Love Shayari in Hindi | Love Shayari Status in Hindi
Love Shayari- ज़िन्दगी में हर शख्स को कभी न कभी प्यार ज़रूर होता है, प्यार दुनियां की सबसे खूबसूरत चीज़ है, जब ये होता है तो इंसान एक अलग ही दुनियां में जी रहा होता है जहाँ उसे हर तरफ मोहब्बत नज़र आती है, अगर आपको भी किसी से प्यार है और आप उसे अपने प्यार का इज़हार करना चाहते हो या आप एक रिलेशिनशिप में हो और आप शायरी के ज़रिये अपने पार्टनर को बताना चाहते हो कि आप उससे कितना प्यार करते हो, तब आपको कुछ शानदार प्यारभरी शायरी की ज़रूरत पड़ती है, क्योंकि प्यार में पड़ा हुआ इंसान कुछ बने न बने लेकिन शायर ज़रूर बन जाता है, अगर आप ऐसी ही शायरी की तलाश में हमारी साइट पर आये हो तो आप ठीक साइट पर आये हो यहाँ हमने Love Shayari in Hindi और Love Shayari Status in Hindi कुछ बेहतरीन शायरी लेकर आये हैं जो आपके पार्टनर को काफ़ी पसंद आएगी, अगर आपको भी यह शायरी पसंद आती है तो इसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर ज़रूर शेयर करें !
Love Shayari in Hindi | Love Shayari Status in Hindi
1. दिल की आवाज़ को इज़हार कहते हैं,
झुकी हुई निगाहों को इक़रार कहते हैं,
सिर्फ पाने का नाम इश्क़ नहीं,
कुछ खोने को भी प्यार कहते हैं..!!
Love Shayari |
2. माना कि दूरियां बहुत हैं पर इतना समझ लो,
पास रहकर ही कोई रिश्ता ख़ास नही होता,
तुम मेरे दिल के हो पास इतने कि,
हमें दूर रहकर भी दूरियों का एहसास नही होता..!!
3. प्यार वो नहीं जिसमें जीत और हार हो,
प्यार कोई फालतू चीज़ नहीं जो हर वक़्त तैयार हो, प्यार तो वो है जिसमें किसी के आने की उम्मीद ना हो और फिर भी प्यार हो...!!
4. हर ख़ामोशी में कोई न कोई बात होती है,
हर दिल में किसी न किसी की याद होती है,
शायद आपको पता हो या ना हो,
लेकिन आपकी ख़ुशी के लिए हर रोज़ खुदा से फरियाद होती है...!!
5. ना मैं आपको खोना चाहता हूँ ,
और ना ही आपकी यादों में रोना चाहता हूँ,
जब तक है ये जिंदगी,
मैं इस ज़िन्दगी को आपके साथ गुज़ारना चाहता हूँ.!!
6. मेरी ज़िन्दगी में आपकी अहमियत क्या है बता नही सकते,
दिल में आपकी जगह दिखा नही सकते,
कुछ रिश्ते ज़िन्दगी में बहुत अनमोल होते हैं,
बस इससे ज़्यादा हम आपको कुछ और समझा नही सकते…!!
7. तुमको भूलकर भी ना भूल पाएंगे हम,
बस यही एक वादा कभी न निभा पाएंगे हम,
मिटा देंगे खुद को इस जहाँ से लेकीन,
तेरा नाम खुद के दिल से कभी ना मिटा पाएंगे हम…!!
8. खुदा भी न जाने कैसे-कैसे रिश्ते बना देता है,
अंजानो को भी दिल में बसा देता है,
जिनको हम जानते भी नहीं थे,
उन्हें जान से भी ज़्यादा अज़ीज़ बना देता है...!!
9. तन्हाई में अकेलापन सहा जायेगा,
लेकीन महफ़िल में अकेले रहा न जायेगा,
आपका साथ न हो तो भी जी लेंगे हम,
लेकिन तेरे साथ कोई और हो तो ये सहा न जायेगा.!!
10. अधूरे मिलन की एक आस है ज़िन्दगी,
सुख–दुःख का एहसास है ज़िन्दगी,
फुरसत मिले तो ख्वाबो में आया करो,
आप के बिना बहुत ही उदास है ज़िन्दगी...!!
11. जब दिल में हो आप तो कोई और खास कैसे होगा,
ख़्वाबों में आपके सिवा कोई और साथ कैसे होगा,
बार-बार आती हुई हिचकीयाँ कहती हैं कि आप याद करते हो,
पर आप बोलोगे नही तो हमें एहसास कैसे होगा…!!
12. हम कोई हवा नहीं जो उड़ जायेंगे,
न हम वक़्त हैं जो गुज़र जायेंगे,
और न ही हम मौसम हैं जो बदल जायेंगे,
हम तो आँसू हैं जो आपको ख़ुशी और ग़म दोनों में नज़र आएंगे…!!
Pyar wali Shayari
13. मोहब्बत का सहारा मिल गया,
कोई शख्स हमें प्यारा सा मिल गया,
वो ऐसे आई ज़िन्दगी में मेरी,
जैसे कश्ती को किनारा मिल गया...!!
14. हम जीवन भर आपका साथ ना छोड़ पाएंगे, आप क्या समझते हैं हम आपको भूल जायेंगे,
हर कोई नहीं होता है हम जैसा इस जहाँ में,
ये बात एक न एक दिन आप भी जान जायेंगे…!!
15. ख्वाब टुटकर बिखरे तो उसे हक़ीक़त समझो, जब कोई अपना रूठे तो उसे मोहब्ब्त समझो,
दूर रहकर भी जो याद आये उसे चाहत समझो,
और जिसे चाहा हो अगर वो मिल जाये तो इसे किस्मत समझो…!!
16. मंज़िल दूर है लेकिन सफ़र बहुत है,
छोटे से इस दिल को फ़िक्र बहुत है,
मार डालती कब की ये दुनिया हमें,
लेकिन लगता है मोहब्बत में असर बहुत है…!!
17. पलकों की हलचल को इकरार कहते हैं,
जब ढूंढे किसी को नज़र उसे इंतज़ार कहते हैं,
किसी के बिना जब दिल न लगे यार तो उसे प्यार कहते हैं...!!
18. वो जिंदगी ही क्या जिसमें इश्क़ नही,
वो इश्क़ ही क्या जिसमें मे यादे नही,
वो यादे ही क्या जिसमें तुम नही,
और वो तुम ही क्या जिसके साथ हम नही…!!
19. मुझे लाखों अदाओं की ज़रूरत ही क्या है,
जब वो फ़िदा ही मेरी सादगी पर है...!!
20. मिल जाए अगर हर कोई यूँही राहों में,
तो पता कैसे चलेगा कि इंतजार क्या होता है,
तड़प के देखो किसी की चाहत में,
तो पता चलेगा कि प्यार क्या होता है…!!
Love Shayari in Hindi for Girlfriend
21. होती नही मोहब्बत सूरत से,
मोहब्बत तो दिल से होती है,
सुरत उनकी खुद ही प्यारी लगती है,
कद्र जिनकी दिल मे होती है…!!
Love Shayari |
22. तुम मेरी साँसों में बिखर जाओ तो अच्छा है,
बनके रूह मेरे जिस्म में उतर जाओ तो अच्छा है,
जब किसी रात तेरी गोद में सिर रख कर जो सो जाऊँ मैं,
और फिर उस रात की कभी सुबह ही न हो तो अच्छा है…!!
23. तेरे हुस्न को पर्दे की ज़रूरत क्या है ज़ालिम,
आखिर कौन रहता है होश में तेरा दीदार करने के बाद...!!
24. उनकी ज़ालिम चाल ही काफी थी इस दिल के होश उड़ाने के लिए,
अब तो हद ही हो गई जब से वो पाँव में पायल पहनने लगे...!!
25. कैसे हो जाऊँ मैं तुमसे जुदा,
धड़कन के बग़ैर कोई ज़िन्दा रह सकता है भला...??
26. डरते हैं आग से कहीं जल ना जायें,
डरते हैं ख्वाब से कहीं टूट ना जायें,
और सबसे ज़्यादा डरते हैं आपसे,
कहीं आप हमें भूल ना जायें...!!
27. ख्वाब बनकर तेरी आँखों में समाना है,
दवा बनकर अब तेरे हर दर्द को मिटाना है,
हासिल हैं मुझे ज़माने भर की खुशियाँ,
लेकिन मेरी हर ख़ुशी को बस अब तुझ पर लुटाना है...!!
28. दिल का मौसम कभी तो खुशगवार हो जाए,
एक पल को ही सही कभी तो तुझे मुझसे प्यार हो जाए...!!
29. हाल अपने दिल का,
मैं तुमको सुना नहीं पाता हूँ..
जो सोचता रहता हूँ हर पल,
होंठो तक वो बात ला नहीं पाता हूँ,
बेशक बहुत मोहब्बत है,
आपके लिए मेरे इस दिल में,
पर पता नहीं क्यों आपको,
फिर भी मैं ये बात बता नहीं पाता हूँ...!!
30. मेरी ख़ामोशी मेरी आदत है,
इन दूरियों में भी चाहत है,
मेरी ज़िन्दगी अगर खूबसूरत है,
तो उसकी वजह आपकी मुस्कुराहट है...!!
31. बहुत ही अच्छे निशानेबाज़ हो तुम,
ठीक निशाने पे तुमने तीर मारा है,
दुनिया से हर बाज़ी जितने वाला,
आज सिर्फ तुमसे अपना दिल हारा है..!!
Love Shayari in Hindi for Boyfriend
32. सितारों को गिनना मुश्किल है,
किस्मत में जो लिखा है उसे मिटाना मुश्किल है, आपको हमारी जरुरत है या नहीं,
लेकिन आपकी अहमियत लफ्ज़ो में बताना मुश्किल है...!!
33. प्यार ज़िन्दगी का वो खूबसूरत लम्हा है, जिसका अंदाज सब रिश्तो से अलबेला है, जिसको मिल जाये वो तन्हाई में भी खुश रहता है, और जिसे ना मिले वो भीड़ में भी अकेला है…!!
Love Shayari Quotes
34. जीवन में हज़ारो लड़कियां आती है, हज़ारो जाती है, हज़ारो हसाती है और हज़ारो रुलाती है, लेकिन मेरे दोस्त, “उम्र भर साथ तो वही निभाती है जो डोली में बैठकर आती है और गले पड़ जाती हैं...!!”
35. नज़रें मिलते ही दिल लगाया नहीं जाता,
और हर मिलने वाले को अपना बनाया नहीं जाता,
जो दिल में बस जाते हैं एकबार मेरे दोस्त,
उसे उम्रभर भुलाया नहीं जाता…!!
36. जो दगा दे जाये उसे यार नहीं कहते,
ख़ुशी न दे उसे बहार नहीं कहते,
बस एक बार धड़कता है दिल किसी के लिए,
जो दुबारा हो उसे प्यार नहीं कहते...!!
37. इन आखों को समझने वाला चाहिए,
रोते हुए दिल को हँसाने वाला चाहिए,
यु तो मिल जाते हैं प्यार जताने वाले इस जहाँ में बहुत,
लेकिन हमें तो प्यार निभाने वाला चाहिए…!!
38. बिना प्यार के तकरार नहीं होता,
हर हाथ मिलाने वाला यार नहीं होता,
यह तो दिल से दिल मिलने की बात है,
वरना साथ फेरें लेने से भी प्यार नहीं होता…!!
39. सुनहरे लम्हों का व्यापार मत करना,
कभी रिश्तों को तार–तार मत करना,
गम और तन्हाई अगर सह ना सको तुम,
तो खुदा के लिए कभी किसी से प्यार मत करना…!!
40. काश खुशियों की भी एक दुकान होती,
और उसमें हमारी पहचान होती,
ले लेते आपके लिए खुशियाँ सारी,
चाहे उनकी कीमत हमारी जान ही क्यों न होती...!!
Love Shayari Two Line
41. मुस्कुराने से शुरू और रुलाने पे ख़त्म हो जाए,
ये वही ज़ुल्म है जिसे इश्क़ कहते हैं लोग...!!
Love Shayari |
42. जिस दिन उनका दीदार हो जाता है,
उस रात सोना दुशवार हो जाता है,
मरता है कोई हम पर भी,
बस यही सोच कर अपने आपसे प्यार हो जाता है…!!
43. यही सोचते सोचते हम एक दूसरे को खो देंगे एक दिन,
जब वो मुझे याद नहीं करता तो मैं उसे क्यों याद करूँ...!!
Loving Shayari for Wife
44. ना मैं तुम्हे खोना चाहता हूँ,
ना तुम्हारी याद में रोना चाहता हूँ,
जब तक ये ज़िन्दगी है मैं हमेशा तुम्हारे साथ रहना चाहता हूँ,
बस यही बात मैं आपसे कहना चाहता हूँ...!!
45. खूबियां तो इतनी तो नहीं कि हम किसी के दिल में अपना घर बना पाएंगे,
लेकिन हमें भूलना भी आसान नहीं होगा किसी के लिए क्योंकि हम साथ ही कुछ ऐसा निभाएंगे...!!
46. फ़िज़ा पर असर हवाओं का होता है,
मोहब्बत पर असर अदाओं का होता है,
कोई ऐसे ही किसी का दीवाना नहीं बन जाता,
कुछ तो कसूर निगाहों का भी होता है...!!
47. दुनिया की भीड़ मे इंसान चाहे सब कुछ भूल जाए,
कितनी भी मौज मस्ती मे खो जाए,
लेकिन अकेले मे वो हमेशा उसे ही याद करता है, जिसे वो दिल से प्यार करता है…!!
48. किया है प्यार तो धोखा नहीं देंगे,
आपको आँसुओ का तोहफा नहीं देंगे,
आप दिल से रोये हमें याद करके,
ऐसा हम कभी भी होने नहीं देंगे…!!
49. किसी की याद सताये तो कोई क्या करे,
जब दिल किसी से मिलने को चाहे तो कोई क्या करे,
लोग कहते हैं सपनों में होती हैं मुलाक़ाते,
लेकिन जब प्यार में नींद ही ना आए तो कोई क्या करे…!!
50. जानते हैं वो फिर भी अनजान बनते हैं,
इसी तरह वो हमें परेशान करते हैं,
पूछते हैं हमसे की आपको क्या पसंद है,
खुद जवाब होकर हमसे सवाल करते हैं…!!
Love Emotional Shayari
51. आधी रात को अचानक सपना आ जाता है,
फिर हमारा सोना भी मुश्कील हो जाता है,
खुदा की कसम यारों मैने इश्क़ नही किया,
ये इश्क़ ही ऐसा होता है जो अपने आप ही हो जाता है…!!
52. जब चेहरे की हँसी बन जाता है कोई,
दिल में एक ख्वाब बनकर रह जाता है कोई,
फिर कैसे रहा जाए उनके बिना,
जब जिंदगी में जीने की वजह बन जाता है कोई…!!
53. जब हक़ीक़त हो तुम तो फिर कैसे तुम्हें सपना कहूँ, तुम्हारे हर दर्द को अब मैं अपना कहूँ,
मेरा सब कुछ कुर्बान है मेरी जान तुम पर,
अब तुम ही बताओ कौन है तुम्हारे सिवा मेरा जिसे मैं अपना कहूँ…!!
54. जागती आँखों से एक ख्वाब बुना है मैंने,
हज़ार चेहरों में बस तुझको चुना है मैंने,
तेरी खुशबू से महक जाते हैं मेरी साँसों के गुलाब,
ये तेरे बारे में हवाओं से सुना है मैंने…!!
55. मेरी जिंदगी का पहला ख्वाब हो आप,
लोग चाहे कुछ भी कहें आपको,
लेकीन मेरे लिए एक बहुत ही खूबसूरत सा गुलाब हो आप…!!
56. मेरी मोहब्बत है वो कोई मजबूरी तो नही,
वो भी मुझे चाहे या मिल जाए ये जरूरी तो नही,
ये कुछ कम है कि वो बसा है वह मेरी सांसों में,
वो सामने हो मेरी आँखों के यह जरूरी तो नही…!!
57. प्यार वो जो जज़्बात को समझे,
मोहब्बत वो जो आपके एहसास को समझे,
मिल तो जाते हैं सब अपना कहने वाले,
लेकिन अपना वो ही है जो बिना कहे हर बात को समझे...!!
58. तुम्हें नज़र ना लगे अपने बेगाने की,
जरुरत है तुम्हें सबसे छुपाने की,
आरज़ू है कि तुम हमारी हो जाओ,
बहुत हसरत है तुम्हें सीने से लगाने की…!!
59. माना कि आपसे रोज़ मुलाकात नही होती,
माना कि रोज़ आमने सामने बात नही होती,
हर सुबह तुम्हें दिल से याद करते हैं हम,
उसके बिना तो हमारे दिन की शुरुवात ही नही होती…!!
60. आपकी पसंद हमारी चाहत बन जाए,
आपकी मुस्कुराहट हमारे दिल की राहत बन जाए,
दुआ है मेरी, खुदा खुशियों से इतना खुश कर दे आपको,
कि आपको हमेशा खुश देखना हमारी आदत बन जाए…!!
Top 10 Love Shayari in Hindi
61. भूलना चाहो तो भी याद हमारी आएगी,
दिल की गहराई में हमारी तस्वीर बस जाएगी,
ढूंढने चले हो हमसे बेहतर, तो याद रखना,
तलाश हमसे शुरू होकर हम पर ही खत्म हो जाएगी…!!
Love shayari |
62. हम तुम्हें पाकर खोना नहीं चाहते,
जुदाई में आपकी रोना नहीं चाहते,
आप हमारे ही रहना हमेशा प्यार बनकर,
हम भी किसी और के होना नहीं चाहते…!!
63. रख लू नज़रों में तेरा चेहरा,
और दिन रात इस पर मैं मरता रहूँ,
जब तक ये साँसे चलती रहें,
मैं तुझसे मोहब्बत करता रहूँ...!!
64. सर झुकाने की आदत नहीं है,
आँसू बहाने की आदत नहीं है,
हम खो गए तो पछताओगे बहुत,
क्योंकि हमारी लौट के आने की आदत नहीं है…!!
65. वो कहीं भी रहे सर पे उसके इलज़ाम तो है, उसके हाथों की लकीरों में मेरा नाम तो है,
वो मुझे अपना बनाएं या न बनाएं,
लेकिन ज़माने में मेरे नाम से वो बदनाम तो है…!!
66. सबके चेहरे में वो बात नहीं होती,
थोड़े से अँधेरे से रात नहीं होती,
ज़िन्दगी में कुछ लोग बहुत प्यारे होते हैं,
पर क्या करें उन्हीं से आजकल मुलाकात नहीं होती…!!
67. किसी ना किसी पे ऐतबार हो जाता है,
अजनबी कोई शख्स यार हो जाता है,
खुबियों से नही होती मोहब्बत सदा,
कमियों से भी अक्सर प्यार हो जाता है…!!
68. कोई खत नही, कोई खबर नही,
आपको शायद रिश्ते की कदर नही,
हम तो आपको याद करते हैं हर साँस के साथ,
लेकिन शायद आपको हमारी साँसों की कोई फिकर नही…!!
69. ना जीने की खुशी ना मरने का गम,
बस तुमसे मिलने की दुआ करते हैं हम,
जीतें है इस आस पर कि एक दिन तुम आओगे,
मरते इसलिए नहीं क्योंकि तुम अकेले रह जाओगे…!!
70. सब कुछ है मेरे पास बस दिल की दवा नहीं,
दूर है वो मुझसे पर मैं उससे खफा नहीं,
मालूम है कि अब भी प्यार करता हैं वो मुझसे,
वो थोड़ा सा ज़िद्दी ज़रूर है लेकिन बेवफा नहीं...!!
Love Shayari for wife
71. तूफानों में कश्ती को किनारे भी मिलते हैं,
जहाँ में लोगों को सहारे भी मिलते हैं,
दुनिया में सबसे प्यारी है जिंदगी,
लेकिन दुनियां में कुछ लोग जिंदगी से भी प्यारे मिलते हैं...!!
Love Shayari |
72. सब खुशियाँ तेरे नाम कर जाएंगे,
ज़िंदगी भी तुझपे कुर्बान कर जाएंगे…
तुम रोया करोगे हमें याद करके,
हम तेरे दामन में इतना प्यार भर जाएंगे …!!
73. करनी है खुदा से एक गुज़ारिश,
तेरी चाहत के सिवा कोई बंदगी ना मिले…
हर जन्म में मिले तेरा प्यार,
या फिर कभी ज़िन्दगी ना मिले…!!
74. मुझे किसी से मोहब्बत नहीं सिवा तेरे,
मुझे किसी की ज़रूरत नहीं सिवा तेरे,
मेरी नज़र को थी तलाश जिसकी बरसो से,
किसी के पास नहीं वो सूरत सिवा तेरे...!!
75. किसी को चाहने का कोई बहाना नहीं होता, दिल लगाने से कोई दीवाना नहीं होता,
आशिक़ी सीखनी है तो हमसे सीखो,
मोहब्बत करने का मतलब सिर्फ उसे पाना नहीं होता…!!
True Love Shayari
76. मोहब्बत मिलना भी शायद तकदीर होती है, बहुत कम लोगो के हाथो में ये लकीर होती है,
जुदा न हो कभी प्यार किसी का,
कसम खुदा की बहुत तकलीफ होती है…!!
77. जादु है तेरी हर एक बात में,
याद बहुत आते हो तुम दिन और रात में,
कल जब देखा था मैने सपना रात में,
तब भी तेरा ही हाथ था मेरे हाथ में…!!
78. तुम्हारी आँखों से काश कोई इशारा तो होता, कुछ तो मेरे जीने का सहारा होता,
कसम से तोड़ देते हम हर रस्म ज़माने की,
बस एक बार ही सही तुमने पुकारा तो होता…!!
79. चाँद से हसीन है चांदनी,
चांदनी से हसीन है रात,
उस रात से हसीन है ज़िन्दगी,
और वो ज़िन्दगी हो आप…!!
80. कितना प्यार करते है हम उनसे,
काश उनको भी ये एहसास हो जाए,
मगर ऐसा न हो कि वो होश मे तब आएं,
जब हम किसी और के हो जाएं…!!
Shayari for gf in Hindi
81. दूर जाकर भी हम दूर जा ना सकेंगे,
कितना रोयेंगे आपके बिना बता ना सकेंगे,
गम इस बात का नही कि मिल ना सकोगे आप,
डर इस बात का होगा कि हम आपको भुला ना सकेंगे…!!
82. खता हो गई है तो सज़ा सुना दो,
दिल में इतना दर्द क्यो है वजह बता दो,
देर हो गई है शायद याद करने में ज़रूर,
लेकिन हम तुम्हें भुला देंगे ये खयाल तुम दिल से मिटा दो…!!
83. चाँद तो एक नुर है इसलिए उसे खुद पे गुरूर है, हम गुरूर करें भी तो किस पर करें,
हमारा तो चाँद ही हमसे दुर है…!!
84. रब करे जिंदगी में ऐसा मुकाम आए,
मेरी रूह और जान आपके काम आए,
हर दुआ में बस यही मांगते है रब से,
कि अगले जनम में भी आपके नाम के साथ मेरा नाम आए…!!
Love Shayari in hindi sms
85. कुछ सोंचू तो आपका खयाल आ जाता है,
कुछ बोलू तो आपका नाम आ जाता है,
कब तक छुपाऊ दिल की बात,
आपकी हर अदा पर हमको प्यार आ जाता है…!!
86. दिल नहीं भूल सकता तुम्हें,
मेरी धड़कनों की जरुरत हो तुम,
तुम्हीं से है मेरी दुनिया हँसी,
मेरी मोहब्बत और मेरी जिंदगी हो तुम…!!
87. हर आईने की किस्मत में तस्वीर नहीं होती,
हर किसी की एक जैसी तक़दीर नहीं होती,
बहुत खुशनसीब होते हैं वो लोग,
जिनके हाथो में मिलने के बाद बिछड़ने की लकीर नहीं होती…!!
88. आज हँसी देकर कल रुला न देना,
इतना मिस करके कल भुला न देना,
अपने इस प्यारे रिश्ते को याद रखना,
कही इन्हें यादो की तरह भुला न देना...!!
89. तेरी खुशियो को सजाना चाहता हूँ,
तुझे देखकर मुस्कुराना चाहता हूँ,
मेरी जिंदगी में क्या अहमियत हैं तेरी,
ये लफ्ज़ो में नहीं तेरे पास आ कर बताना चाहता हूँ…!!
90. प्यार दिल से निभाएंगे हम,
तुम भुल जाओ भी तो याद दिलाएंगे हम,
इतना प्यार करेंगे हम कि,
ना चाहते हुए भी तुम्हें याद आएंगे हम…!!
91. जिंदगी मे बार बार सहारा नही मिलता,
जान से ज़्यादा प्यार करने वाला नही मिलता,
जो है पास आपके खयाल रखो उसका,
क्योंकि ऐसा शख्स जिंदगी में दुबारा नही मिलता…!!
Love Shayari in Hindi Pic
92. खूबसूरत सा एक पल किस्सा बन जाता है,
जाने कब कौन जिंदगी का हिस्सा बन जाता है,
कुछ लोग जिंदगी में मिलते हैं ऐसे,
जिनसे कभी ना टूटनेवाला रिश्ता बन जाता है…!!
Love Shayari |
93. हमें आपकी जान नहीं सिर्फ साथ चाहिए,
सच्चे इश्क़ का सिर्फ एक एहसास चाहिए,
जान तो एक पल में दी जा सकती है,
लेकिन हमें आपकी मोहब्बत आखरी सांस तक चाहिए…!!
94. हमारी खामोशी हमारी आदत है,
इन दूरियों में भी हमारी चाहत है,
हमारी जिंदगी अगर खूबसूरत है,
तो उसकी वजह आपकी मुस्कुराहट है…!!
Love Shayari for WhatsApp
95. दूर हैं आपसे तो कोई ग़म नहीं,
दूर रहकर भूलने वाले हम नहीं,
रोज़ मुलाकात ना हो तो क्या हुआ?
आपकी याद आपकी मुलाकात से कम नहीं…!!
96. तलाश करोगे तो कोई मिल ही जायेगा,
पर हमारी तरह तुम्हें कौन चाहेगा,
कोई चाहत से देखेगा तो ज़रूर,
लेकिन वो निगाहें हमारी कहाँ से लाएगा...!!
97. जो रहते हैं दिल में वो जुदा नहीं होते,
कुछ एहसास लफ्ज़ो से बयां नहीं होते,
एक हसरत है कि उनको मनाये कभी,
लेकिन एक वो हैं जो कभी खफा ही नहीं होते…!!
98. बहाने बहाने से आपकी बात करते हैं,
हर पल आपके पास होने एहसास करते हैं,
इतनी बार तो आप साँस भी नहीं लेते होंगे,
जितनी बार हम आपको याद करते हैं…!!
99. जीने की उसने हमें नई अदा दी है,
खुश रहने की उसने दुआ दी है,
ऐ खुदा उसको सारा जहाँ देना,
जिसने अपने दिल में हमें जगह दी है…!!
100. भूलकर आपको जायेंगे कहाँ,
एक पल भी ज़मीन पर जी पायेंगे कहाँ,
आपसे ही मुस्कुराहट है जिंदगी में,
बिन आपके खुश रह पायेंगे कहाँ…!!
Love Shayari for Facebook
101. न जाने कैसा ये तीर जिगर के पार हुआ,
न जाने क्यों ये दिल बेकरार हुआ,
तू कभी मेरे सामने तो आया नही,
फिर भी न जाने क्यों तुझसे इतना मुझे प्यार हुआ..!!
102. ज़िंदगी लहर थी आप साहिल हुए,
ना जाने कैसे हम आपके काबिल हुए,
ना भुला पाएंगे हम उस हसीं पल को,
जब आप हमारी ज़िंदगी में शामिल हुए...!!
103. जो प्यार का रिश्ता हम बनाते हैं,
उसे लोगों से क्यों छुपाते हैं,
क्या गुनाह है किसी को प्यार करना,
तो बचपन से हमें प्यार करना क्यों सिखाते हैं...!!
104. दिल के बाज़ार में दौलत नही देखी जाती,
प्यार अगर हो जाये तो फिर सूरत नही देखी जाती.!!
105. अपनी उल्फ़त का यकीन दिला सकते नहीं,
सारी ज़िन्दगी आपको भुला सकते नहीं,
हम और क्या दें आपको प्यार के सिवा,
चाँद और तारे तो तोड़कर ला सकते नहीं...!!
106. इन दूरियों को जुदाई मत समझना,
इन खामोशियो को नाराज़गी मत समझना,
हर हाल में साथ देंगे आपका,
ज़िंदगी ने साथ न दिया तो बेवफाई ना समझना..!!
107. कभी करते हैं ज़िंदगी की तमन्ना,
तो कभी मौत का इंतज़ार करते हैं,
वो हमसे क्यों दूर है पता नहीं,
जिन्हें हम ज़िंदगी से भी ज़्यादा प्यार करते हैं...!!
108. आपकी चाहत हमारी कहानी है,
ये कहानी इस वक़्त की मेहरबानी है,
हमारी मौत का तो पता नहीं,
पर हमारी ये ज़िंदगानी सिर्फ आपकी दीवानी है..!!
109. उनकी यादो को प्यार करते हैं,
लाखो जनम उन पर निसार करते हैं,
अगर राह में मिले वो आपसे,
तो कहना उनसे हम आज भी उनका इंतज़ार करते हैं...!!
110. प्यार में प्यार को आज़माया नहीं जाता,
आज़मा कर प्यार कभी पाया नहीं जाता,
प्यार पाने के लिए विश्वास की जरुरत है,
बिना विश्वास कभी प्यार निभाया नहीं जाता...!!
Love Shayari SMS
111. दिन रात हम वो हर काम लिख लेते हैं,
तेरी याद में गुज़री हर शाम लिख लेते हैं,
तुझे देखे बिना एक पल भी कटता नहीं,
अकेले में हथेली पे तेरा नाम लिख लेते हैं...!!
112. मैंने कभी किसी को आज़माया नही,
जितना प्यार दिया उतना कभी पाया नही,
किसी को हमारी भी कमी महसूस हो,
शायद खुदा ने हमें ऐसा बनाया नहीं...!!
113. जब खामोश निगाहों से बात होती है,
तो ऐसे ही मोहब्बत की शुरुआत होती है,
हम तो बस खोये ही रहतें हैं उनके ख्यालों में,
पता ही नही चलता कब दिन कब रात होती है...!!
114. हर लम्हा तेरी याद का पैगाम दे रहा है,
अब तो तेरा इश्क मेरी जान ले रहा है...!!
115. कुछ लोगो की मोहब्बत दिल में इस कदर उतर जाती है,
जब उन्हें दिल से निकालो तो जान निकल जाती है.!!
116. किसी ने पूछा इश्क हुआ था क्या?
हमने मुस्कुरा कर कहा आज भी है...!!
117. हम भी अब मोहब्बत के गीत गाने लगे हैं,
जब से वो हमारे ख्वाबों में आने लगे हैं...!!
118. अगर कभी उदास हो जाओ तो मेरे हँसी मांग लेना,
अगर कभी कोई गम आपके पास आये तो मेरी ख़ुशी मांग लेना,
खुदा आपको लम्बी उम्र दे जीने के लिए,
अगर एक पल भी कम पड़ जाये तो मेरी जिंदगी मांग लेना...!!
Love shayari in Hindi for wife
119. दुआओ में मांग चुकें हैं हम तुम्हें,
कुबूल होने का इंतज़ार हमें उम्र भर रहेगा...!!
Love Shayari |
120. मोहब्बत की हद न देखना जनाब,
साँसे खत्म हो सकती हैं लेकिन मोहब्बत नही...!!
Love Shayari in Hindi Text
121. इश्क में अब बहुत धोखा खाने लगे हैं लोग,
क्योंकि दिल की जगह अब जिस्म को चाहने लगे हैं लोग...!!
122. अगर खोजूँ तो कोई मुझे मिल ही जाएगा,
लेकिन तुम्हारी तरह मुझे कौन चाहेगा...!!
123. उनका इतना सा किरदार है मेरे जीने में,
की उनका धड़कता दिल है मेरे सीने में...!!
124. दुःख में खुशी की वजह बनती है मोहब्बत,
दर्द में यादों की वजह बनती है मोहब्बत,
जब कुछ भी अच्छा नही लगता दुनिया में,
तब जीने की वजह बनती है मोहब्बत…!!
125. एहसान नही एहसास है आशिकी,
जिंदगी के मोड़ पे इम्तिहान है आशिकी,
आशिकी मे जान देना बडी बात नही,
उमर भर साथ निभाने का नाम है आशिकी…!!
New Love Shayari
126. प्यार उससे करो जो तुमसे प्यार करे,
खुद से भी ज्यादा तुम पर ऐतबार करे,
तुम बस एक बार कहो की रुको दो पल,
और वो उन दो पलों के लिए पुरी जिंदगी इंतज़ार करे…!!
127. लोग कहते हैं कि इश्क़ इतना मत करो जो सर पे सवार हो जाए,
हम कहते हैं कि इश्क़ इतना करो ताकि पत्थर दिल को भी तुमसे प्यार हो जाए…!!
128. देखो न इतना कुछ तो हो रहा है दुनिया में,
चलो अब तुम भी मेरे हो जाओ...!!
129. प्यार ना दिल से होता है ना दिमाग से होता है, प्यार तो इत्तेफ़ाक़ से होता है,
मगर प्यार करके प्यार ही मिले ये इत्तेफ़ाक़ भी किसी किसी के साथ होता है...!!
130. कोई कहता है प्यार नशा बन जाता है,
कोई कहता है प्यार सज़ा बन जाता है,
पर प्यार करो अगर सच्चे दिल से,
तो प्यार जीने की वजह बन जाता है...!!
2 Line Love Shayari in Hindi
131. बहुत खूबसूरत वो रातें होती हैं,
जब तुमसे दिल की बातें होतीं हैं...!!
Love Shayari |
132. दिल पर आये हुए इल्ज़ाम से पहचानते हैं,
लोग अब मुझे तेरे नाम से पहचानते हैं...!!
133. तन्हाई में मुस्कुराना भी इश्क है,
और इस बात को छुपाना भी इश्क है...!!
134. बस मुझे अपने बाहों में सुलालो,
फिर चाहे कितना भी मुझे रुला लो...!!
135. जरा सी बदमाश जरा सी नादान है तू,
लेकिन ये भी सच है की मेरी जान है तू...!!
Pyar Bhari Shayari
136. ये जो तेरी आँखों के प्याले है,
ये मेरी जिंदगी के उजाले हैं...!!
137. दिल के बाज़ार में दौलत नही देखी जाती,
प्यार अगर हो जाये तो सूरत नही देखी जाती...!!
138. हर लम्हा तेरी याद का पैगाम दे रहा है,
अब तो तेरा इश्क मेरी जान ले रहा है...!!
139. बिन तेरे मेरी हर ख़ुशी अधूरी है,
फिर सोच मेरे लिए तू कितनी ज़रूरी है...!!
140. अगर हम सुधर गए तो उनका क्या होगा जिनको हमारे पागलपन से प्यार है...!!
141. आपकी परछाई हमारे दिल में है,
आपकी यादें हमारी आँखों में हैं,
आपको हम भुलाएं भी तो कैसे,
आपकी मोहब्बत हमारी सांसो में हैं...!!
142. ये तुमसे किसने कहा तुम इश्क का तमाशा करना,
अगर मोहब्बत करते हो हमसे तो बस हल्का सा इशारा करना...!!
143. तेरी मोहब्बत का ये कितना खूबसूरत एहसास है,
अब तो मुझे लगता है जैसे हर पल की तू मेरे कहीं आस पास है...!!
144. कुछ देर का इंतज़ार मिला हमको,
पर सबसे प्यारा यार मिला हमको,
तेरे बाद किसी और की ख्वाइश न रही,
क्योंकि तेरे प्यार से सब कुछ मिला हमको...!!
Sad Love Shayari in Hindi for Girlfriend
145. एक तेरा दीदार मेरे सारे ग़मो को भुला देता है,
मेरी जिंदगी को जिंदगी बना देता है...!!
146. बचाओ लाख दिल को लेकिन मोहब्बत हो ही जाती है,
निगाहें तो आखिर निगाहें हैं ये शरारत हो ही जाती है...!!
147. वो पूँछतें हैं की हमसे कि हमें क्या हुआ है,
अब हम उन्हें कैसे ये बताएं कि उनसे इश्क हुआ है.!!
148. वो जो नफ़रत के लायक भी नहीं थी,
मैं उससे बेशुमार इश्क़ कर बैठा...!!
Love Shayari in Hindi Wallpaper
149. नहीं मिला मुझे कोई तुम जैसा आज तक,
ये बात और है कि मिले तुम भी नहीं...!!
Love Shayari |
150. वक़्त बदल जाता है मगर दिल कहाँ बदलते है,
मोहब्बत तुम से कल भी थी मोहब्बत तुम से आज भी है...!!
Read more :-
Leave Comments
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.