Hindi Quotes
Status
Alone Status in Hindi | Alone Quotes in Hindi
Alone Status in Hindi-अगर आप भी जीवन में अकेलेपन महसूस करते हैं तो यह पोस्ट आपके लिए ही है, हर व्यक्ति अपने जीवन में कभी ना कभी ख़ुद को तन्हा ज़रूर महसूस करता है वो तन्हाई अपनों से बिछड़ने की हो या अपनी मोहब्बत से बिछड़ने की, प्यार के छोड़ जाने पर जब इंसान तन्हाई के दौर से गुज़रता है तो उस इंसान के दिल पर क्या बीतती है यह वही समझ सकता है, जिसने तन्हा वक़्त गुज़ारा हो आज हम आपके लिए अकेलेपन पर कुछ अच्छे Alone Quotes in Hindi और Alone Status in Hindi में बेहतरीन कोट्स और स्टेटस लेकर आये हैं !
21. मेरे दिल के ज़ख़्मो को किसी ने ना देखा है, मुझे तड़पता हुआ मेरे ख़ुदा ने देखा है,
Read more :-
Life Quotes
Success Quotes
Motivational Quotes
Attitude Status
Alone Status in Hindi | Alone Quotes in Hindi
1. सच ही कहा था किसी ने कि दोस्त तन्हाई में जीना सीख लो,
मोहब्बत तुम्हारी कितनी भी सच्ची क्यों ना हो एक न एक दिन साथ ज़रूर छोड़ेगी !!
![]() |
Alone Status |
2. तुम अपनी ज़िन्दगी में हुए मशरूफ़ इस क़दर,
तुम किस-किस को भूल गए तुम्हें यह भी याद नहीं !!
3. तन्हाई में कभी-कभी इस बात का बड़ा दुःख होता है मुझको,
मुझे तो वो शख़्स हर लम्हा याद आता है, मैं उसको याद क्यों नहीं आता !!
4. ना जाने किस बात का बदला लिया उसने मुझसे,
अपना बनाकर इस तरह तन्हा छोड़ा मुझे कि मैं अपना भी ना बन पाया !!
5. रात भर जागता हूँ एक ऐसे बेदर्दी शख़्स की यादों में,
जिसे दिन के उजालों में भी मेरी याद नहीं आती !!
6. इश्क़ करने चले हो तो एक बात याद रखना दोस्त,
इसमें हँसते तो साथ-साथ हैं मगर रोना अकेले ही पड़ता है !!
7. मुझसे ज़्यादा दिलचस्पी ना रखो मेरे दुश्मन कहते हैं मेरी उम्र बहुत छोटी है,
लेकिन डर मुझे मौत का नहीं तेरे अकेलेपन का है !!
8. मैंने तो उसके दिल में बस थोड़ी सी जगह माँगी थी मुसाफ़िर की तरह,
उसने तो पूरा का पूरा तन्हाइयों का शहर मेरे नाम कर दिया !!
9. कभी किसी को इतना मत चाहो कि चाह कर भी उसे भुला ना पाओ,
क्योंकि ज़िन्दगी, इंसान और मोहब्बत ये तीनों बड़े बेवफ़ा हैं !!
10. तुम्हारे छोड़ जाने के बाद अकेला ना रहा मैं,
तन्हाई हर वक़्त मेरे साथ रहती है !!
इसे भी पढ़े - Sad Status
11. शायद बहुत दूर तक निकल गए हैं हम,
इसलिए अब तेरे ख्यालों में भी नहीं आते हैं हम !!
12. शायद मिल गया होगा कोई हमसे भी अच्छा हमसफ़र,
वरना मेरा यार यूँ बदलने वालों में से नहीं था !!
13. अकेलेपन का एक फ़ायदा यह भी है कि इसमें किसी से बिछड़ जाने का डर नहीं होता है !!
14. मैंने कभी नहीं कहा तुम क़ीमत समझो मेरी,
अगर बिकना ही सब कुछ होता तो आज में तन्हा नहीं होता !!
15. तुम साथ अगर देते तो मुस्कुराते ज़रूर,
प्यार अगर दिल से करते तो निभाते ज़रूर,
चाहे कितने ही काँटे क्यों ना होते मेरी रहो में,
आवाज़ अगर तुम देते तो हम आते ज़रूर !!
16. सारी रात तन्हा तुम्हारी यादों में ख़त लिखता रहा,
दर्द लेकिन इतना था कि अश्क़ बहते रहे और अल्फाज़ मिटते रहे !!
17. मैं वही हूँ बस ठिकाना बदल गया है,
पहले तेरे साथ तेरे दिल में रहते थे, अब तन्हा ग़म में रहते हैं !!
18. लोगों के दिलों में अब बहुत भीड़ हो चुकी है,
इसलिए अब हम अकेले रहना पसंद करते हैं !!
19. पास आकर भी सब दूर चले जाते हैं, अकेले थे हम और अकेले ही रह जाते हैं,
अपने दिल का दर्द दिखाए किसको जब मलहम लगाने वाले ही ज़ख्म दे जाते हैं !!
20. जब ज़माने की रंगीनियों से दिल भर जाए तो लौट आना,
हम आज भी तन्हा तुम्हारा इंतेज़ार कर रहे हैं !!
![]() |
Alone Status |
21. मेरे दिल के ज़ख़्मो को किसी ने ना देखा है, मुझे तड़पता हुआ मेरे ख़ुदा ने देखा है,
हम तो तन्हाई में बैठे रोते हैं और लोगों ने हमें महफ़िल में हस्ते देखा है !!
22. कभी सोचा ना था कि वो शख़्स मुझे तन्हा कर जाएगा,
जो अक्सर उदास देखकर भी कहता था, क्या हुआ मैं हूँ ना !!
23. अब और मुझे याद आकर बैचेन ना करो तुम,
बस यही सितम काफ़ी है कि अब तुम मेरे साथ ना हो !!
24. आज फिर इस तन्हा रात में इंतेज़ार है उस शख़्स का,
जो कहा करता था कि तुमसे बात ना करूँ तो नींद नहीं आती !!
25. तन्हाई लाख गुना बेहतर है,
झूठे लोगों से और उनके झूठे वादों से !!
इसे भी पढ़े - Love Status
26. बारिश हो जाने के बाद तार पर टंगी उस आख़िरी बूँद से पूछो कि अकेलापन क्या होता है !!
27. धोखे से डरता हूँ साहब इसलिए अकेला ही रहना पसंद करता हूँ !!
28. मेरे अकेलापन का जो मज़ाक उड़ाते हैं,
ज़रा सोचों तुम्हारे साथ जो ये भीड़ खड़ी है इसमें कौन तुम्हारा अपना है !!
29. ख़ैरात में मिले साथ से बेहतर है, इज़्ज़त का अकेलापन !!
30. अकेलेपन से कभी ना घबराओं,
इंसान जब पर्वतों की ऊँचाइयों पर पहुँचता है तो अकेला ही होता है !!
31. ख़्वाब बोये थे कभी आज अकेलापन काटा है,
इस मोहब्बत में दोस्तों बहुत घाटा है !!
32. तन्हाई कोई एक लफ्ज़ नहीं है,
बल्कि सज़ा है किसी का साथ उम्र भर चाहने की !!
33. बस एक तेरा ही तो ख्याल है मेरे पास,
वरना कौन अकेले बैठकर इस तरह मुस्कुराता है !!
34. मुझे चाहत थी तुम्हारे साथ जीने की,
वरना मालूम तो मुझे भी था कि ऊपर अकेले ही जाना है !!
35. ज़िन्दगी में बस वही लोग अकेले होते हैं, जो दिल के सच्चे होते हैं !!
36. भीड़ के साथ तो कोई भी खड़ा हो सकता है,
लेकिन अकेले खड़े होने के लिए बहुत हिम्मत की ज़रूरत होती है !!
37. अकेले खड़े होना उन लोगों के साथ खड़े होने से बेहतर है, जो आपको बिलकुल भी महत्व नहीं देते हैं !!
38. अँधेरे में एक सच्चे दोस्त के साथ चलना,
रौशनी में अकेले चलने से बेहतर है !!
39. अकेलेपन का एक फ़ायदा ये भी है कि,
वास्तव में आपको किसी को जवाब देने की ज़रूरत नहीं होती, जो आपका दिल चाहे वो करो !!
40. कभी-कभी आपको यह साबित करने के लिए भी अकेला रहना पड़ता है कि,
आप भी कुछ करने के क़ाबिल हो !!
41. शादी उन लोगों के ज़्यादा अच्छी है,
जो रात में तन्हा सोने से डरते हैं !!
42. सुकून अपने दिल का मैंने खो दिया,
ख़ुद को तन्हाई के समंदर में डुबो दिया,
जो थी कभी मेरे मुस्कुराने की वजह,
आज उसी की याद ने मेरी पलकों को भिगो दिया !!
43. अकेलापन का दर्द क्या होता है, यह वही इंसान समझ सकता है जिसने इस दर्द को झेला हो !!
44. तन्हाई का दौर आँसू बहाने के लिए नहीं होता,
बल्कि तन्हाई का इस्तेमाल करके अपने जीवन को बेहतर बनाने के लिए होता है !!
45. जो शख़्स अकेलेपन में बुरी आदतों पर काबू रख सकता है,
वह जीवन में हर चीज़ पर काबू पा सकता है !!
46. आप ज़िन्दगी में कभी भी तन्हा नहीं हो सकते हैं,
यदि आप उस इंसान को पसंद करते हैं जिसके साथ आप रहते हैं !!
47. तेरे बिना इस मौसम में अब वो मज़ा कहाँ,
काँटों की तरह चुभती हैं ये बारिश की बूंदे मुझ पर !!
48. उसे पाना, उसे खोना और उसकी यादों में रात भर रोना,
यही अगर इश्क़ है तो हम तन्हा ही अच्छे हैं !!
49. पूरी उम्र पड़ी है जो तेरे बिना गुज़ारनी है,
और हमसे एक लम्हा ही भी तेरे बग़ैर नहीं गुज़रता है !!
![]() |
Alone Status |
50. सबसे कठिन काम अकेले चलना है, और अकेले चलने से ही आप सबसे मज़बूत बनते हैं !!
इसे भी पढ़े -Romantic Status
51. जिस चाँद के चाहने वाले हज़ारों हो,
उसके लिए एक सितारे की कमी कोई मायने नहीं रखती !!
52. ना तो ज़ख्म भर पाए मेरे, ना ही शराब सहारा बन पाई,
ना ही वो वापस लौट कर आई, ना ही हमसे मोहब्बत दुबारा हो पाई !!
53. अब रेलवे स्टेशन जैसी हो चुकी है ज़िन्दगी अपनी,
जहाँ लोग तो बहुत होते हैं लेकिन अपना कोई नहीं होता !!
54. मैं बहुत ख़ुश हूँ अपनी तन्हाई के साथ,
और आप भी ख़ुश रहो अपनी बेवफ़ाई के साथ !!
55. जब फ़ुर्सत मिले तो लौट आना,
मैं आज भी वहीं खड़ा हूँ, जहाँ छोड़ा था तुमने !!
56. प्यार में इंतजार बस वही शख़्स करता है,
जिसने जिस्म से नहीं दिल से प्यार किया हो !!
57. तुम्हारा तो पता नहीं,
लेकिन आज भी तन्हाइयों में, मैं तुम्हें ही याद करता हूँ !!
58. अक्सर वही इंसान मोहब्बत में अकेला रह जाता है,
जो दिल, ज़बान और नियत से साफ हो !!
59. हमने किसी से ना तोड़ा ताल्लुक अपना,
बस जिस-जिस का दिल भरता गया वो छोड़ता गया !!
60. केवल बेटियाँ ही घर नहीं छोड़ती हैं,
कुछ बेटे भी घर छोड़ते हैं ताकि हमारा देश महफूज़ रहे !!
इसे भी पढ़े - Breakup Status
61. चलो मैंने माना नहीं आता मुझे किसी का दिल जीतना,
अच्छा ये बताओ यहाँ दिल किसके पास है !!
62. ख़ुद की काबिलियत पर भरोसा करो जनाब,
सहारे कितने ही अच्छे क्यों ना हो एक ना एक दिन साथ छोड़ ही देते हैं !!
63. मैंने तो आँखों में बसाकर रखा था जिनको,
मगर भूल गया था कि उनका नाम हाथों की लकीरों में है ही नहीं !!
64. ना ही प्यार कम हुआ और ना ही तेरी फ़िक्र करने की आदत,
बस तेरे बिना ज़िन्दगी काटने की आदत हो गयी है !!
65. ना मिला कोई तुम जैसा एक मुद्दत हो गयी ढूँढ़ते ढूँढ़ते,
और सितम ये भी बहुत बड़ा है कि मिले तुम भी नहीं !!
![]() |
Alone Status |
66. मेरा हाल देखकर तो मोहब्बत ख़ुद शर्मिंदा है,
कि यह शख़्स सब कुछ हार गया फिर भी कैसे ज़िंदा है !!
67. मोहब्बत कोई कपड़े नहीं है जिसे आप हर रोज़ बदल सकते हो,
ये तो एक कफन है, जिसे पहन कर उतारा नहीं जाता !!
![]() |
Alone Quotes |
68. टूटा हुआ तारा सबकी मन्नत को पूरा करता है,
क्यूंकि उसे टूटने का दर्द पता होता है !!
69. मैं तो कभी आपको हासिल ही नहीं कर पाया,
फिर हर वक़्त ऐसा क्यों लगता है जैसे मैंने आपको खो दिया !!
70. पूरा ना हो पाया चलो कोई बात नहीं,
लेकिन तुमने जो दिखाया था वो ख़्वाब अच्छा था !!
इसे भी पढ़े - Bewafa Status
71. कभी-कभी महफ़िल में हँसना तन्हाई में रोने से ज़्यादा तक़लीफ़ देता है !!
72. नींद से क्या शिकवा करूँ मैं जो आती ही नहीं,
क़सूर तो उस चेहरा का है जो सोने ही नहीं देता !!
73. मेरे हिस्से में ये तन्हाई ना होती,
अगर मोहब्बत तुमने दिल से निभाई होती !!
![]() |
Alone Status |
74. तन्हाई इतनी बुरी भी नहीं होती जितना हम समझते हैं,
ये आपको वो सिखाती है जो आप महफ़िल में कभी सीख पाओगे !!
75. जब साँसे थी तो अकेला था,
जैसे ही साँसे गयी सब आ गए !!
76. बड़ी ही अजीब है मेरे अंदर की तन्हाई,
हज़ारों अपने हैं लेकिन याद तुम ही आते हो !!
77. रोज़ की तरह आज का दिन भी पूरा हो गया,
कुछ कहानियाँ फिर अधूरी छोड़कर !!
78. मेरी तन्हाई कहती है क्या तुझे अब भी यकीन है उसके लौट आने का,
फिर मेरे दिल से आवाज़ आती है, मुझे तो अब भी यकीन नहीं उसके चले जाने का !!
79. काश कभी ऐसा हो वो भी आकर कह दे मैं भी तन्हा हूँ,
तुम्हारे बिना, तुम्हारी तरह, तुम्हारी क़सम, तुम्हारे लिए !!
80. बहुत ही नादान है ये दिल इसे कैसे समझाऊं कि,
तू जिसे खोना नहीं चाहता वो तेरा होना नहीं चाहता !!
इसे भी पढ़े - Heart Broken Status
81. कभी भी किसी से नाराज़गी इतने वक़्त तक ना रखो,
कि वो आपके बग़ैर जीना ही सीख लें !!
82. किसी ने कहा था कि एक दिन ज़रूर लौटकर आऊँगा,
मैं उस एक दिन के इंतेज़ार में हज़ारों दिनों से हूँ !!
![]() |
Alone Status |
83. बस यूँही दिलासे देते हैं ज़माने वाले,
कभी भी लौटकर नहीं आते छोड़कर जाने वाले !!
84. बरसों बाद उसने पूछ ही लिया क्या चल रहा है आज कल,
मैंने मुस्कुराकर कह दिया कि सिर्फ साँसे !!
85. मुझे आज मालूम पड़ा कि मैं किस हद तक तन्हा हूँ,
पीछे मुड़ कर जब भी देखता हूँ तो मेरा साया भी मुँह फेर लेता है !!
86. वैसे तो मैं ठीक हूँ तेरी दी हुई तन्हाई में,
बस दिल का ही डर है कि कहीं धड़कना ना छोड़ दे !!
87. बहुत ख़ुश रहती है वो आज मेरे बिना,
जो कभी जुदाई के नाम से होंठो पर हाथ रख देती थी !!
88. तुम साथ थी तो मानो जन्नत सी थी ज़िन्दगी मेरी,
अब तो हर साँस मेरे जीने की वजह पूछती है !!
89. तुम्हारे साथ गुज़ारा हुआ हर लम्हा मुझे याद है,
बस यही तन्हाई में मेरे जीने का राज़ है !!
90. चाँद भी अब झाँकने लगा है खिड़कियों से,
देखो मेरी तन्हाई के चर्चे अब आसमानों में हैं !!
91. तेरी जुदाई का ग़म अब मुझे सताने लगा है,
तेरे साथ गुज़ारा हुआ हर लम्हा याद आने लगा है !!
92. बरसों से क़ैद में हूँ अब रिहाई ना हो,
चलो जुर्म क़ुबूल करता हूँ इश्क़ का अब इतनी भी तन्हाई ना दो !!
93. अब इतने भी कहाँ मशरूफ़ हो गए हो तुम,
कि अब नये ज़ख्म भी देने नहीं आते !!
94. तन्हा रहने पर मजबूर कर दिया तुम्हारी मोहब्बत ने,
वरना कभी दौर था कि हमारे बग़ैर महफ़िल नहीं सजा करती थी !!
95. काश कोई ऐसी बरसात हो जो तेरे साथ बरसे,
तन्हा तो मेरी आँखे रोज़ बरसती हैं !!
96. चेहरे की हंसी को देखकर खुशहाल-ए-ज़िन्दगी ना समझ,
दिल में उतर कर देख कि तुम बिन कितना तन्हा हूँ मैं !!
97. तुम तो मेरे बाद हुए तन्हा,
हम तो तुम्हारे साथ ही अकेले थे !!
98. मोहब्बत में वक़्त-ए-तन्हाई एक ऐसा भी आता है,
कि रात गुज़र जाती है लेकिन अँधेरा नहीं गुज़रता !!
99. मेरा और उस चाँद का नसीब एक जैसा ही है,
वो तारों में तन्हा है और मैं यारों में !!
![]() |
Alone Status |
100. ये रात मुझसे कुछ ज़्यादा ही प्यार करती है,
सबको सुलाकर मुझसे तन्हाई में बात करती है !!
Read more :-
Life Quotes
Success Quotes
Motivational Quotes
Attitude Status
Note:- Alone Status in Hindi की पोस्ट कैसी लगी आपको प्लीज आप कमेंट करके ज़रूर बताए अगर आपको हमारे द्वारा शेयर किये गए आर्टिकल में कोई भी कमी नज़र आती है तो कमेंट बॉक्स में ज़रूर बताए हम उसमे सुधार करके अपडेट करते रहेंगे | हमारी पोस्ट आपको अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों रिश्तेदारों और अपने सोशल मीडिया अकाउंट Facebook, Whatsapp, Instagram और Twitter पर ज़रूर शेयर करे !
Email Subscription ज़रूर करें और पाए New and more आर्टिकल आपकी मेल पर सबसे पहले !
Previous article
Next article
Leave Comments
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.