैसे ऑनलाइन सर्वे, बिल बनाना, छोटे छोटे टास्क पूरे करना आदि, इस प्रकार के सभी छोटे और साधारण से कामो को करके बड़ी ही आसानी से amazon से पैसे कमा सकते हो, यदि आप छोटे कामो के बजाये बड़े काम करना चाहते हो तो Amazon Mechanical Turk आपके लिए बिना किसी इन्वेस्टमेंट के amazon में शामिल होकर काफ़ी अच्छा पैसा कमाने का ज़रिया बन जाता है, यदि आप इन कामों को करते हो तो amazon shopping वेबसाइट आपको काफ़ी अच्छा पैसा देती है, और इस तरह आप Amazon mTurk की मदद से अपने घर बैठे बिना कोई पैसा लगाए बहुत अच्छी मात्रा में इनकम कर पाओगे !


Amazon Kindle से पैसा कमाए


आज के समय में amazon बहुत पॉपुलर कंपनी है और यह पॉपुलर सिर्फ अपनी शॉपिंग की वजह से नहीं बल्कि यह बहुत ही शानदार services जो प्रोवाइड करता है उसकी वजह से है, Amazon कवियों, लेखकों और टिप्पणीकारों जैसे कई पेशेवरों को अपने लेखन कार्य को प्रकाशित करने के लिए एक मौका ज़रूर प्रदान करता है अगर आप इनमे से कोई भी एक हो तो आप अपने लेखन कार्य को Amazon के द्वारा दुनियां भर के लोगों तक बहुत ही आसानी से पहुंचा सकते हो, Amazon kindle आपको direct publishing की सुविधा भी प्रोवाइड करता है, आप इसमें अपनी कोई किताब भी लिख सकते हैं, जिसे amazon 5 मिनट से भी कम समय में ऑनलाइन प्रकाशित कर देता है, इसके बाद आपकी किताब को amazon के माध्यम से 24 से 48 घंटो के अंदर ही अमेज़न के वेश्विक नेटवर्क पर ऑनलाइन सेल के लिए तैयार कर दिया जाता है, इसकी सबसे अच्छी बात यह है कि आप अपनी किताब की कीमत अपने हिसाब से तय करते हैं, और फिर जब भी कोई उस किताब को खरीदेगा तो Amazon आपकी किताब को सेल करके आपके PayPal या Bank Account में money transfer कर देगा !


Amazon Merch से पैसा कमाए


दोस्तों हम अच्छे से जानते हैं कि हम सभी के अंदर कोई न कोई कला ज़रूर होती है, अब कला चाहे पेंटिंग हो कढ़ाई की हो या बुनाई की या फिर किसी बेकार चीज़ से कोई नई वस्तु बनाने की हो, और यदि आपको आपके अंदर के कलाकार को पहचान देनी है तो आप Amazon merch के अंतर्गत अपनी कला का प्रदर्शन करके अच्छा ख़ासा पैसा भी कमा सकते हो, Merch by amazon एक ऐसा प्लेटफार्म है जिसकी मदद से Creator अपने द्वारा बनाए गये डिज़ाइन को पूरी दुनियां में कहीं भी बेच सकता है, आपको बता दूँ इस प्लेटफार्म के माध्यम से पैसा कमाने के लिए व्यक्ति का क्रिएटिव होना ही अत्यंत आवश्यक है, इसमें व्यक्ति अपना अकाउंट बनाकर अपना Artwork free में अपलोड कर सकता है, और जब भी कोई ग्राहक आपके artwork को खरीदता है तो वह आपको आपके artwork के लिए पैसे देता है, आप इसमें प्रिटिंग शर्ट, टी-शर्ट, पेंटिंग आदि artwork तैयार कर सकते हैं, आपको amazon पर अपना माल बेचने के लिए कुछ भी pay नहीं करना होगा ये सब कुछ free में होगा, Amazon shipping, packing, delivery आदि की ज़िम्मेदारी खुद लेता है, आपको इसमें बस अपना अकाउंट बनाना है, अपने डिज़ाइन बनाने है और अपनी कला का प्रदर्शन करना है, और फिर इस तरह से आप amazon से घर बैठे free में पैसा कमाओगे !


Amazon Data Entry से पैसा कमाए


Amazon की एक श्रेणी है जिसका नाम कस्टम उत्पाद है, इसमें मूर्तियां, गहने, टी-शर्ट, पेंटिंग के साथ अन्य परिधान और असंख्य अन्य उत्पाद भी शामिल हैं, इन सभी उत्पादों के ऊपर खरीदार का नाम लिखा जाता है या कभी कभी ऐसा होता है की इनके ऊपर उस व्यक्ति का नाम लिखा जाता है जिसे गिफ्ट के रूप में दिया जाता है, और इस काम को करने के लिए amazon Data Entry Expert को Hire करता है, यदि आपको Data Entry का काम आता है, तो आप भी अपने इलाके की बोलचाल भाषा के अनुसार Amazon के लिए Data Entry का काम कर सकते हैं, और अपनी अच्छी कमाई करना शुरू कर सकते हैं !


Amazon pay से पैसे कमाए


दोस्तों आपने Google pay, phonepe, paytm आदि application का नाम तो सुना ही होगा, लेकिन आपको शायद ही मालूम हो कि Amazon की भी खुद की एक ऐसी ही सर्विस है, जिसको Amazon pay कहते हैं, जिसकी मदद से आप रिचार्ज, बिल पेमेंट, टिकट बुकिंग आदि करके पैसा कमा सकते हो, अगर आप एक दुकानदार हो तो यह काम आपके लिए काफ़ी अच्छा साबित हो सकता है, लेकिन एक बात ध्यान देने वाली है कि आप इससे बहुत अधिक पैसा नहीं कमा सकते हो मतलब जैसे आप सोचो लाखों रूपए कमाना, आप इससे अपने daily के खर्चे निकल सकते हो, Amazon pay आपको ऑनलाइन पेमेंट करने की सुविधा प्रोवाइड करता है, इससे आप एक नहीं बल्कि कई प्रकार के पेमेंट कर सकते हो जैसे Bill Payment, UPI Payment, Movie Tickets, Mobile recharge, DTH Recharge आदि आप जब कोई भुगतान या रिचार्ज करते हो तो आपको काफ़ी सारे ऑफर्स मिलते हैं, जिससे आपको काफ़ी अच्छा कैशबैक मिलता है, और बल्कि यही ही नहीं यदि आप किसी व्यक्ति के bill payment करते हैं या Movie Tickets book करते हैं तो आप उनसे अलग से भी पैसे ले सकते हैं, और इस तरह आप Amazon pay का इस्तेमाल करके इतना पैसा तो कमा ही सकते है जिससे आपके डेली के खर्चे पूरे हो जाएं !


Read more:-

YouTube se paise kaise kamaye

Instagram se paise kaise kamaye

Facebook se paise kaise kamaye

WhatsApp se paise kaise kamaye



Note:- Amazon se Paise Kaise Kamaye की पोस्ट कैसी लगी आपको प्लीज आप कमेंट करके ज़रूर बताए अगर आपको हमारे द्वारा शेयर किये गए आर्टिकल में कोई भी कमी नज़र आती है तो कमेंट बॉक्स में ज़रूर बताए हम उसमे सुधार करके अपडेट करते रहेंगे | हमारी पोस्ट आपको अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों रिश्तेदारों और अपने सोशल मीडिया अकाउंट Facebook, Whatsapp, Instagram और  Twitter पर ज़रूर शेयर करे !


Email Subscription ज़रूर करें और पाए New and more आर्टिकल आपकी मेल पर सबसे पहले !


Previous article
Next article

Leave Comments

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads