Honesty Quotes in Hindi | Honesty Status in Hindi - MY THINKING

Honesty Quotes in Hindi | Honesty Status in Hindi

Honesty- ईमानदारी दुनियां में सर उठाकर जीने के लिए सबसे बड़ी चीज़ है, लेकिन ये बहुत कम लोगों में पाई जाती है इसकी सबसे बड़ी वजह है, ईमानदार व्यक्तिओं को बेईमान लोगों की तुलना में लाभ कम होता है, ईमानदारी को बहुत कम लोग चुनते हैं क्योंकि जीवन भर ईमानदार रहने बहुत कम लोगों के बस की बात होती है, ये सच है कि बेईमानी से बहुत अधिक धन कमाया जाता है मगर वो सुकून जीवन में नहीं मिल पाता है जो एक ईमानदार व्यक्ति के जीवन में होता है, ईमानदार व्यक्ति हमेशा सच बोलता है और सर उठाकर जीता है, और कभी किसी से नहीं डरता क्योंकि जो सच्चे होते हैं वे जीवन में कभी किसी से नहीं डरते, अक्सर बेईमान लोगों के दिल में भय का वास होता है, ईमानदार व्यक्ति की बात पर हर कोई भरोसा करता है क्योंकि जो लोग ईमानदार होते हैं वो कभी झूठ नहीं बोलते, ईमानदार व्यक्ति की समाज में बहुत इज़्ज़त होती है जो एक बेईमान व्यक्ति को कभी नसीब भी नहीं होती है, व्यापार हो या हो कोई रिश्ता यदि उसमें ईमानदारी नहीं है तो वो ज़्यादा दिन तक टिक नहीं पाएगा, ईमानदारी एक ऐसा कीमती उपहार है, जिसकी घटिया लोगों के पास होने की कल्पना भी नहीं कीजियेगा, आज ईमानदारी के इस आर्टिकल में हम आपके Honesty Quotes in Hindi और Honesty Status in Hindi में महान लोगों द्वारा ईमानदारी पर कहे गए अनमोल विचार लेकर आए हैं !!


Honesty Quotes in Hindi | Honesty Status in Hindi 


1. किसी भी इंसान को बहुत ज़्यादा ईमानदार नहीं होना चाहिए, क्योंकि सीधे पेड़ो को सबसे पहले काटा जाता है, और ईमानदार व्यक्ति सबसे पहले धोखा खाते हैं !!

Honesty Quotes in hindi
Honesty Quotes 


2. ईमानदारी एक बहुमूल्य उपहार है, घटिया लोगों से बिल्कुल भी इसकी अपेक्षा न करें !!


3. जो लोग ईमानदार होते हैं उनके साथ ईमानदार रहना चाहिए और जो लोग ईमानदार नहीं हैं उनके साथ भी ईमानदार रहना चाहिए, इसी तरह से ईमानदारी सिद्ध होती है !!


4. जो आपकी आँखों ने देखा ही नहीं उस बात के लिए अपने कानो पर विश्वास न करें, जो आपका दिल महसूस नहीं करता उस बात को अपने मुँह से निकलने  न दें, इस तरह से एक ईमानदार जीवन जियें !!


5. ईमानदारी, सत्यवादी बनाने की कला है, वो कला जिसमें आप कभी भी पारंगत नहीं हो सकते !!


6. इज़्ज़त कमाई जाती है, ईमानदारी सराही जाती है,  प्यार पाया जाता है और निष्ठा लौटाई जाती है !!.


7. कभी भी ख़ुद की ईमानदारी और दूसरे के दोष को किसी अनुसूचित तरीक़े से समझाने की कोशिश न करें,  क्योंकि सत्य को प्रकट करने का समय का अपना तरीक़ा होता है !!


8. ईमानदारी से दिया गया उत्तर एक सच्चे सम्बन्ध का प्रतीक होता है !!


9. ईमानदारी एक सक्रिय क्रिया है न एक निष्क्रिय संज्ञा, सच्चा बनने के लिए अपनी राह से बाहर जाओ और जो बात आप अपने आप से करते हैं, उससे शुरुआत करें !!


10. ईमानदारी बुद्धिमानी की पुस्तक का पहला अध्याय कहलाती है !!


11. ईमानदारी सबसे अच्छी नीति है !!


12. ईमानदारी, चरित्र, सत्यनिष्ठा, विश्वास, प्रेम और वफ़ादारी एक संतुलित सफलता की आधारशिला है !!


13. पुरुखों की संपत्ति ईमानदारी के बराबर अमीर नहीं है !!


14. ईमानदारी और निष्पक्ष आचरण जीवन का रहस्य है !!


15. आपकी समझदारी आपकी स्वार्थपरता की ईमानदारी का आंकलन करती है, इसलिए इसे ध्यानपूर्वक सुने !!


16. जीवन के हर क्षेत्र में सफल होने के लिए ईमानदारी और सत्यनिष्ठा बहुत ही आवश्यक है, और सबसे अच्छी बात यह है कि इन दोनों गुणों को कोई भी अपने अंदर विकसित कर सकता है !!


17. व्यंग करने वाले व्यक्ति को अपने आपको सबसे अच्छा समझने की ग्रंथि होती है, जिसे सिर्फ ईमानदारी और नम्रता से ही ठीक कर सकते हैं !!


18. अपने बच्चों को ईमानदारी के क़ाबिल बनाना ही शिक्षा की शुरुआत है !!


Good Thoughts on Honesty in Hindi

 

19. उन लोगों के साथ जिनके पास सिमित योग्यता है, विनम्रता मात्र ईमानदारी है, लेकिन उन लोगों के साथ जो बहुत प्रतिभाशाली हैं ये सिर्फ ढोंग है !!


20. जो हर व्यक्ति को ईमानदार विचार व्यक्त करता है, बौद्धिक स्वतंत्रता की सेना का सिपाही है !!


21. स्वयं से सत्य कहना सत्यनिष्ठा है, और दूसरों को सत्य बताना ईमानदारी कहलाता है !!


22. झूठी निंदा एक ईमानदार व्यक्ति को नष्ट नहीं कर सकती जैसे बाढ़ आने के बाद भी शिला अपने स्थान पर ही रहती है !!


23. अगर आप इज़्ज़तदार लोगों से जुड़ना चाहते हो तो पहले ख़ुद इज़्ज़तदार बनिए !!


24. ईमानदार बनने के लिए सिर्फ हिम्मत करो और मेहनत से कभी मत घबराओं !!


25. ख़ुद के साथ पूरी तरह से ईमानदार होना एक अच्छा प्रयोग है !!


26. एक ईमानदार व्यक्ति न तो प्रकाश से डरता है और न ही अंधकार से !!


27. एक ईमानदार इंसान लगभग हमेशा ईमानदारी से ही सोचता है !!


28. सत्य हमेशा तथ्य से अधिक महत्वपूर्ण है !!


29. हमारा जीवन तब ही बेहतर बन सकता है जब कि हम ख़तरा उठाते हैं, लेकिन सबसे पहला और सबसे ज़्यादा मुश्किल है कि हम अपने साथ ईमानदार होने से शुरुआत करें !!


30. ईमानदारी सभी सफलताओं के लिए आधारस्तंभ है,  बिना इसके आत्मविश्वास और योग्यता रूक जाती है और परिणाम नहीं दे पाती !!


Honesty Based Status in Hindi


31. बेईमान लोग अपने दोष अपने आप से और दूसरों छुपाते हैं, और ईमानदार लोग उन्हें क़ुबूल कर लेते हैं !!


32. अपने आप बने रहना संसार में सबसे सरल चीज़ है,  जो दूसरे लोग चाहते हैं वो बनना मुश्किल है, दूसरे लोगों को आपको उस स्थिति में डालने की अनुमति न दें !!


33. ईमानदारी एक अच्छी चीज़ है, लेकिन यदि इसे नियंत्रण में न रखा जाएं तो यह अपने स्वामी के लिए लाभदायक नहीं है !!


34. ईमानदारी कभी भी वैभव का मुँह नहीं देखती, वह तो हमेशा मेहनत के पालने पर किलकारियाँ मारती है !!


35. ईमानदारी के लिए किसी साज श्रंगार की ज़रूरत नहीं बल्कि सादगी और सरलता की आवश्यकता होती है !!


36. बड़प्पन अमीरी में नहीं बल्कि ईमानदारी और सज्जनता में निहित है !!


37. छोटी-छोटी बातों में ही हमारे यथार्थ सिद्धांतो की परीक्षा होती है !!


38. इस दुनिया में केवल ईमानदार व्यक्तियों पर ही विश्वास किया जा सकता है !!


39. इस बात पर विश्वास करना मुश्किल है कि एक आदमी सच बोल रहा है, जबकि आप यह जानते हो कि आपने झूठ बोला होता यदि आप उसके स्थान पर रहे होते !!


40.  एक संतुलित सफलता के मूलभूत सिद्धांत हैं- शील, श्रद्धा, ईमानदारी, अखंडता, प्रेम और वफादारी !!


41. सदाचारी और निस्वार्थ लोकसेवी ही किसी राष्ट्र को ऊँचा उठा सकता है !!


42. किसी चीज़ में विश्वास करना और इसे जीवन में  न उतारना बेईमानी है !!


43. ख़ुद को एक ईमानदार इंसान बनाइये, फिर आप इस बारे में निश्चित हो सकेंगे कि इस दुनिया में एक बदमाश कम हुआ !!


44. कोई भी विरासत इतनी समृद्ध नहीं जितनी कि ईमानदारी !!


45. ईमानदार होने का अर्थ है- हज़ार मनको में अलग चमकने वाला हीरा !!


46. मैं अपने आदर्शों से हटकर जीने की अपेक्षा आदर्श के समीप मरना अधिक पसंद करूँगा !!


47. किसी भी व्यक्ति में इतनी अच्छी स्मरणशक्ति नहीं है, जो उसे एक झूठा बना सके !!


48. सभी लोग तब तक ईमानदारी की वकालत करते हैं, जब तक वे कर सकते हैं, सभी लोगों को ईमानदार मानना मूर्खता होगी लेकिन किसी को भी ईमानदार न मानना इससे भी बड़ी मूर्खता है !!


Honesty Status in Hindi Whatsapp 


49. जो आपके लिए झूठ बोलता है वह आपके विरुद्ध भी झूठ ही बोलेगा !!


50. ईमानदारी अगर देखा जाएं तो बेईमानी कम लाभदायक है !!


51. आज के दौर में ईमानदारी बस उन्हीं चंद लोगों में बची है, जिन्हें अभी तक बेईमानी करने का मौका नहीं मिला !!


52. ये बात भी बहुत अजीब है कि बेईमानी से पैसा कमाने वाले लोग भी ईमानदार चौकीदार ढूँढ़ते हैं !!


53. रात भर चैन की नींद सोना आसान नहीं है, उसके लिए दिनभर ईमानदारी से जीना पड़ता है !!


54. ईमानदार और सच्चे दिल वाला इंसान ख़ुद को सदा हल्का और तनावमुक्त महसूस करता है !!


55. आप उन लोगों से इंसानियत की उम्मीद नहीं कर सकते, जिनमें ईमानदारी नहीं है !!


56. ईमानदार इंसान हर किसी पर विश्वास कर लेता है लेकिन बेईमान इंसान ख़ुदा पर भी भरोसा नहीं करता है !!


57. जो काम ईमानदारी से होते हैं वो खुलेआम होते हैं !!


58. किसी भी रिश्ते में सबसे महत्वपूर्ण चीज़ ईमानदारी है !!


59. बुज़ुर्गो द्वारा प्राप्त की गई कोई भी वस्तु इतनी महत्वपूर्ण नहीं होती है जितनी कि ईमानदारी !!


60. ईमानदार इंसान कभी भी बेईमान नहीं हो सकता यही बात बेईमान इंसान के ऊपर भी लागू होती है !!




Read more:-



Note:- Honesty Quotes in Hindi की पोस्ट कैसी लगी आपको प्लीज आप कमेंट करके ज़रूर बताए अगर आपको हमारे द्वारा शेयर किये गए आर्टिकल में कोई भी कमी नज़र आती है तो कमेंट बॉक्स में ज़रूर बताए हम उसमे सुधार करके अपडेट करते रहेंगे | हमारी पोस्ट आपको अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों रिश्तेदारों और अपने सोशल मीडिया अकाउंट Facebook, Whatsapp, Instagram और  Twitter पर ज़रूर शेयर करे !

Email Subscription ज़रूर करें और पाए New and more आर्टिकल आपकी मेल पर सबसे पहले !
Previous article
Next article

Leave Comments

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads