Status
Heart Broken Status in Hindi | Heart Broken Shayari in Hindi
Heart Broken Status in Hindi- दोस्तों अगर आपका भी दिल टूटा हुआ है, आप भी मोहब्बत के मारे है, आपको भी मोहब्बत का ग़म मिला है और आप भी मोहब्बत में चोट खा चूके हो, और ऐसे Breakup status और Hindi shayari की तलाश में हो जो आपके ज़ख़्मी दिल को सुकून पहुँचाए तो ये पोस्ट आपके लिए ही है, अगर आपने किसी से इश्क़ किया होगा तो दिल भी आपका ज़रूर टूटा होगा, क्योंकि अक्सर सच्ची मोहब्बत करने वालों के दिल टूटा करते है, बहुत दर्द मिलता है मोहब्बत में ये वो दर्द होता है जो दिखाई तो नहीं देता मगर तकलीफ बहुत देता है, मोहब्बत में चोट खाए हुए लोग अक्सर आपने जज़्बातो को shayari और status के ज़रिये बयां करते है, हम इस पोस्ट में आपके लिए Heart Broken Status in Hindi और Heart Broken shayari in Hindi लेकर आए हैं, जो आपके टूटे हुए दिल को काफ़ी राहत पहुंचाएगी, अगर आपको ये पोस्ट पसंद आये तो इसे Facebook, Whatsapp और अन्य सोशल मीडिया अकाउंट पर ज़रूर शेयर करें !
Heart Broken Status in Hindi | Heart Broken Shayari in Hindi
1. जब उसने अचानक से पूछी मेरे ग़म की वजह,
और मैंने मुस्कुराकर कहा इश्क़ किया था !!
और मैंने मुस्कुराकर कहा इश्क़ किया था !!
![]() |
Heart Broken Status |
2. हिम्मत तो समुन्दर पार करने की थी मुझमें,
मगर मजबूर इतना हुआ कि दो आँसुओ ने डुबो दिया !!
3. एक बात कहूँ ए इश्क़ बुरा ना मानना,
बड़े सुकून के दिन थे तेरी पहचान से पहले !!
4. काश मेरा ये दिल बेजान होता तो अच्छा होता,
ना किसी के आने पर ख़ुश होता ना किसी के जाने से दुःखी होता !!
5. दुनियां में अगर सबसे महफूज़ कोई जगह है तो वो दिल है,
मगर सबसे ज़्यादा लापता लोग भी यहीं से होते हैं !!
6. मैंने हर रात अपने दरवाज़े को जानबूझकर खुला रखा,
मगर कोई भी लूटेरा मेरा ग़म लूट कर नहीं लेकर गया !!
7. तुमसे अच्छे तो मेरे ज़ख्म निकले,
ये मुझे उतनी ही तकलीफ देते हैं जितनी मैं सहन कर सकूँ !!
8. तुमसे उम्मीद बहुत थी तुमने भी छोड़ दिया मुझको,
अब किसी और से दिल लगाने की मुझमें हिम्मत नहीं रही !!
9. एक बार और मुझसे सुलह करले ए दिल,
वादा करते है दुबारा तुझे किसी ज़ालिम के हवाले ना करेंगे !!
10. तेरा नाम जब किसी अजनबी के लबों से सुना,
बात तो बहुत छोटी थी मगर बहुत अंदर तक लगी मुझको !!
11. मैंने हर किसी से पूछा सबब तेरे छोड़ जाने का,
हर किसी ने यही कहा तू मेरे मुक़द्दर में ना था !!
12. हमने अपने हाथों को कांटों से ज़ख़्मी कर लिया,
एक फूल तेरे बालों में सजाना चाहा था !!
13. वो मेरी शायरी पढ़कर मचल कर बोली,
कोई छीन लो इससे क़लम ये मेरी जान ले लेगा !!
14. लोग कहते थे कि मेरा दिल पत्थर का है,
मगर उस ज़ालिम ने इसे भी तोड़ दिया !!
15. सोच रहा हूँ इस मोहब्बत को आग लगा दूँ,
ताकि फिर किसी मासूम की ज़िन्दगी बर्बाद ना हो पाए !!
16. लोग पढ़ते हैं सिर्फ अल्फाज़ो को,
अहसास पढ़ने के लिए आशिक़ होना ज़रूरी है !!
17. जो कहते हैं मोहब्बत दुबारा नहीं होती उनको बता दूँ,
18. जब दिल पूछता है तन्हा कब तक रहोगे,
मैं भी हंस कर कह देता हूँ तुम जब तक धड़कते रहोगे !!
19. उठाकर फूलों को उसने हाथों से मसल दिया,
इशारों में ही बता दिया कि हम दिल का ये हाल करते हैं !!
20. जब जान से प्यार था तो दुश्मन बहुत थे मेरे,
अब मरने का शौक़ है तो कोई क़ातिल नज़र नहीं आता !!
Heart Broken Status in Hindi For Girlfriend
21. सोच रहा हूँ सारी फालतू चीज़ो को बेच दूँ,
तुम्हारी नज़र में कोई शराफ़त का खरीदार हो तो बताना मुझको !!
22. हमेशा से सुनते आए हैं पानी पत्थरों को भी काट देते हैं,
लगता है मेरे आँसुओ की धार कुछ कम है !!
23. बहुत याद करता है वो शख्स आज भी मुझको,
पता नहीं मेरे दिल से ये वहम क्यों नहीं जाता !!
24. हमने तुम्हें जो इजाज़त दी थी वो शरारतों की थी,
ज़ालिम तुमने जो तोड़ा वो मासूम दिल था मेरा !!
25. मेरी आँखों के नीचे काले निशानों का होना सबूत है,
ना जाने कितने रातें ख़र्च करदी मैंने तुम्हारे लिए !!
26. मुझे मंज़ूर थे वक़्त के मुझपे किये हुए सब सितम,
लेकिन तुमसे मिलकर बिछड़ जाना ये सज़ा कुछ ज़्यादा ही हो गयी !!
27. मैंने तेरे दिए हुए हर ग़म को छुपाया,
अगर मैं हर ग़म पर रोता तो तेरा पूरा शहर मेरे आँसुओ में डूब जाता !!
28. सज़ा मिलनी तो लाज़िम थी हमें मोहब्बत में,
29. तुम क्या गए ज़िन्दगी से कभी सवेरा ही नहीं हुआ,
हर रात के बस रात ही होती गयी !!
30. मैं आज भी बाज़ार से खाली हाथ ही लौट आता हूँ,
पहले पैसे नहीं हुआ करते थे अब ख्वाहिशें ही ना बची !!
31. अब तो मुस्कुराने का हुनर भी भूल चूका हूँ मैं,
जब भी कोशिश करता हूँ कम्बख़्त आँसू ही निकलते हैं !!
32. किसी भी मौसम ख़रीदो लेकिन,
ये मोहब्बत के ज़ख्म हमेशा ताज़ा ही मिलेंगे !!
33. ये पूरी उम्र तेरे बग़ैर कैसे गुज़रेगी खुदा जाने,
जबकि एक लम्हा भी तेरे बिना गुज़ारना बड़ा भारी लगता है !!
34. हम तो बने ही थे बर्बाद होने के लिए,
तेरा छोड़ जाना तो बस एक बहाना बन गया !!
35. मेरा दिल बुरा ही सही पर इस तरह सरे बाज़ार तो ना कहो,
भूलो मत तुमने भी कुछ दिन गुज़ारे हैं इसमें !!
36. रज़ाइयां नहीं होती आशिक़ो के नसीब में,
वो अधूरे ख़्वाबों को ही ओढ़कर सोते हैं !!
37. अफ़सोस तो बहुत है तुम्हारे बदल जाने का मुझको,
मगर तुम्हारी कुछ बातों ने ही मुझे जीना सिखा दिया !!
38. मुझे पता था लोग बदल जाते हैं अक्सर,
लेकिन मैंने तुम्हें कभी उन लोगों में गिना ही नहीं !!
39. मेरा दिल पहले की तरह मासूम नहीं रहा,
पत्थर तो अब भी नहीं बना लेकिन अब मोम भी नहीं रहा !!
40. अक्सर लोगों से सुना करते थे मोहब्बत के किस्से,
जब खुद कर ली तो जान पाए ये बदनाम क्यों है !!
Heart Broken Lines in Hindi
41. वो शख्स तो मेरी हर दुआ में शामिल था,
पर पता नहीं कैसे किसी को बिना मांगे ही मिल गया !!
42. छोटी सी मुस्कुराहट से शुरू हुआ था इश्क़,
हज़ारों आँसू बह जाने के बाद भी ख़त्म नहीं हुआ !!
43. मैं जानता हूँ मुझे दिल जीतना नहीं आता है,
मगर कोई शख्स ऐसा मिला नहीं मुझको जिसके पास दिल हो !!
44. ये मत सोचना कि तुम छोड़ दोगी तो मैं मर जाऊँगा,
वो भी जी रहे हैं जिनको छोड़ा था मैंने तेरे ख़ातिर !!
45. आज बहुत सन्नाटा है महफ़िल में,
क्या हुआ ज़ख्म भर गए या मोहब्बत फिर से मिल गयी !!
46. मैंने सोचा था दो चार दिन की बात होगी,
लेकिन तेरे ग़म से तो उम्र भर का रिश्ता बन गया !!
47. तुम्हारी रातों में और मेरी रातों में बस इतना फ़र्क है,
तुम सो कर गुज़ारती हो और मैं रो कर गुज़रता हूँ !!
48. जिस्म के लिए चुनना होता तो हज़ारों लोग थे,
मैंने तुम्हें मोहब्बत के लिए चुना था !!
49. सालो बाद आज फिर उसकी याद से दिल परेशान हुआ है,
पता नहीं किस हाल में होगा मेरा दिल तोड़कर जाने वाला !!
50. लोग गलतियाँ कर के भी बदनाम ना हो पाएँ,
हमने मोहब्बत का ख़्वाब क्या देखा गुनाहगार हो गए !!
51. जो-जो पल मैंने तेरे साथ गुज़ारे थे,
आज मुझे हर उस पल से नफ़रत है !!
52. ज़रा सोचना क्या गुज़रेगी तुम पर उस वक़्त,
जब तुम चाहो किसी को मेरी और वो छोड़ जाए तुम्हारी तरह !!
53. इश्क़ तो आज भी तुमसे उतना ही है,
बस अब उम्मीद तुमसे कुछ भी नहीं है !!
54. काश हम भी भूल जाते तेरी बातों को,
फिर हम भी सुकून की नींद सो पाते रातों को !!
55. वो जिसे नींद कहते हैं लोग चैन की,
तेरे जाने के बाद कभी मेरी आँखों में नहीं आई !!
56. मैं तुमसे इश्क़ करूँ या नफ़रत समझ नहीं आ रहा,
क्योंकि इश्क़ क़ाबिल तुम हो नहीं और नफ़रत करनी मुझे आती नहीं !!
57. ये तो अच्छा है उसने बस मेरा दिल तोड़ कर ही छोड़ दिया,
चाहता तो वो मेरी जान तक ले सकता था !!
58. चलो सब बातों को छोड़ो बस इतना बता दो मुझको,
क्या मुझे याद करते थे या बस वक़्त बर्बाद करते थे !!
59. हर किसी के नसीब में नहीं लिखी होती हैं मोहब्बतें,
कुछ लोग दुनियां में फ़क्त तन्हाइयों के लिए आते हैं !!
Sad Shayari in Hindi
60. मेरी आरज़ू थी कि उसके साथ चलूँ,
मालूम ना था कि उन्हें रास्ते बदलने का शौक़ है !!
61. दिल में जो दर्द है वो इस बात का है,
कि उसको आज भी मेरी कमी का कोई ग़म नहीं !!
62. आज उसका नाम मेरी ज़बान पर आते-आते रह गया,
जब किसी ने मुझसे मेरी ख़्वाहिश पूछी !!
63. दूर जाना चाहते हो तो शौक़ से जाओ,
लेकिन एक बात याद रखना हम याद तो आएंगे पर दुबारा पास नहीं आएंगे !!
64. हर चीज़ की एक हद होती है,
अब हदसे ज़्यादा उसे चाहा तो सज़ा तो मिलनी थी !!
65. ये बात और है कि तू मुझे हासिल नहीं,
66. अब क्या गिला शिकवा करूँ इन फ़ासलो का,
जब वो पास मेरे थे तब कौन सा मेरे थे !!
67. बरसों बाद लौटा हूँ आज फिर तेरे शहर में,
बाकि सब तो वैसा ही है एक तुम ही बदल गए !!
68. जब ठहर कर देखा अपने पैरों के निशान को,
अधूरे ही नज़र आए तेरे साथ के बिना !!
69. दुनियां में कोई भी जुर्म करना बस मोहब्बत ना करना,
वरना सज़ा इतनी लम्बी मिलेगी कि उम्र भी कम पड़ जाएगी !!
70. मैंने ख़त को बिना पढ़े ही रख दिया,
मैं जानता था उसमें मशवरा तुझे भुलाने का लिखा होगा !!
71. मैं जानता था टूटकर ही वापस मिलेगा,
पता नहीं क्या सोच कर मैंने अपना दिल उसे दें दिया !!
72. वो जिसकी चाहत में हमने ज़िन्दगी का हर लम्हा ख़र्च कर दिया,
और वो शख्स आज मुझे ग़रीब कह कर चला गया !!
73. माना कि गर्मी बहुत ज़्यादा पड़ रही है,
मगर इतनी भी नहीं पड़ रही है कि उसका दिल पिघल सकें !!
Heart Broken Shayari in Hindi For Girlfriend
74. तेरे दिल में क्या है ये तो ख़ुदा ही जाने,
पर मेरे होंठो पर मुस्कुराहट आज भी तेरा नाम सुनकर आ जाती है !!
75. हमको देखकर जब उसने मुँह मोड़ लिया,
दिल को थोड़ा सुकून मिला हमें पहचान तो लिया !!
76. वो जिसको सौंपदी हमने अपनी हर एक साँस,
वो अपना एक लम्हा भी देने को तैयार नहीं !!
77. चलो मालूम तो हो गया कि हम उनके दिल में नहीं हैं,
वरना हम तो अपना घर भी छोड़ने को तैयार हो गए थे उनके दिल में रहने के लिए !!
78. हमने तो बस प्यार ही माँगा था उनसे,
बदन की कमी नहीं है इस जहाँ में !!
79. माना प्यार की शुरुआत आँखों से ही होती है,
लेकिन प्यार की क़ीमत भी आँखों को ही चुकानी पड़ती है !!
80. प्यार निभाने के इतने बड़े-बड़े दावे ना करो,
81. मर तो हम पहले ही उनकी मोहब्बत गए हैं,
अब कोई मौत को बदनाम मत करना !!
82. हुस्न तो काफ़ी खूबसूरत है तेरा,
काश तेरा दिल भी इतना ही खूबसूरत होता !!
83. मोहब्बत होने के लिए एक लम्हा ही काफ़ी है,
भुलाने में तो ज़िन्दगी भी कम पड़ जाती है !!
84. जहाँ में बहुत हैं ज़बां को समझने वाले,
काश कोई ऐसा भी मिले जो धड़कन को समझ सकें !!
85. जिस शख्स की वजह से हमें मोहब्बत पर भरोसा हुआ था,
इससे नफ़रत भी उसी शख्स की वजह से हुई !!
2 Line Heart Broken Shayari
86. तुम्हें देखते ही जो आँखे मुस्कुरा जाती थी,
पता नहीं आज क्यों तुम्हें देखते ही भीग जाती हैं !!
87. मुझमें ऐसा क्या ख़ास दिखा तुझे ए ज़िन्दगी,
जितने भी ग़म थे सब मुझे ही दें दिए !!
88. जो कहते है सच्चे प्यार की हमेशा जीत होती है,
काश ये भी बता देते कि कब होती है !!
89. यूँ ना देखो मुझे नफ़रत की निगाहों से,
ये चेहरा वही है जिसे तुमने कभी बेपनाह चाहा था !!
90. हर ग़म को हम नफ़रत से ठोकर लगा चूके हैं,
एक तेरा ही ग़म है जो अब तक सीने से लगा रखा है !!
91. हर बार क़सम खाता हूँ तुझे भूल जाने की,
तेरा नाम आते ही टपक जाते हैं आँसू और क़सम टूट जाती है !!
92. बेपनाह चाहने से ही कोई हासिल नहीं होता,
चाहत के साथ नसीब का होना भी ज़रूरी है !!
93. तुम मेरी हर दुआ में शामिल थे,
काश नसीब में भी होते !!
94. एक बीज बरसों पहले मोहब्बत का बोया था,
आज तक दर्द की फ़सल काट रहें हैं !!
95. और कुछ बचा ही नहीं था उससे पूछने को,
उसका नज़र फेरना ही जवाब काफ़ी था !!
96. मैं सबसे कह देता हूँ कि भूल चूका हूँ उसको,
97. वैसे तो हमने बचपन से आज तक कभी कोई गलत काम नहीं किया,
बस गलती से मोहब्बत कर ली !!
98. बड़ी बरक़त निकली तेरे इश्क़ में,
जब से हुआ है कोई दूसरा दर्द नहीं हुआ है !!
99. क्या खूब सिला मिला है मुझको दिल लगाने का,
भूल चूका हूँ मैं अंदाज़ अब मुस्कुराने का !!
100. दिल तो बहुत करता है बच्चों की तरह रूठ जाने का,
फिर ख्याल आता है, मनाने वाली तो चली गयी !!
Read more:-
Note:- Heart Broken Status in Hindi की पोस्ट कैसी लगी आपको प्लीज आप कमेंट करके ज़रूर बताए अगर हमारे दुआरा शेयर किये गए आर्टिकल में आपको कोई भी कमी नज़र आती है तो कमेंट बॉक्स में ज़रूर बताए हम उसमे सुधार करके अपडेट करते रहेंगे | हमारी पोस्ट आपको अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों रिश्तेदारों और अपने सोशल मीडिया अकाउंट Facebook, Whatsapp, Instagram और Twitter पर ज़रूर शेयर करे !
Email Subscription ज़रूर करें और पाए New and more आर्टिकल आपकी मेल पर सबसे पहले !
Previous article
Next article
Leave Comments
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.