Status
Breakup Status in Hindi | Breakup Shayari in Hindi
Breakup Status in Hindi- अगर आपका Breakup हो गया और आपका दिल टूट चूका है और आपको ऐसे दिल टूटे हुए Status और shayari की आवश्यकता पड़ रही है, जिसे पढ़कर आपके पार्टनर को अहसास हो सकें कि उसका आपकी Life में होना कितना अहमियत रखता था तो आप सही साइट पर आए हैं यहाँ आपको Bewafa Status, Sad Status, Love Status, और बहुत सारे स्टेटस मिलेंगे जिन्हें पढ़कर आपके पार्टनर को प्यार का अहसास होगा और वो समझ सकेगा आपकी अहमियत को, आज हम इस पोस्ट में आपके लिए Breakup Status in Hindi और Breakup Shayari in Hindi में कुछ ऐसे दिल टूटे हुए Status और shayari लेकर आए हैं, जो आपको काफ़ी पसंद आएंगे, अगर आपको हमारे द्वारा लिखी गयी पोस्ट पसंद आए तो इसे आपने Facebook, Whatsapp, instagram जैसे सोशल मीडिया अकाउंट पर ज़रूर शेयर करें !
Read more:-
Success Status
Funny Status
Life Status
Attitude Status
Happiness Status
Motivational Status
Breakup Status in Hindi | Breakup Shayari in Hindi
1. बेगाना किसी को नहीं किया मैंने,
बस जिस-जिस का दिल भरता गया वो दूर होता गया !!
Breakup Status |
2. कभी-कभी किसी का ध्यान अपनी ओर खींचने का सबसे अच्छा तरीक़ा है,
उसकी ओर ध्यान ही नहीं दिया जाएं !!
3. इस दुनिया में अगर रहना है तो सुई बनकर रहो कैंची बनकर नहीं,
सुई तो दो को एक कर देती है और कैंची एक को दो !!
4. ज़िन्दगी से मैंने कुछ नहीं माँगा तेरे सिवा,
ज़िन्दगी से मुझे सब कुछ मिला एक तेरे सिवा !!
5. बर्बाद होने के रास्ते तो और भी थे
पर पता नहीं क्यों मैंने मोहब्बत को ही चुना !!
6. मैंने सुना है तुम्हारी इश्क़ से काफ़ी बनती है,
पूछ कर बताना ज़रा मेरा क़सूर क्या था !!
7. उसका प्यार भी बादलों की तरह निकला,
गरजा कहीं और था और बरस कहीं और रहा है !!
8. अपना घर मेरे दिल में उसने ऐसा बनाया,
ना तो खुद उसमें रही और ना ही किसी और को रहने दिया !!
9. तुम्हारी दी हुई हर एक चीज़ मुझे बहुत प्यारी है,
चाहे वो दिल का दर्द हो या हो आँखों का पानी !!
10. ये तो मुझे मालूम है मेरी मौत पर किसी को अफ़सोस नहीं होगा,
मगर तन्हाई बहुत रोएगी उसके हमसफ़र के जाने के बाद !!
11. ना हो चाहे हा हो अल्फाज़ तो दोनों एक ही हैं,
जिनको भी जवाब मिला है वो बर्बाद ही हुआ है !!
12. अजीब बंटवारा था हाथों की लकीरों का,
उसके हिस्से में प्यार और मेरे हिस्से में इंतेज़ार आया !!
13. प्यार का बंटवारा भी दोनों की रज़ामन्दी से हुआ,
सारी चमक उन्होंने बंटोरी और तड़प हम ले आए !!
14. जो लोग चुराते हैं स्टेटस को मेरे,
उनसे थोड़ी गुज़ारिश है कि मेरे ग़म भी चुरा लो !!
15. बहाना क्यों तलाश किया तुमने रूठ जाने का,
बस इतना कह दिया होता कि दिल भर गया है !!
Breakup Status |
16. जिस चाँद के चाहने वाले पहले से ही हज़ारों हो,
वो क्या समझेगा एक सितारें की कमी को !!
17. मुस्कुराने वालों को आप ख़ुशनसीब ना समझो,
जो मुस्कुराते हैं वो अपने दिल में बहुत बड़ा ग़म छुपाते हैं !!
18. तुझे कुछ कहने की ज़रूरत नहीं तेरी ज़ुल्फ़े इशारों में कह गई मुझसे,
शामिल तो मैं भी बहुत थी तुझे बर्बाद करने में !!
19. कभी चोट खाई तो कभी दिल को संभाला हमने,
मोहब्बत तो एक खेल निकली यारों !!
20. बड़ी अजीब सी ज़िद्द कर बैठे हैं हम दोनों,
उसकी ज़िद्द मुझे छोड़ने की है और मेरी ज़िद्द उसे ना छोड़ने की है !!
21. नींद से ताल्लुक़ तो मेरा बरसों से टूटा हुआ है,
ना जाने क्यों ख़्वाब आ आ कर मेरी छत पर टहलते हैं !!
22. ना जाने मेरा दिल किसके पास रह कर आया है,
इन दिनों उसे मैंने काफ़ी उदास पाया है !!
23. कुछ लोग मुझे दिलासा देते हैं कि हर वक़्त रोया ना करो,
अब उन्हें कैसे समझाऊं कि कुछ दर्द सहने के क़ाबिल नहीं होते हैं !!
24. हम लोग तो आशिक़ हैं जनाब,
हमारे हाथों में ज़ख्म पहले और तक़दीर बाद में लिखी जाती है !!
Breakup Status in Hindi For Girlfriend
25. रोने से ही अगर वो मिल जाती तो,
खुदा की क़सम मैं इस ज़मीं पर सावन की बरसात लगा देता !!
26. सच कह रहा हूँ उसे कभी प्यार था ही नहीं हमसे,
उसने तो अपनी ख़ामोशी दूर करने के लिए हमें खामोश कर दिया !!
27. मुझको खुद में समेटने की बात बोलकर,
वो पगली मेरे हर लम्हे को बिखेर गयी !!
28. छोटा सा तो दिल है मेरा,
और ना जाने कितने बड़े बड़े ग़म झेलेगा !!
29. मेरी बात मानो तो मेरा दिल तुम्हीं रखलों,
मेरे पास ये बहुत परेशान रहता है !!
30. हर रोज़ हम उदास होते हैं और शाम गुज़र जाती है,
किसी रोज़ हम गुज़र जाएंगे और शाम उदास होगी !!
31. इश्क़ करने का अब दिल नहीं करता है मेरा,
पर पता नहीं क्यों तेरा चेहरा सामने आते ही दिल आशिक़ हो जाता है !!
Breakup Status |
32. जिस फूल की परवरिश हमने मोहब्बत की मेहनत से की थी,
जब वो खुशबू के क़ाबिल हुआ तो किसी और के लिए महकने लगा !!
33. मैंने रोना भी छोड़ दिया है ए दोस्त,
जबसे पता चला है कि हसीन लोग बड़े बेदर्द होते हैं !!
33. एक तो सुकून और एक तुम,
दोनों पता नहीं कहाँ रहते हो मिलते नहीं आज कल !!
34. ज़हरीली बूंदे पानी की ना जाने कब से मेरी आँखों ठहरी हैं,
ना तो कुछ कह पाती हैं और ना ही बह पाती हैं !!
35. ये किस मोड़ पर तुमने मुझे छोड़ने की सोची,
सदियों बाद तो सवरने लगा था मैं !!
36. जब तुम मुझे पल भर के लिए भी कभी हासिल नहीं हुई थी,
फिर क्यों लगता है जैसे तुम्हें खो दिया मैंने !!
37. काश तुम समझ सकते मेरी मोहब्बत की गहराई को,
यूँ मेरी साँसो में समां कर उन्हें तन्हा ना करते !!
38. वो अब मेरी ख़ामोशी पर भी शक़ करने लगे हैं,
जिनको कभी मेरा बोलना भी पसंद नहीं था !!
39. बड़ी अजीब सी नींद मेरे नसीब में लिख दी तुमने,
आँखे बंद होती हैं तो दिल जाग जाता है !!
40. सबको अपना बनाने का हुनर तुममें मौजूद है,
काश किसी का बनकर रहने का हुनर भी आप में होता !!
41. सुनो ज़रा रास्ता बता दो मुझको भूल गया हूँ मैं,
इश्क़ के सफ़र में वापसी करनी है मुझको !!
42. मेरे सभी ज़ख़्मो की दवा तुम हो,
और हर ज़ख्म की वजह भी तुम ही हो !!
43. हर दुःख को भुलाकर हँसा हूँ तुम्हारे लिए,
अब तुम बताओ कभी रोयी हो क्या मेरे लिए !!
44. हर दर्द में ये इंसान ही क्यों मरते हैं,
कम्बख्त ये दर्द देने वाला इश्क़ कब मरेगा !!
45. हमारे साथ भी बड़ा अजीब हुआ सुकून की तलाश में दिल बेचने निकले,
कम्बख्त खरीदार भी ऐसा मिला दर्द दे गया और दिल भी ले गया !!
Breakup Status |
46. दिल की उम्मीदों का भी कोई जवाब नहीं,
इंतेज़ार भी उसका कर रहा है जिसको अहसास तक नहीं है !!
47. थोड़ा तो सोचना चाहिए उसको सितम ढाने से पहले,
मैं सिर्फ आशिक़ नहीं हूँ इंसान भी हूँ !!
48. आज से पहले शाम का इतना उदास मंज़र मैंने नहीं देखा,
सूरज के साथ आज मेरा दिल भी डूब गया !!
49. पुरानी होकर भी बहुत ख़ास होती है,
ये मोहब्बत है जनाब बेहिसाब होती है !!
50. वो जब भी बात करते हैं अपनी मर्ज़ी से बात करते हैं,
और हम कितने पागल ठहरे उनकी मर्ज़ी का इंतेज़ार करते हैं !!
Breakup Status |
Breakup Status in Hindi Whatsapp
51. आज उसे गैरों के साथ बात करते देखा तो दुःख सा हुआ,
फिर याद आया हम कौन सा उसके अपने हैं !!
52. बेदर्दी मेरा दिल तोड़ने से पहले इतना तो बता देता,
ये सज़ा प्यार की दी है या मेरी वफ़ाओ की है !!
53. जब आप थक जाओ दुनियां की महफ़िलो से,
हमें आवाज़ दें देना हम आज भी अकेले हैं !!
54. मेरी ज़िद्द तो बस उसे पाने की थी,
मेरा कोई इरादा खुद को खोने का नहीं था !!
55. और कितने ज़ुल्म करोगे मेरे नाज़ुक दिल पर,
जब थक जाओ बताना ज़रूर मेरा क़सूर क्या था !!
56. मेरे चुप रहने से कभी नाराज़ ना हुआ करों दोस्तों,
दिल की चोट खाए हुए लोग अक्सर ख़ामोश रहते हैं !!
57. सारी रात गिरते रहे उनके दामन मेरे आँसू,
वो सुबह उठकर बोले रात बारिश बहुत गज़ब की हुई थी !!
58. मैं तो उस फ़िज़ा में भी रात भर जलता रहा किसी के लिए,
जिस फ़िज़ा में चिराग़ भी तरसते थे रौशनी के लिए !!
59. आज बहुत ख़ुश था वो किसी और के साथ,
ज़रा सी नज़र मुझ पर क्या पड़ी मायूस हो गया !!
60. मार ही दो एक बार खंजर सीने में गाड़ कर,
क्यों रोज़-रोज़ मोहब्बत का ज़हर दें रहे हो !!
61. कुछ शर्म आनी चाहिए आपको,
मोहब्बत तो छुप-छुप कर करती थी और नफ़रत सरे-आम !!
62. इतना भी इश्क़ करना किस काम का कि,
अगर भूलना भी चाहो तो नफरतों की हदों को पार करना पड़े !!
63. पता नहीं कौन उनको मेरे पास आने से रोकता है,
वरना हम तो उनकी राहों में पलके बिछाये बैठे हैं !!
64. मेरी ज़िन्दगी में एक ऐसा शख्स भी है,
जो मेरी पूरी ज़िन्दगी है मगर मैं उसका एक लम्हा भी नहीं !!
65. आज मुझे अपनी मायूस पलकों पर तरस आ गया,
जब भीग कर कहा कि अब हमसे रोया नहीं जाता !!
Breakup Status |
66. पल भर में जो वीरान कर देते हैं दिल की बस्ती को,
अक्सर ऐसे लोग दिखने में बहुत मासूम होते हैं !!
67. उसने कहा था आँख भर कर तो देख लिया करों मुझे,
आज आँख भर आती है पर वो शख्स नज़र नहीं आता !!
68. प्यार, इश्क़, मोहब्बत ये सारे शौक़ अमीरों के है,
हम जैसे गरीब लोग तो बस खेलने के काम आते हैं !!
69. आज हमें रोता हुआ देखकर उसने हाल तक नहीं पूछा,
शायद उसे हमें तड़पता देखना अच्छा लगता है !!
70. मैं भी किसी ज़माने में यारों का यार हुआ करता था,
कोई शख्स ऐसा मिला तन्हा कर गया मुझको !!
71. जहाँ भी चले जाए हर जगह किस्से दिल के हैं,
कोई देकर रो रहा है कोई लेकर रो रहा है !!
72. तू ये ना समझ कि अब तेरी ज़रूरत नहीं है मुझको,
बस दुबारा टूटने की हिम्मत नहीं मुझमें !!
73. वो अक्सर कहती थी उसके जिस्म का साया हूँ मैं,
इसलिए अंधेरों में साथ छोड़ना तो लाज़िम था !!
74. तुम्हें क्या बताए मोहब्बत के दर्द को,
तुम जान जाओगे तो यकीन मानो जान से जाओगे !!
75. ताल्लुक ही रखना है तो रूह से रूह का रखना मुझसे,
क्योंकि दिल तो अक्सर भर जाया करते हैं !!
76. खुशियाँ तो कब से रूठी हुई है मुझसे,
पता नहीं ग़म को मुझसे इतना लगाव क्यों है !!
77. सब सो जाते हैं ख़ुशी से अपना हाल-ए-दिल बयां करके,
काश कोई मेरा होता जो मुझसे जागने की वजह पूछता !!
78. पता नहीं रात को ही क्यों आज़ाद हो जाते हैं,
सारा दिन तो बाँध कर रखता हूँ मैं आँसू अपने !!
79. मेरी अधूरी हसरतों के ज़िम्मेदार तुम ही हो,
तुम अगर चाहते तो मोहब्बत ख़त्म नहीं होती !!
80. मुझसे भले ही शिकायतें नहीं करता है मेरा दिल,
मगर ये कहना यही चाहता है कि तुम अब बदल गए हो !!
81. हम फूलों की तरह तन्हा ही रहते हैं,
कभी खुद टूट जाते हैं कभी कोई और तोड़ देता है !!
82. जो कभी बार-बार अपनी हथेली पर नाम लिखा करते थे मेरा,
आज मेरे नाम से उनके चेहरे की रौनक उड़ जाती है !!
Breakup Status |
83. जो ढूंढते रहते हैं खुदखुशी के तरीक़े बार-बार,
मेरी मानो तो इश्क़ करके क्यों नहीं देख लेते एक बार !!
84. मुझे मालूम होता कि दिल का लगाना इतना तड़पाता है तो,
यकीन मानो दिल लगाने से पहले मौत को गले लगा लेते !!
85. मेरा शौक़ तो आपके साथ चलने का था,
पर आपने तो बदनाम कर दिया कि मैं पीछा करता हूँ !!
86. बड़ा शौक़ था हमें मोहब्बत के समंदर में तैरने का,
ज़ालिम लहरों ने इस तरह डुबोया कि अब तक किनारा ढूंढ रहे हैं !!
87. हम जानते थे वो ज़ालिम है और उसकी आदत ज़ुल्म करने की है,
मजबूर थे हम क्योंकि हमें उसके सिवा किसी से मोहब्बत ना हुई !!
88. आवाज़ के साथ रोना मुझे आज तक नहीं आया,
अफ़सोस तुझे मेरी ख़ामोश सिसकियाँ सुनने का हुनर भी नहीं आया !!
89. तेरे बिना क्या हाल है मेरा एक बार आकर देख तो ले,
बस जी रहा हूँ तेरा एक भुला हुआ वादा बनकर !!
90. उसे बहुत पसंद थी मेरी मुस्कुराहट,
जब गयी मुझे छोड़कर तो उसे भी साथ ले गयी !!
91. सज़ा उसने ये दी कि आँखों की नींद छीन ली मेरी,
खता मेरी ये थी की उसके साथ जीने का ख़्वाब देखा था !!
92. क्यों करता है ये तुमसे इतनी मोहब्बत,
इस बात अक्सर दिल से झगड़ा होता है मेरा !!
93. हम तो समझते थे बस लफ्ज़ ही चोट देते हैं,
तेरी ख़ामोशी ने तो और भी गहरे ज़ख्म दिए !!
94. हो सकें तो तुम भी करके देखलो इश्क़ किसी से,
खुद ही जान जाओगे हम मुस्कुराना क्यों भूल गए !!
95. बेपनाह मोहब्बत के बाद भी तुम्हें अहसास तक नहीं हुआ,
ज़रा देखो तो कहीं तुम्हारे सीने में दिल की जगह पत्थर तो नहीं है !!
96. जिनका इश्क़ अधूरा रह जाए उनका सुकून से कोई ताल्लुक नहीं रहता,
उनकी आँखों में नींद नहीं सिर्फ आँसू आया करते हैं !!
97. जिनके सपनो में आया करते थे कभी हम,
आज वो हमारे लिए बस एक सपना हैं !!
98. मजबूरी क्या थी कुछ तो बता देती रास्ते बदलने से पहले,
हर राज़ बयां करने वाली ये बात क्यों छुपा ली तूने !!
99. आज भी इसी उम्मीद से सिगरेट पीता हूँ दोस्तों,
सीने में रखी उसकी तस्वीर कभी तो जलेगी !!
Breakup Status |
100. उसने कहा क्या अब भी तुम्हें मेरी याद आती है,
मैंने भी मुस्कुराकर कह दिया अपनी बर्बादी भूली नहीं जाती !!
Read more:-
Success Status
Funny Status
Life Status
Attitude Status
Happiness Status
Motivational Status
Note:- Breakup Status in Hindi की पोस्ट कैसी लगी आपको प्लीज आप कमेंट करके ज़रूर बताए अगर हमारे दुआरा शेयर किये गए आर्टिकल में आपको कोई भी कमी नज़र आती है तो कमेंट बॉक्स में ज़रूर बताए हम उसमे सुधार करके अपडेट करते रहेंगे | हमारी पोस्ट आपको अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों रिश्तेदारों और अपने सोशल मीडिया अकाउंट Facebook, Whatsapp, Instagram और Twitter पर ज़रूर शेयर करे !
Email Subscription ज़रूर करें और पाए New and more आर्टिकल आपकी मेल पर सबसे पहले !
Previous article
Next article
sad Shayari Hindi for Boyfriend Girlfriend in Hindi. बॉयफ्रेंड गर्लफ्रेंड के लिए ब्रेकअप शायरी.
ReplyDeletewelcome our instadailystuff