Yaad Shayari in Hindi | Yaad Status in Hindi
Yaad Shayari- दोस्तों अगर आप भी किसी को याद कर रहे हो आपको भी किसी की याद सता रही है, और आप याद शायरी की तलाश में हो तो आप सही जगह आये हो यहाँ हमने याद के ऊपर कुछ बेहतरीन Yaad Shayari in Hindi और Miss You Shayari, Yaad Status in Hindi, Miss You Status in Hindi शेयर की है, जो दुनियां के महान शायरों द्वारा लिखी गयी है !
Yaad Shayari in Hindi | Yaad Status in Hindi
1. उसकी याद आई है साँसों ज़रा अहिस्ता चलो,
धड़कनों से भी इबादत में खलल पड़ता है..!!
Yaad Shayari |
2. मेरे दिल में उसके सिवा कुछ भी नहीं है,
अब अगर मैं उसे ही भुला दूँ तो फिर याद क्या रखूँ..!!
3. तुझे याद कर लूं तो मिल जाता है मुझे सुकून,
मेरे गमों का इलाज भी कितना सस्ता है..!!
4. ये रस्म-ए-उल्फ़त इजाज़त नहीं देती है वरना,
हम तुम्हें ऐसे भूलेंगे कि तुम सदा याद रखोगे..!!
5. कहेगा झूठ वो हमसे तुम्हारी याद आती है,
कोई है मुन्तज़िर कितना ये लहजा बोल देता हैं..!!
6. कुछ खूबसूरत पलों की महक सी हैं तेरी यादें,
सुकून ये भी है कि ये कभी मुरझाती नहीं..!!
7. मजबूर नहीं करेंगे तुझे वादे निभानें के लिए,
बस एक बार आ जा, अपनी यादें वापस ले जाने के लिए..!!
8. याद रखते हैं हम आज भी उन्हें पहले की तरह, कौन कहता है फासले मोहब्बत की याद मिटा देते हैं..!!
9. कभी याद आती है कभी उनके ख्वाब आते हैं,
मुझे सताने के सलीके तो उन्हें बेहिसाब आते हैं..!!
10. बैठे थे अपनी मस्ती में कि अचानक तड़प उठे,
आ कर तुम्हारी याद ने अच्छा नहीं किया..!!
11. मंज़र भी बेनूर थे और फिजायें भी बेरंग थी,
तुम्हारी याद आई और मौसम सुहाना हो गया..!!
12. तरीका मेरे क़त्ल का तुम एक ये भी इजाद करो, मर जाऊँ मैं हिचकियों से मुझे इतना याद करो..!!
13. याद करेंगे तो दिन से रात हो जायेगी,
आईने को देखिये हमसे बात हो जायेगी,
शिकवा न करिए हमसे मिलने का,
आँखे बंद कीजिये मुलाकात हो जायेगी..!!
14. इतना न याद आओ कि खुद को तुम समझ बैठूं,
मुझे अहसास रहने दो कि मेरी अपनी भी हस्ती है..!!
Yaad Shayari |
15. तुझे याद करना न करना अब मेरे बस में कहाँ,
दिल को आदत है हर धड़कन पे तेरा नाम लेने की..!!
16. बदली सावन की कोई जब भी बरसती होगी,
दिल ही दिल में वह मुझे याद तो करती होगी,
ठीक से सो न सकी होगी कभी ख्यालों से मेरे,
करवटें रात भर बिस्तर पे बदलती होगी..!!
17. यादों को भुलाने में कुछ देर तो लगती है,
आँखों को सुलाने में कुछ देर तो लगती है,
किसी शख्स को भुला देना इतना आसान नहीं,
दिल को समझाने में कुछ देर तो लगती है..!!
18. खुशबू की तरह आया वो तेज हवाओं में,
माँगा था जिसे हमने दिन रात दुआओं में,
तुम छत पे नहीं आये मैं घर से नहीं निकला,
ये चाँद बहुत भटका सावन की घटाओं में..!!
19. चाँद के बिना अँधेरी रात रह जाती है,
साथ एक हसीन सी मुलाकात रह जाती है,
सच है कि जिंदगी कभी रूकती नहीं,
वक़्त निकल जाता है और याद रह जाती है..!!
20. कुछ कर मेरा भी इलाज ऐ हकीम-ए-मुहब्बत,
हर रात वो याद आता है और मुझसे सोया नहीं जाता..!!
Yaad Shayari in Hindi for Girlfriend
21. बड़ी मुश्किल से करते हैं तेरी यादों का कारोबार,
मुनाफा कम ही सही मगर गुज़ारा हो ही जाता है..!!
22. नया कुछ भी नहीं हमदम वही आलम पुराना है,
तुम्हें भुलाने की कोशिश है तुम्हीं को याद आना है..!!
23. हिचकियाँ दिलाकर हमारी उल्फत क्यूँ बढ़ा रहे हो, बस इतना ही बता दो कि याद कर रहे हो या याद आ रहे हो..!!
24. नहीं फुर्सत यकीन मानो हमें कुछ और करने की,
तेरी यादें और तेरी बातें बहुत मसरूफ़ रखती हैं..!!
25. अगर आँसू बहा लेने से तेरी यादें बह जाती,
तो हम एक ही दिन में तेरी याद मिटा देते..!!
26. याद आते हैं तो कुछ भी नहीं करने देते,
आपकी यही बात बहुत बुरी लगती है..!!
27. भूल जाना उसे मुश्किल तो नहीं है लेकिन,
काम आसान भी हमसे कहाँ होते हैं..!!
28. कहीं ये अपनी मोहब्बत की इंतहा तो नहीं,
बहुत दिनों से तेरी याद भी नहीं आई..!!
29. कभी यूँ भी हो कि बाज़ी पलट जाए सारी,
उसे याद सताए मेरी और मैं सुकून से सो जाऊं..!!
30. जिसको तुम भूल गए याद करे कौन उसे,
जिसे तुम याद हो वो याद किसको करे..!!
31. दिल को पिघलाता हुआ आँखों को गरमाता हुआ, फिर ख्याल-ए-यार आया आग बरसाता हुआ..!!
32. डर लगता है मुझे रात के उस पहर से भी,
जब उतरती हैं दिल के आँगन में यादें तेरी..!!
Yaad Shayari |
33. तेरी यादों की कोई सरहद होती तो अच्छा था,
खबर तो रहती सफ़र तय कितना करना है..!!
34. आज यह कैसी उदासी छाई है,
तन्हाई के बादल से भीगी जुदाई है,
टूट के रोया है फिर मेरा दिल,
जाने आज किसकी याद आई है..!!
35. वो वक़्त वो लम्हे कुछ अजीब होंगे,
दुनिया में हम खुश नसीब होंगे,
दूर से जब इतना याद करते है आपको,
क्या होगा जब आप हमारे करीब होंगे..!!
36. ज़िक्र उनका ही आता है मेरे फ़साने में,
जिन्हें जान से ज़्यादा चाहते थे हम किसी ज़माने में।
तन्हाई में उनकी ही याद का सहारा मिला,
जिनको नाकाम रहे हम भुलानें में..!!
37. तुझे भूलकर भी न भूल पायेगें हम,
बस यही एक वादा निभा पायेगें हम,
मिटा देंगे खुद को भी जहाँ से लेकिन,
तेरा नाम दिल से न मिटा पायेगें हम..!!
38. अब उदास होना भी अच्छा लगता है,
किसी का पास न होना भी अच्छा लगता है,
मैं दूर रह कर भी किसी की यादों में हूँ,
ये एहसास होना भी अच्छा लगता है..!!
39. कितनी जल्दी ये मुलाकात गुज़र जाती है,
प्यास बुझती नहीं बरसात गुज़र जाती है,
अपनी यादों से कहो कि यूँ न सताया करें,
नींद आती नहीं और रात गुज़र जाती है..!!
40. कुछ लोग भूल के भी भुलाये नहीं जाते,
ऐतबार इतना है कि आज़माये नहीं जाते,
हो जाते हैं दिल में इस तरह शामिल कि,
उनके ख्याल भी दिल से मिटाये नहीं जाते..!!
Yaad Wali Shayari Hindi
41. अब बुझा दो ये सिसकते हुए यादों के चराग,
इनसे कब हिज्र की रातों में उजाला होगा..!!
42. वो अपनी जिंदगी में हो गए मसरूफ इतने,
किस किस को भूल गए अब उन्हें भी याद नहीं..!!
43. ढूढ़ोगे उजड़े रिश्तों में वफ़ा के ख़ज़ाने,
तुम मेरे बाद मेरी मोहब्बत को याद करोगे..!!
Yaad Shayari |
44. कद्र हर शै की हुआ करती है खो जाने पर,
तुम उन्हें याद करोगे जो तुम्हें याद नहीं..!!
45. आती है ऐसे बिछड़े हुए दोस्तों की याद,
जैसे चराग जलते हों रातों को गाँव में..!!
46. मौसम की पहली बारिश का शौक तुम्हें होगा,
हम तो रोज़ किसी की यादो मे भीगें रहते है..!!
47. बिछड़ी हुई राहों से जो गुज़रे हम कभी,
हर कदम पर खोयी हुई एक याद मिल गयी..!!
48. खुल जाता है तेरी यादों का बाज़ार सरेआम,
फिर मेरी रात इसी रौनक में गुज़र जाती है..!!
49. बहुत ही याद आता है मेरे दिल को तड़पता है,
वो तेरा पास न होना बहुत मुझको रुलाता है..!!
50. तेरी बेरूखी का अंजाम एक दिन यही होगा,
आखिर भुला ही देंगे तुझे याद करते करते..!!
Teri Yaad Shayari Hindi
51. खौफ से लेते नहीं नाम कि सुन न ले कोई,
चुपके-चुपके हम तुम्हें याद किया करते हैं..!!
52. मुद्दतें गुज़री और तेरी याद भी न आई,
और हम भूल गए हों तुझे ऐसा भी नहीं..!!
53. कुछ धड़कता तो है सीने में मेरे रह-रह कर,
अब खुदा जाने तेरी याद है या दिल मेरा..!!
54. प्यार की दास्तां जब भी वक्त दोहरायेगा,
हमें भी एक शख्स बहुत याद आयेगा,
जब उसके साथ बिताये लम्हें याद आयेंगे,
आँखें नम हो जाएँगी दिल आंसू बहायेगा..!!
55. कश्तिया रह जाती हैं तूफान चले जाते हैं,
याद रह जाती है इंसान चले जाते हैं,
प्यार कम नहीं होता किसी के दूर जाने से,
बस दर्द होता है उनकी याद आने से..!!
56. न वो आ सके न हम कभी जा सके,
न दर्द दिल का किसी को सुना सके,
बस बैठे हैं उनकी यादों में खोये हुए,
न उन्होंने याद किया और न हम भुला सके..!!
57. यादों की कीमत वो क्या जाने,
जो किसी को यूँ ही भुला देते हैं,
यादों का मतलब तो उनसे पूछो जो,
यादों के सहारे जिया करते हैं..!!
58. भुला देने की आदत नहीं हमको,
हम तो आज भी वो एहसास रखते हैं,
बदले बदले तो आप हैं जनाब,
जो सिवा हमारे सबको याद रखते हैं..!!
59. उनसे दूर जाने का कोई इरादा तो न था,
साथ-साथ रहने का भी तो वादा न था,
वो याद आयेगा ये जानते थे हम,
लेकिन इतना याद आयेगा ये अंदाज़ा न था..!!
60. वो सिलसिले वो शौक वो ग़ुरबत न रही,
फिर यूँ हुआ के दर्द में शिद्दत न रही,
अपनी जिंदगी में हो गए वो मसरूफ इतना,
कि हमको याद करने की फुर्सत न रही..!!
Yaad Nahi Karte Shayari in Hindi
61. कर रहा था ग़म-ए-जहाँ का हिसाब,
आज तुम याद आये तो बेहिसाब आये..!!
62. क्यों करते हो मेरे दिल पर इतना सितम?
याद करते नहीं, तो याद आते ही क्यों हो..!!
Yaad Shayari |
63. क़ज़ा समझकर हम रातों को जाग लेते हैं,
ज़िक्र जिस दिन तुम्हारा छूट जाता है..!!
64. हसरत नहीं, अरमान नहीं, आस नहीं है,
यादों के सिवा कुछ भी मेरे पास नहीं है..!!
65. जाते-जाते आप इतना काम कर देना मेरा,
याद का सारा सर-ओ-सामाँ जलाते जाइयेगा..!!
66. नींद को आज भी शिकवा है मेरी आँखों से,
मैंने आने न दिया उसको तेरी याद से पहले..!!
67. दुनिया भर की यादें हमसे मिलने आती हैं,
शाम ढलते ही मेरे घर में मेला लगता है..!!
68. तुम्हें सोचा तो हर सोच से खुशबू आई,
तुम्हें लिखा तो हर अल्फ़ाज महकता पाया..!!
69. जिन की यादों से रोशन हैं मेरी आँखें,
दिल कहता है उन को भी मैं याद आता हूँ..!!
70. आज रात भी मुमकिन है न सो पाऊं मैं,
याद फिर आये हैं नींदों को उड़ाने वाले..!!
Yaad Par Shayari in Hindi
71. तोड़ दो सारी कसमें जो तुमने खाई हैं,
कभी कभी याद कर लेने में क्या बुराई है..!!
72. सारी उम्र आँखों में एक सपना याद रहा,
सदियाँ बीत गयी पर वो लम्हा याद रहा,
ना जाने क्या बात थी उनमे और हम में,
सारी महफ़िल भूल गए बस वो चेहरा याद रहा..!!
73. हर सागर के दो किनारे होते है,
कुछ लोग जान से भी प्यारे होते है,
ये ज़रूरी नहीं हर कोई पास हो,
क्योंकी...
जिंदगी में यादों के भी सहारे होते है..!!
74. जब से तेरी चाहत अपनी ज़िन्दगी बना ली है,
हम ने उदास रहने की आदत बना ली है,
हर दिन हर रात गुजरती है तेरी याद में,
तेरी याद हमने अपनी इबादत बना ली है..!!
75. ये आरज़ू नहीं कि किसी को भुलाये हम,
तमन्ना नहीं है कि किसी को रुलाये हम,
बस जिसको जितना याद करते है,
उसे भी उतना ही याद आये हम..!!
76. साँस थम जाती है पर जान नहीं जाती,
दर्द होता है पर आवाज़ नहीं आती,
अजीब लोग हैं इस ज़माने में ऐ दोस्त,
कोई भूल नहीं पाता और किसी को याद नहीं आती..!!
77. दिल की हालत बताई नहीं जाती,
हमसे उनकी चाहत छुपाई नहीं जाती,
बस एक याद बची है उनके जाने के बाद,
वो याद भी दिल से मिटाई नहीं जाती..!!
78. एक तुम हो सनम कि कुछ कहते नहीं,
एक तुम्हारी यादें हैं जो चुप रहती नहीं..!!
79. अब कौन से मौसम से कोई आस लगाये,
बरसात में भी याद न जब उनको हम आये..!!
80. मेरे ख्वाबों का उसे कौन पता देता है,
नींद में आ के वो अक्सर ही जगा देता है..!!
Yaad Bhari Shayari in Hindi
81. ढूढ़ रहा हूँ लेकिन नाकाम हूँ अब तक,
वो लम्हा जिसमें तू मुझे याद न आता हो..!!
Yaad Status |
82. कुछ खूबसूरत पल याद आते हैं,
पलकों पर आँसू छोड़ जाते हैं,
कल कोई और मिले तो हमें न भुलना
क्योंकि कुछ रिश्ते जिन्दगी भर याद आते हैं..!!
83. कोई चला गया दूर हमसे तो क्या करें,
कोई मिटा गया सब निशान तो क्या करें,
याद आती है उनकी हमें हद से ज्यादा,
मगर वो याद ना करें तो क्या करें..!!
84. हम भूल जाये ऐसी दिल की हसरत कहाँ,
वो याद करे हमे इतनी उसे फुर्सत कहाँ,
जिनके चारो तरफ हो अपनों का साथ,
ऐसे सनम को हमारी ज़रूरत ही कहाँ..!!
85. काश दिल की आवाज़ में इतना असर हो जाए,
हम याद करें उनको और उन्हें ख़बर हो जाए..!!
86. किस तरह से मुझसे है तेरी याद को हमदर्दी,
देखती है मुझे तन्हा तो चली आती है..!!
87. मुझे कुछ भी नहीं कहना बस इतनी गुज़ारिश है,
बस उतनी बार मिल जाओ जितना याद आते हो..!!
88. दो लफ्ज़ क्या लिखे तेरी याद में हमने,
लोग कहने लगे तू आशिक बहुत पुराना है..!!
89. काश तू भी बन जाए तेरी यादों कि तरह,
न वक़्त देखे न बहाना बस चली आये..!!
90. मैंने रंग दिया हर पन्ना तेरी यादों से,
मेरी किताबों से पूछ इश्क़ किसे कहते हैं..!!
Yaad Shayari |
Miss You Shayari in Hindi
91. आरज़ू होनी चाहिए किसी को याद करने की,
लम्हें तो खुद-ब-खुद मिल जाया करते हैं..!!
92. तुम ने किया न याद कभी भूल कर हमें,
हम ने तुम्हारी याद में सब कुछ भुला दिया..!!
93. बेताब से रहते हैं तेरी याद में अक्सर,
रात भर नहीं सोते हैं तेरी याद में अक्सर,
जिस्म में दर्द का बहाना सा बना कर,
हम टूट कर रोते हैं तेरी याद में अक्सर..!!
94. हम चाहे तो भी तुझे भुला नहीं सकते,
तेरी यादों से दामन चुरा नहीं सकते,
तेरे बिना जीना एक पल भी मुमकिन नहीं,
तुम्हें चाहते हैं इतना कि बता नहीं सकते..!!
95. हर रात रो-रो के उसे भुलाने लगे,
आंसुओं में उस के प्यार को बहाने लगे,
ये दिल भी कितना अजीब है कि,
रोये हम तो वो और भी याद आने लगे..!!
96. तन्हाई मेरे दिल में समाती चली गयी,
किस्मत भी अपना खेल दिखाती चली गयी,
महकती फ़िज़ा की खुशबू में जो देखा प्यार को,
बस याद उनकी आई और रुलाती चली गयी..!!
97. बड़ी गुस्ताख है तुम्हारी याद इसे तमीज सिखा दो, दस्तक भी नहीं देती और दिल में उतर जाती है..!!
98. मैं अपनी चाहतों का हिस्सा जो लेने बैठ जाऊं,
तो तुम सिर्फ मेरा याद करना भी ना लौटा सकोगे..!!
99. कुछ नये सपने उसी के देखना है फिर मुझे,
सो गया हूँ मैं बहा कर जिसकी यादें आँख से..!!
100. महक रही है जिंदगी आज भी जिसकी खुशबू से, वो कौन था जो यूँ गुज़र गया मेरी यादों से..!!
Miss You Status in Hindi
101. हर एक पहलू तेरा मेरे दिल में आबाद हो जाये,
तुझे मैं इस क़दर देखूं मुझे तू याद हो जाये..!!
102. मिटाओगे कहाँ तक तुम मेरी यादें मेरी बातें,
मैं हर मोड़ पर अपनी निशानी छोड़ जाऊंगा..!!
103. काश उनको कभी फुर्सत में ये ख़याल आए,
कि कोई याद करता है उन्हें जिंदगी समझकर..!!
104. तेरी यादो को पसन्द है मेरी आँखों की नमी,
हँसना भी चाहूँ तो रूला देती है तेरी कमी..!!
105. मजबूरिओं को हम पलकों में छिपा लेते हैं,
हम कहाँ रोते हैं ये हालात रुला देते हैं,
हम तो हर पल याद करते हैं सिर्फ आपको,
और आप भुला देने का इल्जाम लगा देते हैं..!!
106. हमसे दूर होकर हमारे पास हो तुम,
हमारी सूनी ज़िंदगी की आस हो तुम,
कौन कहता है हमसे बिछड़ गए हो तुम,
हमारी यादों में हमारे साथ हो तुम..!!
107. अब उसे रोज सोचो तो बदन टूटता है फ़राज़,
उम्र गुज़री है उसकी याद नशा करते करते..!!
108. जिसको तुम पूछते हो वो मर गया फ़राज़,
उसको किसी की याद ने जिंदा जला दिया..!!
109. अभी तक दिल में रोशन हैं तुम्हारी याद के जुगनू, अभी इस राख में चिंगारियां आराम करती हैं..!!
110. लफ्ज़, अल्फाज़, कागज़ और किताब,
कहाँ कहाँ नहीं रखता मैं तेरी यादों का हिसाब..!!
Heart Touching Yaad Shayari in Hindi
111. ना कर ज़िद्द अपनी हद मे रह ए दिल,
वो बड़े लोग है मर्जी से याद करते हैं..!!
112. जीने की कुछ तो वजह होनी चाहिए,
वादे ना सही, यादें तो होनी चाहिए..!!
113. बड़ा अजीब सा ज़हर था उसकी याद में,
पूरी उम्र गुजर गई मरते-मरते..!!
114. गुज़र गई है मगर रोज़ याद आती है,
वो एक शाम जिसे भूलने की हसरत है..!!
115. मसरूफ़ जिंदगी में तेरी याद के सिवा,
आता नहीं है कोई मेरा हाल पूछने..!!
116. कहते हैं कि जब कोई किसी को बहुत याद करता है, तो तारा टूट के गिरता है,
एक दिन सारा आसमान खाली हो जायेगा,
और इल्ज़ाम हमारे सर आयेगा..!!
117. फिर पलट रही हैं सर्दियों की सुहानी रातें,
फिर तेरी याद में जलने के जमाने आ गए..!!
118. तेरी यादें हर रोज़ आ जाती है मेरे पास,
लगता है तुमने बेवफ़ाई नही सिखाई इनको..!!
119. शायद कोई तो कर रहा है मेरी कमी पूरी,
तब ही तो मेरी याद तुम्हें अब नहीं आती..!!
120. तेरी यादों का ज़हर फैल गया है दिल में,
मैंने बहुत देर कर दी है तुझे भुलाने में..!!
Yaad Shayari |
Read more:-
I personally love emotional article. very deep and emotional.
ReplyDelete