Status
Romantic Status in Hindi | Romantic Shayari in Hindi
Romantic Status in Hindi- अगर आपको भी किसी से प्यार है, आपका दिल भी करता है कि आप अपने साथी को अच्छे-अच्छे रोमांटिक शायरी और स्टेटस भेजे या Whatsapp, Facebook पर लगाए जो आपके girlfriend या boyfriend को पसंद आये तो आप सही साइट पर आए हैं, आज कल हर कोई अपने प्यार को स्टेटस और शायरी के ज़रिये ज़ाहिर करता है, यहाँ हम आपके लिए इस पोस्ट में Romantic Status in Hindi और Romantic Shayari in Hindi में बेहतरीन प्यार भरे स्टेटस और Hindi Shayari Collection लेकर आए हैं जो आपको बेहद पसंद आएंगे !
Romantic Status in Hindi | Romantic Shayari in Hindi
1. इश्क़ करलो मुझसे वरना सज़ा दूंगा,
क़मर से पकड़ूँगा और सीने से लगा लूँगा !!
![]() |
Romantic Status |
2. ना चमका करो जुगनू की तरह,
किसी दिन हाथों में छुपाकर ले जाऊँगा !!
3. हमने तो जान भी बचा रखी है एक जान के लिए,
पता नहीं इतना इश्क़ कैसे एक अनजान से हो गया !!
4. माना आपकी आदत है मुस्कुराना,
मगर थोड़ा तो ख्याल करो कहीं कोई मर गया तो क्या होगा !!
5. मेरा क़त्ल करके भी क्या मिलेगा तुमको,
हम तो पहले से ही तुम पर मर चूके हैं !!
6. लबों पर आई मुस्कान से पहचानते हैं,
लोग अब मुझे तेरे नाम से पहचानते हैं !!
7. उन आँखों को फिर चैन कहाँ आता है,
जिन आँखों में समां इश्क़ जाता है !!
8. हाल तो पूछ लेता पर आवाज़ से डरता हूँ तेरी,
जब-जब सुनी है तब-तब तुझसे इश्क़ हुआ है !!
9. तेरे गुस्से पर भी अब हमें प्यार आता है,
और इस बात की ख़ुशी है कि कोई तो है जो हम पर इतना हक़ जताता है !!
10. कोई शख़्स इस तरह से मेरे दिल में उतर गया है,
जैसे वो पहले से ही मेरे दिल के सारे रास्ते जानता था !!
11. मैंने कहा ख़ास ख्याल रखा करो अपना,
बेशक़ साँसे आपकी हैं पर जान तो हमारी है !!
12. जो गिरे थे मेरे कंधे पर कभी कुछ तेरे आँसू,
वो सस्ती कमीज़ मेरी बहुत अनमोल हो गयी है !!
13. भले ही मेरे हाथों की लकीरों में ना हो तुम,
लेकिन ज़िन्दगी भर दिल में ज़रूर रहोगी !!
14. मैं ये नहीं चाहता की कोई आपके लिए दुआ ना माँगे,
मैं तो बस ये चाहता हूँ कोई दुआ मैं आपको ना माँगे !!
Love Status in Hindi For Girlfriend
15. तुम्हारी मोहब्बत यूँही बारिश की तरह बरसती रहें मुझ पर,
मैं भी मिट्टी की तरह हमेशा महकता रहूँगा !!
![]() |
Romantic Status |
16. दिल तो मेरे पास एक ही है मैं लाखों को नहीं दें सकता,
ये दिल तो तुम्हारा ही है क्योंकि तुम लाखों में एक हो !!
17. लाखों लोगों में भी दिल जिसे एक बार चुन लेता है,
फिर उस जैसा सारे जहाँ में दूसरा कहाँ कोई होता है !!
18. दो पल के लिए ही सही मेरे ख़्वाबों में आजाओ,
मैं तुम्हारा और तुम मेरी चलो ख़्वाबों में ही हो जाओ !!
19. चाँद से पूछो या तारों से पूछो, फूलों से पूछो या बहारों से पूछो,
मुझे सिर्फ तुमसे मोहब्बत है यकीन ना हो सारे जहाँ से पूछो !!
20. मैंने बहुत ही धीमी आवाज़ में पूछा क्या मोहब्बत हो गयी है,
हम तो वहीं घायल हो गए जब वो नज़रे झुकाकर बोली हाँ आपसे !!
21. उसने एक बार ही कहा था कि तुम्हारे बिना नींद नहीं आती,
मैंने ना जाने कितनी रातें उसकी ख़ातिर जाग कर गुज़ार दी !!
22. मैं तो उसकी एक झलक देखकर ही घायल हो जाता हूँ,
पता नहीं हर रोज़ आईने का क्या हाल होता होगा !!
23. उस वक़्त मेरी मोहब्बत सारी हदों को भूल जाती है,
जब लड़ते-लड़ते वो कहती है कि प्यार मैं ज़्यादा करती हूँ तुमसे !!
24. मेरी आदत नहीं थी किसी को मुड़ कर देखनी की,
पर तुझे मुड़-मुड़ कर देखना अच्छा लगता है !!
25. यकीन करो तुम दिल में रखने की चीज़ होती तो कब का रख लेता,
तुम्हें कोई और देखें ये मुझसे देखा नहीं जाता !!
26. तुम्हारे हुस्न की इन्तेहा थी या मेरी मोहब्बत का आलम,
जब से तुमको देखा है किसी और को देखा नहीं जाता !!
Romantic Shayari For Wife
27. तुम जिस चीज़ पर भी हाथ रखो वो हर चीज़ तुम्हारी हो,
और तुम्हारी जिससे शादी हो ख़ुदा करें वो तक़दीर हमारी हो !!
28. मैं अपना नाम तक भूल गया तुमसे मिलने के बाद,
पता ना था इस क़दर इश्क़ हो जाएगा एक अजनबी के साथ !!
![]() |
Romantic Status |
29. काश तुम एक बार सामने आजाओ मेरी दुल्हन बनकर,
क़सम से अपनी जान तक दें दूंगा मुँह दिखाई में !!
Cute Love Status in Hindi
30. क़सम से जब दिल तेज़ धड़कता है बड़ा डर सा लगता हैं,
कहीं कोई सुन ना ले मेरी धड़कनो में तेरा नाम !!
31. बहुत ही हसीन ख़्वाब था कल रात जो मैंने देखा,
बैठी थी तुम मेरे पास मेरी दुल्हन बनकर !!
![]() |
Romantic Status |
32. दुपट्टा क्या सर पर रख लिया वो दुल्हन सी नज़र आने लगी,
उनके लिए तो ये सिर्फ एक अदा हो गयी पर जान तो हमारी जाने लगी !!
33. मैं तुम्हें अपनी बाहों में इस तरह से छुपा लूँगा कि,
हवा को भी तुम्हें छूने के लिए इजाज़त लेनी पड़ेगी !!
34. तुम मुझे भुला सकते हो ये तुम्हारी हिम्मत है,
लेकिन मुझसे ये उम्मीद तुम उम्र भर ना रखना !!
35. फूलों को होंठो से लगाकर उसने चुपके से कहा,
अगर लोग मौजूद ना होते तो फूलों की जगह तुम ही होते !!
36. मैंने सुना है कि तुम हर चीज़ का बदला लेती हो,
चलो किसी दिन देखूँगा तुम्हारे होंठो को चूम कर !!
37. अभी तक मेरे होंठो से खून छलक रहा है,
रात इस क़दर तेरी तस्वीर को चूमा था मैंने !!
38. भले ही वो मुझे देखकर कुछ बोलती नहीं है,
मगर दिल ही दिल में सोचती ज़रूर होगी कि आ गया मेरा चाहने वाला !!
39. तुम में और मुझ में फ़र्क बस इतना सा है कि,
मैं इश्क़ में पागल हूँ और मुझे पागल बनाने वाली तुम हो !!
40. सस्ता मत समझ लेना तुम इस इश्क़ के सौदे को,
तुम्हारी ख़ुशी के बदले पूरी ज़िन्दगी भी दें दूँगा अपनी !!
41. चाहने की हद पता नहीं कब से होने लगी,
बल्कि हद से ज़्यादा चाहना ही तो मोहब्बत कहलाता है !!
42. दिन में मुझे मेरा काम सोने नहीं देता,
और रात में एक प्यारा सा नाम है जो सोने नहीं देता !!
43. तमाम शराबे पी हमने इस जहाँ में मगर,
उसकी आँखों में झाँका तो जाना कि आखिर नशा होता क्या चीज़ है !!
44. अगर मेरी आख़िरी साँस भी टूटने वाली होगी,
तो यकीन करो कि हम तुमसे पानी की जगह मोहब्बत ही माँगेंगे !!
45. जीवनसाथी बनकर तो कोई भी मोहब्बत कर सकता है,
लेकिन जिसके मिलने की उम्मीद भी ना हो उससे मोहब्बत करना बहुत बड़ी बात है !!
Beautiful Love Status
46. ये बिखरती ज़ुल्फ़े ये क़ातिल मुस्कान,
एक अदा से सँभालु ख़ुद को तो दूसरी होश उड़ा देती है !!
![]() |
Romantic Status |
47. तुम्हारे मुस्कुराने से ही तबियत में सुधार आ जाता है,
तुम इश्क़ करते हो या इलाज करते हो !!
48. यूँ क़ातिल अदा दिखा दिखा कर लगता है जान लेकर ही मानोगे,
लेकिन थोड़ा तो ख्याल करो इस जान में जान तुम्हारी ही है !!
49. कभी-कभी तुम्हारी ज़ुल्फ़ों से बड़ी जलन होती है मुझको,
ये तुम्हारे चेहरे का हर वो हिस्सा चूमती हैं जो मुझे पसंद है !!
50. दुनियां में बहुत कुछ तुझसे भी ज़्यादा ज़रूरी था और है,
फिर भी पता नहीं क्यों तेरी ज़रूरत कभी कम नहीं हुई !!
51. तुम जानना चाहती हो ना कितनी मोहब्बत है तुमसे,
तो कभी बारिश की बूंदो को गिन लेना !!
52. वो जो लाखों में एक होता है,
मेरे लिए वो अनमोल शख़्स तुम ही हो !!
53. उदासी में भी तेरा नाम सुनकर मुस्कुरा जाता हूँ मैं,
सोच तेरे नाम से इतनी मोहब्बत है तो तुझसे कितनी होगी !!
54. भूले वही जाते हैं जो दिमाग़ में रहते हैं,
तुम बेफ़िक्र रहो तुम तो दिल में रहते हो !!
55. बात तो बहुत छोटी सी मगर कहना ज़रूरी है,
मेरी साँसों को चलने के लिए तेरा मेरी ज़िन्दगी में होना ज़रूरी है !!
56. बिछड़ जाने से प्यार का रिश्ता कभी ख़त्म नहीं होता,
अरे प्यार तो वो समंदर है जिसका पानी कभी कम नहीं होता !!
57. तुम मेरे लिए कोहरे जैसी हो गयी हो,
हर तरफ बस तुम ही दिखाई देती हो !!
58. दो बूंद तेरे प्यार की क्या पी हमने,
ज़िन्दगी अब तक नशे में गुज़र रही है !!
59. चाहो तो पूछलो सुबह और शाम से,
ये दिल धड़कता है सिर्फ तेरे ही नाम से !!
60. एक ख़्वाहिश ही पूरी हो जाए दुआ माँगे बग़ैर,
तू आए मुझे गले लगाए मेरी इजाज़त के बग़ैर !!
61. सब कहते थे ज़िन्दगी बहुत खूबसूरत है पर कभी यकीन ना हुआ हमको,
पर जब तुम मिले यकीन हो गया हमको !!
62. मैंने तो मज़ाक में ही पूछा था क्यों आई हो इस जहाँ में,
उसने तो मोहब्बत ही बढ़ा दी जब कहा तुम्हारे लिए !!
63. तुम्हारी निगाहों में असर इतना था कि,
एक ही नज़र में खरीद ली पूरी ज़िन्दगी हमारी !!
True Love Status in Hindi
64. तुम रूठें हुए से लगते हो कोई वजह तो बताओ रूठ जाने की,
मैं अपनी ज़िन्दगी तक गिरवी रख दूँगा तुम सिर्फ क़ीमत तो बताओ मुस्कुराने की !!
65. वो हर बात पर कहती है कि पागल हो तुम,
अब उसको कैसे बताऊ कि तुमने ही तो बनाया है !!
66. मैं कभी इश्क़ ना करता अगर दो चीज़े नहीं होती,
एक दिल नहीं होता या फिर तुम ना होती !!
67. अगर मुमकिन हो तो मुझे दिल में रख लो तुम,
कोई पूछे तो कह देना धड़कन है मेरी !!
68. दिन महीने साल का हिसाब रखना नहीं आता मुझको,
मैं बस हमेशा से हमेशा तुम्हारा साथ चाहता हूँ !!
69. आप ख़ुद सोचों मैं कभी कैसे तुमको रुला सकता हूँ,
बल्कि मैंने तो ख़ुद तुमको रो-रो कर माँगा है !!
70. जब उसने मुझसे पूछा क्या मेरे बग़ैर रह लोगे,
मेरी तो साँसे ही रूक गयी और उन्हें लगा मैं सोच रहा हूँ !!
71. हसरत तो हमारी भी यही रही कि कभी तुम भी हमें मनाओ,
मगर ये कम्बख़्त ये दिल तुमसे कभी रूठता ही नहीं !!
![]() |
Romantic Status |
72. बात तो बस इतनी थी कि तुम अच्छे लगते हो,
लेकिन अब इतनी बढ़ चुकी है कि तुम्हारे बिना कुछ अच्छा ही नहीं लगता है !!
73. सोचता हूँ हर कागज़ पर तेरी तारीफों की नज़्म लिख दूँ,
फिर ख्याल आता है कहीं कोई पढ़कर तेरा दिवाना ना हो जाए !!
Very Romantic Shayari in Hindi For Girlfriend
74. दिल करता है होंठो से लगाकर पी लूँ तुमको,
तुम सर से पाऊं तक नशे की तरह हो !!
![]() |
Romantic Status |
75. मुझे नहीं मालूम तुमसे हसीन इस जहाँ में कोई और है क्या नहीं,
मैंने किसी को इतनी गौर से कभी देखा नहीं !!
76. चूमती हैं लटक कर कभी चेहरे को तो कभी गालों को,
तुमने अपनी ज़ुल्फ़ों को बहुत सर पर चढ़ा रखा है !!
77. अपनी मुस्कुराहट को थोड़ा काबू में रखो,
मैं दिल का मरीज़ हूँ कहीं इस शहीद ना हो जाऊँ !!
78. आज मौसम बहुत सुहाना सा है,
कहीं तुमने हवाओं को चूम तो नहीं लिया !!
79. अब और इससे भी ज़्यादा और कितना क़रीब लाऊँ तुम्हें मैं,
कि तुमको दिल में बसा कर भी मेरा दिल नहीं भरता !!
Romantic Shayari image
80. हज़ारों शिकायतें थी जो उनसे करनी थी,
मगर मुस्कुराकर गले उन्होंने इस तरह लगाया कि कुछ भी याद नहीं रहा !!
![]() |
Romantic Status |
81. लाऊँगा कहाँ से मैं तुमसे दूर होने का हौसला,
इस क़दर मेरे क़रीब ना आओ तुम !!
82. तुम मेरा हाथ थाम लो पल भर के लिए बस इतना ही काफ़ी है,
फिर ख़ुशी मिले या ग़म ये तो मुक़द्दर की बात है !!
83. हमने तो माँगी थी तुमसे मोहब्बत भरी ज़िन्दगी,
तुमने तो ज़िन्दगी को ही मोहब्बत बना डाला !!
84. सब ढूंढते रहें रात भर चाँद को आसमां पर,
वो सोया हुआ था मेरी बाहों में रात भर !!
85. कल तक तो तुम बस एक अजनबी थे,
आज मेरे दिल की हर धड़कन पर हुक़ूमत है तुम्हारी !!
86. लोग कहते हैं तुम्हारी आँखे बहुत खूबसूरत हैं,
मैंने कहा बरसों से ये किसी खूबसूरत चेहरे का ख़्वाब देख रही हैं !!
87. मैं तुमसे बस बेइंतेहा इश्क़ करता हूँ,
ना तो तुम्हें पाने के बारे में सोचता हूँ और ना ही खोने के बारे !!
88. जो बिना कुछ कहे जो दिल की सुनले वो बहुत ही क़रीब होते हैं,
ऐसे लोग सिर्फ नसीब वालों को ही नसीब होते हैं !!
89. हमारे जज़्बात नहीं बदले वक़्त के हालातों की तरह,
तुमसे मोहब्बत कल भी बेइंतेहा थी और आज भी है !!
Mast Romantic Shayari
90. बेइंतेहा खूबसूरती और मासूम सी अदा,
लगता है ख़ुदा ने तुम्हें क़ातिल बनाकर भेजा है !!
91. जब मेरे हाथ में तेरा हाथ आया तो ऐसा लगा,
जैसे ज़िन्दगी मेरे हाथों में आ गयी हो दुबारा !!
92. कहने को तुम्हारी मुस्कुराहट दिल चुरा लेती है,
लेकिन ये नशीली आँखे जो हैं क़सम से ये तो धड़कन ही चुरा लेती है !!
93. ये क़ातिल अदाएँ, ये मुस्कुराहट और ये झील से गहरी निगाहें,
नक़ाब ओढ़ कर निकला करो क्या शहर का शहर बर्बाद कर दोगी !!
94. तुम्हें इस हद तक चाहने की तमन्ना है मुझे,
कि मेरे जाने के बाद भी तुम मेरे लिए जी सको !!
95. मुझे नहीं मालूम वो मेरी हसरत है या मोहब्बत,
मुझे बस उसकी ज़रूरत है, मैं बस यहीं जानता हूँ !!
96. अगर कोई पैमाना होता इश्क़ को नापने का भी,
तो यकीनन हम भी तेरे पास शान से सबूत लेकर आते !!
97. साँसे मेरी है ज़िन्दगी भी मेरी है और ये जो इश्क़ है ये भी मेरा ही है,
मगर इन सब को मुक़म्मल करने के लिए मुझे ज़रूरत तुम्हारी है !!
98. इस तरह बार बार आईने को नहीं देखा करो,
एकलौती मोहब्बत हो तुम मेरी क्या नज़र लगाओगी !!
99. ज़्यादा कुछ तो पता नहीं था मुझे मोहब्बत के बारे में,
बस तुमसे मिलने के बाद मेरी तलाश ख़त्म हो गयी !!
100. काश कोई ऐसा भी दिन आए तुम मेरी बाहों में समां जाओ,
सिर्फ तुम हो हम हो और वक़्त वहीं ठहर जाए !!
![]() |
Romantic Status |
Read more:-
Note:- Romantic Status in Hindi की पोस्ट कैसी लगी आपको प्लीज आप कमेंट करके ज़रूर बताए अगर हमारे दुआरा शेयर किये गए आर्टिकल में आपको कोई भी कमी नज़र आती है तो कमेंट बॉक्स में ज़रूर बताए हम उसमे सुधार करके अपडेट करते रहेंगे | हमारी पोस्ट आपको अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों रिश्तेदारों और अपने सोशल मीडिया अकाउंट Facebook, Whatsapp, Instagram और Twitter पर ज़रूर शेयर करे !
Email Subscription ज़रूर करें और पाए New and more आर्टिकल आपकी मेल पर सबसे पहले !
Previous article
Next article
A good informative post that you have shared and thankful your work for sharing the information. I appreciate your efforts and all the best Aaj Ka Suvichar in Hindi this is a really awesome and i hope in future you will share information like this with us
ReplyDeleteYou have provide the detail information on love quotes. Thanks for sharing brother. I liked to read this post that is why I have bookmarked this post to read again.
ReplyDelete