Hindi Quotes
Status
Read more :-
Love Quotes
Sad Quotes
Life Quotes
Happiness Quotes
Family Quotes
Alone Quotes
Money Quotes in Hindi | Money Status in Hindi
Money Quotes- आज के दौर में पैसा हर व्यक्ति की ज़रूरत हैं, पैसे की क़ीमत हमें तब समझ आती है जब हमें पैसे की बहुत सख्त ज़रूरत होती है, और हमारे पास पैसा नहीं होता, कुछ जगह पर पैसा बुराइयों की जड़ हो सकता है, लेकिन हक़ीक़त में पैसा हर बुराई को छुपाता है, आज हम आपके लिए पैसे पर काफ़ी दिलचस्प Money Quotes in Hindi और Money Status in Hindi लेकर आये हैं जो दुनियां के महान लोगों द्वारा कहे गए है, पैसा इंसान की हर ज़रूरत को पूरा करता है, हर व्यक्ति को पैसा कमाने के लिए मेहनत करनी चाहिए, अक्सर वही परिवार ख़ुश नहीं रह पाते हैं जहाँ पैसे की कमी होती है, खुशहाल जीवन जीने के लिए पैसा बहुत ज़रूरी है !!
Money Quotes in Hindi | Money Status in Hindi
1. रुपया कितना भी गिर जाए,
इतना कभी नहीं गिर सकता जितना रुपये के लिए इंसान गिर जाता है !!
![]() |
Money Quotes |
2. यदि किसी व्यक्ति के पास केवल पैसा ही है तो,
इस दुनिया में उस व्यक्ति से ज़्यादा गरीब कोई नहीं !!
3. गरीब वो नहीं जिसके पास पैसा नहीं है,
बल्कि पैसे वाला होते हुए भी जिसकी इच्छाएँ कम नहीं हुई हैं वह सबसे गरीब है !!
4. इस दुनियां में पैसा और शाबाशी लेना तो सभी चाहते हैं, मगर देना कोई नहीं चाहता हैं !!
5. मज़ाक और पैसा,
हमेशा सोच समझ कर उड़ाना चाहिए !!
6. सिक्के हमेशा आवाज़ करते हैं, लेकिन नोट ख़ामोश रहते हैं,
इसलिए जब भी आपकी क़ीमत बढ़े हमेशा शांत रहो,
क्यूँकि हैसियत का शोर मचाने का ज़िम्मा आपसे कम क़ीमत वालों का है !!
7. दिन की शुरुआत में हमें लगता है कि जीवन में पैसा बहुत ज़रूरी है,
लेकिन दिन ढलने के बाद अहसास होता है कि जीवन में सुकून सबसे ज़रूरी है !!
8. चादर के मुताबिक पैर फ़ैलाने वालों को,
किसी के आगे हाथ फ़ैलाने की नौबत कभी नहीं पड़ती !!
9. हमने सीखा नहीं कभी अपने ज़मीर को बेचना,
वरना इस दुनियां में दौलत कमाना कोई इतना मुश्किल भी नहीं !!
10. मिली थी ज़िन्दगी किसी के काम आने के लिए,
लेकिन वक़्त बीत रहा है, कागज़ के टुकड़े कमाने में !!
![]() |
Money Quotes |
11. बहुत सारे व्यक्ति जीवन में पैसे के पीछे तब तक भागते हैं,
जब तक उनका निधन नहीं हो जाता है !!
12. अगर आप सुकून महसूस करना चाहते हो तो,
उन चीज़ो को गिनो जो आपके पास हैं लेकिन पैसे से खरीदी नहीं जा सकती हैं !!
इसे भी पढ़े - Motivational Quotes
13. व्यक्ति हमेशा अपने सिद्धांतो से ज़्यादा,
अपने पैसे को संभालकर रखता है !!
14. पैसा वो भाषा बोलता है,
जो पूरी दुनियां समझती है !!
15. अपने एक रुपया बचाया,
यानि इस तरह से अपने एक रुपया और कमा लिया !!
16. सिर्फ एक ही चीज़ है जो लोग पैसा खोने से भी ज़्यादा नापसंद करते है,
और वो है उस इंसान को खोना जिसके लिए उन्होंने पैसे को खोया हो !!
17. धन की कमी अवरोध नहीं है,
बल्कि योजना की कमी अवरोध है !!
18. कफन में तो कोई जेब भी नहीं होती है,
और लोग मरे जा रहे हैं पैसे के लिए !!
19. वह व्यक्ति जो ये नहीं जानता है कि उसका अगला रुपया कहाँ से आने वाला है,
वो अक्सर ये भी नहीं जानता है कि इससे पहले उसका रुपया कहाँ ख़र्च हुआ था !!
20. जब आपको पैसा मिल जाता है तब वो आपको बिगाड़ देता है,
और जब आपको पैसा नहीं मिलता है तो वो आपको भूखा मार देता है !!
21. पैसा एक बहुत ही भयावह स्वामी है,
लेकिन एक बहुत ही अच्छा सेवक भी है !!
22. पैसा ज़रूरी है लेकिन,
ज़िन्दगी पैसे की मोहताज नहीं है !!
23. मुझे अपने बैंक खाते किसी भी उपन्यास से बेहतर लगते हैं,
खासकर तब जब जमा रक़म बढ़ती हुई दिखती है !!
24. जो कहते हैं उनके लिए पैसा मायने नहीं रखता,
या तो पूरी ज़िन्दगी पैसा कमाने में असफल हो गए या फिर वो कोई आदिवासी या संत हैं !!
25. एक महिला के पास उसका थोड़ा सा भी धन,
उसका आत्मविश्वास और सुरक्षा दोनों बढ़ाता है !!
इसे भी पढ़े- Success Quotes
26. अगर पैसे से वक़्त ख़रीदा जा सकता तो,
मैं उस वक़्त में और पैसे कमाता !!
27. एक स्थायी आय,
एक ख़ज़ाने से बेहतर होती है !!
28. पैसे से सब कुछ तो नहीं,
लेकिन ज़्यादातर चीज़े खरीदी जा सकती हैं !!
![]() |
Money Quotes |
29. पैसे का अधिक होना डर को लाता है,
और कम होना दुःख को !!
30. अमीर का मतलब है,
धन ख़र्च करने की काबिलियत !!
31. सांसारिक जीवन में आप,
धन के बिना ख़ुश नहीं रह सकते !!
32. बैंक एक ऐसी जगह है, जो आपको तब पैसे उधार में दे देगी,
जब आप ये साबित कर दें कि आपको पैसे की आवश्यकता नहीं है !!
33. बिस्तर में ना पसरे रहें,
जब तक कि आप बिस्तर में पसारने लायक पैसा ना बना दें !!
34. पैसा किसी भी समाज की योग्यता को बयाँ करता है !!
35. एक बुद्धिमान व्यक्ति के दिमाग़ में पैसा होना चाहिए, लेकिन दिल में नहीं !!
36. संपत्ति का सृजन गलत नहीं है,
लेकिन सिर्फ ख़ुद की भलाई के लिए धन से प्यार करना गलत है !!
37. जिस व्यक्ति की ये राय हो कि धन सब कुछ कर सकता है,
उस पर ये संदेह किया जा सकता है कि वो धन के लिए कुछ भी कर सकता है !!
![]() |
Money Quotes |
38. पैसे का आभाव ही सारे पापों की जड़ है !!
39. धन ने मुझे कभी ख़ुशी नहीं दी और कभी देगा भी नहीं,
ख़ुशी देने का इसका स्वभाव ही नहीं है, जितना अधिक पाओगे उतना अधिक चाहोगे !!
40. थोड़ी सी फ़िक्र और थोड़ी सी दया,
अक्सर बहुत सारे धन से अधिक क़ीमती होती है !!
41. अगर पैसा दूसरों की भलाई करने में मदद करे, तो इसका कुछ मूल्य है,
अन्यथा ये सिर्फ बुराई का एक ढ़ेर है, और इससे जितनी जल्दी छुटकारा मिल जाए उतना बेहतर है !!
42. पैसे से जो आदमी को सम्मान मिलता है,
वह उसका नहीं उसके पैसे का सम्मान है !!
43. धन को इकठ्ठा करना सरल है, लेकिन संस्कार को इकठ्ठा करना कठिन है,
धन को तो लूटा जा सकता है, लेकिन संस्कार समर्पण से ही आते हैं !!
इसे भी पढ़े- Attitude Quotes
44. धनवान बनने के लिए एक-एक कण इकठ्ठा करना होता है,
और गुणवान बनने के लिए एक-एक पल !!
45. पैसा तो कोई भी कमा लेता है,
लेकिन ख़ुशनसीब होते हैं वो लोग जो परिवार को कमा लेते हैं !!
46. स्वास्थ्य सबसे क़ीमती धन है,
इसलिए रोज़ अपने स्वास्थ्य को बेहतर बनाने कि ओर अधिक ध्यान दो !!
47. तो आप सोंचते हैं कि जड़ पैसा है,
क्या आपने कभी पूछा कि पैसे की जड़ क्या है !!
48. पैसे का होना और ना होना दोनों ही सभी बुराइयों की जड़ हैं !!
49. मायने ये रखता है कि आप अपने पैसों का क्या करते हैं,
ये मायने नहीं रखता कि वो आया कहाँ से है !!
50. आदमी नकली पैसे बनाता है,
लेकिन कई मामलों में पैसा नकली आदमियों को बनाता है !!
51. बहुत सारे गुण आपकी एक चाहत को संतुलित करने के लिए काफ़ी नहीं हैं, और वो है पैसे की चाहत !!
![]() |
Money Quotes |
52. कई लोग सोंचते हैं कि वो कमाने में अच्छे नहीं हैं,
लेकिन उनको ये नहीं मालूम कि उसे प्रयोग कैसे करते हैं !!
53. आपका वेतन आपको अमीर नहीं बनाता,
आपकी ख़र्च करने की आदत बनाती है !!
54. कुछ ऐसे लोग होते हैं, जिनके पास कुछ पैसे होते हैं,
और फिर ऐसे लोग होते हैं जो बहुत धनवान होते हैं !!
55. ये एक तरह का आध्यात्मिक दंभ है, जो लोगों को ये सोचने पर मजबूर करता है कि वो पैसे के बिना ख़ुश रह सकते हैं !!
56. अगर औरते नहीं होती तो इस दुनियां की सारी दौलत बेमानी होती !!
57. अगर भगवान ने मुझे इतना धन कमाने की अनुमति दी है तो,
इसलिए क्योंकि वो जानते हैं कि मैं ये सब दान कर दूँगा !!
58. एक ऐसा बिज़नेस जो सिर्फ पैसे बना सकता है और कुछ नहीं,
वो एक बहुत ही घटिया बिज़नेस है !!
59. वो करिये जिसे करने का आपका दिल करता है और जो आप सचमुच में करना चाहते है,
फिर देखिये पैसे अपने आप आएगा !!
60. ईमानदारी सबसे अच्छी नीति है, अगर इसमें पैसा भी हो तो !!
61. अगर आपके पास कोई पैसा नहीं है, और कोई संसाधन नहीं है, और ना ही कोई आशा है, तो यकीन मानिये आप इस दुनियां के सबसे खुशहाल जीवित व्यक्ति हो !!
62. अगर पैसा बचाना गलत है, तो मैं सही नहीं होना चाहता !!
63. बुद्धि से पैसा तो कमाया जा सकता है,
लेकिन पैसे से बुद्धि नहीं कमाई जा सकती !!
64. आज भी भरे बाज़ार से खाली हाथ ही लौट आता हूँ,
पहले पैसे नहीं हुआ करते थे, अब ख्वाहिशें ना रही !!
65. जब इंसान के पास पैसा होता है तो वो भूल जाता है वो कौन है,
पर जब उसके पास पैसा नहीं होता तो दुनियां भूल जाती है वो कौन है !!
66. मैं पैसा हूँ साहब ! मैं बोलता नहीं हूँ लेकिन सबकी बोलती ज़रूर बंद कर देता हूँ !!
67. इंसान की अकड़ वाजिब है साहब,
पैसा आने पर तो बटुआ भी फूल जाता है !!
![]() |
Money Quotes |
68. पिता की दौलत पर तो कोई भी बेटा घमंड कर सकता है,
मज़ा तो तब है जब दौलत बेटे की हो और घमंड पिता करे !!
69. घमंड किसी का ना रहा,
टूटने से पहले गुल्लक को भी लगता है कि सारे पैसे उसके हैं !!
70. वो पैसा किस काम का है,
जिसे उड़ाने में माता-पिता साथ ना हो !!
Read more :-
Love Quotes
Sad Quotes
Life Quotes
Happiness Quotes
Family Quotes
Alone Quotes
Note:- Money Quotes in Hindi की पोस्ट कैसी लगी आपको प्लीज आप कमेंट करके ज़रूर बताए अगर आपको हमारे द्वारा शेयर किये गए आर्टिकल में कोई भी कमी नज़र आती है तो कमेंट बॉक्स में ज़रूर बताए हम उसमे सुधार करके अपडेट करते रहेंगे | हमारी पोस्ट आपको अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों रिश्तेदारों और अपने सोशल मीडिया अकाउंट Facebook, Whatsapp, Instagram और Twitter पर ज़रूर शेयर करे !
Email Subscription ज़रूर करें और पाए New and more आर्टिकल आपकी मेल पर सबसे पहले !
Previous article
Next article
Leave Comments
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.