Emotional Quotes in Hindi | Emotional Shayari in Hindi | Emotional Status in Hindi - MY THINKING

Emotional Quotes in Hindi | Emotional Shayari in Hindi | Emotional Status in Hindi

Emotional Quotes- दोस्तों आज हम आपके लिए इमोशंस के ऊपर कुछ बेहतरीन कलेक्शन लेकर आये हैं, दोस्तों जब किसी को दर्द मिलता है चाहे वो प्यार में हो या किसी भी तरह से हो उस दर्द के मिलने पर जब कोई व्यक्ति इमोशनल होता है, तो वो अपनी भावनाओं को दूसरों के साथ ज़रूर शेयर करता है, क्योंकि आज का दौर सोशल मीडिया का दौर है, हर इंसान अपने विचारों को लिखकर सोशल मीडिया पर ज़रूर शेयर करता है, अगर आप भी इमोशनल हो और अपने इमोशंस को दूसरों के साथ शेयर करना चाहते हो तो आप सही साइट पर आये हो यहाँ हमने आपके लिए Emotional Quotes in Hindi और Emotional Shayari in Hindi में कुछ बेहतरीन Emotional Quotes और Emotional Status शेयर किये हैं जो दुनियां के महान लोगों द्वारा लिखें गए जो आपको बेहद पसंद आएंगे, अगर आपको हमारे द्वारा लिखें गए Quotes और Status पसंद आये तो इसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर ज़रूर शेयर करें.


Emotional Quotes in Hindi | Emotional Shayari in Hindi | Emotional Status in Hindi


1. कभी तो ज़िद करो हमसे मिलने की,

हमें भी महसूस हो कि हम भी आरज़ू हैं आप की..!!

Emotional Quotes in Hindi
Emotional Quotes 


2. जो इंसान आपकी भावनाओं को नहीं समझता हो,

उससे बहुत ज़्यादा नज़दीकियां नहीं बढ़ानी चाहिए..!!


3. दर्द इस क़दर है कि उसे बयां करने में लफ्ज़ कम पड़ रहें हैं,

तुम मेरी आंखों को पढ़ लो यही अच्छा है..!!


4. Emotional लोग दूसरों से बहुत ज़्यादा उम्मीद रखते हैं, इसलिए वे लोग हमेशा चोट खाते रहते हैं..!!


5. ज़रूरत और ख्वाहिश दोनो ही तुम हो,

खुदा जब मेहरबाँ होगा तब कोई एक तो पूरी होगी..!!


6. मोहब्बत नही थी तो एक बार समझाया तो होता,

बेचारा दिल तुम्हारी खामोशी को इश्क़ समझ बैठा..!!


7. उसने जो-जो कहा मैंने वो सब छोड़ दिया,

फिर हुआ यूं की उसने मुझे ही छोड़ दिया..!!


8. क्या बताए कि खुद से कितना इश्क़ करते हैं,

यूँ समझिए कि तन्हाई में ज़्यादा खुश रहते हैं..!!


9. जब कभी आप जिंदगी में टूटने लगे तो सब्र करना,

क्योंकि जो बिखरता है वही निखरता है..!!


10. कड़वा तो लगेगा लेकिन हक़ीक़त है जनाब,

आज के दौर में लोग औकात देखकर ही ताल्लुक रखते हैं..!!


11. उसे भूलना भी चाहो तो वो बहुत याद आता है,

एक शख्स जो मुझको अब बहुत सताता है..!!


12. तेरे सिवा किसी को इतने प्यार से ना देखा मेने,

मुझे तुझसे इश्क़ है कोई आवरगी नहीं..!!


13. मेरा ये तजुर्बा कहता है कि किसी को भूल पाना,

उसे पाने से भी बहुत ज़्यादा मुश्किल होता है..!!


14. रिश्तों की कभी भी कुदरती मौत नहीं होती,

इनका क़त्ल हमेशा इंसान ही करता है,

नफरत से नज़रअंदाज़ी से तो कभी गलत फहमी से..!!


15. तुम्हें दिल से निकाला नहीं गया है,

बल्कि तुम खुद अपनी हरकतों की वजह से फेंके गए हो..!!

Emotional Quotes in Hindi
Emotional Quotes

16. बहुत दुःख होता है उस वक़्त जिस वक़्त हम किसी पर अंधे की तरह भरोसा करे,

और वो हमें महसूस करा दे कि हम सच में ही अन्धे हैं..!!


17. उसी से पूछ लो उसके इश्क़ की कीमत,

हम तो बस उसके भरोसे पर बिक गए..!!


18. आँखें थक गई हैं आसमान को देखते देखते,

लेकिन वो तारा नहीं टूटता जिसे देखकर तुम्हें मांग लूँ..!!


19. जो सबके सामने जो ज़िक्र नहीं करते हैं,

यकीन मानिये वो अंदर ही अंदर बहुत फ़िक्र करते हैं..!!


20. हम लिखते रहेंगे सदा उनके लिए,

जिन्होंने कभी हमें पढ़ा ही नहीं..!!


Emotional Thoughts in Hindi 


21. तुम्हें पाना मेरी मंज़िल नहीं है,

बल्कि तुम्हें पूरी ज़िन्दगी खुश देखना मेरा सफ़र है..!!


22. जिस वक़्त आपके सबसे करीबी लोग आपसे दूर होने लगे,

उस वक़्त समझ लीजिएगा उनकी ज़रूरत पूरी हो गयी है..!!


23. आसान नहीं है ऐसी मोहब्बत करना,

जिस मोहब्बत के बदले मोहब्बत न मिले..!!


24. दोस्ती मोहताज़ हो सकती है दो-शख्स की,

लेकिन इश्क़ अगर सच्चा हो तो एकतरफ़ा ही काफी है..!!


25. तेरी बेवफ़ाई ने हमको सुधारा वरना बिगड़े इस कदर थे,

कि तेरी मोहब्बत को खुदा मान बैठे थे..!!


26. बेवफा़ यार को भी सीने से लगा रखा है

यकीन मानिये हम जैसो लोगों ने ही मोहब्बत को सर पर चढा़ रखा है..!!


27. दर्द कम करने की जगह दर्द और दे जाते हैं,

लोग मुझे तेरे बारे में बता कर ज़ख्म और दे जाते हैं..!!


28. आ जाती है कैसे तुमको नींद बिना कुछ कहे,

हमको तो नींद में भी तुमसे कुछ कहना होता है..!!


29. सुकून मिलता है मुझे तुम्हें खैरियत से देखने पर,

क्या फर्क पड़ता है तुम हमारी हो या किसी और की..!!


30. ये ज़िन्दगी खुदा ने मुझे जीने के लिए दी थी,

और हमने इसे तेरी हसरत में गुज़ार दी..!!

Emotional Quotes in Hindi
Emotional Shayari

Heart Touching Emotional Quotes in Hindi


31. तुम रातों को यूँ बेसबब ना याद आया करो,

लोग कहते हैं कि हम नींद में भी मुस्कुराने लगे हैं..!!


32. जिसे मैंने अपनी आँखों में बसाया है,

उसी ने मेरी आँखों को दर्द से सबसे ज़्यादा रुलाया है..!!


33. तबाह करेगा मुझे एक दिन ये दिल मेरा,

कम्बख्त इस दिल को इश्क बहुत है तुमसे..!!


34. हर शख्स ने अपने तरीके से इस्तेमाल किया मुझे,

और मैं समझता रहा कि लोग मेरी फिक्र करते हैं..!!


35. ज़्यादातर लोग अपनी भावनाओं के गुलाम होते हैं,

और भवनाओं में बहकर वे कुछ भी कर गुजरते हैं..!!


36. सफर हमारा बस कुछ पल का था,

लेकिन तुम यादगार हो गए ज़िन्दगी भर के लिए..!!


37. लफ़्ज़ों से कहाँ लिखी जाती है ये बेचैनियां मोहब्बत की,

मैंने तो हर बार तुम्हें दिल की गहराईयों से पुकारा है..!!


38. एक वक़्त के बाद हर कोई गैर हो जाता है,

उम्र भर किसी को अपना समझना बस वहम है..!!


39.तुम प्यार की बातें न किया करो हमसे,

बहुत मासूम हैं हम बातों से बहक जाते हैं..!!


40. अगर आप दूसरे की भावनाओं की कद्र करते हैं,

तो यकीन मानिए आप जिंदगी में कभी अकेले नहीं पड़ेंगे..!!


Deep Emotional Love Quotes in Hindi 


41. मेरी नाराज़गी का कोई वजूद नहीं है किसी के लिए,

मुझ जैसे लोग अक्सर यूँ ही भुला दिए जाते हैं कभी-कभी..!!


42. रिश्ता वहीं कामयाब होता है जिसमें,

दोनों एक दूसरे को खोने से डरते हैं..!!


43. ख़ुशियाँ तो थोड़े समय के लिए ही सब्र देती है,

मगर सब्र हमेशा के लिए ख़ुशी देता है..!!


44. तेरे ही किस्से तेरी ही कहानियाँ मिलेंगी मुझमें,

न जाने किस-किस अदा से तू आबाद है मुझमें..!!


45. आदत हो गयी है बचत करने की अब,

अब मैं अपने दर्द को बहुत कम बाँटता हूँ..!!


46. झट से बदल दूं इतनी न तो हैसियत है और न आदत है मेरी, रिश्ते हों या लिबास, मैं बरसों चलाता हूँ..!!


47. किसी और के लिए तुम्हारी फिक्र बता रही है,

मोहब्बत तुम्हें मुझसे नहीं उससे गहरी है..!!


48. जिस व्यक्ति का दिल साफ होता है,

वही व्यक्ति सबसे ज़्यादा Emotional होता है..!!


49. जो लोग ज़रूरत से ज्यादा Emotional होते हैं,

वो लोग बेवफाओं के चक्कर में अपनी जिंदगी बर्बाद कर लेते हैं..!!


50. नब्ज़ तो चल रही हैं आज भी मेरी,

वो हकीम कहता है कि मैं मर चुका हूँ मोहब्बत में ..!!


Emotional Quotes About Life And Love 


51. जिसे कभी डर ही नहीं था मुझे खोने का,

उसे क्या फ़र्क पड़ेगा मेरे होने न होने का..!!

Emotional Quotes in Hindi
Emotional Shayari 


52. जो चीज़ वक़्त पर ना मिले,

वो फिर बाद में मिले या ना मिले क्या फ़र्क पड़ता है..!!


53. मुझे बस इतना बता दो,

इंतेज़ार करूँ या फिर बदल जाऊँ आपकी तरह..!!


54. अब तुम लौटकर आना भी चाहो तो मत आना,

मर चूका है वो शख्स जो तुम पर मरा करता था..!!


55. पता नहीं ये दिल उसी पर क्यूँ मरता है,

जो हमारी क़दर नहीं करता है..!!


56. इतनी बुरी नहीं थी ज़िन्दगी हमारी यार,

बस कुछ दिमाग़ वाले लोगों को दिल में जगह दे दी..!!


57. ए दिल बस तू इतना समझ लें,

जो तू खोना नहीं चाहता वो तेरा होना नहीं चाहता..!!


58. कभी नज़र भी आऊँ, खुद से इतना दूर भी ना कर,

कहीं पूरी तरह से ना बदल जाऊँ इतना मजबूर भी ना कर..!!


59. यकीन मानिये साहब जिस क़दर जिसकी क़दर की,

उस क़दर बेक़दर हुए हम..!!


60. किसी लड़की के लिए निकले लड़के के आँसू कभी झूठे नहीं होते,

उसे भी प्यार की ज़रूरत होती है हर लड़का जिस्म का भूखा नहीं होता..!!


Relationship Emotional Quotes in Hindi 


61. जब कोई लड़का किसी लड़की के लिए रो पड़े,

तो समझ लो अब वो किसी और से मोहब्बत नहीं कर सकता..!!


62. मेरी हर दुआ में रहने वाला शख्स,

किसी को बिना मांगे ही मिल जाएगा..!!


63. अब तो मेरी ना रात कटती है ना ज़िन्दगी,

एक शख्स वक़्त को बहुत धीमा कर गया..!!


64. मैंने हर उस शख्स को झूठा कहा,

जो सच कहता था उसके बारे में..!!


65. बस यही सोचकर ज़िंदा हैं अब तक हम,

घर की ज़िम्मेदारियाँ कौन संभालेगा अगर हमने इश्क़ में जान दे दी तो..!!

Emotional Quotes in Hindi
Emotional Shayari 


66. जिसके सिर्फ एक मैसेज से मेरे चेहरा खिल उठता था,

आज उसकी याद में रोते रोते पूरा दिन गुज़र जाता है..!!


67. वैसे तो लोगों की कोई कमी नहीं है मेरे पास,

लेकिन फिर जीने के लिए वो शख्स बहुत ज़रूरी लगता था..!!


68. अपना बेहतरीन वक़्त सिर्फ उन्हीं को देना चाहिए,

जो आपके बुरे वक़्त में आपके साथ रहें हों..!!


69. किसी ने थोड़ा सा अपना वक़्त दिया था मुझे,

मैंने आज तक उसे इश्क़ समझ कर संभाल रखा है..!!


70. आँखे बंद करके तुम्हें महसूस करने के सिवा,

मेरे पास तुमसे मिलने का कोई दूसरा रास्ता नहीं है..!!


Love Sad Emotional Quotes in Hindi


71. इश्क़ का तो मुझे कुछ पता नहीं,

लेकिन जो तुमसे है वो किसी और से नहीं..!!


72. तुम्हारी आदत सी हो गयी थी मुझे,

वरना मालूम तो मुझे भी था कि तुम मेरी क़िस्मत में नहीं हो..!!


73. इतनी मोहब्बत के बाद भी ज़रा सा ना पिघला दिल तुम्हरा,

इतना किमती पत्थर कहाँ से ख़रीदा..!!


74. इस क़दर करीब हों गया था वो,

यकीन मानो मुझे लगा मेरा हो गया था वो..!!


75. ख़्वाहिश उसके साथ ज़िन्दगी जीने की थी,

टाइमपास की होती तो अभी तक उसकी याद में रो नहीं रहे होते..!!


Emotional Thought of The Day in Hindi

 

76. हादसों से भरे दिन गुज़रे हैं मेरे,

तुमसे इश्क़ करने की सज़ा जो पाई है मैंने..!!


77. हमारी जगह तो बहुत पहले ही किसी और ने ले ली साहब,

और एक हम हैं कि अब तक उनकी जगह किसी और को ना दे पाए..!!


78. यही एक राहत भी है और गिला भी यही,

वो मिला तो सही मगर मिला भी नही..!!


79. रात गुज़र गयी मगर फिर सवेरा नहीं था,

वो शख्स मेरा तो था ख़्वाबों में मगर हक़ीक़त में वो मेरा नहीं था..!!


80. दिल उसको दो जो तुम्हारे लिए निसार हो,

उसको नहीं जिसके आशिक़ हज़ारो हों..!!


Hindi Emotional Status 


81. कभी महफ़िल प्यारी थी हमें,

अब तन्हाइयों से मोहब्बत हो गयी है..!!

Emotional Quotes in Hindi
Emotional Status 


82. ज़रा सोचों कितना गहरा रहा होगा वो घाव,

जिसका खंजर और मरहम एक ही हो..!!


83. मिलते अगर तुम दुआओं से मुझको,

तो अब तक तुम कई बार मिल चूके होते..!!


84. ज़िन्दगी में अकेले रह जाते हैं वो लोग,

जो खुद से ज़्यादा दूसरों की फ़िक्र करते हैं..!!


Emotional Breakup Shayari in Hindi


85. तुम लौटकर आने का वादा तो करते,

हम तमाम उम्र गुज़ार देते इंतेज़ार में तुम्हारे..!!


86. ये दर्द भी कम नही है कि सारे ज़माने में बट गया वक़्त उनका,

हमारे हिस्से में सिर्फ बहाने आये..!!


87. सब कुछ मिल गया तुमसे इश्क़ करके,

बस जो ना मिल सका वो सिर्फ तुम ही थे..!!


88. हाथों की लकीरें पढ़कर रो देता है,

सब कुछ तो है फिर तेरा नाम क्यूँ नही..!!


89. मेरी क़दर तुझे उस दिन समझ आएगी,

जिस दिन तेरे पास दिल तो होगा मगर दिल से चाहने वाला कोई नही होगा..!!


90. तुमसे फ़ासले रखना ही बेहतर समझा हमने,

तुम्हारे करीब बहुत लोग थे..!!


Emotional Shayari in Hindi on Love 


91. मैं अक्सर उदास लोगों को हँसा देता हूँ,

क्योंकि मुझसे मुझ जैसे लोग देखें नही जाते..!!

Emotional Quotes in Hindi
Emotional Status 


92. ना जाने किस मिट्टी के बने हो तुम,

इतना अगर कोई हमें चाहता तो उम्र भर के लिए उसी के हो जाते..!!


93. कभी सोच कर देखना कि कोई तुम्हारी बेवफ़ाई पर भी इतना प्यार करता है,

अगर तुम बा-वफ़ा होते वो तुम्हारे लिए क्या क्या करता..!!


94. फिर से एक बार और दिल को तोड़ मेरे,

तुझ पर अभी भी कुछ ऐतबार बाकी है..!!


95. अनाएं थम भी जाएं तो अब वापस ना आना तुम,

जहाँ पर तुमको रखा था वहाँ अब सब्र रखा है..!!


96. दिल तो क्या चीज़ है हम तो रूह में उतरे होते,

तुमने चाहा ही नहीं चाहने वालों की तरह..!!


97. दुनियां की सुनोगी तो जन्नत की हूर से कम नहीं हो तुम,

और अगर मुझसे पूछोगी तो दुनियां में तुमसे बड़ा ज़ालिम कोई नहीं..!!


98.तुम्हारे बाद की तो खैर बात ही छोड़िये क्या हाल है हमारा,

तुम्हारे साथ भी बहुत दुखा है दिल हमारा..!!


99. वो पूछता है मुझसे तुम रातों को सोते क्यों नहीं हो,

अगर इतना ही ख्याल है मेरा तो फिर मेरे होते क्यों नहीं हो..!!


Emotional Quotes in Hindi With Image


100. तुम्हें पा लेता तो किस्सा शायद ख़त्म हो जाता,

तुमको खोया है तो यक़ीनन कहानी लंबी चलेगी..!!

Emotional Quotes in Hindi
Emotional Quotes 


Read more:-

Love Quotes

Sad Quotes

Attitude Quotes

Bewafa Shayari

Love Shayari

Breakup Shayari

Yaad Shayari

Sad Love Shayari

Motivational Quotes

Life Quotes 



Note:- Emotional Quotes in Hindi की पोस्ट कैसी लगी आपको प्लीज आप कमेंट करके ज़रूर बताए अगर आपको हमारे द्वारा शेयर किये गए आर्टिकल में कोई भी कमी नज़र आती है तो कमेंट बॉक्स में ज़रूर बताए हम उसमे सुधार करके अपडेट करते रहेंगे | हमारी पोस्ट आपको अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों रिश्तेदारों और अपने सोशल मीडिया अकाउंट Facebook, Whatsapp, Instagram और Twitter पर ज़रूर शेयर करे !


Email Subscription ज़रूर करें और पाए New and more आर्टिकल आपकी मेल पर सबसे पहले !




Previous article
Next article

Leave Comments

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads